Back
राजस्थान के उद्योग महंगे बिजली खर्च से आक्रोश, सभी औद्योगिक समूह एक मंच पर
DRDamodar Raigar
Dec 23, 2025 10:32:03
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर— औद्योगिक इकाइयों के बिजली बिल में सरचार्ज और अन्य कई तरह के शुल्कों के विरोध में प्रदेश के सभी औद्योगिक संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर एक मंच पर आए। यूकोरी फोर्टी, चैंबर आफ राजस्थान, लघु उद्योग भारती, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राजस्थान सोलर एसोसिएशन के साथ सभी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है लेकिन जिन्होने पहले से हजारों करोड़ का निवेश किया हुआ है ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार का ध्यान नहीं है। प्रदेश के औद्योगिक संगठनों में सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए महंगी बिजली के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी।
ग्राफिक्स इन—
वीओ 1— विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने बताया कि सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है, लेकिन जिन्होने पहले से हजारों करोड़ का निवेश किया हुआ है ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जो राजस्थान में लाखों लोगों को रोजगार और सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व दे रहे है, ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार का ध्यान नहीं है, राजस्थान उद्योगों को देश में सबसे महंगी बिजली उपलब्ध कराने वाले राज्यों में शुमार है, सितंबर में ही सरकार ने उद्योगों के बिजली बिल पर कई शुल्क और सरचार्ज लगा दिया, जिसके कारण उद्योगों के लिए करीब ढाई से 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई, महंगी बिजली के कारण उद्योगों की लागत में 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपये महीने तक का इजाफा हो गया, स्टील, प्लास्टिक और कई अन्य उद्योगों में बिजली रॉ मैटेरियल की तरह उपयोग में आती है, इसके कारण औद्योगिक इकाई के परिचालन खर्च 25 से 40 प्रतिशत तक बिजली पर खर्च करना पड़ता है, समस्या यह है कि सभी औद्योगिक संगठनों ने अपने अपने स्तर पर सरकार को महंगी बिजली के कारण हो रही परेशानी की जानकारी दी, मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, ऊर्जा मंत्री तक अपनी वेदना पहुंचाई लेकिन सरकार ने उद्यमियों की समस्या पर विचार तक नहीं किया, मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री केवल सरकारी आयोजनों में व्यस्त, लेकिन उनके पास प्रदेश के उद्योगपतियों से मिलने का समय ही नहीं है, बिजली की बढ़ती लागत के कारण प्रदेश में पिछले दो साल में 6 हजार से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां बंद हो चुकी हैं, बिजली महंगी होने के कारण एमओयू के बाद नए निवेशक राजस्थान में औद्योगिक इकाइयां लगाने से कतरा रहे है,
1. रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में निजी दर 80% में वृद्धि के कारण उद्योगों के लिए जमीन महंगी, सभी शुल्कों में बढोतरी हुई,
2. वीकेआई सहित प्रदेश के ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र अतिक्रमणए ड्रेनेज सिस्टम का अभाव, सड़क कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं को तरस रहे,
3. रीको के नए औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन आवंटन के बाद दो साल में औद्योगिक इकाई लगाना आवश्यक है,लेकिन आवाजाही हेतु सडक नहीं है,
4. सरकार बिजली शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेती है तोप्रदेश के सभी उद्योगपति आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर,
5. सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में टीसीएस आयन परीक्षा केन्द्र को बन्द करने हेतु तथा परीक्षा केन्द्र चलाने की अनुमति नहीं देने की मांग,
6. औद्योगिक संगठनों ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में संयुक्त रूप से एक मंच पर चर्चा कर सरकार को चेतावनी दी,
वीओ 2— रीको लिमिटेड सीतापुरा इकाई कार्यालय द्वारा सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में रीको आवासीय कॉलोनी के पास भूखण्ड संख्या SP-1013(b) (1) आवंटी को आईटी सर्विसेज के काम के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन यहां पर इन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन का केन्द्र बना लिया है, आए दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती रहती है, परीक्षा के कारण जैमर लगा रखे है, जिससे आसपास से करीब 100 से 150 मीटर के अन्दर मोबाईल, नेटवर्क, इन्टरनेट नेटवर्क काम नहीं कर रहे है, दूरंसचार व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है, इससे सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रीज का कामकाज प्रभावित हो रहा है, स्थानीय निवासी उद्यमी परेशान हो रहे है, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं होने के कारण परीक्षार्थियों उनके अभिभावकों व साथियों के वाहनों की बड़ी संख्या में भीड लगी रहती है, इस भीड़ को देखते हुए अनेक प्रकार की थड़ियां फल सब्जी जूस विक्रेता फुटकर सामान विक्रेता बैग पर्स सामान रखने वाले वेण्डर्स खाने पीने की दुकानें स्टेशनरीज की मूवेबल दुकानें लगने लगी, इनमें हर तरह के लोग आते जाते रहते है, संदिग्ध आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है, रेक, चोरी चकारी, झगड़े की वारदातें बढ़ गई है, सड़क पर लोगों की भीड़ व दुकानों کا जमावड़ा रहने से आम लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है,
संयुक्त आह्वान में शामिल प्रदेश के शीर्ष औद्योगिक संगठन—
1. राजस्थान चैम्बर आफ कॉमर्स 2. फोर्टी 3. यूकरो 4. राजस्थान स्टील चैम्बर 5. लघु उद्योग भारती 6. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल 7. PMAR 8. एम्पलॉर्य एसोसिएशन आफ राजस्थान 9. फॉन्ड्री आनर एसोसिएशन
1. विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज ऐसोसिऐशन/ आकेडा/ बढारना 2. सीतापुरा रामचंद्रपुर प्रहलादपुर 3. झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 4. सरना डूंगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 5. बगरू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 6. कालाडेरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 7. मंडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 8. जेतपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 9. 22 गोदाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 10. सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 11. मालवीय नगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 12. हीरा वाला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 13. दूदू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 14. बिंदायका इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
ग्राफिक्स आउट—
वीओ 3— प्रदेश में भाजपा सरकार ने औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए पिछले साल राइजिंग राजस्थान और इस साल प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया, सरकार इन सम्मेलनों के माध्यम से प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाना चाहती है, विभिन्न नीतियों के माध्यम से देश विदेश के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही हैं, प्रदेश का उद्यमी वर्ग सरकार के इन प्रयासों की सराहना करता है, राजस्थान के सभी औद्योगिक संगठनों ने इन सभी प्रयासों में सरकार का हमेशा पूरा सहयोग किया, समस्या यह है कि सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है लेकिन जिन्होने पहले से हजारों करोड़ का निवेश किया हुआ है और जो राजस्थान में लाखों लोगों को रोजगार और सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व दे रहे है—ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार का ध्यान नहीं है,
बाइट— जगदीश सोमानी, अध्यक्ष विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज ऐसोसिशन जयपुर\n बाइट— नीलेश अग्रवाल, अध्यक्ष UCORI
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VSVishnu Sharma
FollowDec 23, 2025 12:02:400
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowDec 23, 2025 12:02:160
Report
मैनपुरी-यू.पी.यू.एम.एस.सैफई का ग्रामीण आउटरीच अभियान, 200 से अधिक ग्रामीणों को मिला निःशुल्क स्वास्थ
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowDec 23, 2025 12:01:570
Report
VSVishnu Sharma
FollowDec 23, 2025 12:01:370
Report
KKKamal Kumar
FollowDec 23, 2025 12:00:550
Report
HBHemang Barua
FollowDec 23, 2025 12:00:340
Report
OTOP TIWARI
FollowDec 23, 2025 12:00:180
Report
0
Report
0
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर- बढ़ते साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए , एसबीआई के रीजनल मैनेजर इंद्रजीत सिंह ने किया जागरूक।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 23, 2025 11:57:360
Report
SKSumit Kumar
FollowDec 23, 2025 11:57:220
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 23, 2025 11:56:550
Report
NKNished Kumar
FollowDec 23, 2025 11:54:150
Report