Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

भवानीमंडी पुलिस ने 6.5 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया

MPMAHESH PARIHAR1
Oct 28, 2025 11:49:01
Jhalawar, Rajasthan
भवानीमंडी (झालावाड़) झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6.50 ग्राम स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमजद उर्फ बंटी पुत्र चांद मोहम्मद निवासी कंगलीपुरा दरगाह मोहल्ला भवानीमंडी के रूप में हुई है। थानाधिकारी रमेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने डग रोड स्थित मासूम वाशिंग सेंटर के सामने से आरोपी को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे जिला स्तरीय विशेष अभियान के तहत की गई। अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को थाना स्तर पर टीमें गठित कर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने आरोपी अमजद उर्फ बंटी के खिलाफ NDPS Act की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। आरोपी के खिलाफ भवानीमंडी थाने में पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 14:38:32
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,चाळीसगाव, जयंत पाटील ऑन स्व. राजीव दादा देशमुख राजीव देशमुख यांनी शरद पवार यांच्यावर निष्ठा देऊन काम केले. जळगाव जिल्ह्यात ते आपच्या पक्षाचे आधारस्तंभ होते त्यांच्या वडिलांपासून त्यांचे पवार साहेबांच्या घराचे संबंध आहे. त्यांच्या निधनामुळे आमच्या पक्षाची हानी झालीच परंतु चाळीसगाव मतदार संघाची मोठी हानी झाली. एक उमदा सर्वांना सोबत घेऊन जाणारा नेता आमच्यातून गेला. चाळीसगावला प्रगतीच्या पथावर नेणार दादा आपल्यात नाही, हे चाळीसगकरांना देखील सहन होणार नाही. जयंत पाटील ऑन फलटण प्रकरण ह्यावर नाव लिहून आत्महत्या केली हे थोड आश्चर्य आहे असं म्हणताय की, ते हस्तलिखान त्याचं नाही सुशिक्षित महिला डॉक्टर महिला रात्री हॉटेल मध्ये एकटी जाण दुसऱ्या दिवशी तिचा मृत्यू झाला हे आश्चर्यकारक आहे. ते अनाकलनीय आहे ती आत्महत्या आहे की, आत्महत्या पोलिसांनी प्रामाणिक पणे तपास केला तर मला असं वाटतं आणखी काही माहिती समोर येईल. डॉक्टर महिला आत्महत्या प्रकरणात पोलिसांचं नाव समोर येत आहे. हे धक्कादायक आहेच म्हणुन याच्यात खरा तपास व्हावा सुशिक्षित महिलेने हातावर लिहून आत्महत्या केली परंतु कागदावर लिहूनही आत्महत्या करू शकली असती. ती आत्महत्या की, खून आहे हे तपासल पाहिजे त्या महिलेच्या हातावरील हस्तलिखान त्या महिलेच की, दुसर कोणाच याची चौकशी झाली पाहिजे. जयंत पाटील ऑन फडणवीस निंबाळकर क्लिनचीट एवढी गंभीर घटना घडल्यानंतर मुख्यमंत्री किंवा गृहमंत्र्याने क्लिनचीट देण्याची एवढी घाई करायची नसते पोलिसांना कोणाचाही दबावा न येता चौकशी करावी लागते, जी व्यक्ती निर्दोष असते कालांतराने ती जनते समोर येते. गृह खात्याचे मंत्री चौकशी न करता असा खुलासा करायला लागले याचा दबाव तपास यंत्रांवर येतो. जयंत पाटील ऑन राष्ट्रवादी नागपूर लावणी डान्स त्या कार्यकमाची पार्श्वभूमी आले हे बघितलं पाहिजे तो हॉल कुठल्या कार्यक्रमासाठी वापरला गेला कोणता कार्यक्रम होता याचा तपास झाला पाहिजे कारण कळल्या शिवाय उगाच त्याच्यावर बोलणं योग्य नाही. बाईट जयंत पाटील, (नेते, राष्ट्रवादी, शरद पवार गट)
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 28, 2025 14:38:22
Noida, Uttar Pradesh:लोकेशन-ब्यावर जिला-ब्यावर विधानसभा-ब्यावर संभाग प्रभारी अभिजीत दवे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार शाम को आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस पर बीकानेर में होने वाली महारैली की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष माधोराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बीकानेर में आयोजित होने वाली इस ऐतिहासिक महारैली में ब्यावर से सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में राहुल आबासरा ने कहा कि स्थापना दिवस के इस आयोजन में प्रदेशभर से कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि रालोपा सदैव जनता की आवाज उठाने और किसान, युवा व आमजन के हितों के लिए संघर्ष करती रही है। बैठक में शहजाद खान, रामनिवास खोजा, प्रकाश बेनीवाल, मुकेश जाट, सुल्तान, सलीम खान, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष माधोराम चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से बीकानेर रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया और एकजुटता व अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 28, 2025 14:38:02
Thane, Maharashtra:अखेर उल्हास नदीत बुडालेल्या दोन मुलां पैकी एकाचा मृत्यू २४ तासांनी सापडला... कल्याण तालुका पोलीस स्टेशनच्या हद्दीतील रायते गावाजवळ उल्हास नदीत काल (सोमवारी) सायंकाळी छठ पूजेच्या पार्श्वभूमीवर घडलेल्या हृदयद्रावक घटनेत दोन मुलं उल्हास नदीच्या पाण्यात बुडून बेप्ता झाली होती. घटनास्थळी्तात्काल मदतकार्य सुरू करण्यात आले होते, अखेर १२ तासा नंतर एका मुलाचा मृत्यू देहाछा शोध लागलेला आहे. सोमवारी सायंकाळी साडेपाचच्या सुमारास रायते नदीच्या घाटावर छठ पूजेचा विधी सुरू होता. त्या ठिकाणी उपस्थित असताना प्रिन्स गुप्ता (वय १६) आणि राजन विश्वकर्मा (वय १८) हे दोन तरुण नदीकाठी आले. त्याचवेळी एक मुलगा पाय घसरून नदीत पडला. त्याला वाचवण्यासाठी दुसरा मुलगा पुढे सरसावला, मात्र दोघेही पाण्याच्या प्रवाहात सापडून वाहून गेले. घटनेची माहिती मिळताच स्थानिक ग्रामस्थांनी तत्काळ पोलिसांना आणि अग्निशमन दलाला कळवले. कल्याण तालुका पोलीस, अग्निशमन दल और ग्रामस्थांनी रात्री उशिरापर्यंत नदी परिसरात शोधकार्य चालवले. मात्र अंधारामुळे ते काम थांबवावे लागले. आज (मंगळवार) सकाळी पुन्हा सात वाजल्यापासून ड्रोनच्या माध्यमातून बचाव पथकांनी शोध मोहीम सुरू केली आहे. अखेर १२ तासांनी राजन विश्वकर्मा याचा मृतदेह सापडला असून प्रिंन्सचा मृत्यू अद्याप सापडला नाही...
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 14:37:34
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम घोषित दिनेश प्रताप सिंह अध्यक्ष बने, कैलाश, अनिल और सियाराम ने भी दर्ज की जीत अमेठी। 28 अक्टूबर को अमेठी बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम मंगलवार शाम 3:30 बजे घोषित किए गए। कुल 146 पंजीकृत मतदाताओं में से 145 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर दिनेश प्रताप सिंह ने 73 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी सदाशिव पांडेय (71 मत) को मात्र दो मतों के अंतर से पराजित किया। सीनियर उपाध्यक्ष पद पर कैलाश नाथ शुक्ल ने 92 मत प्राप्त कर सतीश कुमार मौर्य (79 मत) को हराया। सचिव पद पर अनिल कुमार तिवारी ने 53 मत प्राप्त किए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित शंकर शुक्ल को 50 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर सियाराम यादव ने 71 मतों से जीत दर्ज की,
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 28, 2025 14:37:00
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले करपावंड में दहेज प्रताड़ना के चलते एक महिला ने आत्म हत्या कर ली, बिहार के रोहतास निवासी सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता की शादी 12 साल पहले करपावंड निवासी सत्येंद्र गुप्ता से हुई थी, शादी के इतने साल बाद भी पति सत्येंद्र गुप्ता और उसका परिवार दहेज के लिए सृष्टि को प्रताणित करता था ,15 अक्टूबर को सृष्टि के साथ एक बार फिर मारपीट हुई जिसके बाद सृष्टि ने घर के छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी, सृष्टि के पिता की शिकायत पर करपावंड थाने में FIR दर्ज की गई है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सत्येंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया बताया जा रहा है कि मृतिका सृष्टि के साथ उसके जेठ और सास ने मौत से पहल वस्त्रहीन कर मारपीट की थीं सृष्टि द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 28, 2025 14:36:39
Delhi, Delhi:राजौरी गार्डन में चोरों का आतंक राजौरी गार्डन में बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर नकाब पहनकर आए थे चोर लोगो ने शोर मचाया तो भागे चोर पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन के जे ब्लॉक में चोरों ने कई घरों में चोरी की वारदात को दिया अंजाम।चोरों की तस्वीर फ्लैट में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हो गई। चोर सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहे हैं। एक चोर ब्लू टी शर्ट में है टोपी पहने हुए हैं। दूसरा चोर सफेद कपड़ों में है। दोनों ने टॉर्च के माध्यम से पहले दरवाजा में देखा और उसके बाद बिल्डिंग के पूरे प्लाटों में छानबीन की और उनकी सारी वारदात प्लेटो में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई किस तरह से चोर ऊपर नीचे जा रहे हैं 。दरवाजे के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं।बाइक पर आते दिखे चोर ।प्लेटो में नकाब पहनकर घुसे थे चोर और जब लोगों ने शोर मचाया तो चोर बाइक पर भाग खड़े हुए उसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया ।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर अब चोरों की तलाश में जुटी हुई है ।हालांकि इस वारदात से यहां के लोग बिल्कुल दहशत में और डरे हुए हैं की कब उनके घर को चोर निशाना ना बना दें।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 14:36:29
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 14:36:27
Patna, Bihar:तेजस्वी का प्रण हमें समझ में नहीं आया कि महागठबंधन का प्रण नहीं है बल्कि तेजस्वी जी का प्रण है. पहले भी एक घोषणा की गई थी तो राहुल जी की तस्वीर गायब आज भी राहुल जी की तस्वीर गायब थी यह खोखले वादे का पुलिंदा है इसको बनाने वाले भी जानते हैं कि हमारी सरकार नहीं बनेगी ना हमें पूरा करना है अपना वादा. इस वादे को पूरा करना ही नहीं है उनकी सरकार आने वाली ही नहीं है. वादा करने में क्या हर्ज है. यह बिहार की जनता को एक लोग लुभावनी वादा कर रहे हैं इसे पूरा नहीं करना है. अपराध पर तो जीरो टॉलरेंस है लेकिन भ्रष्टाचार पर किसी तरह का जीरो टॉलरेंस का इन्होंने वादा नहीं किया है. स्वाभाविक है बात निकलेगी तो बहुत दूर तक जाएगी जो बिहार को नया विजन देने का वादा कर रहे हैं वह खुद एक्यूज्ड है. आरजेडी भ्रष्टाचार की पाठशाला है और ये नहीं कह रहे कि अपराध पर जीरो टॉलरेंस होगा. यह भी तो कह देते कि आपके घर से किसी अपराधी से बात नहीं होगी. रवि शंकर ने इस बार पर भी ऑफिशियल आपत्ति जताई के राजनीति ने लोगों को कहा कि ठेकुआ खाई और हमें वोट दीजिए इतना पावन पर्व को भी राजनीति का अड्डा बना दिया है. पर जैसे पवित्र पर्व को राजनीति में मत घुसाइए.उन्होंने कहा कि मंच पर तो कांग्रेस और अध्यक्ष पार्टी के लोग भी बैठे हुए थे लेकिन वे लोग सो रहे थे .लेकिन तेजस्वी प्रण की बात हो रही है. तेजस्वी जो प्रणकी बात कर रहे हैं उनके पूर्वज के प्राण का क्या हाल रहा है यह भी तो जनता पूछेगी. साढ़े साल पिताजी मुख्यमंत्री रहे साथ-साथ माताजी भी मुख्यमंत्री रही बिहार में क्या विकास हुआ. यह जो बार-बार कहते हैं कि मैं 500000 नौकरी दिया यह काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था ना कि आपने किया था. पटना में जमीन दो होटल लो नौकरी दो होटल की जमीन लो . 2005 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पहले से 2 थे जबकि 2025 में यह 38 हो चुके हैं नीतीश बीजेपी एनडीए की सरकार में आईटीआई पहले 23 था 152 हो चुका है. विद्यालय 53000 से बढ़कर 75000 हो चुका है. उन्होंने कहा कि हमारा काम बोलता है हमारा यही विजन है तेजस्वी बाबू. आप जानते हैं कि आपकी सरकार आएगी नहीं फिर भी आप भ्रष्टाचार पर खामोश क्यों हैं. आपके जो 21 पॉइंटर है घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार को रोकने का आपने कोई बात नहीं किया है. क्योंकि आपका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में अखंड डूबा हुआ है. रवि शंकर प्रसाद ने आज फिर एक दोहराया कि एनडीए के मुख्यमंत्री नेता नीतीश कुमार थे जो मुख्यमंत्री थे मुख्यमंत्री हैं या मुख्यमंत्री रहेंगे.
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 28, 2025 14:36:14
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा पहुचे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ पर दुःख जताया बोले -कोई एक घटना इंदौर की तासीर नहीं तय कर सकती। S. I. R पर कांग्रेस को घेरा इंदौर महापौर ने इंदौर में हुई ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ियों के साथ घटना पर बड़ा बयान दिया है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आरोपी अकील पर कठोर कार्रवाई होगी। मामला को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। एस आई आर के मुद्दे पर कहा घुसपैठियों के नाम कट रहे हैं तो कांग्रेस को आपत्ति क्यों? खंडवा में एक देश एक चुनाव को लेकर छात्र सम्मेलन में शामिल होने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव पहुंचे थे। इंदौर में हुई ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के साथ घटना पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ और सुरक्षित शहर है, लेकिन ऐसी घटना बेहद शर्मनाक और निदनीय है। आरोपी अकील का आपराधिक रिकॉर्ड भी खराब है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि यह मामला फास्ट ट्रैक में चले और आरोपी को कठोर से कठोर सजा मिले। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए भी योजना तैयार की गई है। इंदौर महापौर ने कहा कि इंदौर की पहचान स्वच्छता और सभ्यता से है, एक घटना से शहर की तासीर तय नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल पर मौजूद एक जागरूक नागरिक ने खिलाड़ियों की मदद कर स्थिति को और गंभीर होने से बचाया यही इंदौर की असली पहचान है । BYTE: पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर वहीं, कांग्रेस की S.I.R. पर उठाई आपत्ति पर महापौर ने पलटवार करते हुए कहा — जब-जब कांग्रेस को मौका मिला, उसने अवैध घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए। अब चुनाव आयोग जब नाम हटा रहा है तो कांग्रेस को तकलीफ क्यों हो रही है? BYTE: पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, इंदौर
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 28, 2025 14:35:36
Churu, Rajasthan:सरदारशहर के मदीना कॉलोनी के पास परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक रोबिन सिंह ने कार्रवाई करते हुए सड़क पर दौड़ रही एक ही नंबर की दो बसों को पकड़ा है. चूरू जिले के परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक रोबिन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि सरदारशहर में एक नंबर की दो बसें चल रही थीं. यहां पर आकर देखा तो एक बस निजी स्कूलों में चलती है; इस नंबर की बस जिसे हम छुड़वाकर लाए हैं, दोनों बसों के नंबर एक ही हैं. जो दूसरी नंबर बस है, उसके चेचिस नंबर अलग लगा रखा है, इसकी जांच की जा रही है कि यह बस चोरी की है या किसी कबड्डी से खरीदी गई है. बस मालिक को बुला लिया गया है और इस बात की जानकारी की जा रही है. और जो दूसरी बस है उसके चेचिस नंबर से जो बस चलती थी उसको परिवहन विभाग द्वारा तीन साल पहले उसकी आरसी सरेंडर की हुई है, जिसका टैक्स जमा नहीं किया गया है और फिटनेस भी नहीं है, तो उस हिसाब से इस बस का भी करीब 11 लाख रुपए टैक्स बकाया है. उन्होंने बताया कि जिले में यह पांचवीं कार्रवाई है. इससे पहले जिले में एक ही नंबर की दो बसों को सीज करने की चार कार्रवाइयाँ की जा चुकीं. उन्होंने कहा कि अगर यह बस गलत पाई जाती है तो फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top