जयपुर में 2.90 लाख के नकली नोट बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लाख 90 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नकली नोटों की सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में शामिल था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट कहां से लाए गए और इनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|