Back
युवाओं के संकल्प से आत्मनिर्भर भारत की दिशा: भडाना के नेतृत्व में युवा सम्मेलन
MKMohammad Khan
Nov 28, 2025 11:47:31
Bhilwara, Rajasthan
भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत जिला कार्यालय पर युवा सम्मेलन का आयोजन अभियान के प्रदेश सह संयोजक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में किया गया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक उदयलाल भडाना, लालाराम बैरवा, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, महापौर राकेश पाठक, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं सम्मेलन संयोजक भरतसिंह राठौड़ भी मंचासीन रहे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि सम्मेलन में उमड़े युवा सैलाब को संबोधित करते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने कहा कि पीएम मोदी के देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए युवाओं को संकल्प लेकर स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा की भावना को आत्मसात करना होगा। किसी भी देश की आर्थिक नीति जब तक स्वदेशी के आधार पर ना हो तब तक वो विकसित और आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। इसी भावना से मोदी ने स्व और स्वदेशी की भावना के जागरण का काम किया है जिससे स्थानीय उद्योगों, कारीगरों, कलाकारों, मजदूरों को बढ़ावा मिल सके। देश की स्वनिर्मित कोरोना वेक्सीन, हथियार और सुरक्षा तकनीक इसके बड़े उदाहरण है। देश के युवा भी अपनी जिम्मेदारी को समझे और उन उत्पादों और उद्योगों को आगे बढ़ाने में योगदान देवे जिसमें भारतीयों का पसीना और पैसा लगा हो, जिनमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया, भाजपा सरकार ने न्याय दिलाया - मेवाड़ा
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने सम्मेलन में कहा कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने युवाओं के हितों पर कुठाराघात किया चाहे पेपर लीक का मामला हो या परीक्षाओं में भ्रष्टाचार का। किंतु प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद युवाओं को न्याय और उनका हक दिलाने का काम किया, जिसका नतीजा है कि दो वर्षों एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और पूर्ववर्ती सरकार के समय पेपर लीक करने वाले माफिया जेल की सलाखों के पीछे है।
पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए जरूरी है कि इस देश का जनमानस और समाज स्वावलंबी बने। विधायक उदयलाल भडाना ने कहा कि जिले सक्षम और सशक्त युवा शक्ति पी मोदी के स्वप्न को साकार करने में अहम योगदान देगी। विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि प्रत्येक युवा को यह संकल्प लेना होगा कि हमें भारत के स्वाभिमान को प्रतिस्थापित कर देश को विश्वगुरु बनाना है। पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि युवाओं में वो शक्ति है जो असम्भव को संभव कर सकती है, इस शक्ति को राष्ट्र के विकास में लगावे। महापौर राकेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने युवाओं प्रतिभा को पहचान उन्हें अवसर प्रदान किया, जिससे उन्होंने हर क्षेत्र में दुनिया भर अपनी छाप छोड़ी है।
इससे पूर्व प्रारम्भ में युवा सम्मेलन संयोजक भरतसिंह राठौड़ ने सभी का स्वागत किया। आभार सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा ने प्रकट किया। सम्मेलन का संचालन सहसंयोजक रौनक हिंगड ने किया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक शिवराज गुर्जर, सम्पत सुथार, लखन माली, ऊदल सिंह, चेतन वैष्णव, देवराज जाट, गजेन्द्र साहू, युवा मोर्चा महामंत्री अर्पित समदानी, जिला उपाध्यक्ष दीपक पाराशर, कुलदीप केडी, अतुल शर्मा, अजय यादव, पीयूष शर्मा, सुजीत मेवाड़ा, सीपी जोशी, अवधेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSParmeshwar Singh
FollowNov 28, 2025 11:54:230
Report
PSPrashant Shukla
FollowNov 28, 2025 11:53:500
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowNov 28, 2025 11:53:310
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowNov 28, 2025 11:53:070
Report
MGMohd Gufran
FollowNov 28, 2025 11:52:450
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 28, 2025 11:52:230
Report
KJKamran Jalili
FollowNov 28, 2025 11:52:040
Report
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowNov 28, 2025 11:51:410
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 28, 2025 11:48:080
Report
57
Report
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh:जिसमे जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और सहअध्यापक मौजूद रहे
साथ ही बच्चों में उत्साह का महोल देखने को मिला।
बच्चों को इस मेले में अपने कैरियर में शिक्षा का महत्व जानने को मिला और शिक्षित हो कर कामयाब होना ही लक्ष्य है
93
Report
MJManoj Jain
FollowNov 28, 2025 11:39:1621
Report
TSTripurari Sharan
FollowNov 28, 2025 11:39:02100
Report