Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Umaria484665

उमरिया में खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ने दबिश देकर दवाइयों की जाँच की, बिना चिकित्सकीय सलाह दवा नहीं दें के निर्देश

ATArun Tripathi
Oct 07, 2025 11:09:16
Madhaun, Madhya Pradesh
उमरिया में खाद्य एवं औषधि निरीक्षक ने दबिश देकर दवाइयों की जाँच की, जिले के चंदिया, उमरिया, करकली, नौरोजाबाद एवं पाली के मेडिकल स्टोर में दवाओं की जाँच की और प्रबंधित कफ शरीफ तथा अन्य दवाइयों को वापस स्टाकिस्ट को भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षक ने दवा विक्रेता संघ के सदस्यों से मुलाकात की और जिले में प्रबंधित कफ शरीफ नहीं बेचने के निर्देश दिए। साथ ही दवा विक्रेताओं को बिना चिकित्सकीय सलाह के ग्राहकों को दवा न देने के निर्देश भी स्पष्ट किए गए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 07, 2025 13:08:25
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Oct 07, 2025 13:07:00
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जयपुर जिला शहर अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में प्रक्रिया चल रही है AICC पर्यवेक्षक रुद्र राजू जयपुर में है रुद्र राजू नेताओं और कार्यकर्ताओं से जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष को लेकर चर्चा कर है लेकिन कांग्रेस के लिए जिला अध्यक्ष चुनाव इतना आसान नहीं होगा । कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने के लिए अंदर ही अंदर खींचत शुरू हो गई है कुछ नेता कार्यकर्ताओं को अंदर खाने मैनेज करने में लगे है जो कुछ नेता खुले मंच से कार्यकताओं को मैसेज देने की कोशिश कर है लेकिन कांग्रेस आलाकमान की बात की जाए जो वो SC ST माइनोरिटी और महिलाओं को प्रथमिकता देना चाहते है जिला अध्यक्ष को लेकर अंदरुनी खींचना के बीच AICC पर्यवेक्षक रुद्र राजू के सामने कई चुनौतियां हैं। जयपुर शहर जिला अध्यक्ष RR तिवाड़ी ने AICC पर्यवेक्षक और जयपुर शहर के कांग्रेस के नेताओं के सामने खुले मंच से कहा ये मेरा विदाई समारोह नहीं है में अभी जिन्दा हु तिवाड़ी पहले भी कह चुके है में फिर से जिला अध्यक्ष बनना चाहता हूं। तिवाड़ी ने कार्यकताओं को कहा AICC पर्यवेक्षक आए हुए है जिला अध्यक्ष को लेकर आप सभी से चर्चा की जाएगी लेकिन जब आप अपनी बात पर्यवेक्षक के सामने रखे तो एक बात याद रखना कौन कौन कांग्रेस के इंपॉर्टेंट कार्यक्रमों में आया था कौन-कौन मीटिंग में शामिल होता था जिला अध्यक्ष का चुनाव केवल चेहरा और बड़ा नाम देखकर नहीं होना चाहिए। जिला अध्यक्ष बनने के लिए AICC की और से तैयार किए गए बायोडाटा फॉर्म को अब तक 50 से अधिक लोगों लेकर जा चुके है जयपुर जिला कांग्रेस के नेताओं में एक नाम पर सहमति बनाने की चर्चा चल भी चल रही है लेकिन फिलहाल कांग्रेस में ये संभव नहीं लग रहा है RR तिवाड़ी फिर से जिला अध्यक्ष बनना चाहते हैं साथ ही विधानसभा चुनाव में सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज भी जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे है जिला अध्यक्ष को लेकर सुनील शर्मा के नाम की भी चर्चा जोरो पर है कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव जयपुर से सुनील शर्मा को टिकट दिया था लेकिन विवाद के चलते उन का नाम वापस ले लिया था।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 07, 2025 13:06:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:नाथ समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि भारत की विमुक्त, घमुन्तू व अर्द्ध घुमन्तू जनजातियों में लगभग 840 जांतियां शामिल है, जिसमें नाथ (योगी-जोगी) भी शामिल है। लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी नाथ समुदाय विकास की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाया है। नाथ, योगी, जोगी जाति एक अत्यन्त पिछड़ी जाति है। इस जाति का राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक स्तर अत्यन्त निम्न है। नाथ, योगी, जोगी एक ऐसी जाति है जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों से भी भिक्षा मांगकर अपना जीविकोपार्जन करती है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस जाति का स्तर क्या है। जोगी कनफट्टा (जोगी, नाथ, रावल, योगी) जाति को तीन भागों में बांटते हुए एससी अथवा ओबीसी श्रेणी में रखा गया है, जो न्गाय संगत नही है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार एक गजट नोटेफिकेशन जारी करे, जिसमें अंकित किया जाए कि जोगी, नाथ, रावल, योगी सभी जोगी कनफट्टा में आते है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 07, 2025 13:05:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद : रंजिश में गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग ताबड़तोड़ फायरिंग से हिला पूरा गांव फायरिंग में दो युवक बाल-बाल बचे प्रधान पर मारपीट, फायरिंग का आरोप प्रधान पर रंजिश के चलते मारपीट का आरोप थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर का मामला जमकर पथराव और लाठी डंडे चले सलमान नाम के युवक की लगी गोली घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती फर्रुखाबाद से इस वक्त एक चिंताजनक खबर सामने आई है... जहां आपसी रंजिश ने एक पूरे गांव की शांति को हिला कर रख दिया। थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और फायरिंग शुरू हो गई। गौसपुर गांव में अचानक दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर गुस्से में हथियार निकल आए। कुछ ही मिनटों में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज से पूरा गांव डर के साये में आ गया। इस दौरान दो युवक बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह झगड़ा पहले से चली आ रही रंजिश का नतीजा था। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने ग्राम प्रधान पर मारपीट और फायरिंग की। घटना के बाद गांव में पथराव हुआ और लाठी-डंडों से घायल हुए कई लोग。 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई नई घटना ना हो。 ये मामला सिर्फ दो पक्षों की रंजिश का नहीं है, बल्कि सवाल उठाता है कि आखिर गांवों में बढ़ती हिंसा और आपसी दुश्मनी को खत्म करने की कोशिशें क्यों कारगर नहीं हो रहीं? गांवों में छोटे-छोटे विवाद जब कानून हाथ में लेने तक पहुँच जाते हैं, तो इसका असर पूरे समाज की शांति पर पड़ता है। प्रशासन और ग्रामीण समाज दोनों को मिलकर बातचीत और आपसी सुलह की दिशा में काम करना होगा, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों。 फर्रुखाबाद के गौसपुर से यह तस्वीरें एक बार फिर याद दिलाती हैं कि जब रंजिश हावी हो जाती है, तो इंसानियत पीछे छूट जाती है। सवाल यही है — आखिर आपसी समझ किस ओर खो रही है
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 07, 2025 13:05:00
Sambalpur, Odisha:କୁମାର ପୁର୍ଣିମା ଅବସରରେ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କର ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋହଣ| ମଧ୍ୟାହ୍ନ ରୁ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ରାଜରାଜେଶ୍ଵରୀ ବେଶ ରେ ଭକ୍ତ ଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ ଦେଇଥିବା ବେଳେ ସନ୍ଧ୍ୟା ଆଳତୀ ସହ ହୋଇଥାଏ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋહଣ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ|ମହାଆଳତି ପୂଜାଧ୍ବଜା ସହ ମନ୍ଦିର ବେଢା ର ସାତ ଥର ଧ୍ବଜା ପରିକ୍ରମା ପରେ ମା ଙ୍କ ମନ୍ଦିର ଚୂଡ଼ା ରେ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋପଣ କରାଯାଇଥାଏ| ବର୍ଷକ ଏହି କୁମାର ପୁର୍ଣ୍ଣିମା ଅବସରରେ ଏହି ନୂତନ ଧ୍ୱଜରୋହଣ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଥାଏ| ମାନ୍ୟତା ରହିଛି ମା ଙ୍କର ରାଜରାଜେଶ୍ବରୀ ବେଶ ଦର୍ଶନ କଲେ କୋଟି ଜନ୍ମ ର ପୁଣ୍ୟ ମିଳେ|ଭକ୍ତ ଓ ଶ୍ରଦ୍ଧାଳୁ ମାନେ କାହିଁ କେତେ ଦୂରରୁ ଆସି ମା ଙ୍କର ଏହି ରୂପ ର ଦର୍ଶନ କରିବା ସହ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋହଣ ପର୍ବ ମଧ୍ୟ ଦେଖିଥାନ୍ତି| କୁହାଯାଏ ଧ୍ବଜା ଅବତରଣ କଲା ପରେ ସେହି ପୂଜ୍ୟ କପଡା କୁ ଘରେ ରଖିଲେ ପରିବାର ର ସୁଖ ସମୃଦ୍ଧି ହୁଏ|
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 07, 2025 13:04:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजधानी के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर रविवार रात एक महिला जज की कार में सवार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। कार में सवार युवक शराब के नशे में धुत्त बताएं जा रहे हैं जिन्होंने एक फौजी की कार को टक्कर मारी और सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी गाली गलौज कर मारपीट कर डाली। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक मारपीट करते और पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीओ 1– रविवार रात 2:30 बजे के बाद JLN मार्ग पर जज की प्लेट लगी कार में सवार युवकों ने एक फौजी की कार को टक्कर मारी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फिर युवकों ने पुलिस और फौजी से हाथापाई कर डाली। फौजी विजयवीर के दादा जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार रात वह रेलवे स्टेशन से खाना खाकर लौट रहे थे। ओटीएस चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर मारने के बाद शराब के नशे में धुत्त युवक कार से नीचे उतरे और फौजी के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी की और वर्दी उतारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि टक्कर मारने वाली कार पर न्यायाधीश की पट्टी लगी थी। वहीं कार रिमझิม नाम की जज के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो अलवर जिले के किशनगढ़वास में न्यायिक पद पर तैनात हैं। हालांकि घटना के समय रिमझिम कार में मौजूद नहीं थीं। पुलिस को कार में एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई जोकी जज रिमझिम के नाम से ही रजिस्टर्ड है। फाइनल वीओ– समझाइश के बावजूद भी हंगामा करने पर पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिए और मालवीय नगर थाने ले गई। लेकिन बाद में खानापूर्ति कर बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। शराब के नशे में धुत्त होकर जज की कर में सवार होकर हंगामा करने और जज की लाइसेंस रिवाल्वर साथ में लेकर घूमने वाले युवक आखिर कौन थे और उनके खिलाफ कोई भी एक्शन क्यों नहीं लिया गया, इस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 07, 2025 13:04:33
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले की बड़ौदा मेव थाना पुलिस ने हिंदू धर्म की वंचित गरीब महिला व पुरुषों को प्रलोभन और भय दिखाकर ईसाई धर्म अपनाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि नैनापुर गांव में हर रविवार को कुछ लोग आते हैं और यहां जाटव परिवार में कैंप करते हैं और वह ईसा मसीह का गुणगान करते हुए हिंदू धर्म के आराध्य देवों के खिलाफ उनको भड़काते हैं और कहते हैं कि ईसा मसीह ही तुम्हारा भला करने वाले हैं और यह हिंदू देवी-देवता कुछ नहीं कर सकते। यह बाकायदा जाटव परिवारों के घरों में आकर टेंट लगाकर कैंप करते हैं, संगीतमय कार्यक्रम करते हैं, ढोलक वगैरह बजाकर ईसा मसीह की स्तुति करते हैं और ईसा मसीह के भजनों के माध्यम से गरीब परिवारों को अपने जाल में फंसाते हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की, जब कार्रवाई की तो वहां के लोगों ने इसका विरोध भी किया। उस दौरान उस कैंप में 40 से 50 महिलाएं और पुरुष शामिल थे और जिनमें महिलाएं जयपुर से आए एक जने को महिलाएं वहां फादर-फादर कह रही थीं। नैनापुर गांव में काफी समय से यह क्रम चला आ रहा था। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी द्वारा पुलिस थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की कि ग्राम नैनापुर में हिन्दू धर्म की गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन एवं भय दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए अवैध धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिस पर विजयपाल सिंह उनि. थानाधिकारी मय जाप्ता के उक्त जगह पर पहुँचे। वहां पर मौजूद लोगों से इस बारे में जानकारी की गई व रिकॉर्ड को देखा गया, जिस पर यह तथ्य सामने आए कि हिन्दू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखाई जाती हैं, जिस पर थाना बड़ौदा मेव पर धारा 196(2), 299बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में गवाह बयान व जब्त पैन ड्राइव व धर्म प्रचार प्रसार सामग्री तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर पांच व्यक्तियों—प्रशांत पुत्र कैलाश चंद जाटव निवासी बहाला थाना एमआईए जिला अलवर; रोहित पुत्र उदयवीर उर्फ गुड्डू जाटव निवासी पेगम्बरपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश; रामनारायण पुत्र भौरेलाल बैरवा निवासी भड़कोल थाना मालाखेडा जिला अलवर; महेश पुत्र छोटेलाल मेघवाल निवासी मोहब्बतपुर थाना मालाखेडा जिला अलवर और केशव बेदादा पुत्र मोहनलाल बैरवा निवासी डी-40 सुमन एन्कलेव जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पैन ड्राइव एवं धर्म के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की है। बड़ौदा मेव थाना प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले की और जांच की जा रही है। ___यहां उल्लेखनीय है कि एक माह पहले उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गोलेटा में एक हॉस्टल में पढ़ रहे 50 से अधिक बच्चों को इसी तरह धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया था。
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 07, 2025 13:04:16
Gaya, Bihar:गया जिले के शेरघाटी विधानसभा के शेरघाटी बाजार में स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वर्तमान में राजद से शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल पर कहा कि हमने उस वक्त भी कहा था। राजद ने अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को लाया है जिसका ताल्लुक विश्व हिंदू परिषद से था। लेकिन उस वक्त अपने कुछ और फैसला लिया। उस वक्त राजद और अन्य पार्टियां कह रही थी कि ओवैसी को वोट डालेंगे या मजलिस को डालेंगे तो भाजपा जीत जाएगी। बताइए कि भाजपा जीता या आपका उम्मीदवार जीता। राजद और उसके साथी पार्टियों में इतनी ताकत नहीं है कि वह भाजपा को रोक सकें। अगर तेजस्वी यादव और उस गठबंधन के जिम्मेदार लोग सच में नरेंद्र मोदी की पार्टी के लोगो को बिहार में सीएम बनाने से रोकना चाहते है तो आओ AIMIM से हाथ मिला लो। हम बिहार में मोदी को रोक देंगे। अगर कमजोरी की निशानी समझते है तो यह नादानी और बचपना है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और कहीं ऐसा न हो कि बिहार की जनता को फिर 5 साल जुल्म को सहना पड़े। महजिल में आरोप-प्रत्यारोप के बीच शेरघाटी में भ्रष्ट्राचार एक दिन में 15 से 20 लाख रुपए का होता है। उसके हिसाब से 365 दिन का लगा लो। 5 साल के इस सत्ता और 20 साल से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कहती है हमने 5 साल दबाकर लुटा अब 10 हजार रूपया देते है। सुप्रीम कोर्ट में रौशन राकेश किशोर ने चीफ जस्टिस पर जूता उतार कर फेंक दिया। इसका नाम था राकेश किशोर था। वह दूसरे दलित जज थे। दलितों को संबोधित करते हुए कहा कि आंबेडकर आइडियोलॉजी मानने वालो को पैगाम दे रहा हूं। चीफ जस्टिस के कोर्ट में जूता फेंका जाता है। उसने नारा लगाया सनातन धर्म का अपमान नहीं देगा हिंदुस्तान। मोदी और मोहन भागवत, नीतीश कुमार से पूछना चाहते है इतनी हिम्मत कैसे आई। दिल्ली पुलिस को भी क्या हुआ। संसद भवन में दो लोग कूदे थे। इस पर एंटीप्रेवंटिव एक्ट लगाया गया। राकेश पर मोदी यूएपिए लगाते। उसका नाम राकेश नहीं होकर अरशद होता तो पुलिस और भाजपा वाले करते। पड़ोसी मुल्क से आया आईएसआई क्या क्या बोलती? सुप्रीम कोर्ट का फैसला कई चीजों पर आया। वक्फ बोर्ड पर जिससे हमको और मस्जिदों को नुकसान होगा। मगर संविधान को जो मानते है तो हमने क्या धर्म का नाम लेकर किसी पर जूता उठाया। ये वो लोग है जिसे मोदी ने ताकत दी है। इंसाफ की जगह इस तरह की हरकत हो रही है। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार तक नहीं करती है इस बहादुरी के लिए मुबारक हो। जब चीफ जस्टिस शिकायत नहीं कर सके थे तो दिल्ली पुलिस को एक्शन ले सकती थी। यूपी में बच्चों को पकड़ा और पिटा जाता है। राकेश कुमार क्या बाप लगता है या ससुर। यह मुल्क का माहौल है। दलित का दोस्त मोदी नहीं बन सकता है इसे पहचानो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top