Back
फतेहपुर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प का भाजपा ने कार्यक्रम शुरू किया
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 25, 2025 11:02:11
Sikar, Rajasthan
सीकर
फतेहपुर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का हुआ आयोजन
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर तंज कसा
सीकर के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का समारोह सूर्य मंडल परिसर में किया गया, भाजपा नेता श्रवण चौधरी जिलाध्यक्ष मनोज बाटड ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित भाजपा नेता शामिल हुए। दोनों नेताओं ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य केवल आर्थिक सशक्तिकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह गांव, किसान, नौजवान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सतत अभियान है।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के सुशील कुमार शिन्दे ने कहा कि घोटाले करते जो जनता भूल जाती है जो सेवा करता है उसे शाबाशी जो सेवा नहीं करता उसके कान मरोडो लक्ष्मी नारायण भगवान का लगवाया जयकारा: जब कांग्रेस से आपके बीच वोट मांगने आए तो उनसे पूछे कि तुम्हारे लोगो ने घोटाले किये मोदी जी ने दीपावली से पहले सभी दैनिक वस्तुओं को सस्ता किया कपड़े चश्मा चप्पल कार को सस्ता किया राजीव गांधी कहता था कि मैं 1 लेता हूं और 15 पैसा जनता की जब में जाता है पर मोदी जी ने आप इन सभी को बंद कर दिया पूरा का पूरा रुपया जनता के खातों में जाता हैं: पेल्हे सभी सशत्र विदेश से खरीद ते थे पर अब भारत में बनने लगे हैं अशोक गहलोत कहते हैं शासन व्यवस्था ठीक नहीं हमारे समय में जरूर ठीक है आपका समय में तो आप लोग अपने-अपने विधायकों को लेकर होटल में बैठ गए थेउप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार हर गरीब, किसान और मजदूर तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार केंद्र की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता श्रवण चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर किया। उन्होंने कहा कि फतेहपुर विधानसभा संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत है और यहां के कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प को आगे बढ़ाने की शपथ ली। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत माहौल रहा, जिसमें स्थानीय युवा वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय सलाहकार राजिक फ्रासीवाला भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड भाजपा नेता फतेहपुर से श्रवण चौधरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व हमेशा हमारे देश को प्रथम मानकर और देश के हित में काम करते हैं। देश की सेवा 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हुए और उसको आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए हर हमारा कार्यकर्ता इस संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत जिसमें हमारा स्वदेशी अपनाओ और हमारे हिंदुस्तान की बनी हुई चीजों का हम उपयोग करें। हर डिस्ट्रिक्ट में हमारे प्रोडक्ट्स बने उनको राष्ट्रीय और इंटरनेशनल पहचान बनाने का काम करें और विदेशों में निर्यात करने का काम करें। यह संकल्प के साथ आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फतेहपुर विधानसभा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प का यह कार्यक्रम था। इसमें माननीय हमारे हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और हमारे देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष और सभी पदाधिकारी, सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के द्वतुल्य कार्यकर्ता आए थे और एक संकल्प के साथ यह संकल्प लेकर यहां से गए। लोकल फ़ॉर की बात को लेकर बैरवा ने कहा कि यहां की अलग अलग पहचान है। मैंने सुना है कि यहां पर जैसे लक्ष्मणगढ़ है, उसमें लाख का और अपने चूड़ियों का काम बहुत अच्छा होता है और फतेहपुर में लुगड़ी का काम बहुत अच्छा होता है। तो इस तरह से हर जगह हमारे इस राजस्थान प्रदेश में हर जिले में कहीं न कहीं एक अच्छा प्रोडक्ट होता है। उस प्रोडक्ट को हम काम में लें और उसकी पहचान हम नेशनल लेवल पर बनाने का काम करें। यह हमारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का और भारतीय जनता पार्टी का विजन है। ग्रामीण क्षेत्र में रोडवेज की सुफलाई-उपलब्धि एक भी नहीं चली। देखिए जिस तरह से मैं रोडवेज की बात करूं, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, जब रोडवेज बसें एक भी नहीं खरीदी गई पाँच साल में। लेकिन अभी हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के द्वारा 800 से अधिक हमारे बसें नई आई और जो हमारा रोडवेज बाड़ा जिस घाटे में चलता था, today साढ़े पांच करोड़ रुपए पर डे की एक्स्ट्रा इनकम हो रही है। यह एक विजन के साथ चलाई हमने चार सौ किलोमीटर एक गाड़ी को, चार सौ मीटर से कम नहीं चलाई। वही गाड़ी, वही ड्राइवर। लेकिन उससे पहले पचास, पचास किलोमीटर चलती थी और वह गाड़ियां खड़ी रहती थी। लेकिन आज जब छह हज़ार बसें थीं, आज बत्तीस सौ बसें होने के बाद भी साढ़े पांच करोड़ रुपए पर डे की एक्स्ट्रा इनकम हो रही है। इसलिए मैं मानता हूं कि हमारी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी का जो विजन है विकसित भारत का निश्चित रूप से पूरा होगा जिस तरीके से वह एक नई बस थी जिसकी फिटनेस करने के बाद में उसने जाकर गाड़ी की मॉडिफाई करवाते हैं तो हम ऐसी बसों को रोक के हर बसों को एक अभियान के रूप में काम कर रहे हैं कि इस तरह की अगर फिटनेस कराने के बाद में जाकर कहीं मॉडिफाई कराते हैं तो ऐसे मॉडिफाई करने वालों को भी उनका रजिस्ट्रेशन है कि नहीं, यह भी अभियान चला रखे हैं और ऐसी गाड़ियों को भी हमने बंद किया है। और ऐसे जो फर्में हैं, जो बना रही है उन फर्मों का भी रजिस्ट्रेशन चेक करते है देखिए हमने स्थानीय उत्पादकों को भी प्रेरित किया है। उद्योगों को भी प्रेरित किया है कि वह भी ऐसी वस्तुएं तैयार करें जो कीमत में भी कंपटीशन में ठीक हो और जो दैनिक उपयोग में आए उसमें दुनिया में कहीं भी बन रही हो उससे श्रेष्ठ हम-हमारा यहां का उद्यमी बनाकर के दें। एक विकल्प मिलना चाहिए। व्यक्ति को विकल्प मिलेगा तो व्यक्ति के मन में भाव पैदा कर रहे हैं हम। जागृति पैदा करने का काम कर रहे हैं ताकि वह आम खरीददार जो है वह स्थानीय उत्पादक उत्पाद ही खरीदे तो देश का पैसा देश में रहेगा। देश का धन विकास में काम आएगा और कल के भारत का भविष्य सुरक्षित रहेगा। हमारे नौजवान अपने पैरों पर खड़े रहेंगे। उनको बाहर की ओर देखना नहीं पड़ेगा। दुनिया का कोई देश आर्थिक दृष्टि से हमको तंग नहीं कर पाएगा। देखिए, मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि भाई भाई आपस में प्रेम भी बहुत होता है लेकिन जहां धन की बात आती है, पैसे का हिसाब किताब का मामला आता है, उसमें हर कोई अपना हित देखना चाहता है तो दुनिया भी देखती है, दूसरे देश भी देखते हैं तो हमको अपने देश की चिंता करनी है। हमें आत्मनिर्भर बनना है जीएसटी स्लैब कम होने पर राठौड़ ने कहा कि देखिए रसोई का सामान उसमें जीएसटी जीरो कर दिया। जो पहले ज्यादा होता था, उसमें हर चीज में किसी में 28 प्रतिशत थी, उसको 12 पर ले आए। किसी में 18 पर थी, 12 पर ले आए। किसी में 12 प्रतिशत जीएसटी थी, उसको जीरो कर दिया। किसी को 5 कर दिया। यानी कम करने का काम किया। वो उदाहरण आप देख सकते हो कि अभी राजस्थान-राजस्थान में दीपावली से एक दिन पहले चालीस हजार कारें बिकी। रिकॉर्ड बन गया। मतलब कम बात नहीं है। ये हुआ है और आप भी कभी खरीदने में जाएंगे तो आपको पता चलेगा कैमरे सस्ते हो गए। ... चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी है। हम जीत रहे हैं। हम पूरा जीत रहे हैं चुनाव और हमारा जो उम्मीदवार है ना, ऐसा उम्मीदवार मैदान में आया है कि जनता ने उसको इतना पसंद किया है। उसके दौरे जो हो रहे हैं, जिस ढंग से कांग्रेस की हालत खराब हो गई है। मैं तो आश्चर्य व्यक्त कर दूंगा कि कांग्रेस के जो उम्मीदवार है, उसने अपनी पत्नी का फॉर्म भी सही नहीं भरा। उसका भी रिजेक्ट हो गया। ओर हम किसी को भी बागी नही रहने देंगे
बाइट प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री
बाइट मदन सिंह राठौड़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
3
Report
नक्सल नेता रुपेश को अपनी ही पार्टी का 'गद्दार' बुलावा, क्यों हुआ विचलित? Naxal Leader Rupesh Disturb
2
Report
अंबिकापुर में छठ पर्व से पहले सड़क की बदहाली, शंकर घाट जाने वाली सड़क की मरम्मत की मांग वायरल वीडियो
6
Report
Orai, Uttar Pradesh:जालौन के थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा आवेदक/शिकायतकर्ता की फ्राड हुयी धनराशि वापस कराकर के चेहरे पर लौटाई मुस्कान ।
7
Report
7
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी के रक्सा थाना क्षेत्र की है, जहाँ 24 अक्टूबर की अर्धरात्रि को रक्सा टोल प्लाज़ा पर चेन्नई - तमिलनाडु, की रहने वाली एक महिला प्रिया भटकती हुई मिली।
10
Report
7
Report
8
Report
SKSandeep Kumar
FollowOct 25, 2025 19:05:459
Report
AMALI MUKTA
FollowOct 25, 2025 19:05:349
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowOct 25, 2025 19:05:160
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowOct 25, 2025 19:05:060
Report
SPSANDIP PRAMANIK
FollowOct 25, 2025 19:02:580
Report
BSBidhan Sarkar
FollowOct 25, 2025 19:01:540
Report
PSPrasenjit Sardar
FollowOct 25, 2025 19:00:440
Report
