Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

ट्रेन की चपेट में आकर युवक के दोनों पैर कटे, दर्दनाक मौत, डूंगरपुर में हादसा

ASAkhilesh Sharma
Oct 22, 2025 08:49:47
Dungarpur, Rajasthan
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में छापी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के दोनों पैर धड़ से अलग हो गए। सुबह ट्रैक पर शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में छापी के पास मंगलवार रात को हादसा हुआ। जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार अनिल पुत्र सुखलाल मनात बिछीवाड़ा की तरफ से पैदल अपने घर जा रहा था। वह रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक से जयपुर से असारवा जाने वाली ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे में उसके दोनों पैर धड़ से अलग हो गए। वह उसके शरीर पर कई जगह चोट आने से लहूलुहान हो गया। हादसे में अनिल मानत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आज बुधवार सुबह ट्रैक के पास शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए। जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बिछीवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वही जीआरपी पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। मृतक अनिल के एक 5 साल का बेटा है, जिसके सिर से अब पिता का साया उठ गया।
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Oct 24, 2025 04:55:47
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव अमळनेर जळगावात स्थानिक गुन्हे शाखेच्या पोलिसांच्या तावडीतून बेडयांसह दोन आरोपी पसार झाल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे शाकीर शाह अरमान शाह व अमजद शेख फकीर कुरेशी असे पोलिसांच्या तावडीतून फरार झालेल्या आरोपींची नावे आहेत गुरे चोरणाऱ्या जळगावच्या चार आरोपींना स्थानिक गुन्हे शाखेचे चार ते पाच कर्मचारी शासकीय वाहनातून अंमळनेर येथे घेऊन जात होते यादरम्यान दोन आरोपी बेडयांसह पोलिसांच्या वाहनातून उतरून फरार झाल्याची माहिती समोर आली आहे.. दोन फरार आरोपींविरुद्ध भारतीय न्याय संहिता कलम २६२ प्रमाणे अमळनेर पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 24, 2025 04:55:37
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या पाळधी येथे बायपास महामार्गावर बेशुद्ध अवस्थेत पडलेल्या तरुणाला शिवसेनेचे मंत्री गुलाबराव पाटलांनी केली मदत मंत्री गुलाबराव पाटील हे भाऊबीज करण्यासाठी चोपडा जात असताना पाळधी गावाच्या बायपासवर रस्त्याच्या कडेला एक तरुण बेशुद्ध अवस्थेत पडलेला होता. मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी तत्काळ आपल्या ताफ्याला थांबवत, तरुणाच्या मदतीसाठी धाव घेतली मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी तरुणाच्या मदतीसाठी कार्यकर्त्यांना मदत करण्याचे निर्देश देत डॉक्टरांशी संपर्क साधून आवश्यक ती वैद्यकीय मदत मिळवून दिली. गुलाबराव पाटील यांचा मंत्रीपदाच्या जबाबदाऱ्यांसोबतच मानवी संवेदना जपणारा हा त्यांचा हृद्य क्षण पाहायला मिळाला. तरुणाला मदतीनंतर गुलाबराव पाटील चोपडा येथे आपल्या दोन्ही बहिणीकडे भाऊबीज साजरी करण्यासाठी मार्गस्थ झाले.
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Oct 24, 2025 04:55:10
Noida, Uttar Pradesh:छठ व्रत को लेकर विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में अपनी दुकानें लगाएगी। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि थूक जिहाद, और तरह तरह के जिहादों को देखते हुए अपनी दुकानों को लगाया जाएगा इमरान मसूद, कांग्रेस सांसद यह अपनी दुकान चलाने और सामान बेचने का तरीका है, इनका धर्म से क्या लेना देना है। जियो टैगिंग करें किसके खेत में उग रहा था कौन सी भैंस का दूध इस्तेमाल हो रहा था, भैंस हिंदू की थी या मुसलमान की थी, खेत हिन्दू का था या मुसलमान का था, डेरी से दूध लेंगे तो धर्म देखकर दूध दे रहे है क्या, भैंस का दूध धर्म देखकर लेंगे क्या। फसल भी धर्म देखकर होगी क्या, आप रोپی खा रहे हो आटा मार्केट से लेते हो तो किसके खेत से उगकर आ रहा है आप को पता है। यह तमाशा बना रहे हैं उसके अलावा कुछ नहीं है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 24, 2025 04:54:25
Jamui, Bihar:जमुई: क्यूल–जसीडीह रेलखंड पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जहां चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मलयपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पोल संख्या 393/17 के नजदीक हुई। स्थानीय लोगों ने युवक को गिरते देखा और तुरंत इसकी सूचना रेल पुलिस को दी। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है。 सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सदर अस्पताल जमुई भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र स्थित सरहन गांव निवासी मानिकचंद मांझी के पुत्र संतोष मांझी के रूप में हुई है। घायल ने होश में आने पर बताया कि वह मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना मुसहरी में अपनी बहन के घर जा रहे थे। इसी दौरान चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे अचानक नीचे गिर पड़े। गिरने के बाद वह करीब 10 फीट दूर धान के खेत में जा गिरे, जहां वे बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गिरने की आवाज सुनकर वे घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को उठाकर रेल पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की त्वरित सहायता से युवक की जान बच पाई। वहीं रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि युवक किस ट्रेन से सफर कर रहा था और हादसा कैसे हुआ। इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं युवक का सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 24, 2025 04:54:09
Banka, Bihar:बांका जिले में तीन प्रत्याशी ने लिया नाम वापस 58 प्रत्याशी मैदान में बांका जिले के अमरपुर से दो एबं बेलहर बिधानसभा से एक प्रत्याशी शामिल है बांका जिले के पांच बिधानसभा में अब 58 प्रत्याशी मैदान बचे हैं बांका जिलाधिकारी सह जिला निर्बाचन पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा बांका के पांच बिधानसभा के लिए 61 प्रत्याशी ने नामांकन किया था जिसमे तीन प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है अब 58 उम्मीदवार मैदान बचे हैं बांका जिले में पांच बिधानसभा के लिए 1855 बूथ बनाये गये जिनमें 10 आदर्श मतदान केंद्र 25 महिला मतदान केंद्र 5 दिब्यांग मतदान केंद्र एबं 1 युवा मतदान केंद्र बनाया गया है नवदीप शुक्ला. DM बांका रिपोर्ट- बिरेंद्र बांका
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 24, 2025 04:53:49
Pratapgarh, Rajasthan:जिला संवादाताहितेष उपाध्याय, 9079154796 दीपावली के बाद अरनोद नगर में पारंपरिक गुब्बारा उड़ान कार्यक्रम का इस वर्ष भी भव्य आयोजन हुआ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया। यह आयोजन वर्षों से दीपावली के बाद अरनोद की एक खास पहचान रहा है। लेकिन इस बार बजट के अभाव में कार्यक्रम रुकने की स्थिति बन गई थी, जिससे नगर में निराशा का माहौल था। ऐसे में समाजसेवी एवं भामाशाह आगे आए और अपने खर्चे पर इस पारंपरिक आयोजन को संपन्न करवाने का निर्णय लिया। उनकी इस पहल से नगरवासियों में फिर से उत्साह और उमंग लौट आई। कार्यक्रम की तैयारियों की जिम्मेदारी कन्हैयालाल तेली, हरीश तेली और मनोहर दास को सौंपी गई, जिन्होंने पूरे समर्पण से आयोजन को सफल बनाया। विद्यालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी — महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस मनमोहक दृश्य को देखने पहुंचे। कार्यक्रम के during पांच विशाल गुब्बारे तैयार किए गए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर अग्नि प्रज्वलित कर गैस भरी गई और जैसे ही गुब्बारे आसमान की ओर उड़ान भरने लगे, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और जय अरनोद के नारों से गूंज उठा। रोशनी से जगमगाते ये गुब्बारे जब आसमान में ऊँचाई तक पहुंचे, तो नगरका दृश्य अद्भुत हो गया। नगरवासियों ने इस आयोजन के लिए भामाशाह कैलाश भाटी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी पहल ने अरनोद की वर्षों पुरानी परंपरा को जीवित रखा।
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 04:52:50
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 24, 2025 04:52:14
Agra, Uttar Pradesh:आगरा के खंदौली में फायरिंग से दहशत फैलाने वाले युवक का एक और वीडियो आया सामने dabangii के गानों पर फायरिंग करते हुए वीडियो बनाने का शौकीन है गोलू उर्फ आयुष्मान चौहान देवा ठाकुर का दोस्त है गोलू,क्षेत्र में दबंगई के लिए मशहूर है दोनों युवक इंस्टाग्राम पर भरे पड़े है ऐसे ही दबंगई और फायरिंग के वीडियो हालांकि वायरल वीडियो साल 2024 का बताया जा रहा कल दो पक्षों में विवाद के दौरान भी इन्हीं युवकों पर है फायरिंग का आरोप आगरा पुलिस ने कल हुए विवाद में देवा ठाकुर और गोलू उर्फ आयुष्मान चौहान को मुकदमे में किया है नामजद कल की घटना के बाद से दहशत में है ग्रामीण ऐसे युवकों के दबंगई के गानों पर रील बनाना पुलिस को खुली चुनौती आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र का है पूरा मामला
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 24, 2025 04:51:51
0
comment0
Report
Oct 24, 2025 04:51:45
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 24, 2025 04:51:33
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में मामूली कहासुनी ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। दुद्धी थाना क्षेत्र के मलदेवा गांव में एक कार्यक्रम देखने जाने के दौरान हुए विवाद में बीच-बचाव करना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। शराब के नशे में धुत दामाद ने अपनी ही रिश्तेदारी को खून से लाल कर दिया। यह दर्दनाक वारदात सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर की देर रात करीब साढ़े 11 बजे मलदेवा गांव निवासी उमेश पठारी (52 वर्ष) अपने घर से रामलीला मैदान बिरहा कार्यक्रम सुनने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान, उनकी चचेरी बहन लालती देवी का दामाद दारा पठारी, जो नशे में धुत था, अपनी सास की मां से गाली-गलौज कर रहा था। घर में शोर-शराबा सुनकर उमेश ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन यही कोशिश उसकी जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुई। गुस्से में तमतमाए दारा पठारी ने बांस के टुकड़े से उमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उमेश मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने पहुंची उमेश की पत्नी तारा देवी को भी आरोपी ने बेरहमी से पीटा, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को CHC दुद्धी पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उमेश ने दम तोड़ दिया। वहीं तारा देवी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही दुद्धी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत पर सवाल खड़ा करती यह घटना फिर एक बार दिखाती है कि नशे का असर इंसान को हैवान बना देता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जबकि गांव में मातम का माहौल है। मृतक के परिजन
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top