राजस्थान में मांसाहारी दुकानें 28 अगस्त और 6 सितंबर को रहेंगी बंद, जाने क्यो ?
राजस्थान में मांसाहारी दुकानें दो दिन बंद रहेंगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने ये फैसला लिया है. 28 अगस्त और 6 सितंबर को राज्य में नॉनवेज की सभी दुकानें बंद रहेंगी. राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय पर्यूषण पर्व और अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर लिया गया है. 28 अगस्त को पर्यूषण पर्व मनाया जाएगा. इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर को है. प्रदेश सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार (25 अगस्त) को इस बारे में आदेश जारी किया है. पहली बार राजस्थान की सरकार ने इस आदेश में अंडे बेचने वालों को भी शामिल किया है, यानी 28 अगस्त और 6 सितंबर को चिकेन, मीट-मछली की दुकानें तो बंद रहेंगी ही, साथ में अंडे भी नहीं बेचे जा सकेंगे. इसके अलावा बूचड़खाने भी पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे.
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|