Back
कैमरी के जगदीश धाम में लक्खी मेले से पर्यटन मानचित्र पर पहचान मजबूत
ACAshish Chaturvedi
Jan 23, 2026 14:16:04
Karauli, Rajasthan
कैमरी गांव स्थित जगदीश धाम मंदिर में वार्षिक लक्खी मेले का हुआ आयोजन, गृह राज्य एवं जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम में कई शिरकत, जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - बसंत पंचमी के अवसर पर नादौती उपखंड के कैमरी गांव स्थित ऐतिहासिक आस्था केंद्र जगदीश धाम मंदिर में आयोजित वार्षिक लक्खी मेला श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मेले में उमड़े जनसैलाब और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों ने केमरी को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की उम्मीदों को और मजबूती दी। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।
नादौती उपखंड के कैमरी गांव में स्थित जगदीश धाम मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति लक्खी मेला आयोजित किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर और मेले में उमड़ पड़ी। पूरा क्षेत्र “जय जगदीश महाराज” के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मेले के दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि केमरी गांव को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए सरकार और मंदिर समिति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद लंबे समय तक क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों के दौरान सड़कों जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया।
गृह राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के पूर्व केमरी दौरे के दौरान की गई घोषणाओं को वर्तमान भाजपा सरकार ने अमल में लाया है। इसके तहत खेड़ला से मुड़िया और मुड़िया से केमरी तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण कराया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, पशु चिकित्सालय की स्थापना, शिक्षा सुविधाओं के विस्तार, खेल मैदान एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य भजनलाल सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं।
मेले के अवसर पर जगदीश धाम मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जगदीश धाम से जनकपुरी धाम तक विशाल रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भगवान का स्वागत किया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विशिष्ट अतिथि विधायक दर्शन सिंह गर्जर, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सुनीता बैसला उपस्थित रहे। रथ यात्रा के समापन के बाद जनकपुरी धाम में भगवान की पूजा-अर्चना की गई तथा मालाओं की बोली लगाई गई।
इसके पश्चात आयोजित विशाल धर्मसभा में जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए। मेले के दौरान धार्मिक आयोजनों के साथ नाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया।
मेले की व्यवस्थाओं की निगरानी नादौती एसडीएम काजल मीणा एवं डिप्टी मुरारी लाल मीणा ने की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष घनश्याम खटाना, पीसीसी सदस्य शीशराम खटाना, मुरारी लाल नेता, मानसिंह गुर्जर, ट्रस्ट सचिव रामविलास खटाना, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष शीशराम खटाना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लक्खी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से केमरी गांव को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद और प्रबल हो गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
खुटार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जहरखुरानी व टप्पेबाजी गिरोह के 8 आरोपी गिरफ्तार, जेवरात व मोबाइल बरामद
0
Report
0
Report
0
Report
24
Report
JGJugal Gandhi
FollowJan 23, 2026 15:19:430
Report
MJManoj Jain
FollowJan 23, 2026 15:18:190
Report
BSBhanu Sharma
FollowJan 23, 2026 15:18:040
Report
PKPrashant Kumar
FollowJan 23, 2026 15:17:020
Report
APAbhay Pathak
FollowJan 23, 2026 15:16:280
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJan 23, 2026 15:16:030
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJan 23, 2026 15:15:460
Report
BSBhanu Sharma
FollowJan 23, 2026 15:15:280
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJan 23, 2026 15:15:140
Report