Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

राजस्थान के उद्योग महंगे बिजली खर्च से आक्रोश, सभी औद्योगिक समूह एक मंच पर

DRDamodar Raigar
Dec 23, 2025 10:32:03
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर— औद्योगिक इकाइयों के बिजली बिल में सरचार्ज और अन्य कई तरह के शुल्कों के विरोध में प्रदेश के सभी औद्योगिक संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर एक मंच पर आए। यूकोरी फोर्टी, चैंबर आफ राजस्थान, लघु उद्योग भारती, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राजस्थान सोलर एसोसिएशन के साथ सभी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है लेकिन जिन्होने पहले से हजारों करोड़ का निवेश किया हुआ है ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार का ध्यान नहीं है। प्रदेश के औद्योगिक संगठनों में सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए महंगी बिजली के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी। ग्राफिक्स इन— वीओ 1— विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने बताया कि सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है, लेकिन जिन्होने पहले से हजारों करोड़ का निवेश किया हुआ है ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जो राजस्थान में लाखों लोगों को रोजगार और सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व दे रहे है, ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार का ध्यान नहीं है, राजस्थान उद्योगों को देश में सबसे महंगी बिजली उपलब्ध कराने वाले राज्यों में शुमार है, सितंबर में ही सरकार ने उद्योगों के बिजली बिल पर कई शुल्क और सरचार्ज लगा दिया, जिसके कारण उद्योगों के लिए करीब ढाई से 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो गई, महंगी बिजली के कारण उद्योगों की लागत में 25 हजार से लेकर 10 लाख रुपये महीने तक का इजाफा हो गया, स्टील, प्लास्टिक और कई अन्य उद्योगों में बिजली रॉ मैटेरियल की तरह उपयोग में आती है, इसके कारण औद्योगिक इकाई के परिचालन खर्च 25 से 40 प्रतिशत तक बिजली पर खर्च करना पड़ता है, समस्या यह है कि सभी औद्योगिक संगठनों ने अपने अपने स्तर पर सरकार को महंगी बिजली के कारण हो रही परेशानी की जानकारी दी, मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, ऊर्जा मंत्री तक अपनी वेदना पहुंचाई लेकिन सरकार ने उद्यमियों की समस्या पर विचार तक नहीं किया, मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री केवल सरकारी आयोजनों में व्यस्त, लेकिन उनके पास प्रदेश के उद्योगपतियों से मिलने का समय ही नहीं है, बिजली की बढ़ती लागत के कारण प्रदेश में पिछले दो साल में 6 हजार से ज्यादा एमएसएमई इकाइयां बंद हो चुकी हैं, बिजली महंगी होने के कारण एमओयू के बाद नए निवेशक राजस्थान में औद्योगिक इकाइयां लगाने से कतरा रहे है, 1. रीको की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में निजी दर 80% में वृद्धि के कारण उद्योगों के लिए जमीन महंगी, सभी शुल्कों में बढोतरी हुई, 2. वीकेआई सहित प्रदेश के ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र अतिक्रमणए ड्रेनेज सिस्टम का अभाव, सड़क कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं को तरस रहे, 3. रीको के नए औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन आवंटन के बाद दो साल में औद्योगिक इकाई लगाना आवश्यक है,लेकिन आवाजाही हेतु सडक नहीं है, 4. सरकार बिजली शुल्क वृद्धि वापस नहीं लेती है तोप्रदेश के सभी उद्योगपति आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर, 5. सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में टीसीएस आयन परीक्षा केन्द्र को बन्द करने हेतु तथा परीक्षा केन्द्र चलाने की अनुमति नहीं देने की मांग, 6. औद्योगिक संगठनों ने विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में संयुक्त रूप से एक मंच पर चर्चा कर सरकार को चेतावनी दी, वीओ 2— रीको लिमिटेड सीतापुरा इकाई कार्यालय द्वारा सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में रीको आवासीय कॉलोनी के पास भूखण्ड संख्या SP-1013(b) (1) आवंटी को आईटी सर्विसेज के काम के लिए आवंटित किया गया था, लेकिन यहां पर इन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन का केन्द्र बना लिया है, आए दिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती रहती है, परीक्षा के कारण जैमर लगा रखे है, जिससे आसपास से करीब 100 से 150 मीटर के अन्दर मोबाईल, नेटवर्क, इन्टरनेट नेटवर्क काम नहीं कर रहे है, दूरंसचार व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है, इससे सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रीज का कामकाज प्रभावित हो रहा है, स्थानीय निवासी उद्यमी परेशान हो रहे है, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं होने के कारण परीक्षार्थियों उनके अभिभावकों व साथियों के वाहनों की बड़ी संख्या में भीड लगी रहती है, इस भीड़ को देखते हुए अनेक प्रकार की थड़ियां फल सब्जी जूस विक्रेता फुटकर सामान विक्रेता बैग पर्स सामान रखने वाले वेण्डर्स खाने पीने की दुकानें स्टेशनरीज की मूवेबल दुकानें लगने लगी, इनमें हर तरह के लोग आते जाते रहते है, संदिग्ध आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई है, रेक, चोरी चकारी, झगड़े की वारदातें बढ़ गई है, सड़क पर लोगों की भीड़ व दुकानों کا जमावड़ा रहने से आम लोगों का आवागमन भी बाधित हो रहा है, संयुक्त आह्वान में शामिल प्रदेश के शीर्ष औद्योगिक संगठन— 1. राजस्थान चैम्बर आफ कॉमर्स 2. फोर्टी 3. यूकरो 4. राजस्थान स्टील चैम्बर 5. लघु उद्योग भारती 6. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल 7. PMAR 8. एम्पलॉर्य एसोसिएशन आफ राजस्थान 9. फॉन्ड्री आनर एसोसिएशन 1. विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज ऐसोसिऐशन/ आकेडा/ बढारना 2. सीतापुरा रामचंद्रपुर प्रहलादपुर 3. झोटवाड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 4. सरना डूंगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 5. बगरू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 6. कालाडेरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 7. मंडा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 8. जेतपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 9. 22 गोदाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 10. सुदर्शनपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 11. मालवीय नगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 12. हीरा वाला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 13. दूदू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन 14. बिंदायका इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ग्राफिक्स आउट— वीओ 3— प्रदेश में भाजपा सरकार ने औद्योगिक निवेश बढ़ाने के लिए पिछले साल राइजिंग राजस्थान और इस साल प्रवासी सम्मेलन का आयोजन किया, सरकार इन सम्मेलनों के माध्यम से प्रदेश में औद्योगिक निवेश बढ़ाना चाहती है, विभिन्न नीतियों के माध्यम से देश विदेश के निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही हैं, प्रदेश का उद्यमी वर्ग सरकार के इन प्रयासों की सराहना करता है, राजस्थान के सभी औद्योगिक संगठनों ने इन सभी प्रयासों में सरकार का हमेशा पूरा सहयोग किया, समस्या यह है कि सरकार नए निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है लेकिन जिन्होने पहले से हजारों करोड़ का निवेश किया हुआ है और जो राजस्थान में लाखों लोगों को रोजगार और सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व दे रहे है—ऐसे उद्योगपतियों की ओर से सरकार का ध्यान नहीं है, बाइट— जगदीश सोमानी, अध्यक्ष विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज ऐसोसिशन जयपुर\n बाइट— नीलेश अग्रवाल, अध्यक्ष UCORI
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Dec 23, 2025 12:02:16
Raigarh, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री व रायगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम रायगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने भूपेश बघेल के बयान के मुताबिक मुगल शासन काल में हिंदू खतरे में नहीं था, बीजेपी आरएसएस का डर दिखाकर तीन बार चुनाव जीत चुके हैं वाले बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि जैसी मानसिकता होती है उसी के अनुसार कहा जाएगा, इस मानसिकता का नतीजा है कि आज कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी से भी खराब स्थिति में चली जा रही है पूरे देश में कांग्रेस एक तरफ से समाप्ति की ओर है। धान खरीदी पर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है, इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को एक जिम्मेदारी दी गयी है विपक्ष का, इसलिए कहीं-कहीं हल्ला गुल्ला करते रहते हैं; सरकार जो सकारात्मक कार्य कर रही है उस पर चर्चा नहीं करेंगे। अगर सरकार 70 लाख माता-बहनों के खातों में पैसे डाल रही है 3100 रुपए में धान खरीदी सरकार कर रही है, हो सकता है कहीं कुछ खामी होगी जिसे सुधार लिया जाएगा जो सही किसान है उनके उपज का सारा धान सरकार ले रही है।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Dec 23, 2025 12:01:57
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम से कुमार लोकेशन शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा की महिला सभा नीतीश कुमार उसे हरकत का विरोध कर रही है, जिसमें मुख्यमंत्री ने मुस्लिम महिला का सार्वजनिक मंच से डॉक्टर का हिजाब खींचा था। सपा महिला सभा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है। समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने आज कलेक्ट पहुंचकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही सपा महिला सभा की कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी भी महिला का हिजाब उतारना उसकी निजता का हनन है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला डॉक्टर का हिजाब खींचकर उसका अपमान किया है जो एक मुख्यमंत्री की मानसिकता को दर्शाता है। सपा महिला सभा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफा की मांग की है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 23, 2025 12:01:37
Jaipur, Rajasthan:विधायक कोष से राशि स्वीकृत करने के बदले कमीशन के मामले में तीनों विधायकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विधानसभा की सदाचार कमेटी ने नोटिस देकर तीनों विधायकों को 6 जनवरी को बुलाया है. वहीं BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को 7 जनवरी को अपना जवाब पेश करने के लिए आखिरी मौका दिया गया है. कमेटी स्टिंग ऑपरेशन के पत्रकार के दिए सबूत से आरोपियों के रिकॉर्ड का मिलान करेगी. अगर अंतर होगा तो FSL टीम से जांच करवाई जाएगी. सभा अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने कहा कि 19 दिसम्बर को जवाब देने के लिए बुलाया गया था; तब तीनों ने समय माँगा था. अब कमेटी ने नोटिस देकर सुबह 11 बजे पेश होने के निर्देश दिए हैं. पत्रकार के स्टिंग से भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, उनके सबूत रिकॉर्ड में लिए गए हैं. इस दिन तीनों को अपने बचाव के दस्तावेज कमेटी के सामने रखने होंगे. जरूरत पड़ी तो एफएसएल से जांच करवायी जाएगी. कमेटी अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को सौंपेगी; अध्यक्ष उसका अध्ययन करेंगे और आवश्यक जानकारी देंगे. जय कृष्ण पटेल के मामले में भी 7 जनवरी को पेश होने के नोटिस जारी किए गए हैं; वह पहले भी कमेटी के समक्ष पेश हो चुके हैं.
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Dec 23, 2025 12:00:55
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर धान खरीदी व्यवस्था की बदहाली के खिलाफ आज दुर्गूकोदल तहसील कार्यालय के सामने सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई। टोकन, खरीदी लिमिट और समय पर धान नहीं खरीदे जाने से नाराज़ भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा आज अकेले ही चटाई बिछाकर धरने पर बैठे हैं और शासन-प्रशासन पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। देवलाल दुग्गा का कहना है कि धान खरीदी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। टोकन की कमी और बेहद कम खरीदी लिमिट के कारण किसान लगातार परेशान हैं। कई किसानों का धान खरीदी केंद्रों में पड़ा है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। धरने पर बैठे पूर्व विधायक ने साफ कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं, बल्कि उनकी अपनी भी है। देवलाल दुग्गा ने कहा, “धान मेरा भी नहीं बिक रहा है, परेशानी मुझे भी है। लेकिन मेरे साथ पूरी जनता परेशान है। इसलिए मैं अपने लिए नहीं, बल्कि सभी किसानों की समस्याओं को लेकर आज धरने पर बैठा हूं。” उन्होंने शासन और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की कि धान खरीदी की लिमिट तत्काल बढ़ाई जाए, टोकन व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए और सभी पात्र किसानों से बिना भेदभाव समयबद्ध धान खरीदी सुनिश्चित की जाए। तहसील कार्यालय परिसर में स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन हालात नियंत्रण में बने हुए हैं। पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 23, 2025 12:00:34
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली यूनिवर्सिटी में हलाल प्रोडक्ट पर हंगामा कैंपस में दुकानें बंद करने की मांग storex ने बंद किया हलाल प्रोडक्ट बेचना दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ स्टूडेंट ने हलाल सर्टिफाइड सामान की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी जिसके बाद कैंपस में दुकानें से हलाल प्रोडक्ट हटा लिया गया. दरअसल किरोड़ी मल में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही थी जिसमें वह कैंपस के अंदर एक दुकान पर हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट बेचे जाने पर विरोध जताते नजर आए उन्होंने स्टोर मैनेजर से भी सवाल किया कि आखिर कैंपस में हलाल सर्टिफाइड सामान क्यों बेचा जा रहा है इन स्टूडेंट का कहना है कि वह दुकानों को खुली चुनौती दे रहे हैं कि अगले दो दिनों में हलाल सर्टिफाइड समान बेचना बंद कर दे वरना वह खुद दुकान बंद करवाएंगे इन दुकानों को बंद करवाने के लिए चाहे उन्हें जेल जाना पड़े या पुलिस भी पकड़ ले वह रुकेंगे नहीं क्योंकि हलाल सर्टिफाइड सामान के नाम पर यह पैसा आतंकवाद के लिए इस्तेमाल होता है. इसके बाद स्टूडेंट्स ने 48 घंटे की चुनौती दी थी इसके बाद आज बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स पहुंचे लेकिन दुकानों से ये प्रोडक्ट पहले ही हटा लिया अब उनका कहना है वो बाकी दिल्ली में इसकी बिक्री को रोकेंगे
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 23, 2025 11:57:36
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:SIR का प्रथम चरण हुआ समाप्त पहले 574 लाख 6 हजार वोटर थे गणना पत्रक 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार प्रस्तुत किए गए है 42 लाख से अधिक नाम कटे है 2500 से ज्यादा BLO को सम्मानित किया प्रारूप 6 से नाम जुड़वा सकते है 30 दिसंबर से 22 जनवरी के दौरान दवा एवं आपत्ति दर्ज करा सकते हैं मतदाता जिनका मैपिंग नहीं हुआ उनको नोटिस जारी किए जाएेंगे जिनका डॉक्यूमेंट सही आता है तो अंतिम प्रकाशन में जोड़े जाएंगे 21 फरवरी को अंतिम प्रकाशन होगा मृत संख्या ओर अब्सेंट वाले की संख्या 42 लाख 74 हजार 160 है 8 लाख 46 हजार 184 दिवंगत अब्सेंट 8 लाख 42 हजार 677 है 1.47 प्रतिशत है 2 लाख 76 हजार 961 दुबलीकेट मतदाता शिफ्टेड 22 लाख 78 हजार 393... 3.79 प्रतिशत जबलपुर में 2.67 परसेंट मृत चिन्हित हुए 51 हजार से ज्यादा मृतक 43 हजार मृत इंदौर में हुए 36 हजार 467 मतदाता चिन्हित हुए न्यूनतम पांढुरना 4981 मतदाता हरदा 5303 मृत पाए 5539 मृत पाए गए अब्सेंट 1लाख 75 हजार 424 इंदौर 1 लाख 1हजार 503 भोपाल जबलपुर 66 हजार से अधिक न्यूनतम 672 अलीराजपुर में 1372 पांढुरना 1734 अगर मालवा डुप्लीकेट बुरहानपुर 23594 22 808 इंदौर 14198 धार न्यूनतम 968 उमरिया 988 धार 1036 नीमच
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 23, 2025 11:57:22
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस पुलिस का मानवीय चेहरा दो दीवारों के बीच फंसी मासूम की बची जान घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची को निकाला खेलते वक्त दीवारों के बीच फंसी थी बच्ची हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र की भगत सिंह कॉलोनी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया... जब एक मासूम बच्ची खेलते समय दो संकरी दीवारों के बीच गहरे में फंस गई... घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष योगेश कुमार और मिशन शक्ति की टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया... पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बेहद सावधानी और सूझबूझ का परिचय देते हुए घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया... सकुशल रेस्क्यू के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया.... जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ घोषित कर दिया... पुलिस के इस त्वरित एक्शन और संवेदनशीलता को देख परिजनों की आंखों में आंसू आ गए... और उन्होंने हाथरस पुलिस का सहृदय आभार व्यक्त किया...
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 23, 2025 11:56:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताए 2 साल का कार्य पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा – मध्यप्रदेश बना देश का टॉप टूरिज्म डेस्टिनेशन मध्यप्रदेश में नई पर्यटन नीति 2025 की गई पर्यटन निवेश के नियम सरल, पारदर्शी किए गए फिल्म शूटिंग को बढ़ावा MP थीम पर फिल्मों को अतिरिक्त अनुदान पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित 8 शहर जुड़े पर्यटन हेली सेवा से प्रमुख स्थलों को जोड़ा गया यूनेस्को टेंटेटिव लिस्ट में MP के 15 नए स्थल शामिल ओरछा, मांडू, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के लिए नॉमिनेशन भेड़ाघाट–लम्हेटाघाट को भी विश्व धरोहर में शामिल करने की तैयारी कुशाभाऊ सेंटर को इंटरनेशनल स्तर पर विकसित किया जा रहा उज्जैन, शहडोल, पचमढ़ी में नए हेरिटेज होटल शुरू पचमढ़ी में महिलाओं द्वारा संचालित पहला MPT होटल ओरछा मेडिवल स्प्लेंडर, चित्रकूट घाट, पीतांबरा पीठ का विकास चंदेरी में देश का पहला क्राफ्ट टूरिज्म विलेज 2 वर्षों में 8000 से ज्यादा होटल रूम का निर्माण 400 से ज्यादा ग्रामीण होम-स्टे शुरू, लक्ष्य 1000 का ग्रामीण परिवारों को 7 करोड़ से अधिक की सीधी आय राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेलों में MP की मजबूत मौजूदगी दुबई, लंदन, पेरिस, सिंगापुर, जापान में पर्यटन प्रदर्शन 1323 करोड़ का पर्यटन निवेश, 12 लाख रोजगार रीवा–ग्वालियर टूरिज्म कॉन्क्लेव से 6500 करोड़ के प्रस्ताव भोपाल में MP ट्रेवल मार्ट 28 देशों की भागीदारी, 7000 से ज्यादा B2B मीटिंग ओंकारेश्वर में 2400 करोड़ का एकात्म धाम अद्वैत लोक निर्माण को 2424 करोड़ की मंजूरी सिंहस्थ 2028 की तैयारियां तेज उज्जैन में होटल विस्तार, 18 पर्यटन ग्राम विकसित होंगे 180 नए होम-स्टे प्रस्तावित 2024-25 में 14 करोड़ से ज्यादा पर्यटक MP पहुंचे देश में सबसे तेज़ पर्यटन वृद्धि – 20 से 25% गांधीसागर, कूनो, चंदेरी फेस्टिवल से पर्यटन को बढ़ावा स्काई डाइविंग, स्कूबा डाइविंग, एडवेंचर टूरिज्म की शुरुआत पचमढ़ी को ग्रीन डेस्टिनेशन बनाने की प्रक्रिया बोट क्लब भोपाल में शिकारा, वाटर साइकिल शुरू
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top