Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा के कुंडला बस्ती में सूने घर से लाखों की चोरी

AOAjay Ojha
Oct 14, 2025 04:55:19
Banswara Rural, Rajasthan
जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा घटना राजतालाब थाना क्षेत्र के कुंडला बस्ती में रात को एक सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। मौका पाकर चोर नकदी और सोना-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब परिवार गुजरात पावागढ़ मंदिर दर्शन के लिए गया हुआ था। पीड़ित मोहनलाल मालवीय ने बताया कि शनिवार रात करीब एक सवा 1 बजे वह अपने परिवार के साथ पावागढ़ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रविवार दोपहर लगभग 3 बजे पड़ोसी ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके घर का गेट खुला हुआ है। वीडियो कॉल पर घर की हालत देखकर वे सन्न रह गए। शाम 7 बजे घर लौटे तो देखा कि गेट खुले थे, लॉकर टूटे पड़े थे और घर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था। चोर घर से 35 हजार रुपये नकद, 21 ग्राम की सोने की चेन, 12 ग्राम के झुमके, 6 ग्राम के टॉप्स, आधा किलो चांदी के पायल, कंदोरा व तोड़े सहित अन्य कीमती सामान ले गए। पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हुई थी और जैसे-तैसे एनजीओ में कार्य कर थोड़ी-बहुत बचत कर रकम और गहने इकट्ठे किए थे, जिन्हें चोर ले गए। इस घटना से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही राजतालाब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना किया। पीड़ित मोहनलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उधर, कुंडला बस्ती के ग्रामीणों ने लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से चोरों को शीघ्र पकड़ने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।मोहनलाल मालवीय निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वर्षों की मेहनत और बेटी की शादी के लिए संजोया गया सामान चोरी हो जाने से पूरा परिवार टूट गया है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की अपील की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Oct 14, 2025 07:49:05
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी अपार्टमेंट में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज से अपार्टमेंट परिसर में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति की पहचान विकास सहरावत के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था और सोमवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर पत्नी पर गोली चला दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया, “आज दिनांक 14.10.2025 को थाना नन्दग्राम पर सूचना प्राप्त हुई कि राजनगर एक्सटेंशन के अजनारा इंटीग्रिटी अपार्टमेंट में विकास सहरावत द्वारा अपनी पत्नी को गोली मार दी गई है। मौके पर तत्काल थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा पहुंचकर महिला को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद था तथा आज भी उनका आपस में झगड़ा हुआ था। अभियुक्त मौके से फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” बाइट उपासना पांडे एसीपी नंदग्राम शॉट्स फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी की तलाश में नंदग्राम पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पारिवारिक विवाद कब और कैसे एक खौफनाक अपराध में तब्दील हो जाता है।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Oct 14, 2025 07:48:01
Shirdi, Maharashtra:21 ऑक्टोबर रोजी दिपावलीच्या मुहूर्तावर "थामा" हा हिंदी चित्रपट प्रेक्षकांच्या भेटीला येत असुन चित्रपटाच्या यशासाठी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आणि अभिनेता आयुष्यमान खुराना यांनी साईबाबांना साकडं घातलय... छावा चित्रपटाच्या अगोदर देखील रश्मिका अभिनेता विवेक कौशल सोबत साईदर्शनासाठी आली होती आणि छावा चित्रपट बॉक्स ऑफिसवर सुपरहिट ठरला होता... रोमँटीक , कॉमेडी आणि हॉरर असा तिहेरी मिलाफ असलेला "थामा" चित्रपट प्रदर्शित होत असल्याने सिनेरसिकांमध्ये चित्रपटाबाबत प्रचंड उत्सुकता आहे...रश्मिका मंदाना आणि आयुष्यमान खुराना यांनी साईसमाधी नंतर द्वारकामाईतही मनोभावे दर्शन घेतले...रश्मिका मुळे मला पहिल्यांदाच साई दरबारी येण्याचा योग आला आणि साईबाबांच्या दर्शनाने आत्मिक समाधान होत असल्याच अभिनेता आयुष्यमान खुराना याने म्हणटलय...तर साईबाबांचा आशिर्वाद नेहमीच आमच्या सोबत आहे , साईदर्शन घेतल्यानंतर आत्मिक समाधान होत असल्याच रश्मिका मंदाना हिने म्हणटलय...
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 14, 2025 07:47:31
Ranchi, Jharkhand:नगर निकाय चुनाव मामले में माननीय न्यायालय के समक्ष राज्य सरकार सील्ड कवर में अपनी रिपोर्ट को पेश किया परन्तु माननीय न्यायालय के द्वारा बिना खोले हुए यह कहते हुए वापस कर दिया कि अगली सुनवाई के दौरान प्रस्तुत कीजिए। आज राज्य सरकार के कैबिनेट की बैठक पूर्व निर्धारित होने के कारण राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, व नगर विकास सचिव के सशरीर उपस्थित होने के बाद विद्वान महाधिवक्ता के आग्रह पर सभी अधिकारियों को कैबिनेट की बैठक में जाने की छुट दी गई। वे अगली सुनवाई 10 नवंबर को उपस्थित रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कम से कम तीन माह के समय की मांग की गई जिसे माननीय न्यायालय ने अस्वीकृत करते हुए कम से कम समय सीमा निर्धारित करने का निर्देश दिया है。
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 14, 2025 07:47:20
Patna, Bihar:पटना में चाणक्य होटल में बिहार बीजेपी के द्वारा मीडिया कार्यशाला बनाया गया है जिसका शुभारंभ आज किया गया….इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल , बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान , डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे ….. इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा गरीबों को जो कल्याण करेगा प्रजातंत्र में वो मजबूत होगा , एनडीए एकजुट होकर बिहार की जनता के पास जाएँगे और हमे उम्मीद है की हमे आशीर्वाद होगा ….वही लालू परिवार पर आरोप तय होने पर कहा विपक्ष में जो है , किस मुद्दे पर उनके ऊपर चार्जसीट हुई ….जमीन घूसखोरी में लेने के कारण हुआ …बिहार के लोग एक बार फिर इसलिए एनडीए को जितायेंगे । वही बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा एनडीए में ऑल इस वेल है , एनडीए एकता में साथ चुनाव मैदान में जाएगा । बाइट : धर्मेंद्र प्रधान , चुनाव प्रभारी, बिहार बीजेपी बाइट : दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 14, 2025 07:47:09
Ranchi, Jharkhand:20 झारखंड राज्य पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक जैप 1 ग्राउंड में किया जा रहा है आयोजन मुख्या अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल मौजूद इस ड्यूटी मीट के दौरान पुलिस अधिकारी तकनीक के बल पर अपराधियों को सजा दिलाना सीखेंगे पुलिस ड्यूटी मीट के दौरान राज्य भर की आठ टीमों में शामिल 80 से ज्यादा पुलिसकर्मियों इसमें भाग ले रहे है 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है इस दौरान 12 तरह के प्रतियोगिता होगे जिसमें फोरेंसिक साइंस (लिखित), क्राइम जांच, कंप्यूटर अवेयरनेस, फोटोग्राफी, लिफ्टिंग पैकिंग, डॉग स्क्वायड एक्सप्लोसिव ट्रैक्टर, फिंगर प्रिंट,(प्रैक्टिकल व ओरल) जैसे विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है डीजीपी अनुराग गुप्ता का संबोधन इस मीट का बाद पुलिस कर्मियों पदाधिकारियों का ज्ञान बढ़ेगा.. झारखंड पुलिस ने नक्सल के खिलाफ लड़ाई में साहस का परिचय दिया है 2675 बच्चों को मानव तस्करी मुक्त कराया गया है... साइबर क्राइम थाना 19 करोड़ से अधिक साइबर अपराधियों के पैसे फ्रिज किया गया है अफीम के खेती के खिलाफ कारवाई की गई है...
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 14, 2025 07:46:11
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 14, 2025 07:45:46
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर : सरकारी मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा के इंटर्न डॉक्टरों ने सात माह से स्टाइपेंड (भत्ता) नहीं मिलने पर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। इंटर्न डॉक्टरों ने बताया कि वे पिछले सात महीनों से लगातार अस्पताल में मरीजों की देखभाल और इलाज में जुटे हुए हैं, लेकिन अब तक उन्हें कोई भत्ता नहीं दिया गया है। इससे कई इंटर्न को रहने, खाने और आने-जाने के खर्चों में दिक्कत हो रही है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों की तरह बांसवाड़ा के इंटर्न डॉक्टरों को भी मासिक भत्ता दिया जाए, ताकि वे बिना आर्थिक कठिनाई के अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकें。 वीओ - ज्ञापन बाइट - इंटर्न डॉक्टर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top