Back
दौसा पुलिस ने निकाली अपराधियों की परेड इस अपराधी बोले गलती हो गई माफ कर दो
Dausa, Rajasthan
आए दिन पुलिस को कोसने वाले लोग अगर पुलिस की कार्यशैली को लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए तो क्या कहेंगे आप ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब लोग पुलिस की कार्य शैली से खुश होकर पुलिस की वाह वाह करते दिखाई देते हैं ऐसा ही नजारा देखने को मिला दौसा के महवा में जहां पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी जब परेड निकाली गई तो बड़ी तादाद में लोगों की आरोपियों को देखने भीड़ जुट गई और उस भीड़ ने दौसा एसपी सागर राणा की कार्यशैली की सहराना करते हुए जिंदाबाद के नारे लगाए
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 06:15:54Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-सेव दॉ टाईगर रैली-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-विश्व बाघ दिवस के अवसर पर आज सवाई माधोपुर में टाईगर फाउंडेशन द्वारा बाघ संरक्षण को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सेव दॉ टाईगर जागरूकता रैली निकाली गई । सेव दॉ टाईगर जागरूकता रैली जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल से रवाना होकर रणथंभौर रोड़ स्थित सरस पार्लर जाकर सम्पन्न हुई । सेव दॉ टाईगर जागरूकता रैली में स्काउट गाइड ,स्कूली विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो ने भाग लिया और आमजन को बाघ संरक्षण का संदेश दिया , लेकिन बड़ी बात यह रही कि बाघ संरक्षण को लेकर आयोजित इस जागरूकता रैली से रणथंभौर के वनाधिकारियों ,कर्मचारियों सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी ओर रणथंभौर से जुड़े व रणथंभौर के बाघों के जरिये अपनी आजीविका चलाने वाले होटलियर्स ,गाईड ,वाहन चालक आदि नदारद रहे ,सेव दॉ टाईगर जागरूकता रैली में ना तो रणथंभौर का कोई वन अधिकारी शामिल हुवा ओर ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुवा ,जिसे लेकर शहर में खासी चर्चा है । जबकि बताया जा रहा है टाईगर फाउंडेशन द्वारा विश्व बाघ दिवस पर आयोजित की गई सेव दॉ टाईगर जागरूकता रैली में शामिल होने के लिए रणथंभौर के वनाधिकारियों ओर प्रशासनिक अधिकारियों को निमंत्रण दिया गया था ,बावजूद इसके ना तो कोई वन अधिकारी रैली में शामिल हुवा ओर ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ,जो इन अधिकारियों की बाघ संरक्षण को लेकर संवेदनहीनता को दर्शाता है ।
बाईट-हरि प्रसाद योगी ,सामाजिक कार्यकर्ता
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 29, 2025 06:15:39Jaipur, Rajasthan:
चौमूं में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़भाड़ में एक कांवड़िया अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बिना समय गंवाए मानवीयता का परिचय देते हुए घायल श्रद्धालु की सहायता की और उसे कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस संवेदनशील कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग SHO प्रदीप शर्मा की प्रशंसा कर रहे है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 29, 2025 06:15:26Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में युवक की ससुराल में जलाकर मौत मामले की कहानी पूरी तरह पलट गई है।पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि युवक की ससुरालियों ने जलाकर नहीं मारा ।बल्कि उसने खुद आग लगाकर सुसाइड किया था। पति सन्नी अपनी पत्नी को कावड़ यात्रा पर ले जाना के लिए दबाव बना रहा था लेकिन जब उसने साथ जाने से मना कर दिया तो गुस्से में पति ने खुद पर तेल उड़ेलकर आग लगा ली। जहा दिल्ली के अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने थाने में बॉडी रखकर ससुरालियों पर जलाकर मारने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग उठाई थी।लेकिन पुलिस ने जब मामले में जांच की तो पुरी कहानी उलट गई।मृतक को ससुरालियों ने नहीं जलाया बल्कि उसने खुद को आग लगाकर सुसाइड किया है।
दरअसल मामला दोघट थाना क्षेत्र का है जहां कंडेरा गांव में रहने वाले सन्नी की शादी एक साल पूर्व गढ़ी कांगरान गांव में हुई थी ओर सन्नी की पत्नी गर्भवती थी जो अपने मायके में आई हुई थी ओर सन्नी ने उसे हरिद्वार अपने साथ कांवड़ ले जाने के लिए कहा तो गर्भवती होने के कारण उसकी पत्नी ने मना कर दिया जिससे गुस्साए सन्नी ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद के ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली थी ओर उसने व उसके परिजबो ने पत्नी व पत्नी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगते हुए थाने में शव रखकर हंगामा किया था |
वहीं बागपत एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने घटना का खुलासा किया हैं।एडिशनल एसपी ने बताया कि सन्नी बहुत अग्रेसिव था और पत्नी गर्भवती थी तो उसने साथ कावड़ जाने से मना कर दिया ।एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।गुस्से में सन्नी कही से पेट्रोल लेकर आया और ससुराल में खुद पर तेल उड़ेलकर सुसाइड कर लिया।
बाईट :--- एनपी सिंह ( एएसपी बागपत )
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 29, 2025 06:05:48Bhiwani, Haryana:
डे प्लान स्टोरी
बाइट : हरियाणा विद्यालय बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) कल यानी 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 220 प्रभावशाली उडऩदस्तों की नियुक्ति की गई है। हरियाणा विद्यालय बोर्ड चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधियों से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हाईटैक कंमाड एंड कंट्रोल सैन्टर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी। जिसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I.) सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लगाया जा सके। परीक्षा केंद्रों के आस-पास पुलिस द्वारा पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
HTET 2025 परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा तीन स्तरों, लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल-3 (PGT) के लिए आयोजित की जा रही है।हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को राज्यभर के 673 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा तीन स्तरों, लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) और लेवल-3 (PGT) के लिए आयोजित की जा रही है।
HTET परीक्षा 3 लेवल में होगी। जिसमें पहले दिन 30 जुलाई को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक संचालित होगी। जिसमें 399 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1 लाख 20 हजार 943 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं 31 जुलाई (वीरवार) को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक संचालित होगी। इस परीक्षा में 673 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 लाख 1 हजार 517 अभ्यर्थियों शामिल होंगे। इसी तरह लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा भी 31 जुलाई (वीरवार) को शाम 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक संचालित होगी। जिसमें 280 परीक्षा केंद्रों पर कुल 82 हजार 917 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बता दें कि HTET परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ताकि केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डेटा, कैप्चरिंग अनिवार्य प्रक्रियाएं समय रहते पूरी हो सकें।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
1
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 29, 2025 06:05:11Ganderbal, :
Shri Amarnath Ji Yatra, an incredible journey of faith and devotion, continues to inspire lakhs of pilgrims from across the country. Along the challenging yet spiritually uplifting route, dedicated health officials are working tirelessly to ensure the safety and well-being of yatris. Pilgrims have expressed immense satisfaction with the medical facilities available throughout the track — including first aid posts, emergency care units, and mobile health teams. The seamless coordination and commitment of the health department have added a sense of security to this sacred pilgrimage.
Byte1:-Amarnath Yatri.
Byte2:-Amarnath Yatri.
Byte3:-Amarnath Yatri.
Byte4;-Amarnath Yatri.
4
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 29, 2025 06:05:00Srinagar, :
Renowned Comedian Bashir Ahmad Bhat Passes Away Here's a short news-style update you can use: Bashir Ahmad Bhat Was Suffering from Long-Term Stomach Ailment Renowned Kashmiri comedian Bashir Ahmad Bhat, who passed away recently, had reportedly been battling a long-term stomach-related illness. Sources close to the family revealed that Bhat had been undergoing treatment for the condition for quite some time, but his health deteriorated in the past few weeks. His death has left a deep void in the hearts of fans and the comedy fraternity across Kashmir. Kashmir’s celebrated comedian Bashir Ahmad Bhat, known for spreading smiles through his wit and humour, is no more. His untimely demise has left a wave of grief and sorrow across the Valley. Bashir Bhat was a household name, admired not just for his comic talent but also for his humble personality. Fans, fellow artists, and the public have taken to social media and local gatherings to express their shock and sadness. From local stages to national platforms, Bashir brought joy to countless hearts. Today, silence replaces the laughter he once sparked.
3
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowJul 29, 2025 06:04:55Bhaderwah, :
Spl feature story; From ₹10K to ₹25L: Bhaderwah Farmer Haji Shafi’s Remarkable Rise, Who Turned Fruit into Fortune
Seek government support for Cold storage and fruit mandi in the area
Slug-2907ZS_BHD_SUCCES_STORY_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhadarwah
VO:In an inspiring tale of hard work and determination, Haji Mohammad Shafi, an elderly fruit grower from Bhaderwah in Jammu and Kashmir, has turned his modest income of just ₹10,000 into an impressive annual earning of ₹25 lakhs through horticulture.
Specializing in exotic Italian pears and other high-yield fruits, Shafi has become a symbol of success in the hilly Chenab region, which was once known for poverty and limited livelihood options.
But despite the growth, Shafi highlights the lack of basic infrastructure, urging the government to establish a Cold Storage facility and a Fruit Mandi in the area to support hundreds of farmers like him.
He believes that such support will not only reduce wastage but also boost the economy of the entire region.
In a remarkable transformation, the villages of Bharova, Khalo, Chatra, and Shanatra in Additional District Bhaderwah have emerged as horticultural success stories.
Once grappling with poverty and drought, these remote villages are now flourishing through the cultivation of exotic Italian pears, producing nearly 1.5 metric tons annually.
The shift to high-value horticulture has not only boosted local incomes but also inspired neighboring areas to follow suit. Farmers here credit this growth to hard work, changing crop patterns, and a favorable climate.
However, villagers now seek government intervention in the form of cold storage facilities and a dedicated fruit mandi, which they say are essential to minimize post-harvest losses and ensure fair prices for their produce.
This green revolution in the hills of Chenab Valley stands as a testament to rural resilience and the untapped potential of J&K’s highlands.
In the hilly Chenab region, most farmers prioritize staple crops like Maize, Paddy and fodder over fruit cultivation; however, in this area, horticulture is considered a valuable and viable farming activity, contributing significantly to the local economy.
The seeds of positive growth were sown when 77 years old Haji Mohd Shafi Sheikh of village Bharova in Bhaderwah, decided to switch from growing maize to horticulture in his 5 acres of drought prone rain fed land located on steep hilly slope.
Haji Mohd Shafi Sheikh said that traditionally i used to grow maize and green fodder in my land, which is drought prone and completely rain fed area and the yield never exceeded beyond Rs 10,000 to 15,000 a year.
Sheikh's family owned a 5-acre plot of land located on slope of a hill surrounded with thick coniferous forest, but its produce was hardly enough to sustain the family for six months. Until his elder son Atta Mohd's insistence, Sheikh decided to halt the traditional practice of growing maize and adopted horticulture with the hope to earn extra money, despite facing criticism from fellow villagers and relatives.
Haji Mohd Shafi said that after switching to horticulture in the year 2000, facing some extra hardships for initial 4 years, my endeavour starting gradually reaping in rich benefits and today my income from a meager Rs 10,000 a year has swollen to more than Rs 25 lakhs annually. He added that he has employed 20 fellow villagers in his orchards,where he grows exotic Italian Pears.
While recognizing his dedication and success, LG Manoj Sinha also appreciated his work during radio programme 'Awaam ki Awaaz'.
Haji Mohd Shafi Sheikh by opting innovative cultivation of Italian Pears made it a successful venture in Bhaderwah by growing more than 250 trees thereby inspiring other farmers as well. He has also grown more than 1200 trees of other fruits including Green Pear, Apple, Walnut and others in his fields.
He further said that during a routine visit of a team of scientists of Krishi Vigyan Kendar, seeing my dedication and the urge to grow my orchard scientifically, One of the scientist - Dr Vikas Tandon gave me a few plants of Italian pears and that became a big turning point of my journey.
Not only for himself, Shafi also become a ray of hope for the unemployed youths of his area as they are working with him since last couple of years and are earning their livelihood.
Getting inspiration from the elderly Fruit Grower, today more than 175 families from Bharova, Khalo, Chatra and Shanatra villages have switched over to growing fruits especially Italian Pears thereby becoming leading producer of exotic fruit in the region.
The exotic dark red colour fruit which is extremely popular among the high end customers has also given a new identity to Bhaderwah Valley and has also become an added attraction for the visitors.
He demanded a cold storage and Fruit mandi in the area so that marginal farmers with 10-20 trees can sell their products easily.
The locals working in his fields have also praised Mohd Shafi for the initiative, which have taken them on new track of success by opting horticulture as their primary farming.
Italian Pears also sometimes called Red d'Anjou pears, were introduced to the market in the 1950's after being discovered as a sport on a Green Anjou pear tree. Red Anjou pears taste similar to the green variety, but they offer a stunning, deep red color that adds a distinctive look to any dish that calls for Pears.
Pears — particularly red varieties — may help decrease diabetes risk. One large study in over 200,000 people found that eating 5 or more weekly servings of anthocyanin-rich fruits like red pears was associated with a 23% lower risk of type 2 diabetes.
Feed
Shots
Bytes.
1. Haji Mohd Shafi Sheikh, Orchard owner.
2. Worker.
3. Worker.
5. Worker.
6. Walk-through Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
3
Report
RBRAMESH BALI
FollowJul 29, 2025 06:04:51Poonch, :
वीओ:विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की 20 वीं श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ, देश के विभिन्न राज्यों से आए एक हजार श्रद्धालुओं ने किया भगवान भोलेनाथ के स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन पूजन और जलाभिषेक
वीओ: विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की तरफ से आयोजित की जा रही श्री बूढ़ा अमरनाथ की 20 वीं यात्रा का आज शुभारंभ हो गया। जिसके चलते आज पहला जत्था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए एक हजार श्रद्धालुओं ने श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के स्वयंभू शिवलिंग का दर्शन पूजन और जलाभिषेक किया। श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर पहली बार पहुंचे श्रद्धालु काफी प्रसन्न और उत्साहित नजर आ रहे थे। जो भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए कतारों में लग कर अपनी बारी पर श्री बूढ़ा अमरनाथ के दर्शन कर गदगद हो रहे थे। इस अवसर पर यात्रा यात्रियों ने भी व्योवस्थाओं की प्रशंसा की।
शॉट्स और बाईट
2
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 29, 2025 06:04:19Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह शहरी क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर से एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. इस बार चोरों ने शहर के बीचो-बीच वार्ड नम्बर 10 न्यू बरगंड़ा गैली होटल के गली निवासी रंजीत कुमार शर्मा के घर पर धावा बोलकर करीब 6 लाख के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर लिया है. घटना को लेकर भुक्तभोगी रंजीत कुमार शर्मा ने बताया की वे लोग अपनी बच्ची का इलाज कराने के लिए मंगलवार की रात को दिल्ली एम्स गए हुए थे, इसी बीच सोमवार को उन्हें पड़ोसियों के माध्यम सूचना मिली की उनके घर का ताला टुटा हुआ है, आज सुबह जब वे लोग घर पहुंचे तो देखा की घर के मेन गेट का ताला टुटा हुआ था ओर कमरे में रखा आलमीरा टुटा हुआ था ओर सामान बिखरा हुआ था, जब आलमीरा में रखा हुआ करीब 6 लाख रूपये का जेवर ओर नगदी गायब था, बताया की चोरों ने बच्चे के द्वारा गुललक में जमा कर के रखा हुआ पैसा भी गुल्लक तोड़कर चुरा लिया. चोरी की इस घटना के बाद भुक्तभोगी ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर मामले की जांच - पड़ताल में जुट गयी है.
बाईट : भुक्तभोगी
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 29, 2025 06:04:09Gaya, Bihar:
राजद के जिलाध्यक्ष पर लगा अवैध रूप से रास्ते का जमीन पर कब्जा का आरोप, शिकायत के बाद पुलिस ने काम को रोका, केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
बिहार के गया जिले में रविवार को राजद के जिलाध्यक्ष मो. नजामुद्दीन पर रास्ते का जमीन कब्जा करने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है। शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्तर पर पहुंची और निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। वहीं केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद जीतन राम मांझी ने जिला प्रशासन से आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक गयाजी शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मोहल्ले में रविवार को राजद के जिलाध्यक्ष सह स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद नजामुद्दीन द्वारा दर्जनों लोगों के आने जाने के रास्ते को अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जब इसका लोगों ने विरोध किया तो डरा धमका कर लोगों को चुप कर दिया गया। हालांकि लोगों ने इस बात की शिकायत गया के डीएम और सदर एसडीओ से किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीओ द्रारा तुरंत घटनास्थल पर पुलिस बल भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने जांच पड़ताल कर राजद के जिलाध्यक्ष द्वारा रास्ते पर कराया जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।
इस संबंध में मोहल्ला के रहने वाली मालती देवी ने बताया कि जब हम लोग जमीन खरीदे थे, उसे वक्त बताया गया था कि यही रास्ता है और इधर से ही आना-जाना करना है। साथ ही कागज पर भी रास्ता दर्शाया गया था।
लेकिन, आज राजद के जिलाध्यक्ष द्वारा रास्ता पर जबरन अवैध रूप से कब्जा कर रास्ते को बंद कर दिया गया। अगर रास्ता बंद हो जाएगा तो हम लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। वहीं आशा देवी ने बताया कि पहले वाली गली का रास्ता रोक दिया गया था। अब यह भी रास्ता रोका जा रहा है। जब उनसे आग्रह किया तो उन्होंने रास्ता देने से साफ इनकार कर दिया। और कहां की जहां जाना है, जाओ, अब इधर से आप लोगों को आने जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रास्ता बंद होने के बाद घर का गंदा पानी के साथ-साथ बड़ी गाड़ियों का भी आवागमन बंद हो जाएगा। वहीं स्थानीय संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राजद के जिलाध्यक्ष नजामुद्दीन द्वारा जबरन रास्ता पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया तो इसकी शिकायत डीएम और सदर एसडीओ से किया गया। उसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और अवैध कार्य को रोका गया। हालांकि पुलिस आने से पहले ही बलपूर्वक राजद जिलाध्यक्ष ने गली के रास्ते पर निर्माण कर रास्ता बंद कर दिया था।
बाइट:- स्थानीय निवासी
बाइट:- स्थानीय निवासी
बाइट:- स्थानीय निवासी
बाइट:- स्थानीय निवासी
प्रशासन जांच कर करें करवाई
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद जीतन राम मा़ंझी ने जिला प्रशासन से जांच कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
बाइट:- जीतनराम माँझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 29, 2025 06:04:02Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक करत्ते हुये उनसे वार्तालाल की । छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी लेते हुये उन्हें कभी भी कोई समस्या होने पर पुलिस हेल्पलाइन नम्बरो का बिना किसी डर के उपयोग करने के लिये कहा । जिससे उन्हें तत्काल मदद पहुचेगी , साथ ही उन्होंने शासन द्वारा महिलाओ की सुरक्षा औ सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुये जागरूक किया । वहीं जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को भी अपने अपने क्षेत्रों में महिला पुलिस कर्मियों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया ।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 29, 2025 06:03:21Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
मुरादाबाद मे पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी,
मुरादाबाद की डिलारी थाना पुलिस की गौ तस्करो से मुठभेड़,
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 गौतस्करो कों किया गिरफ्तार,
मुठभेड़ मे एक गौतस्कर के लगी पैर मे गोली,
पुलिस ने घायल गौतस्कर कों ईलाज के लिए कराया अस्पताल मे भर्ती,
डिलारी थाना इंचार्ज कों सूचना मिली थी की मुंडापांडे थाने का वांछित गौतस्कर अपने साथी के साथ डिलारी थाना क्षेत्र मे गौकशी की घटना कों अंजाम देने की फिराक मे आया हुआ है,
पुलिस के घेराबंदी करने के दौरान गौतस्करो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश के लगी पैर मे गोली,
पुलिस ने दोनों गौ तस्करो के पास से मोटर साइकिल, 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस व 2 खोखा कारतूस बरामद किए है,
एसपी ग्रामीण कुंवर सिंह के अनुसार दोनों आरोपियों पर कई थानो मे है मुकदमे दर्ज,
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया जलालपुर का मामला।
बाइट:- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण, मुरादाबाद।।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 29, 2025 06:02:53Noida, Uttar Pradesh:
*फोटो जनलिस्ट पर चाकू जानलेवा हमला करने वाले बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ गोली लगने से बदमाश घायल*
नोएडा के थाना 113 पुलिस और फोटो जनलिस्ट को चाकू मार कर घायल करने वाले बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध हथियार, कारतूस, वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान दीपक पुत्र विनोद शर्मा के रुप में हुई है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस नागौरी फार्म हाउस सर्फाबाद के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से सूचना मिली सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त को आता देख उसे चेकिंग के लिए रोका गया, तो उसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस की जवाबी कर्रवाही बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी दीपक ने 28 जुलाई को पत्रकार श्री प्रमोद पुत्र ठकरी दत्त शर्मा निवासी ग्राम सर्फाबाद, पर चाकू से जानलेवा हमला किया था. जिसका मुकदमा थाना 113 में दर्ज है, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी मिला है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दीपक के बारे में अन्य जानकारी हासिल की जा रही है.
बाइट एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 29, 2025 06:02:39Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा, धौलपुर
डिस्कॉम के द्वारा आयोजित शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस शिविर में 61 लोगों ने नवीन कनेक्शन के लिए आवेदन किया, जो कि बिजली की सुविधा को लेकर उनकी बढ़ती जरूरत को दर्शाता है।
इसके अलावा, पांच लोगों ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। यह योजना सरकार द्वारा प्रदान की जा रही एक महत्वपूर्ण पहल है, जो लोगों को सस्ती और सुलभ बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने में मदद कर रही है
शिविर के दौरान कई त्रुटिपूर्ण बिलों को भी संशोधित किया गया।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 29, 2025 06:02:26Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद के चारभुजा से खबर,
मोराना रोड पर रामदेवरा यात्रियों से भरा ट्रैक्टर पलटा,
हादसे में एक श्रद्धालु महिला की हुई मौत,5 अन्य श्रद्धालु घायल,
स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले के चारभुजा क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। रामदेवरा यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर मोराना रोड पर पलट गया। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि जब श्रद्धालुओं का एक दल ट्रैक्टर में सवार होकर रामदेवरा यात्रा पर निकला था। तब मोराना रोड पर संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को चारभुजा के अस्पताल पहुंचाया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report