Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

इंदौर में लव जिहाद: युवती को धर्मांतरण का शिकार बनाया गया!

PSPramod Sharma
Jul 22, 2025 04:35:03
Noida, Uttar Pradesh
*एमपी के बुरहानपुर और इंदौर में धर्मांतरण का धंधा* - इंदौर के सुल्तान नागौरी का धर्मांतरण का शैतान रूप सामने आया...पहले तो धर्म बदलकर हिन्दू लड़की को साल 2018 से फंसाये हुआ था जब सच्चाई सामने आई तो अश्लील वीडियो के जरिये धमका रहा था...हैरत की बात तो यह है कि आरोपी सुल्तान का दोस्त आरिफ भी पीड़िता के साथ सम्बंध बनाने का दबाब बना रहा था...मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर हिन्दू युवती को फसाया.. और बनाया शादी का दबाव.. हिन्दू संगठन ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले... - इंदौर शहर की एक नामी इंफरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने वाली हरियाणा की रहने वाली एक युवती लव जिहाद का शिकार हो गई... - युवती की शिकायत के बाद मामला सामने आया, शिकायत मिलने पर हिंदू जागरण मंच सक्रिय हुआ और आरोपी को पकड़कर लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। - हरियाणा की मूल निवासी पीड़िता इंदौर में प्रसिद्ध कंपनी में नौकरी कर रही है। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम हिंदू पहचान वाला बताया। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, लेकिन बाद में युवती को पता चला कि युवक ने उसे अपने धर्म और पहचान के बारे में झूठ बोला था। जब उसने युवक से दूरी बनानी चाही तो वह उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद युवती अपने घर हरियाणा चली गई थी। कुछ समय बाद युवती वापस नौकरी पर इंदौर पहुंची तो आरोपी ने युवती को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इस मामले में युवती ने हिंदू जागरण मंच को जानकारी दी। जिसके बाद युवती की शिकायत पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सक्रिय हुए और आरोपी को पकड़ लिया। उसके बाद आरोपी युवक को लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह लव जिहाद का सुनियोजित मामला है, जिसमें मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाया। इस मामले में लसूड़िया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। वहीं, युवती का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। बाइट - अमरेंद्र सिंह, एडिशनल डीसीपी जोन 2 इंदौर - बुरहानपुर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पालकों ने इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया नेशनल हाईवे के पास निजी स्कूल निमाड वैली इंटरनेशनल स्कूल में धर्मांतरण का आरोप लगाया... कुछ पालकों ने बताया उनकी बेटियों को सायबर जागरूकता के नाम पर बुलाया गया मोबाइल लेकर और उनका नाम बदलकर युवक कांग्रेस की चल रहे सदस्यता अभियान और निर्वाचन के लिए वोटिंग कर दी गई इस प्रक्रिया में वीडियो भी बनाए गए जब छात्राओं ने यह बात अपने पालको को बताई पालक इससे घबरा गए और पालकों ने धर्मांतरण या वीडियो का दुरूपयोग की आशंका जाहिर करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया पहले पालक और एबीवीपी कार्यकर्ता स्कूल पहुंच कर स्कूल प्रबंधन से समस्या का समाधान करने के लिए वार्तालाप किया इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ता पालकों के साथ इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर धरना देकर बैठ गए काफी देर बाद पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेड एसडीएम मौके पर पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं व पालको को समझाईश देकर लिखित में शिकायत करने को बाइट- 01 प्रियांशु ठाकुर - एबीवीपी नगर मंत्री ( सफेद शर्ट पहने लाल तिलक लगाए ) बाईट 02 आशा सावले - पालक ( काली चुनरी ओढे) बाईट 03 राजेश पाटीदार - सिटी मजिस्ट्रेड ( सफेद शर्ट पहने खडे हुए )
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSsubhash saheb
Jul 22, 2025 11:03:38
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - धमतरी में कांग्रेस का चक्काजाम, पुलिस-कांग्रेसियों में झड़प एंकर...... मंगलवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया..... इसी क्रम में धमतरी के सेहराडबरी एनएच के पास जिला कांग्रेस द्वारा दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक चक्काजाम किया गया.... वही कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि ईडी भाजपा के इशारे पर काम कर रही है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को टारगेट कर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है..... इसके अलावा जंगलों की कटाई कर अडानी को जमीन देने के विरोध में भी यह प्रदर्शन किया गया.... वही प्रदर्शन के दौरान एनएच पर चक्का जलाया गया, जिससे माहौल उग्र होने लगा..... दो बार कांग्रेसियों ने टायर जलाकर विरोध जताया, जिस कारण अफरा-तफरी मच गई..... इस बीच पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी बहस और हल्की झड़प भी हुई.... एक पुलिसकर्मी के हाथ में आग की लपटें लग गईं, जिससे उसे हल्की चोट भी आई..... हालांकि शुरुआत में प्रदर्शन शांत था, लेकिन टायर जलाने के बाद माहौल गर्म हो गया बाईट - धनेंद्र साहू पूर्व कृषि मंत्री एवं वरिस्ट कांग्रेस नेता बाईट - मणि शंकर चंद्रा एएसपी धमतरी
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 22, 2025 11:03:17
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :पिहोवा के वार्ड नंबर 8 में निर्माणधीन भगवान वाल्मीकि गेट का सीएम फ्लाइंग ने लिए सैंपल,नपा सचिव बोले- निर्माण किया जा रहा था नियम अनुसार,घटिया सामग्री की किसी ने थी शिकायत कुरुक्षेत्र:- पिहोवा के वार्ड नंबर 8 में निर्माणाधीन भगवान वाल्मीकि गेट का सीएम फ़्लाइंग का निरीक्षण किया है।और टीम ने निर्माणाधीन गेट के सैंपल भी लिए हैं। और निर्माण से संबंधित कागजात भी बारीकी से चेक किए हैं। पिहोवा नगर पालिका के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें कहा गया था कि भगवान वाल्मीकि गेट का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है और घटिया सामग्री का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिसकी जांच के लिए आज सीएम फ्लाइंग यहां पहुंची थी। और सीएम फ्लाइंग की टीम ने सैंपल लिए हैं। और संबंधित कागजात भी चेक किए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी कुछ ठीक पाया गया है। और जो सैंपल की रिपोर्ट आएगी वह रिपोर्ट आने के बाद बता दी जाएगी। नगर पार्षद गगन ने जानकारी देते बताया कि किसी के द्वारा यह शिकायत सीएम फ्लाइंग में दी गई थी। और उसी की जांच के लिए आज टीम यहां पहुंची थी। जिन्होंने सैंपल ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल निर्माण कार्य सही चल रहा था। और नियम अनुसार सभी काम किया जा रहे थे। बाईट:- पिहोवा नगर पालिका के सचिव बाईट:-नगर पार्षद गगन
1
Report
ACAmit Chaudhary
Jul 22, 2025 11:03:05
Palwal, Haryana:
पलवल गलती से खंडित हुई कावड़,तो भड़क गए कावड़िए पुलिस की समझदारी से भड़के हुए कावड़िये हुए शांत कावड़ खंडित होने के बाद पुलिस थाने में रखे गंगाजल को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए कांवड़िए एंकर: शिव भक्त कावड़ लेने हर साल जाते हैं, और कभी-कभी रास्ते में उनकी कावड़ किसी भी कारण से खंडित होने के बाद कावड़ियों द्वारा जमकर हंगामा किए जाने की खबरें भी आती है।जिसमें आक्रोशित कांवड़ियों द्वारा वाहन में तोड़फोड़ और ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना भी सामने आती है। ऐसी ही कुछ घटना पलवल फरीदाबाद के बॉर्डर पर भी हो सकती थी लेकिन समय रहते पुलिस की सूझबूझ से मामला टल गया। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के जिला मथुरा के कस्बा कोसी के गांव जाब का रहने वाला रोहित नामक शिवभक्त कावड़ लेने हरिद्वार गया था,जो वापिसी में आते समय पलवल के गदपुरी गांव के निकट लगे कावड़ शिविर में अपनी कावड़ को रखकर विश्राम कर रहा था। इसी दौरान शिविर के किसी सेवक की साइकिल का पैडल गलती से उसकी कावड़ से टच हो गया। जिससे शिवभक्त रोहित की कावड़ खंडित हो गई। कावड़ के खंडित होने के बाद वहां मौजूद कावड़िये विरोध करने लगे।विरोध बढ़ता देख किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई और कांवड़ियों को समझने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल वाले द्वारा अपनी गलती मानने के बाद,काफी प्रयास के बाद पुलिस ने भी कावड़ियों की भावना को समझते हुए थाने में हरिद्वार से विशेष तौर पर मंगवा कर रखी हुई गंगाजल की बोतलों को,खंडित हुई कावड़ के बदले में देते हुए,पीड़ित कावड़ियो को शांत करते हुए विदा किया और एक बड़े हंगामा को होने से बचा लिया। बाइट पुलिस अधिकारी बाइट रोहित,पीड़ित कावड़िया
3
Report
Jul 22, 2025 11:02:39
Musafirkhana, Uttar Pradesh:
अमेठी। रेलवे स्टेशन के पास से कछुओं से भरे बैग के साथ महिला गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने रेलवे स्टेशन के पास से सुडौल वन प्रजाति के 80 कछुओं से भरे बैग के साथ महिला को किया गिरफ्तार। वन विभाग की टीम ने कछुओं को अपने कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाही मे जुटी। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला।
3
Report
MPManish Purohit
Jul 22, 2025 11:02:29
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है, इस गिरोह के कब्जे से चोरी की गई 15 मोटरसाइकिल जप्त की गई है ,,जिनकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है,, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील ने बताया कि शामगढ़ पुलिस ने बाइक सवार तीन लोगों से 10 लीटर अवैध शराब पकड़ी जब इसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह एक बाइक चोर गैंग के सदस्य हैं इनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराई गई 15 मोटरसाइकिल जप्त की गई जिसकी बाजार कीमत लगभग 10 लख रुपए है इनसे पूछताछ की जा रही है और पता है लगाया जा रहा है कि अब तक कितनी चोरी की वारदातों को यह अंजाम दे चुके थे और उनके अन्य सहयोगी कौन-कौन है बाइट हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ
3
Report
RSR.B. Singh
Jul 22, 2025 11:02:20
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
टीकमगढ़- अज्ञात नकाबपोश चोरों ने घर को बनाया निशाना, मकान की दीवार तोड़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम, सोने चांदी के जेवरात और दस हजार नगदी ले गए चोर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अमरपुर की घटना।
3
Report
Jul 22, 2025 11:02:18
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस के गांव नूरपुर में घर के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर महिला का लटका हुआ शव देख परिजनों कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला की करीब 10 वर्ष पहले शादी हुई थी।
1
Report
DBDURGESH BISEN
Jul 22, 2025 11:02:10
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग जाम / 22-7-25/ एंकर - गिरते पानी में कांग्रेस ने किया उग्र प्रदर्शन , रानी दुर्गावती तिराहे पर कांग्रेसियों ने बीच सड़क पर टायर जला कर लगाया सड़क जाम, लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती पर भी डिविजन इंजीनियर ऑफिस में पहुंचे ताला लगाने , लगातार हो रही बारिश के बावजूद कांग्रेसियों ने किया बीच सड़क पर आर्थिक नाकेबंदी और प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किया गया प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम... छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमे कांग्रेस ने भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में लगातार पेड़ो की कटाई एवं कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओ पर हो रहे प्रवर्तन निदेशालय के कार्यवाही के विरोध व जिले में हो रही अघोषित विधुत कटौती को लेकर आज गौरेला के रानी दुर्गावती तिराहे में कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव व पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोल करते हुए प्रदर्शन करते रहें इस दौरान अचानक मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी बारिश के बावजूद भी कांग्रेसी सड़कों पर बैठे रहे कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था को दुरुस्त करके रख रहा और यातायात में किसी प्रकार से लोगों को असुविधा ना हो जिसके लिए पहले से यातायात को परिवर्तित मार्ग से आवागमन सुचारू रूप से शुरू रहा,,, धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर भी गेट में तालाबंदी करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों के होने के कारण तालाबंदी नहीं कर पाई,,कांग्रेसियों का आरोप है कि जिले में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं और विभाग को लोगों की परेशानियों से कोई वास्ता नहीं है,, कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसी हुई थी और मौके पर मौजूद थी।। बाइट उत्तम वासुदेव जिला अध्यक्ष गले मे साफ़ी डाले हुए। बाइट डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक मरवाही विधानसभा।जैकेट पहने हुए। बाइट ओम चन्देल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीएम वर्दी पहने हुए।
3
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 22, 2025 11:01:53
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण का लाभ उठाकर होटल के कमरों को तोड़कर बनाए जा रहे करीब छह दर्जन से अधिक दुकानों पर मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम, प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिला विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव गोपाल चौहान ने बताया सड़क चौड़ीकरण के दौरान कुछ दुकान बनाए जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन मानकों के विपरीत काफी निर्माण किया गया है जिस पर आज कार्रवाई की गई है जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और नियमों के खिलाफ किया जा रहा है। इस पर प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को चालन जारी किया था, लेकिन कार्य नहीं रोके जाने पर आज प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की, कार्यवाही के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रही। विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। बाइट : गोपाल चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण
7
Report
SSSAURABH SAURABH
Jul 22, 2025 11:01:43
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri Name Saurabh Singh Slug- दूरस्थ भिलंगना विकासखंड के थाती नेलचामी से क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के लिए युवा नेता प्रमोद बिष्ट एक बार फिर मैदान में। Anchor- प्रदेश के सबसे बड़े विकासखंड और टिहरी जिले के दूरस्थ भिलंगना विकासखंड के थाती नेलचामी से युवा नेता प्रमोद बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में है और एक बार फिर से अपनी जीत का दावा कर रहे है,प्रमोद बिष्ट का कहना है कि पिछले पंचायत चुनाव में जनता ने उन पर विश्वास जताया था और क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कामों जनता के विश्वास पर खरे उतरे है और उन्हें विश्वास है कि अब फिर से जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो वो प्रमुख की दावेदारी भी करेंगे और सिर्फ अपने ही क्षेत्र का नहीं पूरे भिलंगना विकासखंड के विकास के लिए काम करेंगे। Byte- प्रमोद बिष्ट,युवा प्रत्याशी
3
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 22, 2025 11:01:36
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 22/7/2025 टॉपलाइन । संभल में हिंदू मुस्लिम सौहार्द की तस्वीरें सामने आई हैं। संभल में मुस्लिमों ने आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल करते हुए जिले के एस पी कृष्ण विश्नोई के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ कांवड़ियों के जत्थे पर पुष्प वर्षा की है ,मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों को फल भी वितरित किए । खास बात यह थी , कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी , एस पी कृष्ण विश्नोई ने मुस्लिम समाज के लोगों की इस पहल की तारीफ की है । बाइट कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
1
Report
KAKapil Agarwal
Jul 22, 2025 11:01:29
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग भाजपा नेता की माँ की ट्रेन में अस्थियां हुई चोरी, इंदौर के बीजेपी नेता देवेंद्र ईनाणी अपनी मां की अस्थियां लेकर ट्रेन से जा रहे थे हरिद्वार , आंख खुलने पर शोर मचाने पर चोर को ट्रेन के अंदर दबोचा, चोर को ट्रेन के अंदर शिकाया सबक, ट्रेन के अंदर रखी अस्थियां चुराने की की गई कोशिश, चोरी करते चोर रंगे हाथ पकड़ा,कलश किया बरामद इंदौर और आगरा कैंट के बीच हुई घटना, इंदौर के रहने वाले भाजपा नेता देवेंद्र ने तुरंत रेलवे पुलिस को किया सूचित, आगरा कैंट उतरकर जीआरपी पुलिस को सौंपा चोर, कपिल अग्रवाल आगरा
3
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 22, 2025 11:00:59
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत में हुई बारिश ने नगर पालिका परिषद की पोल खोलकर रख दी है | जहां जरा सी देर हुई बारिश से बड़ौत के मैन बाजार में जलभराव हो गया ओर वहां से गुजर रहे काँवड़ियों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा | ओर कुछ काँवड़िये कुछ देर रुककर ही अपने गंत्वयों की ओर बढ़े है | दरअसल आपको बता दें कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर काँवड़िये बड़ौत बुढ़ाना मार्ग ओर होते हुए बड़ौत के बीच बाजार रास्ते से ही हरियाणा, राजस्थान ओर दिल्ली जा रहे है लेकिन आज हुई बारिश ने नगर पालिका के दावों की पोल खोलकर रख दी है जहां जरा देर हुई बारिश से नाले उफान पर आ गए ओर रास्तो में जलभराव हो गया ओर यहाँ से गुजरने वाले काँवड़ियों को काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा है | बाईट :--- काँवड़िया
4
Report
SKShrawan Kumar Soni
Jul 22, 2025 11:00:49
Barwadih, Jharkhand:
पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में वज्रपात का कहर देखने को मिला। जहां खेत में काम कर रही 2 महिलाओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सहदेवा गांव में 45 वर्षीय आशा देवी और बांसडीह गांव में 40 वर्षीय मानती देवी अपने अपने खेत में धान रोप रही थी। अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं के बाद परिजन महिलाओं को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। बाइट - परिजन
5
Report
RKRaj Kishore
Jul 22, 2025 11:00:41
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DEAD BODY DATE:-22.07.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। नगर थाना पुलिस ने कुरौता स्टेशन के समीप सड़क किनारे से एक अज्ञात युवती के शव को बरामद किया है।नगर थानाध्यक्ष सुनील सहनी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश मे जूटी है।नगर थानाध्यक्ष सुनील सहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती का शव पानी मे है।और ग्रामीणों के द्वारा शव को पानी से निकाल कर सड़क किनारे रखा गया है।फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।प्रथमदृष्टया पुलिस पानी मे डुबने या सर्पदंश से मौत की वजह मान रही है।हालांकि पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खूलासा हो पाएगा।वहीं पुलिस शव के शिनाख्त मे जूटी है। बाइट - सुनील साहनी, नगर थानाध्यक्ष, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
Advertisement
Back to top