Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dudu303008
दूदू में निजी स्कूल बस स्टेरिंग फेल, पेड़ से टकराकर बच्चों हल्की चोटिल
DCDILIP CHOUDHARY
Oct 03, 2025 07:17:15
Dudu, Rajasthan
दूदू (जयपुर) स्कूल बस की स्टेरिंग फेल होने से बस जा टकराई पेड़ से, स्कूल के चार- पांच विद्यार्थी को आई हल्की चोटें। बस में मची चीख पुकार, हो सकता था बड़ा हादसा। पेड़ के टकराने से टला हादसा, गनीमत रही नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा। निजी स्कूल की बताई जा रही बस, परिवहन विभाग की अनदेखी से चल रही है स्कूलों में खटारा बसे। दूदू उपखंड के रहलाना गांव की घटना, सैकड़ों स्कूल की बसों का नहीं हो रखा फिटनेस, लेकिन परिवहन विभाग नहीं करता कार्रवाई।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Oct 03, 2025 09:15:17
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Oct 03, 2025 09:15:06
Pali, Rajasthan:पाली जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र का प्रसिद्ध श्री सोनाणा खेतलाजी मंदिर पाली जिले के देसूरी उपखण्ड क्षेत्र स्थित श्री सोनाणा खेतलाजी (क्षेत्रपाल) सारंगवास मंदिर पच्छिमी राजस्थान का अत्यंत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माना जाता है। इस मंदिर की देखरेख हेतु ट्रस्ट का गठन पाली, जालोर, सिरोही और बाड़मेर – इन चार जिलों के सदस्यों द्वारा किया जाता है। ट्रस्ट में अध्यक्ष सहित पूरी कार्यकारिणी इन्हीं जिलों के प्रतिनिधियों से गठित होती है। मंदिर में प्रतिवर्ष चेती माह में विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुँचते हैं। मेले के दौरान ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन व्यवस्था की जाती है। खास बात यह है कि भारी भीड़ के चलते श्रद्धालु जिस स्थान पर जगह मिलती है, वहीं विश्राम कर रात बिताते हैं।
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 03, 2025 09:14:55
Patna, Bihar:दुर्गा पूजा मेला घूमकर लौट रहे पांच लोग वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। इस घटना को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह सीधी लापरवाही है। “जब ट्रेन का समय है तो वहां सुरक्षा और निगरानी के इंतजाम क्यों नहीं होते? दुर्गा पूजा जैसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का घोर अभाव रहता है। पूरा रोड जाम रहता है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे रहता है,” यादव ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि कई जगहों पर रेलवे को अंडरपास और ओवरब्रिज देना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सांसद ने मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस हादसे में दोषी पुलिसकर्मियों और रेलवे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 03, 2025 09:14:35
Ajmer, Rajasthan:अरांई, अजमेर डीएपी खाद के लिए मारामारी, धक्का मुक्की के कारण खाद का वितरण किया बंद क्षेत्र में खाद की किल्लत से लगी किसानों की भीड़, क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत बढ़ने से किसान परेशान है इसी क्रम में क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम भांभोलाव में शुक्रवार को डीएपी खाद का वितरण ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किया जाने लगा तो आसपास के गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली और बड़ी संख्या में ग्रामीण खाद लेने के लिए भांभोलाव पहुंच गए जहां भीड़ इतनी बढ़ गई थी डीएपी के लिए लोगों को धक्का मुक्की का भी सामना करना पड़ा और व्यवस्थापक तथा वहां मौजूद कर्मचारियों को किसानों को शांति से अपनी बारी का इंतजार कर खाद लेने के लिए हाथा जोड़ी करनी पड़ी। मामला यहीं शांत नहीं हुआ लोग खाद के लिए पहले अपने साथ में अपने मिलने वालों को भी खाद दिलाने के लिए लाइन में लगने लगे और अधिक से अधिक खाद लेने की मांग करने लगे और अभी तक मामला बेहिसाब चल रहा था तथा खाद लेने के लिए किसान धक्का मुक्की कर रहे थे। धक्का मुक्की में कुछ किसानों के आधार कार्ड व जन आधार कार्ड जमीन पर बिखर गए। मामला बढ़ता देख सहकारी समिति प्रबंधक ने खाद का वितरण फिलहाल बंद कर दिया है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 03, 2025 09:12:32
Patna, Bihar:लोकेशन पटना मंत्री अशोक चौधरी का बयान-आरोप प्रत्यारोप करने और किसी के चाहने से मेरी राजनीतिक हत्या नहीं होगी ,विरोधियों के सीना पर चढ़कर राजनीति करूंगा,दलित का बेटा हूं,किसी से कम बाबा ने हृदय में जगह नहीं दिया हैं अदालत का निर्णय लंबा होता है,मै जनता की अदालत में जा रहा हूं ,दो महीने में रिजल्ट आएगा इसको लेकर के बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अशोक चौधरी जी मंत्री हैं और उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उस आरोप का उन्होंने जवाब दिया है. यह उनका मामला है और स्कूल के ऊपर जो आरोप लगे हैं उसकी सफाई उनको देनी है उसको कैसे टेकल करना है वह स्वयं अशोक चौधरी जानते हैं. हम लोगों को कुछ कहने की जरूरत नहीं है स्वयं अशोक चौधरी जी ऐसे बयान देकर करके उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया है और अशोक चौधरी जी देखेंगे. जनता की अदालत में सबको जाना है और जनता खुद फैसला करती है निश्चित तौर पर चुनाव होंगे तो चुनाव में भी जनता फैसला करेगी. बाइट : प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि बिहार के वर्तमान सरकार के भ्रष्टतम मंत्रियों की सूची धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. अशोक चौधरी जी लाख अपनी बचाव में कहानीयाँ कहते रहे लेकिन जनता के बीच में उन्हें आकर के यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर उन्होंने इतना काला धन कैसे जमाया है. इतनी संपत्ति के मालिक बनकर जिस तरीके से अपने आप को पाक साफ बता रहे है. कहीं ना कहीं उनके भ्रष्टाचार को जो संरक्षण मिला है इस सरकार में उसको ही स्पष्ट उदाहरण के तौर पर देखा जा सकता है. और यह भी स्पष्ट करना होगा नीतीश कुमार जी को आखिर ऐसे मंत्रियों से उन्होंने इस्तीफा क्यों नहीं दिलवाया. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि 3c से समझौता नहीं करने वाले मुख्यमंत्री जी को क्राईम करप्शन पर मुंह खोलना चाहिए. जिन मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं एसे मंत्री से अभिलंब इस्तीफा लेना चाहिए. आखिर नीतीश कुमार जी पूरे प्रकरण में मुख क्यों नहीं खोल रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार जी को आगे जाकर पब्लिक डोमेन में बतानी चाहिए. मंगल पांडे जी सम्राट चौधरी अशोक चौधरी सहित कई कैबिनेट के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और इन सारे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी क्या दर्शाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने क्राईम करप्शन से समझौता कर लिया है और उनके कारण बिहार आज रसातल में पहुंच गया है बाइट : अरुण यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल ज जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि राजनीति में और विशेष तौर पर जब चुनावी समय आता है तो इस तरह के आरोप प्रत्यारोप लोगों के बीच में और पार्टियों के बीच में आम सी बात होती है. जो आरोप लगे हैं उन आरोपों के आलोक में अशोक चौधरी जी ने न्यायालय में इसको लेकर के फाइल किया है. और यह मामला कोर्ट में है. अशोक चौधरी ने कहा है कि एक दो महीने में हमें इलेक्शन में जाना है और जो परिणाम आएगा वह डिसाइड कर देगा. जनता की अदालत में चीज बहुत जल्दी तय होती है और अशोक चौधरी बिल्कुल सही कहा कि जनता तय करेगी. बाइट : अंजुम आरा, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 03, 2025 09:12:04
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 03, 2025 09:11:52
Jaipur, Rajasthan:जयपुर AGTF और झुंझुनू DST की संयुक्त बड़ी कार्रवाई. झुंझुनू के उदयपुरवाटी में नाकाबंदी कर फिल्मी स्टाइल में रुकवाया ट्रक कंटेनर को. ड्राइवर सीट के पीछे एक गुप्त चेंबर बना छुपा रखा था करोड़ों का गांजा. गुप्त चेंबर के अंदर से 5 करोड़ की कीमत का 1014 किलो गांजा किया बरामद. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्कर सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर को किया गिरफ्तार. उड़ीसा से तस्करी का लाया गया था गांजा. शेखावाटी के दो बड़े तस्कर राजू पचलंगी और गोकुल को पहुंचाई जानी थी गांजे की खेप. ADG क्राइम/AGTF दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई कार्रवाई. ASP सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में दिया गया कार्रवाई को अंजाम.
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 03, 2025 09:11:26
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक युवक की चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी गई। एक और युवक पर बचाने के क्रम में चाकू से कई वार कर दिए गए, जिसका बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि राजू, गणेश और भौनू पाल तीनों रोज बाढ़ प्लेटफॉर्म पर गांजा पीने के लिए जमा होते थे। वे सभी प्लेटफॉर्म के पास ही किराए के मकान में रहते थे। कल रात वे सभी गांजा का नशा करने के लिए इकट्ठा हुए थे। तभी आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पैरों से विकलांग बुढ़नीचक निवासी राजू ने चाकू से भोनू पाल पर चाकू से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने पर उसका चचेरा भाई गणेश पाल उसे बचाने के लिए दौड़ा। राजू ने उसे छोड़कर गणेश पर ही हमला कर दिया। उसपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जो हमले में बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना तुरंत जीआरपी को दी गई। जीआरपी के जवान रात भर घटनास्थल की निगरानी में लगे थे। एफएसएल की टीम सुबह 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है। बाइट स्थानीय ग्रामीण और मृतक के परिजन
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 03, 2025 09:10:38
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर बरेली बवाल के बाद अमरोहा पुलिस अलर्ट—जुम्मे की जमाज से पहले जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों पर भारी पुलिस बल तैनात बरेली में हुए बवाल के बाद अमरोहा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार जुम्मे की नमाज को लेकर जिले की सभी मस्जिदों पर सख्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। जामा मस्जिद समेत संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने साफ निर्देश दिए हैं कि नमाज के दौरान और उसके बाद हर मस्जिद पर पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में रहें। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है。
0
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Oct 03, 2025 09:10:21
Una, Himachal Pradesh:ऊना के बंगाणा में बड़ा हादसा : खड्ड में डूब गईं तीन स्कूली छात्राएं, गांव में मातम का माहौल, सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. विकास खंड बंगाणा की पंचायत वल्ह में वीरवार को दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें तीन स्कूली छात्राओं की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चियां खड्ड के किनारे गई थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब शाम तक बच्चियां घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान खड्ड के किनारे एक बच्ची की चप्पल दिखाई दी। आगे जाकर ग्रामीणों ने देखा कि दो बच्चियों के शव पानी की सतह पर तैर रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत तीनों को पानी से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थाना कलां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चियों की पहचान खुशी पुत्री मनजीत, कोमल और सोनाक्षी पुत्री अजय कुमार के रूप में हुई है। तीनों सातवीं और आठवीं कक्षा में राजकीय स्कूल सनहाल की छात्राएं थीं। ग्रामीणों के अनुसार, सबसे पहले एक बच्ची का पैर फिसला और वह गहरे पानी में जा गिरी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो बच्चियां भी पानी में उतर गईं और देखते ही देखते तीनों की जिंदगी खड्ड के गहरे पानी में समा गई। हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्राओं में से एक के पिता मनजीतराम ड्राइवर हैं, जिनके पास एक ट्रैक्टर और जीप है। दूसरी बहनें लिदकोट से मनजीत की साली जो क्वार्टर लेकर यहां रहती है। इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातम का माहौल है और परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि खड्ड के खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। मृतक तीनों लड़कियों का जिला की सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसके बाद शब उनको सोप दिए जाएंगे। मौके पर पूर्व विधायक वरिंदर कवर भी अस्पताल पहुंचे और दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े दिखाई दिए।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 03, 2025 09:10:12
Etah, Uttar Pradesh:एटा में सहकारी समिति नगला गलू गोदाम पर एक कर्मचारी सुदेश यादव उर्फ नटी पर अवैध वसूली कर कालाबाजारी करने का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, किसानों से कीमत से ज्यादा रुपए लेकर डीएपी खाद बेचने का आरोप, अध्यक्ष विकास कुमार और सचिव अजय कुमार ने जब नगला गलू गोदाम पर पहुंचकर जांच की तो उजागर हुआ बड़ा घोटाला, जांच में पाया कि आरोपित चपरासी सुदेश यादव ने किसानों से दो-दो महीने पहले डीएपी के नाम पर ले लाखों रुपए एडवांस लेकर वसूलने का आरोप, अध्यक्ष विकास कुमार और सचिव अजय कुमार ने एटा DM और AR से कड़ी कार्यवाही की मांग की है, एटा की सहकारी समिति नगला गलू गोदाम पर चपरासी सुदेश यादव उर्फ नटी चपरासी 15 वर्षों से जमा हुआ है और लगातार इसकी किसान खाद की कालाबाजारी की शिकायत करते चले आ रहे है, पीड़ित किसानों ने भ्रष्ट चपरासी सुदेश यादव को नगला गलू सोसायटी से हटाने की मांग कर रहे है, एटा के नगला गलू सोसायटी पर चपरासी द्वारा घोटाला करने का मामला।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 03, 2025 09:09:59
Delhi, Delhi:दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने नागरिकों से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26 - संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की, सुनियो योजना, जो शुरू में 01 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए थी, अब 30 सितंबर 2025 से आगे तीन महीने और 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है इस पहल से 1.29 लाख से अधिक करदाता पहले ही लाभानित हो चुके हैं और 30 सितंबर, 2025 तक 519 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर जमा कर चुके हैं - महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह चालू वर्ष (सुनियो योजना सहित) के लिए 30 सितंबर, 2025 तक कुल संपति कर संग्रह 11.79 लाख करदाताओं से 2270 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 9.9 लाख करदाताओं से लगभग 1736 करोड़ रुपये का संपत्ति कर संग्रह हुआ था दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने सभी नागरिकों से संपत्ति कर माफी योजना 2025-26- संपत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाने की अपील की है। सुनियो योजना के तहत, करदाता वित्तीय वर्ष 2020-21 से पहले ब्याज और जुर्माने सहित संपत्ति कर की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं, बशर्ते वे चालू वर्ष (2025-26) और पिछले पाँच वित्तीय वर्षों (अर्थात, वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25) के लिए बिना किसी ब्याज और जुर्माने के संपत्ति कर की मूल राशि का भुगतान करें。 यह सुनियो योजना शुरू में 01 जून 2025 से 30 सितंबर 2025 तक की अवधि के लिए खुली थी, अब 30 सितंबर 2025 से आगे तीन महीने और 31 दिसंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है, जिसमें विस्तारित अवधि के दौरान योजना के तहत गणना की गई कर की मूल राशि पर 2% विलंब शुल्क का प्रावधान है。 मेयर ने कहा, "हम सभी संपत्ति मालिकों/कब्जाधारियों से अपील करते हैं कि वे विस्तारित अवधि के दौरान सुनियो (SUNIYO ) के तहत इस सुनहरे अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और बिना किसी दंड या ब्याज के अपने बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें।"
2
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top