Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

पिलबंगा के गुरुद्वारे में घुसपैठ के बाद विवाद, पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील

AVArun Vaishnav
Oct 03, 2025 05:17:58
Jaipur, Rajasthan
पिलबंगा/गोलूवाला (राजस्थान): आज सुबह गुरुद्वारा महताब सिंह साहिब परिसर में कुछ व्यक्तियों के प्रवेश से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस की अपील: शांति और सद्भाव बनाए रखें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने सोशल मीडिया आदि पर भ्रामक प्रचार न करने की सख्त चेतावनी दी है। किसी भी आदेश की अवहेलना पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 03, 2025 07:17:31
Nagaur, Rajasthan:नागौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों को लेकर लगातार कारवाई की जा रही है । वहीं नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में नागौर जिले की पुलिस लगातार आपरेशन नीलकंठ के तहत कार्रवाई की जा रही है । वहीं अब तक 25 प्रकरणों में करीब 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहीं तीन करोड़ से अधिक का अवैध मादक पदार्थ भी अलग अलग मामलों में जब्त किया है । वहीं कल नागौर की सदर थाना पुलिस ने नागौर डीएसटी की टीम के साथ मिलकर सदर थाना क्षेत्र के गोगानाडा निवासी गोविंद राम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात किलोग्राम अफीम बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत करीब 31 लाख रुपए बताई जा रही है। नागौर एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर ऑपरेशन नीलकंठ के तहत कार्रवाई की जा रही है । और करीब 25 मामलों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब तीन करोड़ से अधिक का अवैध मादक पदार्थों को जब्त किया है । वहीं मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर अवैध मादक पदार्थ बैचने वाले और खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है ।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 03, 2025 07:17:06
Bhilwara, Rajasthan:माण्डलगढ़ के बीगोद थाना क्षेत्र में जिले की स्पेशल टीम (DST) और स्थानीय पुलिस ने बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई को लेकर बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया है। बीगोद थाना प्रभारी ने बताया कि बिलिया गाँव के पास बनास नदी में बड़े पैमाने पर अवैध बजरी खनन की सूचना DST को मिली थी। पुलिस टीम गुप्त रास्तों से पैदल चलकर बनास नदी में पहुंची और घेराबंदी कर मौके से 2 जेसीबी मशीन, 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और 4 बाइक को जब्त किया गया है। कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया गिरोह के लोगों ने पुलिस टीम से उलझने की कोशिश की, लेकिन DST टीम ने सतर्कता से वाहनों को जब्त कर बीगोद थाने में ला कर खड़ा किया। पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना कर वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बाइट जय सुल्तान, SHओ, थाना, बीगोद।
0
comment0
Report
Oct 03, 2025 07:16:58
Colonelganj, Uttar Pradesh:कर्नलगंज नगर की ऐतिहासिक रामलीला जो पिछले 200 वर्षों से परंपरागत तरीके से मनाई जा रही है, जिसमें रामचरितमानस के आधार पर रामलीला का मंचन होता है। और उस मंचन में रामचरितमानस पर वर्णित कथा को दिखाया जाता है। जिसका सबसे महत्वपूर्ण बिंदु रावण वध दशहरे का मंचन है। हर वर्ष परंपरागत तरीके से रावण वध दशहरे का पर्व बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाता है। जिसमें लगभग 30 फुट विशाल का रावण का पुतला भगवान श्री राम के साथ युद्ध करता दिखाई देता है। और जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। जिसका नजारा इस वर्ष भी देखने को मिला, कार्यक्रम में रावण वध शहर का पर्व देखने के लिए करनैलगंज विधायक अजय सिंह कटरा विधायक बावन सिंह के साथ जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का आगमन होता है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 03, 2025 07:16:53
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--अनुसूचित जाति जनजाति मामलात अदालत में एक मामले में सात साल का सजा का आदेश सुनते ही 16 आरोपी चालानी गार्ड द्वारा हिरासत में लेने से पहले ही कोर्ट से गायब हो गए. मामला दरअसल 26 सितम्बर का है जब कोर्ट ने ओसिया के पडासला में बस्ती पर हमला और आगजनी के मामले में 16 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई. विशिष्ठ न्यायाधीश ने चालानी गार्ड को सभी आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया लेकिन जब तक चालानी गार्ड सभी को हिरासत में ले सके तब तक सभी आरोपी कोर्ट से भाग गए थे. घटना 26 सितंबर की है कोर्ट रीडर उदय मंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस ने 6 दिन तक मामला छुपाए रखा पुलिस ने इस पूरे मामले को मॉर्निंग रिपोर्ट में भी साझा नहीं किया मामला सामने आने के बाद भी पुलिस अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है । पूरा घटनाक्रम 31 जनवरी 2012 को 150 से 200 लोगों ने पडासला गांव में बस्ती पर हमला कर दिया घरों में आग लगा दी गई आधा दर्जन लोग चोटिल हुई फायरिंग के भी आरोप लगे परिवादी ने ओसियां थाने में 19 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज होने के बाद अब तक तीन आरोपियों की मौत हो चुकी है सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ जोधपुर में एससी एसटी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और 26 सितंबर को कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई और चालानी गार्ड को सभी आरोपियों को हिरासत में लेने का आदेश दिया लेकिन जब तक चालानी गार्ड पहुंचे सभी 16 आरोपी कोर्ट से भाग गए. पडासला गांव निवासी जगदीश राम जाट हनुमान राम जाट चेनाराम जाट जगदीश जाट ओमाराम जाट दीपाराम जाट इमरता राम जाट अचलाराम जाट लालाराम जाट भीकाराम जाट जसाराम जाट कुंभाराम जाट अशोक जाट पुनाराम जाट चाडी निवासी मांगीलाल बिश्नोई और खींवकरण सिंह उर्फ खियाराम जाट को सजा सुनाई गई है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 03, 2025 07:16:38
Kurukshetra, Haryana:अमित शाह के कार्यक्रम के मध्य नजर दिन और रात के ड्यूटी और चप्पे चप्पे पर नाकाबंदी के बावजूद भी ब्रह्मसरोवर के समीप चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना,एक दुकान में की चोरी,दूसरी दुकान का शटर उखाड़ा,एक बाइक भी की चोरी,CCTV में एक चोर हुआ कैद कुरुक्षेत्र:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज कुरुक्षेत्र में कार्यक्रम है। उसके मध्य नजर पिछले दो दिनों से कुरुक्षेत्र शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की हुई है और कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के आसपास दिन और रात की ड्यूटी में पुलिस कर्मचारी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के समीप चोरों ने बीती रात दो दुकानों को निशाना बनाया है।चोरों ने एक दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है तो वहीं दूसरी दुकान का शटर उखाड़ गया है। और चोरी का प्रयास किया गया है। और एक bike भी चोरी कर ले गए हैं।वही सीसीटीवी में एक चोर कैद हो गया है। दुकानदार पुनीत छाबड़ा ने बताया कि उसकी दुकान का शटर उखाड़ कर दुकान से चोरी की गई है। और दुकान में बैठकर आइसक्रीम भी चोरों द्वारा खाई गई है। और बाकी सारी आइसक्रीम बर्बाद कर दी गई है। और नगदी भी चोरी की गई है। बाईट:- दुकानदार पुनीत छाबड़ा बाईट:- दुकानदार अंकुर मित्तल
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 03, 2025 07:16:18
Jalore, Rajasthan:जालोर। शहर के शाह पुनाजी गेनाजी स्टेडियम में विजयादशमी पर रावण दहन कार्यक्रम लापरवाही और अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। नगर परिषद और ठेकेदार की लापरवाही से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले समय पर तैयार नहीं हो पाए। शोभायात्रा को आधे घंटे तक रोकना पड़ा और जब दहन शुरू हुआ तो रिमोट ने भी काम नहीं किया। बाद में रस्सी और डंडों से पुतलों को जलाना पड़ा। शाम 6 बजे दहन होना था, लेकिन पुतलों की तैयारी पूरी न होने से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा को मंदिर में ही रोकना पड़ा। जल्दबाजी में परिषद के कार्मिकों ने पुतलों को क्रेन से खड़ा तो कर दिया, लेकिन उनके पैर लगाना ही भूल गए। यहां तक कि रावण के पैर कुंभकर्ण के सामने रख दिए गए। पुतलों में घास भी नहीं भरी गई थी। मुख्‍य सचेतक जोगेश्वर गर्ग और महंत पवनपुरी महाराज ने इलेक्ट्रॉनिक रिमोट से रावण दहन करने की कोशिश की, लेकिन रिमोट काम नहीं कर सका। फिर परिषद कर्मियों ने आग लगाई, जिससे केवल रंगीन कागज जले। इसके बाद पेट्रोल डालकर दहन की कोशिश की गई, मगर आधे घंटे से ज्यादा मशक्कत के बाद भी पुतले ठीक से नहीं जले। अंततः रस्सी और लकड़ी से पुतलों को गिराकर जलाना पड़ा। इस लापरवाही पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे ने नाराजगी जताते हुए नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर को फटकार लगाई और जिम्मेदारों व ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया, एएसपी मोटाराम गोदारा, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, दिनेश महावर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 03, 2025 07:04:40
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क लगातार बयानबाजी कर सरकार पर निशाना साध रहे है ...अब सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के निशाने पर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रही RSS आ गई है ...अब बड़बोले सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने RSS पर निशाने साधते हुए बयान देकर कहा है ..RSS की कथनी और करनी में फर्क है ...सपा सांसद बर्क ने बीजेपी को RSS की शाखा बताया है .. दरअसल सपा जिया उर रहमान वर्क संभल हिंसा से जुड़े कई मामलों में कोर्ट से राहत मिलने के बाद सरकार और प्रशासन पर लगातार हमलावर है ..सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क अपने आवास पर रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ बयान जारी कर रहे है ... अब ! सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के निशाने पर अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर रही RSS भी आ गई है ..सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने RSS पर निशाना साधते हुए कहा है , RSS की कथनी और करनी में फर्क है ..सपा सांसद वर्क ने अपने बयान में बीजेपी को RSS की शाखा बताया है .. सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने RSS प्रमुख पर भी निशाना साधा ..कहा ..एक और RSS प्रमुख बयान जारी करते है कि आर एस एस कार्यकर्ता हर मस्जिद में शिवलिंग न तलाशे .लेकिन आर एस एस प्रमुख के बयान के विपरीत आर एस एस कार्यकर्ता अभी भी मस्जिदों में शिवलिंग तलाश रहे है ...जिससे साफ जाहिर है कि RSS में अनुशासन की कमी है ..या फिर आर एस एस प्रमुख की कथनी और करनी में अंतर है ...सपा सांसद वर्क ने RSS को नसीहत के अंदाज में नसीहत देते हुए कहा है ..की आर एस एस देशहित में ऐसे कार्य करे ताकि आने वाली पीढ़ियों RSS को अच्छे कामों के लिए याद रखे । बाइट ..जिया उर रहमान वर्क ,सपा सांसद संभल
1
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 03, 2025 07:04:25
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-पत्रकार राजीव की मौत पर पुलिस ने किए अहम खुलासे राजीव प्रताप की मौत मामले में पुलिस ने गुरुवार शाम को अपनी विवेचना की अहम जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हत्या नहीं, बल्कि ये एक सड़क दुर्घटना थी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना की रात को राजीव शराब के नशे में धुत था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। सीसीटीवी कैमरे में राजीव को हाइवे पर रोंग साइड गाड़ी चलाते हुए और लड़खड़ाते हुए साफ देखा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने और उनके करीबियों से पूछताछ के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया इस नतीजे पर पहुंची है कि ये एक महज सड़क हादसा था। हालांकि, पुलिस स्पष्ट रूप से मामले के खुलासे को अभी और भी पहुलुओं पर विवेचना में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक जनक पंवार ने मीडिया को मामले की जांच से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को लगभग शाम सात बजे कोटी उत्तरकाशी का एक युवक मनबीर कलूड़ा जो पूर्व में गुमशुदा राजीव प्रताप का विद्यार्थी भी रहा है और राजीव प्रताप के साथ कैमरा मैन का भी काम कर रहा था। दोनों साथ में ज्ञानसू स्थित राजीव के कमरे से निकलकर पुलिस लाईन में नियुक्त मुख्य आरक्षी सोबन से मिलने गए थे। यहां तीनों लोग पुलिस लाईन से पीछे ही शहीद स्मारक के आस पास मिले। सोबन सिंह व राजीव प्रताप का ड्रिंक करने का प्लान बना। तीनो गाड़ी लेकर बाजार गए और शराब और अन्य खाने पीने की सामग्री लेकर वापस दरवार बैंड के सामने टैक्सी स्टैण्ड के पास पहुंचे। यहां से टैक्सी पार्किंग में ही बैठकर खाने पाने का प्रोग्राम बनाते हैं। रात लगभग 10 बजे तक तीनो लोगों का खाना-पीना चला है। उसके पश्चात सोबन सिंह वहां से उठकर अपने घर जाने के लिए गाड़ी निकाली, लेकिन राजीव प्रताप ने फोन पर रूकने के लिए कहा। फिर राजीव व सोबन सिंह का बाजार जाकर होटल में खाना खाया। यहां बाजार में आकर दोनों ने फिर शराब खरीदकर एक होटल में खाना खाया। बस अड्डे में लगे सी.सी. टी.वी. से पता चला कि रात्रि 11.00 बजे राजीव प्रताप होटल से बाहर आते हैं लेकिन पैरों में लड़खड़ाहट थी। थोड़ी देर बाद सोबन सिंह भी होटल से बाहर आता है। दोनों गाड़ी में बैठते हैं, लेकिन सोबन सिंह कुछ देर बाद गाड़ी से बाहर आ जाता है। राजीव प्रताप गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर आ जाते हैं। गाड़ी के अन्दर राजीव प्रताप के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बैठा नहीं दिखाई दिया। 11.24 बजे सोबन सिंह की कुछ सेकण्ड बात राजीव प्रताप के मोबाइल पर होती है। गाड़ी बद्री तिराहा, तेखला पुल, अंतिम बार समय 11.38 बजे रात्रि गंगोरी पुल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में गंगोरी की ओर जाती हुई साफ दिखती है। अंदर राजीव प्रताप के अलावा और कोई व्यक्ति बैठा हुआ नहीं दिखता है। गंगोरी पुल के पश्चात सी.सी.टी.वी. कैमरे बैंक एटीएम व पेट्रोल पम्प पर हैं। दोनों कैमरों की फुटेज चैक की गयी राजीव प्रताप का वाहन उपरोक्त दोनो कैमरो में कहीं नहीं दिखाई दे रहा है। पूछताछ करने पर सोबन सिंह ने बताया कि उसने होटल के सामने राजीव प्रताप को बहुत मनाया कि गाड़ी आगे मत ले जा। उसे नशा भी था और कभी- कभी गाड़ी चलाता था, तो इतना अच्छा नियन्त्रण भी नहीं था। लेकिन वह नहीं माना व यह कहकर कि तुम यहीं पर रहो मैं थोड़ा आगे जा कर गाड़ी घुमाकर अभी आता हूं। सोबन ने पुलिस को बताया कि राजीव के कोट बंगला में बहन भी रहती है। उसने सोचा वहां गया होगा। वह आगे उजेली कोटबंगला की ओर पैदल पीछे-पीछे गया, लेकिन उसे राजीव नहीं मिला। फिर यह सोचकर कि सुबह गाड़ी ले लूंगा, वह वापस अपने कमरे में चला गया। इसके बाद 11.40 के बीच ही राजीव कहीं गायब हो गया। मनेरी की तरफ जाते हुए भी कैमरे में कहीं नहीं दिखा। अनुमान है कि इस बीच गंगोरी में नियंत्रण खोने पर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जो कि पीएम रिपोर्ट भी स्पष्ट करती है। राजीव का शराब के नशे में लड़खड़ाना, रोंग साइड गाड़ी चलाना और कभी-कभार ही चौपहिया वाहन चलाना इस बात की आशंका पैदा करता है कि ये एक सड़क दुर्घटना थी। इस पूरे मामले की विवेचना एसआई दिलमोहन बिष्ट कर रहे हैं। बाइट-जनक पंवार पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 03, 2025 07:03:28
Noida, Uttar Pradesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 यूनिट रक्तदान के साथ सेवा पखवाड़ा का समापन. बारां के भंवरगढ़ कस्बे के गायत्री पीठ स्थान पर भाजपा मंडल भंवरगढ़ के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भंवरगढ़ कस्बे सहित पूरे मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिकों तथा ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. ने बताया की रक्तदान शिविर में किशनगंज शाहबाद विधायक ललित मीणा तथा भाजपा कार्यकर्त्ता शिविर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. शिविर 2 अक्टूबर को शाम तक चला जिसमें 75 यूनिट रक्तदान हुआ. इस दौरान रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा आदि का विशेष सहयोग रहा
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top