आज से नहाए-खाए के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। सूर्य उपासना का यह पर्व चार दिनों तक पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाएगा। आज श्रद्धालु स्नान कर शुद्ध आहार ग्रहण करेंगे, जिसे नहाए-खाए कहा जाता है। कल खरना का व्रत रखा जाएगा, जिसके बाद तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन होगा। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत देशभर में छठ घाटों की सजावट की जा रही है। महिलाएं और पुरुष श्रद्धा से व्रत रख सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
