Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

सागवाडा में आरयूआईडीपी कार्यों का निरीक्षण, धीमी गति पर विधायक डेचा भड़के

ASAkhilesh Sharma
Oct 07, 2025 08:37:40
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-सागवाडा अखिलेश शर्मा लोकेशन-सागवाडा हेडलाइन- विधायक शंकरलाल डेचा ने किया सागवाडा में आरयूआईडीपी के कार्यो का निरीक्षण, कार्य की धीमी गति और अनियमितताओं पर भड़के विधायक डेचा, अधिकारियों को लगाई फटकार प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर डूंगरपुर जिले के सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा ने सागवाड़ा नगर में चल रहे आरयूआईडीपी के कार्यों का निरीक्षण किया | सागवाडा नगरपालिका आशीष गाँधी के साथ विधायक डेचा ने 2 किलोमीटर पैदल चलकर कार्यो का निरीक्षण किया इस दौरान कार्यो की धीमी गति व अनियमितताओं पर विधायक के नाराजगी जताई और अधिकारियो को फटकार भी लगाईं | दरअसल प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के कल सागवाडा दौरे के दौरान लोगो ने आरयूआईडीपी के सीवरेज व पेयजल पाइपलाइन के कार्यो की धीमी गति व गडबडी की शिकायत की थी | जिस पर मंत्री ने सागवाडा विधायक को कार्यो का निरीक्षण करते हुए उसकी जानकारी देने के निर्देश दिए थे | इसके बाद आज विधायक शंकरलाल डेचा ने आज को अधिकारियों के साथ दो किलोमीटर पैदल चलकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कई जगहों पर कार्य की लापरवाही और गुणवत्ता में कमी को लेकर असंतोष जताया | विधायक डेचा के साथ पालिका अध्यक्ष आशीष गांधी, तहसीलदार डॉ. रमेशचंद्र वढ़ेरा, अधीषण अभियंता हंसराज मीणा, एक्सईएन मधुसूदन गेना, एईएन मुकेश पाटीदार, प्रोजेक्ट मैनेजर अनीश मिश्रा और सुनील ठक्कर मौजूद रहे। निरीक्षण दल ने पोल का कोठा, कलालवाड़ी, सलीटवाड़ा, पूंजरवाड़ा, मांडवी और दर्जीवाड़ा इलाकों में कार्यों की स्थिति देखी और स्थानीय लोगों से सीधे फीडबैक लिया। नागरिकों ने विधायक को बताया कि कार्य न तो तय समय पर पूरे हो रहे हैं और न ही अपेक्षित गुणवत्ता से। विधायक डेचा ने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताया कि जनता के धन से हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर स्वायत्त शासन मंत्री को भेजी जाए। विधायक डेचा ने कहा कि जनता ने मुझे उनकी समस्याएँ सुनने और समाधान के लिए चुना है। यदि काम में गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। वही इस मौके पर आरयूआईडीपी के एक्सईएन मधुसूदन गेना ने बताया कि विधायक और पालिकााध्यक्ष की ओर से आज निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जो भी निर्देश दिए गए हैं उसको पूरा किया जाएगा。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KMKuldeep Malwar
Oct 07, 2025 11:10:53
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी और हरियाणा के धारूहेड़ा सीमा पर लंबे समय से चल रहे जल भराव के विवाद ने आज एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया. हरियाणा के स्थानीय लोग भिवाड़ी बाईपास के पास नगीना गार्डन के सामने नाले में डंपरों से मिट्टी डालकर पानी का बहाव रोक दिया गया, जिससे नेशनल हाईवे-919 पर भारी जलमग्नता और वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. भिवाड़ी प्रशासन के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे लोग मिट्टी का टीला बनाकर नालों को ब्लॉक करते रहे. भिवाड़ी की ओर से नाले में बह रहे पानी को भी बंद कर दिया गया, जिसका सीधा असर आसपास के इलाकों पर पड़ा. पानी वापस नगीना गार्डन के सामने से होता हुआ राजस्थान हousing बोर्ड कार्यालय, भगत सिंह कॉलोनी और बीड़ा कार्यालय के बगल में जमा हो गया. इससे अलवर बाईपास की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए, जिससे छोटे-बड़े वाहनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. जलभराव और अवैध मिट्टी के रैम्प के चलते वाहनों को डायवर्ट कर भिवाड़ी मोड़ होते हुए मनसा चौक से निकाला जा रहा है. वही हरियाणा के माहेश्वरी गेट पर सैकड़ों लोग खड़े होकर इस दृश्य को देखते रहे, लेकिन भिवाड़ी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिनिधि या कर्मचारी नजर नहीं आया. गौरतलब है कि यह विवाद भिवाड़ी-धारूहेड़ा क्षेत्र में जल निकासी की पुरानी समस्या से जुड़ा है, जहां मानसून के दौरान पानी का प्राकृतिक बहाव दोनों राज्यों के बीच तनाव का कारण बनता रहा है. जून 2025 में भी इस मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच फोन पर चर्चा हुई थी, तथा दोनों राज्यों के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक की थी. जुलाई में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक बिना किसी समाधान के समाप्त हो गई थी. गुड़गांव सांसद राव इंदरजीत सिंह ने भी भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर बहते वर्षा जल का विरोध किया था.
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 07, 2025 11:09:58
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर में मंगलवार को अतिथि शिक्षकों ने 2 माह से वेतन न मिलने पर स्थानीय बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्राफिक पॉइंट पर धरना दिया। अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शाजापुर विधायक के नाम भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष नगर को ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षक बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और यहां नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, उसके बाद पैदल ट्राफिक पॉइंट पर पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रदेश के शासकीय व अशासकीय कर्मचारियों को 1 जुलाई से अपने-अपने स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति लगाने के आदेश जारी किए थे। अतिथि शिक्षकों का कहना है हम बहुत कम वेतन पर सरकारी स्कूलों में गांव-गांव जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मासिक वेतन के रूप में अतिथि शिक्षकों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं, जिसमें घर चलाना मुश्किल होता है। ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने के लिए एंड्राइड मोबाइल का होना आवश्यक है। एंड्राइड मोबाइल ना होने के कारण अतिथि शिक्षकों ने ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लगाई। अटेंडेंस न होने के कारण अतिथि शिक्षकों को जुलाई और अगस्त माह का वेतन नहीं दिया गया। अतिथि शिक्षकों का दो माह का पेमेंट काट लिया गया, जबकि परमानेंट शिक्षकों का वेतन भुगतान हर महीना किया जा रहा है। सरकार की इस नीति अतिथि शिक्षक आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। अतिथि शिक्षकों को भी दो माह का ऑफलाइन पेमेंट दिया जाएं। पेमेंट के लिए क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से वेतन दिलाने की मांग की है। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया एंड्राइड मोबााइन न होने से ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लग पाई, जिसके कारण शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षकों का जुलाई एवं अगस्त का पेमेंट नहीं किया है। शाजापुर विधायक अरुण भीमावत के नाम ज्ञापन देकर सरकार से शीघ्र ही दो माह का वेतन दिलाने की मांग की गई है।
1
comment0
Report
ATArun Tripathi
Oct 07, 2025 11:09:16
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 07, 2025 11:08:48
Delhi, Delhi:महापर्व छठ होगा यमुना के दोनों किनारो पर कालिंदी कुंज यमुना घाट दिखा पहले से साफ और स्वच्छ तो पानी भी पहले से बहुत साफ दिखाई दिया महापर्व छठ 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 28 अक्टूबर तक चलेगा ऐसे में महापर्व छठ पर भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में देखने को मिलता है और इस बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह ऐलान किया है कि इस बार का महापर्व छठ यमुना के दोनों किनारो पर किया जाएगा जिसके लिए इससे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है जिसकी तैयारी चल रही है इसी करी में जी मीडिया की टीम कालिंदी कुंज स्थित यमुना नदी का जायजा लेने ग्राउंड पर पहुंचा तो देखा कि यमुना नदी पहले से साफ बहती हुई दिखाई दी यमुना का तटका पहले से बहुत साफ दिखाई दिया जिससे साफ पता चलता है कि इस बार महापर्व छठ से पहले यमुना तट की साफ सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है यमुना का पानी भी पहले से साफ दिखाई दिया हालांकि थोड़ी-थोड़ी झाग अभी भी बन रहा है. वही हम आपको बता दे इससे पहले जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो यमुना किनारे महापर्व छठ का आयोजन पर बैन लग गया था बताया गया था कि एचटी के द्वारा रोक लगाई गई है जिसके बाद बिहार और पूर्वांचल के लोग काफी नाराज हुए थे लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में है इसलिए महापर्व छठ का आयोजन यमुना किनारे भव्य तरीके से मनाए जाने का तैयारी चल रही है.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 07, 2025 11:07:10
Noida, Uttar Pradesh:Location बूंदी संवाददाता को हटाकर सामग्री को साफ किया गया है। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के प्रयास लाए रंग। राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू के अनुसार उद्यमियों को भूखंडों का आवंटन जारी किया गया। जिले में औद्योगिक विकास को गति मिल रही है। डाबी स्थित कछालिया के स्टोन पार्क के लिए बूंदी उपखंड क्षेत्र के मायजा गाँव में औद्योगिक क्षेत्र बनने की योजना जल्द पूरी होगी। मायजा गाँव में लगभग 27 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। हिंडोली खंड के डेरौली गाँव में 45 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। नैनवा में राइजिंग राजस्थान के एमओयू के तहत औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 23 प्लॉट आवंटित किए गए। रीको की अतिक्रमण सुधा भूमि पर भी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द अमल में लाई जाएगी।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 07, 2025 11:06:52
Alwar, Rajasthan:जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हादसे के बाद अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला और शिशु चिकित्सालय के हालात देखने पर पाया गया कि यहाँ भी हालत सही नहीं है. ZEE Media की जीरो ग्राउंड पर फैक्ट चेक पर हॉस्पिटल में अव्यवस्था मिली. अलवर के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह लचर है. अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो मरीजों की जान बचाना कठिन होगा. यहाँ मरीजों की संख्या भी अधिक है और इंडोर सिस्टम लचर है. मुख्य इमारत, जनाना अस्पताल, शिशु रोग अस्पताल में फायर सिस्टम खराब है. आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था पुख्ता नहीं है. 5 साल पहले भी शिशु अस्पताल के फेसीलिटी बेस्ट न्यूबॉर्न केयर वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी. बाद में करीब 20 लाख रुपए से फायर सिस्टम दुरुस्त किया गया था, पर फायर एनओसी अब तक नहीं मिली है. तकनीकी कर्मचारियों की कमी है; एक संविदा कर्मचारी तीनों विंग के फायर सिस्टम देख रहा है. इमरजेंसी वार्ड, ICU, ऑपरेशन थिएटर, मेडिसिन वार्ड में फायर अलार्म काफी समय से बंद हैं; जनाना अस्पताल में भी हालात समान हैं. स्टाफ को फायर से जुड़ी ट्रेनिंग नहीं दी गई है; नवजात अस्पताल में भी सिस्टम खराब हैं. अगर ऐसी स्थिति में जयपुर जैसी घटना हो जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. शिशु विभाग के वार्ड में बेड की कमी है. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सिस्टम सही किया जा रहा है; फायर बैटरी की प्रॉब्लम ठीक कर दी गई है. फायर अधिकारी ने बताया कि पंप चालू नहीं थे, उन्हें दुरुस्त किया गया है और एनओसी अभी नहीं मिली है; ऑब्जेक्शन अभी भी चल रहा है. फिर से फाइल चेक कर काम किया जाएगा.
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 07, 2025 11:06:26
Delhi, Delhi:उत्तर प्रदेश पुलिस ने जो कार्रवाई की है उसे पूरा मामला स्पष्ट हो गया है, कुछ लोग हैं जो अपने ईस्ट आराध्या स्नेह कर हैं, यह कब से जुर्म हो गया है इस पर आप मुकदमे पर मुकदमा कर रहे हैं कहीं भी कोई दोषी है तो उसके ऊपर कार्रवाई करें हजारों लोगों के ऊपर FIR कर रहे हैं बुलडोजर चला रहे हैं. अगर पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं तो उनको रोक रहे हैं यह कोई तुक नहीं है हमें रोक कर क्या छुपाना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट बुलडोजर कल्चर के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर संज्ञान ले सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जो अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं तो वह भी सोचें कि उनके ऊपर भी कार्रवाई हो सकती हैं। तानाशाही खत्म होनी चाहिए लोकतंत्र में किसी को भी कहीं भी जाने की आजादी है। अपने भाव को अभिव्यक्त करने की आजादी है। धर्म और राजनीति के बीच द्वंद्व पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं यह ठीक नहीं है इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए असल मुद्दे से ध्यान भटकने की कोशिश की जा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को हाउस अरेस्ट भी किया गया है 16 प्रतिनिधि मंडल बरेली जाना था बहुत सारे साथियों को हाउस अरेस्ट कर लिया है क्या गुनाह है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top