Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325217

बारां जिलें में वन विभाग के अतिक्रमियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई 500 बीधा वन भूमि से हटाया अतिक्रम

Jun 14, 2025 09:48:38
Natai, Rajasthan
बारां जिलें में वन विभाग के अतिक्रमियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई 500 बीधा वन भूमि से हटाया अतिक्रमण एंकर -बारां में डीएफओ अनिल यादव के नेतृत्व में वन विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही की है जिससे भूमाफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है शाहाबाद क्षेत्र गणेशपुरा में भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुऐ 500 बीधा से अधिक वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया वहीं मोटर के साथ बोरों को नष्ट किया गया बारां जिले के बड़े भूमाफिया शोरम शिकारी और दयाल गुर्जर द्वारा करोड़ों रूपये की सैंकड़ों बीघा वन भूमि पर अवैध अतिक
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 30, 2025 13:23:20
Colonelganj, Uttar Pradesh:
कटरा विधानसभा क्षेत्र के रघुराज शरण सिंह कॉलेज में आज पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व सांसद ने क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और जमकर उन्हें प्रोत्साहित किया। जिसके बाद पूर्व सांसद ने पत्रकारों सुभाषित के दौरान कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर कड़ा प्रहार किया पर संसद ने बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी भाजपा का अपमान करते-करते अब देश का अपमान करने लगे हैं।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 30, 2025 13:22:12
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
सुकमा मुठभेड़ बाइट सुंदरराज पी आईजी बस्तर
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 30, 2025 13:22:00
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड की सुनवाई में आज बड़ा मोड़ आया जब अदालत ने इस मामले की सुनवाई छह महीने के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया। धनबाद कोर्ट में आज हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से गवाही प्रस्तुत की गई।बता दें कि यह मामला धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या से जुड़ा है। इस हत्या के आरोप में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह लंबे समय से न्यायिक हिरासत में हैं।आज की सुनवाई में संजीव सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने बहस की शुरुआत की और अदालत का ध्यान इस ओर आकर्षित किया कि घटना के महज तीन दिनों के भीतर ही पूरी कहानी गढ़ दी गई थी। बचाव पक्ष ने इस तर्क को कोर्ट में प्रमुखता से उठाया कि मामले की जांच में कई त्रुटियां और जल्दबाजी सामने आई हैं, जिन्हें न्यायालय को गंभीरता से लेना चाहिए। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी छह माह के भीतर इस बहुचर्चित केस की सुनवाई प्रक्रिया पूरी की जाए, जिससे पीड़ित पक्ष और आरोपी दोनों को न्याय मिल सके। बाइट --- मो जावेद , बचाव पक्ष अधिवक्ता
0
Report
SKSundram Kumar
Jul 30, 2025 13:21:46
Patna, Bihar:
HAM अध्यक्ष संतोष सुमन ने VIP प्रमुख मुकेश साहनी को NDA में आने का ऑफर दिया, कहा-‘महागठबंधन में उन्हें जब सम्मान नहीं मिल रहा तो ग़लत जगह पर वो क्यों हैं?, उन्हें NDA में आना चाहिए’ इस पर बीजेपी बिहार के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि माहागठबंधन की बैठक में मुकेश सहनी को ना बुलाकर उनकी VIP पार्टी के राजनीतिक हैसियत को बताया गया है. VIP इधर-उधर मारी मारी फिर रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले कोई उसे जोड़ ले. HAM पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन जी ने NDA मे शामिल होने का नेवता दिया है, लेकिन यह निर्णय उनके तमाम घटक दलों का बैठक में ही KIया जा सकेगा. मुकेश सहनी जी का ठगो के गठबंधन में शामिल होने का निर्णय ही गलत है. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी वही RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुकेश सहनी जी को NDA में आने का क्या ऑफर देंगे. मुकेश सहनी जी को बीजेपी ने उनकी पार्टी को ही तोड़ा अब एनडीए के लोग NDA में आने का ऑफर दे रहे हैं इसका मतलब वे लोग हार मान चुके हैं. मुकेश सहनी की मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन में है और रहेंगे और अपने अपमान का बदला लेंगे वह जानते हैं कि एनडीए की नैया डूब रही है. इसलिए एनडीए के लोग मुकेश साहनी जी के जो भरोसे हैं उनको बुला रहे हैं . हम तो कहेंगे कि HAM पार्टी ही इंडिया गठबंधन में आ जाए बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Jul 30, 2025 13:21:34
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे सावन की धूम देखते ही बन रही है, जंहा महिलाओ द्वारा भालूबासा के एक निजी होटल सभागार मे सावन महोत्सव का आयोजन किया गया, वंही इस सावन महोत्सव मे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्र बधु सह जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिया दास साहू इस सावन महोत्सव मे शामिल हुई वंही महिलाओ की हौसला भी बढ़ाया, वंही विधायक पूर्णिया दास साहू ने महिलाओ के सावन के गीतों पर झुमती दिखी, उन्होंने महिलाओ का खूब हौसला बढ़ाया, साथ ही विधायक ने सावन के गीतों को भी गाया, सावन महोत्सव मे अन्य महिलाओ ने भी तरह तरह के गीतों पर अपना झुमती गाती दिखी, तो सावन कविन की प्रतियोगिता मे भी शामिल हुई, साथ ही सावन के मौक़े पर सभी महिलाएं हरी हरी साड़ी, हरी चूड़ियों के साथ पुरे 16 सिंगार मे इस सावन महोत्सव मे शामिल हुई, सावन का माह यानी हरियाली का माह होता है, तो वंही भगवान भोलेनाथ के सावन के इस माह मे शहर की महिलाएं काफी खुस नजर आ रही थी, बाईट..... पूर्णिमा दास साहू, विधायक, जमशेदपुर पूर्वी।
0
Report
YMYadvendra Munnu
Jul 30, 2025 13:21:22
Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग स्थित माउंट कार्मेल स्कूल एक बार फिर अपने तानाशाही रवैये और अमानवीय व्यवहार के चलते सुर्खियों में है। बुधवार को विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली, छात्र के बड़े पापा उसे लेने स्कूल पहुंचे। लेकिन स्कूल प्रशासन ने यह कहते हुए छात्र को सौंपने से इनकार कर दिया कि गार्जियन के पास पेरेंट्स कार्ड नहीं है। गार्जियन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि कार्ड भूलवश घर में रह गया है और छात्र के पिता ने स्वयं स्कूल को फोन कर बड़े पापा की पहचान की पुष्टि भी की। इसके बावजूद, स्कूल प्रशासन ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और बीमार बच्चे को उसके गार्जियन को सौंपने से इनकार करता रहा। बच्चे की हालत बिगड़ती देख गार्जियन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सदर विधायक प्रदीप प्रसाद को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही विधायक ने विद्यालय की प्राचार्या से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। *तत्पश्चात विधायक स्वयं तुरंत स्कूल पहुंचे।* विद्यालय पहुंचते ही विधायक ने स्कूल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई और उनके इस अमानवीय रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि गार्जियन को बच्चा नहीं सौंपा जा रहा था तो कम से कम स्कूल प्रशासन को बच्चे को अस्पताल ले जाना चाहिए था। जब विधायक ने पूछा कि बच्चे की देखभाल कौन कर रहा है, तो स्कूल प्रशासन ने जवाब दिया कि नर्स देख रही है। लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि वह कोई प्रशिक्षित नर्स नहीं, बल्कि विद्यालय की एक साधारण मेड थी, जो नर्स के नाम पर बच्चे की तबीयत संभाल रही थी। यह खुलासा और भी चौंकाने वाला था, जिसने स्कूल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। बाद में जब परिजनों ने विद्यालय में एक आवेदन पत्र दिया, तब जाकर स्कूल प्रशासन ने बड़ी मुश्किल से बच्चे को सौंपने की अनुमति दी। इस पूरे घटनाक्रम पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पढ़ाई के नाम पर नियम बनाए जा सकते हैं, लेकिन जब किसी बच्चे की जान का सवाल हो, तो सबसे पहले इंसानियत और संवेदनशीलता होनी चाहिए। एक बीमार बच्चे को सिर्फ इस आधार पर उसके गार्जियन को न सौंपना कि उसके पास कार्ड नहीं है, यह पूरी तरह से अमानवीय और निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या मनमानी दोहराई जाती है, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी जाएगी और मिशनरी स्कूलों की नीतियों की समीक्षा की जाएगी। विधायक ने कहा कि हजारीबाग में कोई भी विद्यालय न तो कानून से ऊपर है और न ही मानवता से। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी और उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं ताकि भविष्य में किसी भी बच्चे के साथ ऐसा अन्याय न हो।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Jul 30, 2025 13:21:14
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - हाथ खोकर भी विष्णु मुंडा ने जेपीएससी में की सफलता हासिल। एंकर - कहते हैं अगर दिल में लगन और इच्छा शक्ति हो तो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए उसके शारिरिक समस्या भी रुकावट नहीं बन सकता है। भले एकलव्य का अंगूठा क्यों न कट जाए। यही कर दिखाया तमाड़ के विष्णु मुंडा ने । तमाड़ प्रखण्ड का एक जनजातीय बालक विष्णु मुण्डा का लग्न मेहनत और लक्ष्य की साधना रंग लाई जिससे उसके गाँव में काफी खुशी का माहौल है। जिसने दिव्यांग होते हुए भी हार नहीं मानी और फिर दो बार परीक्षा में बैठा और दूसरी बार में जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। इस सफलता पर तमाड़ के नुरूडीह गांव में उसका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। वहीं किसान पुत्र जनजातीय बालक के इस दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत के दम पर कोई भी मजबूरी जीत के सामने टिक नहीं सकी। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है झारखंड के तमाड़ प्रखंड के नुरुडीह गांव के विष्णु मुंडा ने। बाएं हाथ से दिव्यांग विष्णु ने झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 282वीं रैंक हासिल की है। जैसे ही विष्णु अपने पैतृक गांव पहुंचे, गाँववालों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौती के बावजूद विष्णु की यह कामयाबी न सिर्फ नुरुडीह गांव, बल्कि पूरे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है। गांव में प्रेरक बना विष्णु मुण्डा का स्वागत करते हुए फूल माला से अभिनन्दन किया गया। वहीं इस सफलता प्राप्त करने पर विष्णु मुण्डा ने श्रीराम मंदिर जाकर ईश्वर को धन्यवाद करते हुए नमन किया। वहीं अपने इस कर्म के साथ भगवान आशिर्वाद मानते हुए भगवान को नमन किया। मौके पर विष्णु मुण्डा के पिताजी ने कहा कि विष्णु बचपन से ही कभी भी कोई चीज के लिए जिद्द नहीं की। उसे केवल पढ़ाई में मन लगाया करता रहा। उसकी लगन और मेहनत के कारण आज जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की यह ईश्वर का आशिर्वाद है। इससे हमें काफी खुशी हुई । विष्णु मुण्डा ने कहा कि जाहिर है कि सफलता हाथ लगी है तो खुशी होगी ही। इस सफलता के लिए माँ पिताजी और ईश्वर की शक्ति और उनका आशिर्वाद को मानता हूं। माँ पिताजी गरीब रहने के बावजूद पढ़ाया लिखाया। और यहाँ तक लाने में पूरा साथ दिया। पढ़ाई करने के साथ लक्ष्य था कि मैं जेपीएससी की परीक्षा पास कर सिविल सेवा में जाऊँ। पहली‌ बार में तो परीक्षा पास नहीं कर सका लेकिन हार नहीं मानी। और दूसरी बार में आखिरकार परिणाम सफल रहा। बाईट ‌- विष्णु मुण्डा , एक हाथ से दिव्यांग , गाँव नुरूडीह।
0
Report
MSMrinal Sinha
Jul 30, 2025 13:21:06
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने आज गांडेय में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीसी श्री यादव ने विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया. इस दौरान डीसी ने विद्यालय में शिक्षा का स्तर कैसा है, और छात्र क्या सीख रहे हैं समेत विभिन्न बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा डीसी ने शैक्षणिक गतिविधियां, पेयजल, शौचालय, आधारभूत संरचना, किचेन शेड, बच्चों को मिल रही भोजन की गुणवत्ता आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई तथा विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीसी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया और छात्रों से उनकी पढ़ाई, परीक्षा की तैयारियों और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही छात्रों की पढ़ाई में आ रही चुनौतियों की जानकारी लेकर समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में रखे उपस्थिति पंजी, सामग्री पंजी व अन्य अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि बच्चों का समग्र विकास, मानसिक, बौद्धिक व नैतिक सुनिश्चित करना शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षा ही वह आधार है जिस पर राज्य और देश का भविष्य टिका है। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 30, 2025 13:20:15
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर रेलवे स्टेशन का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल हो रहा है ,बायरल बीडीओ मे महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन के अधिकारी संदीप तिवारी ने प्लेटफार्म टिकट बगैरह पुलिस कर्मी को रोका तो पुलिसकर्मी ने इससे अपनी तौहीन समझा और फिर जमकर दोनो के बीच जमकर,नोमझोक,होने लगी ,नोकझोंक होते देख लोगो का हुजूम रेलवे स्टेशन को देखने बालो का लगा रहा ,पुलिस लाईन मे तैनात पुलिस कर्मी का नाम अभिनाश बताया गया है,दोनो के बीच जमकर हुई गालीगलौज ,पुलिसकर्मी अपनी पत्नी के साथ आया था ,महामना एक्सप्रेस आने के दौरान हुई घटना, घटना सुबह 11 बज कर 55 मिनिट की बनाई गई।
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Jul 30, 2025 13:19:37
Delhi, Delhi:
थोड़ी देर की बारिश सफदरजंग अस्पताल वार्ड के अंदर घुसा पानी अस्पताल परिसर के चारो तरफ पानी हीं पानी पानी के बिच वार्ड मे चलने क़ो मजबूर मरीज औऱ उनके परिजन लोकेशन.... सफदरजंग अस्पताल एंकर वी ओ.... राजधानी दिल्ली मे थोड़ी देर की बारिश हो या ज्यादा देर की जगह जगह पानी लगना लाजमी है. सड़क हो गली हो लोगों के घर हो या अब दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों मे एक सॉफ्डर्जग अस्पताल, कहीं भी वाटर लॉगिंग ना हो ऐसा कोई जगह नहीं है. दिल्ली मे बीजेपी सरकार लगातार दावे करती आ रही है कि दिल्ली मे जल भराव की समस्या नहीं होगी, लेकिन ऐसा कहीं भी नजर नहीं आ रहा.आज भी दिल्ली मे थोड़ी देर बारिश हुई, लेकिन उस थोड़ी देर की बारिश मे हीं सफदरजंग अस्पताल ने बाहर से लेकर H Block वार्ड मे पानी भर गया. मरीज औऱ उनके परिजन इस पानी क़ो पार कर इलाज के लिए वार्ड मे जा रहे हैं. लोगों क़ो काफी दिक्क्तें हो रही है. बाइट + बाइट... मरीज एवं परिजन
3
Report
Jul 30, 2025 13:19:21
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: स्याना हिंसा के सभी आरोपी दोषी करार, 5 आरोपी इंस्पेक्टर की हत्या के दोषी। अन्य 33 आरोपी बलवा व 307 जैसे गंभीर आरोप में माने गए दोषी। बुलंदशहर एडीजे-12 न्यायमूर्ति गोपाल जी ने दोषियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। सुरक्षित रखा गया फैसला, 1 अगस्त को सभी दोषियों के ख़िलाफ़ एडीजे 12 की कोर्ट सुनाएगी फैसला। 3 दिसम्बर 2018 को हुई थी स्याना हिंसा, तत्कालीन थाना प्रभारी सुबोध सिंह की कर दी गई थी हत्या। प्रशांत नट,डेविड, जोनी, राहुल, लोकेंद्र मामा को सुबोध सिंह की हत्या का दोषी माना। स्याना हिंसा मामले में पुलिस ने जांच के बाद 44 आरोपियों के खिलाफ लगाई थी चार्जशीट। 5 लोगों की मुक़दमे के दौरान हो चुकी है मौत, बाल अपचारी के अलावा सभी आरोपियों को कोर्ट ने माना दोषी। अभियोजक यशपाल सिंह राघव ने बताया।
1
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 13:19:10
Tonk, Rajasthan:
पीपलू, टोंक मासी बांध के आखिर कब खोलेंगे गेट! जल संसाधन विभाग की लापरवाही कहीं आमजन को नहीं पड़ जाए भारी मासी बांध पूर्ण भराव क्षमता पूर्ण करने के बाद करीब 3 फीट 4 से अधिक ऊंचाई से चादर चल रही है 1 फीट से अधिक की चादर पर गत वर्ष खोल दिए थे गेट जबकि बांध में पानी की आवक लगातार जारी है बांध से पानी की निकासी के लिए विद्युत संचालित पांच गेट भी हैं स्थापित इसके बावजूद नहीं खोले जा रहे गेट स्थिति नियंत्रण से बाहर होने के बाद अचानक से गेट खोलकर पानी की निकासी होने पर डाउन स्ट्रीम में हो सकते है हालत खराब जोधपुरिया देवधाम पर त्रिवेणी संगम पर बना है बांध
4
Report
YNYogesh Nagarkoti
Jul 30, 2025 13:19:05
Bageshwar, Uttarakhand:
OPEN PTC- बागेश्वर में गुलदार का आतंक देखने को मिला है...यहां आदमखोर ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया CLOSE PTC- ग्रामीणों ने वन विभाग को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गुलदार नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन किया जाएगा
2
Report
AGAbhishek Gour
Jul 30, 2025 13:18:58
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिले बाढ़ की चपेट में है। तो वहीं कई जगहों पर नदी नाले पूरी तरह उफान पर चल रहे हैं। यदि नर्मदापुरम की बात की जाए तो तवा, बारना और बरगी के गेट खुले होने के चलते नर्मदा नदी उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन ने नदी नालों के किनारे लोगों को नही जाने की हिदायत दी है। नर्मदापुरम जिले के माखननगर तहसील अंतर्गत आने वाले साढ़े तीन गांव मुडिया खेड़ा, तमचरु और खरगावली नर्मदा नदी के बैक वाटर के चलते टापू में तब्दील हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इन तीनों गांव के घरों में नर्मदा का बैक वॉटर नहीं भराया है लेकिन मुख्य मार्ग से इन तीनों गाँवो की कनेक्टिविटी पूरी तरह से टूट गयी है। आलम यह है कि बीमार मरीजों को अस्पताल पहुचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम की मदद लेना पड़ रही है। मुड़िया खेड़ा गांव में रहने वाले विष्णु कीर और बसंत मेहरा को अचानक तबीयत खराब होने के चलते एसडीआरएफ की टीम ने वोट के सहारे सुरक्षित रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दिन भर से बारिश थमी हुई है जिसके चलते लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बाइट - अमृता दीक्षित ( प्लाटून कमांडर, नर्मदापुरम )
4
Report
VPVinay Pant
Jul 30, 2025 13:18:52
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– राजधानी जयपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर में हालात बेकाबू हैं। सड़के दरिया बन चुकी हैं और तमाम नदी–नाले उफान पर चल रहे हैं। वहीं जयपुर का करतारपुरा नाला भी पूरे उफान पर बह रहा है और खतरे के निशान के बिल्कुल पास हैं। नगर निगम की टीम कचरे को हटाने में जुटी हुई है, इसके साथ ही पुलिया पर पूर्व में हुए हादसों को मद्देनजर रखते हुए दोनों तरफ यातायात को भी रोका गया है। किस तरह के हैं हालात इसका जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता विनय पंत ने। नोट– फीड OFC की गई है।
3
Report
Advertisement
Back to top