Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

जोधपुर टीम ने ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 9 मेडल जीते

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 07, 2025 09:53:15
Jodhpur, Rajasthan
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर: लक्ष्मण दान चारण खबरा गांव री बालेसर जोधपुर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जोधपुर को मिले 9 मैडल, शाहपुरा जयपुर में आयोजित 69वी बालक- बालिकाएं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में टीम ने लिया था भाग, टीम दलाधिपाती आईदान पुरी प्राचार्य राउमावि दुगर ने बताया की 32 बालिकाओ एवं 20 बालको ने लिया था भाग, इसमें जोधपुर टीम ने 1 गोल्ड 5 सिल्वर 3 बरोन्ज मैडल किए हासिल, शिक्षा शाला परिवार क़े प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह इंदा ने दी बधाई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Oct 07, 2025 12:32:35
Karauli, Rajasthan:कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परिचर्चा, युवाओं को तनाव और एडिक्शन से बचने के दिए सुझाव, जिला करौली परिचर्चा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर आयोजित की गई। परिचर्चा का केंद्रीय विषय 'युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व' रहा, जिसमें कॉलेज छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता, मनोचिकित्सक डॉ. प्रेमराज मीना, ने 18 से 30 वर्ष के युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए बताया कि शैक्षणिक तनाव, तीव्र प्रतिस्पर्धा, परिजनों की उच्च अपेक्षाएं, सहपाठियों का दबाव, ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग तेज़ी से अवसाद, एंग्जायटी, तनाव, मोबाइल एवं ड्रग एडिक्शन जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा रहा है। उन्होंने जोर दिया कि इन समस्याओं की समय पर पहचान और उचित उपचार ही बचाव का रास्ता है। साइकेट्रिक नर्स गौरव गोयल ने विद्यार्थियों को किसी भी मानसिक या भावनात्मक समस्या के लिए एक बड़ा सहारा प्रदान किया। उन्होंने टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी घर बैठे इस नंबर पर कॉल करके विशेषज्ञ परामर्श ले सकते हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नत्थूसिंह राजपूत ने विद्यार्थियों से अनुशासन में रहने और मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को आज के समय की एक गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या बताया, जिसका नियंत्रण समय रहते आवश्यक है। प्रोफेसर चेतराम मीना ने विद्यार्थियों को तनाव प्रबंधन के लिए एक सरल उपाय सुझाया—वन मिनट मेडिटेशन। कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर डॉ. भोलाराम शर्मा, डॉ. मनमोहन मीना, देवीसहाय, हरिनारायण, महेश मीना, रविंद्र मीना सहित कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:31:54
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी अन्तर महाविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के इण्डोर स्टेडियम में दिनांक 4 अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के आधार पर विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम का गठन कर लिया गया है, जिसके सदस्य इस प्रकार हैं—बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी से : निकिल, आकाश यादव, आदित्य कुमार, अमित वर्मा, नयन राज, रौनक, कुलदीप भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ललितपुर से : नवीन कुमार, योगेश, अर्शदीप सिंह, रहमान खान दयानन्द वैदिक कॉलेज, उरई (जालौन) से : आदित्य प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह राजा देवी कॉलेज, बांदा से : नन्दकिशोर टीम के कोच श्री कृष्णा पाण्डेय नियुक्त किए गए हैं।अन्तर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा में दिनांक 7 से 10 तारीख तक किया जारह।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:31:34
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 07, 2025 12:31:18
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर। पहले कहा, रात को जाएगी फ्लाइट, अब कर दी रद्द। صبح سے यात्री होते رہے परेशान लेकिन एयरलाइंस ने नहीं ली सुध। स्पाइसजेट की इंटरनेशनल फ्लाइट SG-57 का मामला। जयपुर से सुबह 9:30 बजे दुबई जाती है फ्लाइट। आज संचालन कारणों के चलते अत्यधिक लेट हुई थी फ्लाइट। फ्लाइट को 14 घंटे देरी से रात 11:40 बजे तक होना था रवाना। लेकिन अब अचानक एयरलाइंस ने फ्लाइट को कर दिया रद्द। ऐसे में जिन यात्रियों के पास नहीं पहुंचा मैसेज, वो पहुंच गए एयरपोर्ट। यात्रियों ने एयरलाइंस के कर्मचारियों के सामने जताया विरोध। सुबह से भूखे-प्यासे यात्रियों ने होटल में रुकवाने की मांग की। इसे लेकर एयरलाइंसकर्मियों और यात्रियों में हुई बहसबाजी।
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Oct 07, 2025 12:30:38
Yavatmal, Maharashtra:यवतमाळच्या वणीये आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके यांच्या वाहनांचा ताफा अडवून त्यांना सडलेली पिके व काळे झेंडे दाखविल्या प्रकरणी शिवसेना युबीटीचे जिल्हाप्रमुख संजय निखाडे व तेरा पदाधिकाऱ्यांना अटक केल्यानंतर शिवसेनेचे खासदार संजय देशमुख व आमदार संजय देरकर हे आक्रमक झाले आहेत. दाखल झालेले गुन्हे रद्द करण्याच्या मागणीसाठी व शेतकऱ्यांच्या प्रश्नांवर मोठ्या संख्येने शिवसैनिकांना सोबत घेऊन त्यांनी उपविभागीय अधिकारी कार्यालयावर धडक मोर्चा काढला. सोयाबीन आणि पऱ्हाटी मुळे उईकेचा जीव जाणार होता का, भारताच्या मुख्य न्यायाधीशाला जोडा फेकून मारणाऱ्यांना सोडता येते मात्र शेतकऱ्यांच्या हक्कासाठी लढा देणाऱ्या शिवसैनिकावर गुन्हे दाखल करता अशा शब्दात खासदार संजय देशमुख यांनी सत्ताधाऱ्यांवर प्रहार केला. वणी मध्ये अवैध धंदे, मटके, अवैध दारू खरंच बंद आहे का आता हे सर्व दोन नंबरचे धंदे कसे चालतात ते बघून घेऊ असा इशाराही खासदार देशमुखांनी दिला.
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:21:54
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान-2025 के अंतर्गत आज दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को झांसी मंडल में "स्वच्छ पटरी दिवस" के अवसर पर व्यापक स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झांसी स्थित सीपरी पुल ट्रैक खंड पर विशेष सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के सदस्य, क्षेत्रीय नागरिक, वरिष्ठ खंड अभियंता (रेल पथ) श्री जी. विश्वनाथन, DEN ट्रैक, कर्मचारी कल्याण निरीक्षक, ट्रैकमैन साथी तथा सफाईकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पटरियों के आसपास फैले कचरे, प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट पदार्थों की सफाई कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने ।
2
comment0
Report
Oct 07, 2025 12:20:34
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 07, 2025 12:20:02
Chhattisgarh:पामगढ़ में अटल परिसर लोकार्पण और विकास घोषणाएं जांजगीर जांजगीर चांम्पा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में निर्मित 'अटल परिसर' का पामगढ़ नगर पंचायत में भव्य लोकार्पण किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने पामगढ़ की जनता को एक बड़ी सौगात दी。 उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा की कि पामगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए अब तक कुल 8 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की जा चुकी है। इसमें नगर पंचायत कार्यालय भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए, और शहर के वार्डों के विकास के लिए भी 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का सपना है – 'स्वच्छ, सुंदर और सुविधायुक्त पामगढ़', और इसी दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री जी ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पामगढ़ के विकास के लिए हरसंभव मदद करती रहेगी। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने पामगढ़ वासियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top