Back
चूरू जिला विकास प्रदर्शनी में दो वर्षों की प्रगति का खास प्रदर्शन—विधायक बोले
NPNavratan Prajapat
Dec 17, 2025 06:16:41
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
सूचना केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा एवं बसंत शर्मा ने किया उद्घाटन,
अतिथियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन,
जिला विकास पुस्तिका का किया विमोचन,
विधायक बोले- प्रदेश के साथ-साथ चूरू जिले में हो रहे उल्लेखनीय विकास कार्य
चूरू। राज्य सरकार के दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के तहत सूचना केंद्र में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा व बसंत शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रदर्शनी में दशाई गई प्रदेश एवं जिले की विकास यात्रा सबंधी सामग्री की सराहना की।
इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पिछले दो वर्ष में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। डबल इंजन सरकार के प्रयासों से राजस्थान विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बह रही है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक सरकार ने अपनी पहुंच सुनिश्चित कर अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया है। यमुना जल समझौते से चूरू में वर्षपर्यंत यमुना का मीठा पानी मिलने की राह खुली है। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। श्रमिक, युवा, महिला और किसान सहित सभी वर्गो के कल्याण के लिए राज्य सरकार ने उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। प्रदेश में किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए व्यापक और दूरदर्शी कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने आम-अवाम से किए अपने हर वायदे को पूरा करने का प्रयास किया है। यही वजह है कि आज राज्य सरकार को लेकर हर वर्ग में उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पांच साल में जितना काम किया, उससे भी अधिक काम सरकार के इस दो साल के इस कार्यकाल में हुए हैं। विधायक ने कहा कि दो वर्ष की राजस्थान की इस विकास यात्रा में चूरू जिला भी कहीं पीछे नहीं रहा है और यहां उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। एक तरफ जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहा है, वहीं विभिन्न योजनाओं के सुचारू संचालन से अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदर्शनी आमजन के लिए उपयोगी साबित होगी,
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि राज्य सरकार के संकल्प और मंशा के अनुरूप जिले में विकास कार्यक्रमों और जन कल्याणकारी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय से आमजन को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सतत एवं सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है। शासन-प्रशासन के समन्वित प्रयासों से जिला प्रगति की अेर अग्रसर है,
उपनिदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि प्रदर्शनी तीन दिन तक आमजन के निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ जिले में विभिन्न विभागों की ओर से अर्जित उपलब्धियों को दर्शाया गया है। सहायक जन संपर्क अधिकारी मनीष कुमर ने प्रदर्शनी के बारे में अतिथियों को जानकारी दी,
इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से राज्य स्तर से प्रकाशित योजनाओं एवं उपलब्धियों से जुड़े साहित्य का वितरण किया गया,
जिला विकास पुस्तिका का विमोचन,
इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, बसंत शर्मा सहित अतिथियों ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से दो वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रकाशित की गई जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया,
बाइट _हरलाल सहारण, विधायक चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
APANOOP PRATAP SINGH
FollowDec 17, 2025 08:22:020
Report
MMMohammad Muzammil
FollowDec 17, 2025 08:21:450
Report
PGPARAS GOYAL
FollowDec 17, 2025 08:21:270
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowDec 17, 2025 08:21:080
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowDec 17, 2025 08:20:360
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowDec 17, 2025 08:20:21Jashpur Nagar, Chhattisgarh:ब्रेकिंग जशपुर
सशस्त्र बल का फर्जी जवान बनकर महिला से दो लाख रुपयों की ठगी, नौकरी का झांसा देकर महिला से दो लाख रुपयों की ठगी, वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में घूमता था आरोपी, पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से किया गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowDec 17, 2025 08:20:000
Report
HSHITESH SHARMA
FollowDec 17, 2025 08:19:500
Report
TSTushar Srivastava
FollowDec 17, 2025 08:19:370
Report
UCUmesh Chouhan
FollowDec 17, 2025 08:19:030
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowDec 17, 2025 08:18:480
Report
TCTanya chugh
FollowDec 17, 2025 08:18:360
Report
प्रयागराज गोविंदपुर सब्जी मंडी मेला रोड के पास सिलेंडर में लगी आग मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowDec 17, 2025 08:18:22Noida, Uttar Pradesh:सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेरणा स्थल का दौरा किया और तैयारियाँ और कार्य प्रगति की समीक्षा की
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowDec 17, 2025 08:18:160
Report