Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001

विदिशा में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर, हालत गंभीर

DSDeepesh shah
Oct 07, 2025 11:09:45
Vidisha, Madhya Pradesh
विदिशा जिले में एक सड़क हादसा हो गया, जहाँ ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले गंजबासोदा के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहाँ घायलों का इलाज जारी है。
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNARENDER SHARMA
Oct 07, 2025 13:16:02
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी मेले का समापन कार्यक्रम शुरू, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पहुंचे समापन समारोह में। विभिन्न स्टालों का अतिथियों ने किया अवलोकन पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा बोले सूरजकुंड को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर मजबूत करेंगे शिल्प मेले के बाद दीवाली मेले को निरन्तर विस्तार देगी सरकार महर्षि वाल्मीकि जयंती की दी शुभकामनाएं मनोहर लाल जी के समय में सूरजकुंड मेले में जो बदलाव हुए उनकी छटा आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यकाल में निरन्तर बढ़ रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे, हरियाणा भी इस अभियान को आगे बढ़ा रहा विकसित भारत का मार्ग आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के रास्ते से जाता है विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना, हरेंद्र सिंह, कंवर सिंह यादव, बिमला चौधरी, मेयर प्रवीण बत्रा जोशी भी मौजूद
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 07, 2025 13:15:49
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है 75 पेटी शराब बरामद हुआ है करीब 648 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कुमारबाग में पिकअप में छुपाकर शराब लाई जा रही है एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एसपी ने टीम भेजा एसडीपीओ ने कैथवलिया चौक पर पिकअप को पकड़ लिया पिकअप में 75 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ तीन कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया की एसपी को गुप्त सूचना मिली थी की बेतिया में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आने वाली है जिसके बाद कार्यवाही की गई
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 07, 2025 13:15:20
Delhi, Delhi:दिल्ली पालम तेज हवा के साथ बारिश गलियों मे जलभराव हुआ लोग परेशान मौसम विभाग अलर्ट किया हुआ है ठंड ने दस्तक दी तेज बारिस होने से सड़क पर जलभराव लोकेशन... पालम एंकर... दिल्ली में रात को बारिस ओर दिन धूप निकल रही थी. शाम होते होते अचानक मौसम ने फिर से करवट बदली और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश दिल्ली के पालम इलाके में हो रही है तेज बारिस होने के चलते सड़क ओर कालोनीयों की गलियों मे जलभराव लोगो को गर्मी से राहत तो मिली दो दिन से बारिस होने से हल्की हवा से ठंड ओर जलभराव परेशानी मे डाल दिया है मौसम विभाग ने दिल्ली NCR को अलर्ट जारी किया कही हल्की तो कही तेज बारिस होंगी शाम का वक़्त ऑफिस से निकलने वाले लोगो को हल्की बारिस ओर वाहनों का सड़क पर जाम का सामना भी करना पड़ सकता है. गलियों मे जलभराव लोगो को परेशानी डाल रहा है
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 13:11:27
Shahabad, Uttar Pradesh:मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने युवक के विरुद्ध गाली गलौज करने और रात में उसकी छत पर आकर सोते समय छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार विपक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कोड़ा निवासी सुशील कुमार पुत्र सुंदर लाल अक्सर उसे गाली गलौज कर मारता है। 7 सितंबर की शाम 4 बजे से वह उसे गाली गलौज कर रहा था।रात में करीब 9.30 छत पर सोते समय विपक्षी उसकी छत पर चढ़ आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर विपक्षी ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। शोर सुनकर गांव वाले आए तो आरोपी धमकी देते हुए कूदकर भाग गया।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 13:08:25
4
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 07, 2025 13:07:00
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जयपुर जिला शहर अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में प्रक्रिया चल रही है AICC पर्यवेक्षक रुद्र राजू जयपुर में है रुद्र राजू नेताओं और कार्यकर्ताओं से जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा कर है लेकिन कांग्रेस के लिए जिला अध्यक्ष चुनाव इतना आसान नहीं होगा । कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने के लिए अंदर ही अंदर खींचत शुरू हो गई है कुछ नेता कार्यकर्ताओं को अंदर खाने मैनेज करने में लगे है जो कुछ नेता खुले मंच से कार्यकताओं को मैसेज देने की कोशिश कर है लेकिन कांग्रेस आलाकमान की बात की जाए जो वो SC ST माइनोरिटी और महिलाओं को प्रथमिकता देना चाहते है जिला अध्यक्ष को लेकर अंदरुनी खींचना के बीच AICC पर्यवेक्षक रुद्र राजू के सामने कई चुनौतियां हैं। जयपुर शहर जिला अध्यक्ष RR तिवाड़ी ने AICC पर्यवेक्षक और जयपुर शहर के कांग्रेस के नेताओं के सामने खुले मंच से कहा ये मेरा विदाई समारोह नहीं है में अभी जिन्दा हु तिवाड़ी पहले भी कह चुके है में फिर से जिला अध्यक्ष बनना चाहता हूं। तिवाड़ी ने कार्यकताओं को कहा AICC पर्यवेक्षक आए हुए है जिला अध्यक्ष को लेकर आप सभी से चर्चा की जाएगी लेकिन जब आप अपनी बात पर्यवेक्षक के सामने रखे तो एक बात याद रखना कौन कौन कांग्रेस के इंपॉर्टेंट कार्यक्रमों में आया था कौन-कौन मीटिंग में शामिल होता था जिला अध्यक्ष का चुनाव केवल चेहरा और बड़ा नाम देखकर नहीं होना चाहिए। जिला अध्यक्ष बनने के लिए AICC की और से तैयार किए गए बायोडाटा फॉर्म को अब तक 50 से अधिक लोगों लेकर जा चुके है जयपुर जिला कांग्रेस के नेताओं में एक नाम पर सहमति बनाने की चर्चा चल भी चल रही है लेकिन फिलहाल कांग्रेस में ये संभव नहीं लग रहा है RR तिवाड़ी फिर से जिला अध्यक्ष बनना चाहते हैं साथ ही विधानसभा चुनाव में सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज भी जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे है जिला अध्यक्ष को लेकर सुनील शर्मा के नाम की भी चर्चा जोरो पर है कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव जयपुर से सुनील शर्मा को टिकट दिया था लेकिन विवाद के चलते उन का नाम वापस ले लिया था।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 07, 2025 13:06:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:नाथ समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि भारत की विमुक्त, घमुन्तू व अर्द्ध घुमन्तू जनजातियों में लगभग 840 जांतियां शामिल है, जिसमें नाथ (योगी-जोगी) भी शामिल है। लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी नाथ समुदाय विकास की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाया है। नाथ, योगी, जोगी जाति एक अत्यन्त पिछड़ी जाति है। इस जाति का राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक स्तर अत्यन्त निम्न है। नाथ, योगी, जोगी एक ऐसी जाति है जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों से भी भिक्षा मांगकर अपना जीविकोपार्जन करती है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस जाति का स्तर क्या है। जोगी कनफट्टा (जोगी, नाथ, रावल, योगी) जाति को तीन भागों में बांटते हुए एससी अथवा ओबीसी श्रेणी में रखा गया है, जो न्गाय संगत नही है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार एक गजट नोटेफिकेशन जारी करे, जिसमें अंकित किया जाए कि जोगी, नाथ, रावल, योगी सभी जोगी कनफट्टा में आते है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 07, 2025 13:05:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद : रंजिश में गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग ताबड़तोड़ फायरिंग से हिला पूरा गांव फायरिंग में दो युवक बाल-बाल बचे प्रधान पर मारपीट, फायरिंग का आरोप प्रधान पर रंजिश के चलते मारपीट का आरोप थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर का मामला जमकर पथराव और लाठी डंडे चले सलमान नाम के युवक की लगी गोली घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती फर्रुखाबाद से इस वक्त एक चिंताजनक खबर सामने आई है... जहां आपसी रंजिश ने एक पूरे गांव की शांति को हिला कर रख दिया। थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और फायरिंग शुरू हो गई। गौसपुर गांव में अचानक दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर गुस्से में हथियार निकल आए। कुछ ही मिनटों में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज से पूरा गांव डर के साये में आ गया। इस दौरान दो युवक बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह झगड़ा पहले से चली आ रही रंजिश का नतीजा था। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने ग्राम प्रधान पर मारपीट और फायरिंग की। घटना के बाद गांव में पथराव हुआ और लाठी-डंडों से घायल हुए कई लोग。 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई नई घटना ना हो。 ये मामला सिर्फ दो पक्षों की रंजिश का नहीं है, बल्कि सवाल उठाता है कि आखिर गांवों में बढ़ती हिंसा और आपसी दुश्मनी को खत्म करने की कोशिशें क्यों कारगर नहीं हो रहीं? गांवों में छोटे-छोटे विवाद जब कानून हाथ में लेने तक पहुँच जाते हैं, तो इसका असर पूरे समाज की शांति पर पड़ता है। प्रशासन और ग्रामीण समाज दोनों को मिलकर बातचीत और आपसी सुलह की दिशा में काम करना होगा, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों。 फर्रुखाबाद के गौसपुर से यह तस्वीरें एक बार फिर याद दिलाती हैं कि जब रंजिश हावी हो जाती है, तो इंसानियत पीछे छूट जाती है। सवाल यही है — आखिर आपसी समझ किस ओर खो रही है
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 07, 2025 13:05:00
Sambalpur, Odisha:କୁମାର ପୁର୍ଣିମା ଅବସରରେ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କର ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋହଣ| ମଧ୍ୟାହ୍ନ ରୁ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ରାଜରାଜେଶ୍ଵରୀ ବେଶ ରେ ଭକ୍ତ ଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ ଦେଇଥିବା ବେଳେ ସନ୍ଧ୍ୟା ଆଳତୀ ସହ ହୋଇଥାଏ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋહଣ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ|ମହାଆଳତି ପୂଜାଧ୍ବଜା ସହ ମନ୍ଦିର ବେଢା ର ସାତ ଥର ଧ୍ବଜା ପରିକ୍ରମା ପରେ ମା ଙ୍କ ମନ୍ଦିର ଚୂଡ଼ା ରେ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋପଣ କରାଯାଇଥାଏ| ବର୍ଷକ ଏହି କୁମାର ପୁର୍ଣ୍ଣିମା ଅବସରରେ ଏହି ନୂତନ ଧ୍ୱଜରୋହଣ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଥାଏ| ମାନ୍ୟତା ରହିଛି ମା ଙ୍କର ରାଜରାଜେଶ୍ବରୀ ବେଶ ଦର୍ଶନ କଲେ କୋଟି ଜନ୍ମ ର ପୁଣ୍ୟ ମିଳେ|ଭକ୍ତ ଓ ଶ୍ରଦ୍ଧାଳୁ ମାନେ କାହିଁ କେତେ ଦୂରରୁ ଆସି ମା ଙ୍କର ଏହି ରୂପ ର ଦର୍ଶନ କରିବା ସହ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋହଣ ପର୍ବ ମଧ୍ୟ ଦେଖିଥାନ୍ତି| କୁହାଯାଏ ଧ୍ବଜା ଅବତରଣ କଲା ପରେ ସେହି ପୂଜ୍ୟ କପଡା କୁ ଘରେ ରଖିଲେ ପରିବାର ର ସୁଖ ସମୃଦ୍ଧି ହୁଏ|
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 07, 2025 13:04:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजधानी के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर रविवार रात एक महिला जज की कार में सवार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। कार में सवार युवक शराब के नशे में धुत्त बताएं जा रहे हैं जिन्होंने एक फौजी की कार को टक्कर मारी और सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी गाली गलौज कर मारपीट कर डाली। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक मारपीट करते और पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीओ 1– रविवार रात 2:30 बजे के बाद JLN मार्ग पर जज की प्लेट लगी कार में सवार युवकों ने एक फौजी की कार को टक्कर मारी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फिर युवकों ने पुलिस और फौजी से हाथापाई कर डाली। फौजी विजयवीर के दादा जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार रात वह रेलवे स्टेशन से खाना खाकर लौट रहे थे। ओटीएस चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर मारने के बाद शराब के नशे में धुत्त युवक कार से नीचे उतरे और फौजी के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी की और वर्दी उतारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि टक्कर मारने वाली कार पर न्यायाधीश की पट्टी लगी थी। वहीं कार रिमझิม नाम की जज के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो अलवर जिले के किशनगढ़वास में न्यायिक पद पर तैनात हैं। हालांकि घटना के समय रिमझिम कार में मौजूद नहीं थीं। पुलिस को कार में एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई जोकी जज रिमझिम के नाम से ही रजिस्टर्ड है। फाइनल वीओ– समझाइश के बावजूद भी हंगामा करने पर पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिए और मालवीय नगर थाने ले गई। लेकिन बाद में खानापूर्ति कर बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। शराब के नशे में धुत्त होकर जज की कर में सवार होकर हंगामा करने और जज की लाइसेंस रिवाल्वर साथ में लेकर घूमने वाले युवक आखिर कौन थे और उनके खिलाफ कोई भी एक्शन क्यों नहीं लिया गया, इस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top