Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

करौली में अतिक्रमण विरोधी अभियान से ट्रैफिक जाम में राहत की उम्मीद

ACAshish Chaturvedi
Oct 09, 2025 08:49:51
Karauli, Rajasthan
करौली में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, यातायात पुलिस ने शुरू किया अतिक्रमण विरोधी अभियान. गुलाब बाग से शुरू हुए अभियान के तहत हॉस्पिटल रोड, हिंडौन गेट, फूटा कोट, सदर बाजार सहित कई स्थानों पर कार्रवाई की गई. एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देश और डीएसपी अनुज शुभम के superviseन में, यातायात और सिविल पुलिस कर्मियों ने कस्बे में सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेले, बेंच, टेम्पो और दोपहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस ने फिलहाल अवैध अतिक्रमण करने वालों को समझाइश देकर स्वेच्छा से सड़कों से अपना सामान हटाने के लिए कहा है. पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में विशेष जोर अवैध ठेले और दुकानों को सड़क से हटाने पर है, जिनके कारण राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में नगर परिषद के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान अवैध ठेले लगाने वालों और अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के इस कदम से शहर के लोगों को लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Oct 09, 2025 11:43:24
Patna, Bihar:जनसुराज ने उम्मीदवार का एलान किया लोकेशन पटना प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है , जनसुराज नेता आरसीपी सिंह ने कैंडेट्स का ऐलान किया…. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे , इस दौरान प्रशांत किशोर मौजूद नहीं रहे। कैंडेट्स के नाम के ऐलान के बाद जिन्हें टिकट नहीं मिला उनके समर्थकों ने हंगामा भी किया…. जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है, पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है , जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार, पटना हाईकोर्ट के वकील वाईबी गिरी को सारण के मांझी से उम्मीदवार बनाया गया है…जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं, SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया गया है。 जनसुराज के उम्मीदवारों के नाम वाल्मीकि नगर - डॉ. द्रिग नारायण प्रसाद लौरिया - सुनील कुमार हरसिद्धि (एससी) - अवधेश राम ढाका - डॉ. लाल बाबू प्रसाद सुरसंड - उषा किरण रून्नीसैदपुर - विजय कुमार साह बेनीपट्टी - मोहम्मद परवेज आलम निर्मली - राम प्रवेश कुमार यादव सिक्ती - राघिब बब्लू कोचाधामन - अबू अफ्फान फारुक़ी अमौर - अफरोज आलम बैसी - मोहम्मद शाहनवाज आलम प्राणपुर - कुणाल निषाद उर्फ सोनू सिंह आलमनगर - सुभोध कुमार सुमन सहरसा - किशोर कुमार सिमरी बख्तियारपुर - सुरेंद्र यादव महिषी - शमीम अख्तर दरभंगा ग्रामीण - शोएब खान दरभंगा - आर. के. मिश्रा केवटी - बिल्लू साहनी मीनापुर - तेज नारायण साहनी mu्जफ्फरपुर - डॉ. अमित कुमार दास गोपालगंज - डॉ. शशि शेखर सिन्हा भोरे (एससी) - प्रीति किन्नर रघुनाथपुर - राहुल कीर्ति सिन्हा दरौंधा - सत्येंद्र कुमार यादव मांझी - यदुवंश गिरी बनियापुर - श्रवण कुमार महतो छपरा - जय प्रकाश सिंह परसा - मुसाहब महतो सोनपुर - चंदन लाल मेहता कल्याणपुर (एससी) - राम बालक पासवान मोरवा - जागृति ठाकुर मठियानी - डॉ. अरुण कुमार बेगूसराय - सुरेंद्र कुमार साहनी खगड़िया - जयंती पटेल बेलदौर - गजेन्दर कुमार सिंह (निषाद) परबत्ता - विनय कुमार वरुण पीरपैंती (एससी) - घनश्याम दास बेलहर - ब्रज किशोर पंडित अस्थावां - लता सिंह बिहारशरीफ - दिनेश कुमार नालंदा - कुमारी पूनम सिन्हा कुम्हरार - के. सी. सिन्हा आरा - डॉ. विजय कुमार गुप्ता चेनारी (एससी) - नेहा कुमारी (नटराज) करगहर - रितेश रंजन (पांडेय) गोह - सीता राम दुखारी नबीनगर - अर्चना चंद्रा इमामगंज (एससी) - डॉ. अजीत कुमार बोध गया (एससी) - लक्ष्मण मांझी बाइट : आरसीपी सिंह , जनसुराज नेता बाइट : उदय सिंह , राष्ट्रीय अध्यक्ष , जनसुराज
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 09, 2025 11:42:54
Katni, Madhya Pradesh:गाताखेड़ा में खुलेआम बिक रही अवैध शराब — वीडियो वायरल, शिकायत पहुंची एसपी ऑफिस कटनी जिले के एन.के.जे. थाना क्षेत्र के गाताखेड़ा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती दिख रही है। सड़क पर ही युवक ग्राहकों से पैसे लेकर शराब देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद गांव के ही एक युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है。 शिकायतकर्ता अमन तिवारी, निवासी गाताखेड़ा, ने बताया कि गांव में कई जगहों पर अवैध शराब के ठिकाने सक्रिय हैं। इसकी शिकायत कई बार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग दोनों से की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ दिखावे की होती है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही आरोपी दोबारा शराब बिक्री शुरू कर देते हैं। अमन तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर ही युवक पैसे लेकर शराब दे रहा है। इससे गांव में नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। अमन तिवारी ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि ग्राम में यदि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह अपने ग्राम वासियों के साथ चक्का जाम करेंगे जिसकी पुलिस जवाबदारी पुलिस और आबकारी विभाग की होगी。 वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि उन्हें गाताखेड़ा गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 09, 2025 11:42:20
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने ऑपरेशन ईगल के तहत अन्तर्राज्यीय अवैध सूखा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम ट्रक में 8 कुन्तल से अधिक लगभग 2.5 से 03 करोड़ रुपए कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की बड़ी खेप जाती थी और बांदा और आसपास के जनपदों में की अवैध सूखे गांजे की बिक्री की जाती थी। थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है । इसी दौरान एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पाण्डेय द्वारा भी एक ट्रक UP71AT6216 में अवैध गांजे की खेप मध्य प्रदेश से होते हुए बांदा होते हुए महोबा ले जाने सूचना दी गई थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है । यह गांजा उड़ीसा से ला रहा था तथा उसे महोबा पहुंचाने के लिए कहा गया था । अवैध सूखे गांजे में इतना फायदा देखकर मैं (चन्दन चालक) तथा मेरे कंडक्टर रईस ने भी हिस्सा लिया । रास्ते में कन्डक्टर रईस बिहार में गांड़ी से उतरकर कहीं चला गया । इस गाड़ी में 701 किलोग्राम गांजा अंजनी तिवारी का तथा 100 किलोग्राम गांजा मेरा (चन्दन) तथा मेरे कंडक्टर साथी रईस का है। पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है तथा विस्तृत जांच की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी और इनके द्वारा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था। इस संबंध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि मुख्य अभियुक्त अंजनी तिवारी को थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 07 कुन्तल अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Oct 09, 2025 11:42:09
Unnao, Uttar Pradesh:एंकर : उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने मायावती की रैली पर बड़ा बयान दिया है। जी मीडिया से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि मायावती ने अच्छा किया जो इतनी बड़ी रैली की, कभी-कभी रैली करनी चाहिए। भाजपा की प्रशंसा पर मंत्री ने कहा कि योगी जी की प्रशंसा प्रदेश क्या आज विश्व कर रहा है। दूसरे प्रदेशों में भी लोग कहते हैं कि हमारे यहां भी योगी जी जैसा नेतृत्व हो, आज पूरा देश प्रदेश कर रहा है इसलिए मायावती ने भी प्रशंसा की होगी। जब रजनी तिवारी से यह पूछा गया कि सत्ता को टारगेट में ना लेकर अखिलेश को मायावती ने टार्गेट पर लिया है क्या यह सोची समझी रण नीति है या भाजपा के साथ मायावती जाएगी तो कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं ग्राउंड पर काम कर रहे हैँ。
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 11:41:48
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 09, 2025 11:41:13
Banda, Uttar Pradesh:बांदा पुलिस ने ऑपरेशन ईगल के तहत अन्तर्राज्यीय अवैध सूखा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है । अभियुक्त के कब्जे से डीसीएम ट्रक में 8 कुन्तल से अधिक लगभग 2.5 से 03 करोड़ रुपए कीमत का अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा उड़ीसा से बिहार व मध्य प्रदेश के रास्ते से गांजे की बड़ी खेप जाती थी और बांदा और आसपास के जनपदों में की अवैध सूखे गांजे की बिक्री की जाती थी। आपकी बता दे कि थाना मटौंध व एसओजी पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश के रास्ते एक ट्रक में अवैध गांजे की खेप लाई जा रही है । इसी दौरान एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी के प्रभारी चंदन पाण्डेय द्वारा भी एक ट्रक UP71AT6216 में अवैध गांजे की खेप मध्य प्रदेश से होते हुए बांदा होते हुए महोबा ले जाने सूचना दी गई थी । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए ट्रक को गोयरा मुगली मोड़ के पास से पकड़ लिया गया । तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 08 कुन्तल 01 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 से 03 करोड रुपए है । पकड़े गये अभियुक्त चन्दन पुत्र मुन्नु लाल निवासी महमूदपुर थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह अवैध सूखा गांजा उड़ीसा से ला रहा था तथा उसे यह गांजा बबेरु के रहने वाले अंजनी तिवारी ने महोबा पहुंचाने के लिए कहा था । अंजनी तिवारी ने ही उड़ीसा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपनीय तरीके से ट्रक में अवैध सूखा गांजा रखवाया गया तथा उसके ऊपर नारियल की रस्सी रख दी गई जिससे की रास्ते में किसी को शक ना हो ।अंजनी तिवारी ने बताया कि गांजा को महोबा में कहां पहुंचाना है यह बाद में फोन करके बताएगा । यह कार्य करने के लिए अंजनी तिवारी ने मुझे 03 लाख रुपए देने के कहा था । अवैध सूखे गांजे में इतना फायदा देखकर मै(चंदन चालक) मेरा कन्डक्टर रईस जो कानपुर का रहने वाला है दोनों लोगों ने अपने लिए भी 50-50 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा रख लिया । रास्ते में कन्डक्टर रईस सासाराम बिहार में गांड़ी से उतरकर कहीं चला गया । इस गाड़ी में 701 किलोग्राम गांजा अंजनी तिवारी का तथा 100 किलोग्राम गांजा मेरा(चन्दन) तथा मेरे कंडक्टर साथी रईस का है । पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है तथा इस क्रम में विस्तृत जांच की जा रही है कि अभियुक्तों के द्वारा किसके माध्यम से गांजे की खरीद/बिक्री की जाती थी और इनके द्वारा कहां-कहां सप्लाई किया जाता था । इस सम्बन्ध में इनकी पूरी चेन का पता लगाकर इसमें शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । बता दें कि मुख्य अभियुक्त अंजनी तिवारी को थाना जेवर जनपद गौतमबुद्ध नगर की पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में 07 कुन्तल अवैध सूखे गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Oct 09, 2025 11:40:51
Bagheri Kalan, Rajasthan:भिवाड़ी पुलिस जिले जेरोली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप का भंडाफोड़ किया है, आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही टपूकड़ा के मेडिकल स्टोर व्यापारी की हनी ट्रैप का शिकार बनाते हुए उससे काफी रुपए ऐंठ लिए थे। मेडिकल स्टोर व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस हनी ट्रैप में शामिल पति पत्नी सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि जेरोली थाने में टपूकड़ा के नाखनोल निवासी उमर महोम्मद ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि पास आफरीन नामक एक महिला का फोन आया था, महिला पहले से परिचित थी तो वो उसके झांसे में आ गया और बाघोर गांव में मिलने चला रहा, बाघोर गांव से आरोपी पीड़ित को एक होटल लेखा गए जहां उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके ब्लैकमेल करने लगे, साथ ही दोनों पति पत्नी ने मिलकर उसके पास रखी नगदी भी छीन ली थी। वही इस घटना के बाद से आरोपी लगातार पीड़ित उमरदीन को 50 लाख की राशि देने का दबाव बना रहे थे, दोनो के बीच में ढाई लाख में सौदा तय होने पर आज आरोपी महिला अपने पति और अपने सहयोगी के साथ ढाई लाख रुपए लेने आई तो पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वही इस घटना के बाद पुलिस ने 50 हजार रुपए बरामद करते हुए पुलिस रिमांड पर लिया है। बाइट. शिवराज सिंह डीएसपी तिजारा
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 09, 2025 11:40:38
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण दिवस के अवसर पर बांसवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मूडासेल स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचकर एएनएम, आशा सहयोगिनी और लाभार्थियों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. राठौड़ पास के खेत-खलिहानों में भी गए, जहां उन्होंने महिलाओ और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का नियमित लाभ मिल रहा है। इस पर डॉ. राठौड़ ने संतोष व्यक्त किया और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान एक बच्चा कमज़ोर अवस्था में दिखाई देने पर डॉ. राठौड़ ने उसकी मां से बातचीत की और बच्चे की संपूर्ण पोषण जांच कराने के निर्देश दिए। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चे की जांच पूर्व में हो चुकी है और वह ठीक है, जिस पर सीएमएचओ ने एक बार पुनः जांच के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top