Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

गाताखेड़ा में अवैध शराब बिक्री वीडियो वायरल; एसपी कार्यालय ने जांच शुरू की

NCNITIN CHAWRE
Oct 09, 2025 11:42:54
Katni, Madhya Pradesh
गाताखेड़ा में खुलेआम बिक रही अवैध शराब — वीडियो वायरल, शिकायत पहुंची एसपी ऑफिस कटनी जिले के एन.के.जे. थाना क्षेत्र के गाताखेड़ा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री होती दिख रही है। सड़क पर ही युवक ग्राहकों से पैसे लेकर शराब देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद गांव के ही एक युवक ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है。 शिकायतकर्ता अमन तिवारी, निवासी गाताखेड़ा, ने बताया कि गांव में कई जगहों पर अवैध शराब के ठिकाने सक्रिय हैं। इसकी शिकायत कई बार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग दोनों से की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ दिखावे की होती है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद ही आरोपी दोबारा शराब बिक्री शुरू कर देते हैं। अमन तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर ही युवक पैसे लेकर शराब दे रहा है। इससे गांव में नशे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। अमन तिवारी ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि ग्राम में यदि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह अपने ग्राम वासियों के साथ चक्का जाम करेंगे जिसकी पुलिस जवाबदारी पुलिस और आबकारी विभाग की होगी。 वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि उन्हें गाताखेड़ा गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Dec 07, 2025 03:18:20
Chandigarh, Chandigarh:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने युवा नेतृत्व को नikhारने और पार्टी को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से देशव्यापी ‘टैलेंट हंट’ अभियान की घोषणा की है। इसको लेकर प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय टैलेंट हंट कार्यक्रम, युवाओं के लिए “संवैधानिक मूल्यों, लोकतंत्र की समृद्ध परंपराओं और कांग्रेस की मूल विचारधारा से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर”है। संजीव भारद्वाज ने कहा कि यह टैलेंट हंट कोई साधारण प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ देश के कोने-कोने से आए युवा अपने विचार, अपनी क्षमता और अपनी प्रतिबद्धता को साबित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से कांग्रेस प्रतिभावान ऊर्जावान जुझारू,और बुद्धिजीवी, युवाओं को प्रवक्ता, मीडिया पैनललिस्ट, रिसर्च कोऑर्डिनेटर, प्रचार कोऑर्डिनेटर, के तौर पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज जब देश कुछ चुनौतीपूर्ण सवालों से जूझ रहा है, तब नई पीढ़ी को आगे आकर गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर और इंदिरा जी की विरासत को समकालीन चुनौतियों के साथ जोड़ना होगा।” उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर आवेदन और प्रारंभिक चयन, प्रदेश स्तर पर लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार, राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम चयन एवं प्रशिक्षण। चयनित युवाओं को कांग्रेस के विभिन्न मोर्चों – युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल आदि में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ सीधे संवाद और प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। संजीव भारद्वाज ने युवाओं से अपील की, “यह सिर्फ़ नौकरी या पद का सवाल नहीं है यह देश की दिशा और दशा बदलने का मौका है। अगर आपके अंदर गांधीवादी मूल्यों, संविधान के प्रति आस्था और न्यायपूर्ण समाज की चाह है, तो कांग्रेस आपके लिए दरवाजे खोलकर खड़ी है।” मीडिया प्रभारी ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक युवा कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट अथवा निकटतम पार्टी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह कदम पार्टी में नया रक्त संचार करेगा। संजीव भारद्वाज ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को और सशक्त बनाने, संविधान की गरिमा को सुरक्षित रखने की दिशा में यह एक मजबूत पहल है।
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Dec 07, 2025 03:18:11
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 07, 2025 03:17:18
Sawai Madhopur, Rajasthan:मालारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के किसानों की लाइफलाइन मोरेल बांध से 21 नवंबर को फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया परंतु 15 दिन गुजरने के बाद भी अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने से किसानों की गेहूं और सरसों की फसल सूखने के कगार पर है। किसानों ने बताया कि मोरेल बांध से मुख्य नहर में 21 नवंबर को सिंचाई विभाग के द्वारा पानी छोड़ा गया परंतु मुख्य नहर की समुचित साफ सफाई नहीं होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा जिससे मलारना डूंगर, खोहरी, बहतेंड़, मोहम्मदपुर आदि गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा भूमि में खड़ी सरसों और गेहूं की फसल सूख रही है। किसानों का आरोप है कि नहरी पानी के इंतजार में उनको रात भर सर्दी के मौसम में जागना पड़ रहा है परंतु मुख्य नहर और सभी माइनर पानी के अभाव में सूखे पड़े हुए हैं जिससे किसानों की फसलों पर सिंचाई के लिए संकट खड़ा हो गया है ऐसे में किसानों ने नहर के पानी को टेल तक पहुंचाने की मांग की।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 07, 2025 03:16:48
Chapra, Bihar:घर लौट रहे एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल नीरज सिंह, निवासी रिविलगंज थाना क्षेत्र के नयका टोला अजायबगंज, का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। ससुराल वालों पर लगाया जान मारने के नियत से गोली चलाने का आरोप, नीरज ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बुधवार की शाम वह टेकनिवास बाजार से इनई नवादा बांध होते हुए घर लौट रहे थे। तभी नवादा बांध के पास एक पिकअप गाड़ी में बैठे चार लोगों में से दो लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। घायल के अनुसार हमलावर उसके सगे ससुर अजय सिंह और चचेरे साले संजीव सिंह हैं, जो मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर चरिहारा के रहने वाले हैं। नीरज के मुताबिक गोली उनके बांह में लगी, जिसके बाद वह बाइक छोड़कर किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 07, 2025 03:16:16
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ चुका है, इसका ताज़ा उदाहरण लाखो थाना क्षेत्र के मस्ती फ़तेहपुर गांव में देखने को मिला। जहां भू–माफियाओं ने अवैध रूप से जमीन पर कब्जा जमाने के प्रयास में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया।जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजकुमार गुप्ता अपने पूर्वजों की करीब 7 कट्ठा 14 धुर जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान कई की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करते हुए उन पर काम बंद करने का दबाव बनाया। पीड़ित के इनकार करते ही अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और बाउंड्री वॉल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।फायरिंग की सूचना मिलते ही लाखो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 10 खोखे बरामद किए। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना पर सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि यह पूरी घटना भू–माफियाओं द्वारा जमीन कब्जाने की नीयत से की गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।गौरतलब है कि बिहार सरकार भू–माफियाओं पर सख्ती की बात लगातार करती रही है, लेकिन बेगूसराय में खुलेआम फायरिंग कर जमीन कब्जाने की कोशिश कई सवाल खड़े करती है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इन दबंग भू–माफियाओं पर कितनी जल्दी नकेल कस पाती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top