Back
आस्था का सैलाब
2 Bgm, Rajasthan
ग्रामीणों द्वारा रामासा पीर के जयकारे के बाद दूसरे दिन भी पैदल यात्री संघ रामदेवरा के लिए हुए रवाना
रामासा पीर की जय, आयो बुलावों चल रामदेवरा चाला, घणी घणी खम्मा जैसे गीतों पर थिरकते हुए भक्त रामदेवरा के लिए सोमवार को पैदल रवाना हुए। इस दौरान पैदल यात्रियों के लिए सेवादारों द्वारा जगह जगह खाद्य व पेय पदार्थों की स्टाल लगाई गई। बाबा के भक्त राजकुमार चौहान ने बताया कि सोमवार को डाली बाई पैदल यात्री संघ द्वारा रामदेवरा के लिए पैदल रवानगी ली गई। इस दौरान पैदल यात्रियों को क
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 19, 2025 04:04:21Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर
विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना,
एंकरः सीकर के श्रीमाधोपुर शहर में विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति राजस्थान एवं माकपा के नेतृत्व में विद्युत विभाग कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। उपभोक्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और सहायक अभियंता कार्यालय पर दो घंटे तक विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने, बिजली का निजीकरण रोकने, किसानों को कृषि कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने सहित कुल 11 मांगें सामने रखीं।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 19, 2025 04:04:03Raipur, Chhattisgarh:
पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स की तस्करी का मामला. मामले में दो और पेडलर्स गिरफ्तार. फरहान रजा और प्रदीप गेंडरे गिरफ्तार. च्वाइस सेंटर और पान ठेले की आड़ में आरोपी चला रहे थे ड्रग्स का धंधा. आरोपियों से मोबाइल, एटीएम, पासबुक समेत अन्य सामान किए गए जब. दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले मुख्य पेडलर्स से हैं जुड़े. क्राइम ब्रांच और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई. अबतक इस मामले में 22 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी.....
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 04:03:59Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती के दौरान मेडिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर ठगी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक मुनफेद खान निवासी आंधवाडी रेणी की मुलाकात जुनैद खान निवासी अलावाडा से हुई थी. जुनैद ने अपने साथी सुनील की जानकारी बड़े अफसरों से बताते हुए कहा कि में मेडिकल टेस्ट में फिट करवा दूंगा.परिवादी मुनफेद के दाहिने पैर की चिटली उंगली में प्वाइंट था. जिसकी वजह से वो कई भर्तियों में रह चुका है. जिसके लिए एक लाख रुपये मांगे. पीड़ित ने 50 हजार रुपये पहले दे दिए और शेष राशि भर्ती पूरी होने पर देने का वादा किया. लेकिन टेस्ट के दौरान उसे बाहर कर दिया गया. पैसे वापस मांगने पर आरोपी फरार हो गए. पीड़ित ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुनैद खान और सुनील को गिरफ्तार किया. जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.
बाइट____रामेश्वर लाल.,, थाना प्रभारी अरावली विहार
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 19, 2025 04:03:53Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1908ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा किया बरामद
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 24 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने आठ कट्टों में भरा 162 किलो 690 ग्राम अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही कार और बाइक को भी जब्त किया है।
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई नाराणी चौकी से महूडीया जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंची तो यहां पर एक टाटा हैरियर कार और उसके पास एक बाइक खड़ी हुई थी। मामला संदिग्ध लगने पर मौके पर मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अंबावली निवासी भैरूलाल मीणा बताया की पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें आठ कट्टों में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था जिसका वजन 162 किलो 690 ग्राम था,इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर भेरूलाल को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अफीम डोडा चूरा और तस्करी के काम में ली जा रही कार और बाइक को भी जप्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 19, 2025 04:03:38Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के शेरगढ़ के तीलगारी गांव में एक चौकाने वाला मामला सामने आया। रात कों घर में पोते को साप नें डस लिया तो दादा ने उस साप कों को मार दिया, और मरे हुए साप कों पॉलिथीन में डालकर डॉक्टर को दिखाने के लिए साथ में लेकर आया। यह पूरी घटना कल रात की है जब प्रवीण घर में था तो उसे साप नें पैर में डस लिया, प्रवीण चिल्लाया तो परिजनो ने एंबुलेंस को सूचना जिस पर मौके पर एंबुलेंस पहुंची और पोते को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल शेरगढ़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद रात एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। वही दादा नें पोते कों काटने वाले साप कों मारा और पॉलीथिन में डालकर हॉस्पिटल लाया और डॉक्टर कों बताया, प्रवीण पुत्र राकेश निवासी तिलगारी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। प्रवीण के दादा नें कहा की मेने साप कों इसलिए मारा की डॉक्टर कों बता सकू की पोते कों किस साप नें मारा
वीओ - साप और पोता
बाइट - दादा
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 19, 2025 04:03:24Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
झुंझुनूं मे RAC के जवान राजकुमार द्वारा पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है।
अब मृतक राजकुमार के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर BDK अस्पताल में धरना शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने भिवानी के विक्रम चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है
परिजनों ने कहा की मृतक राजकुमार ने आत्महत्या से पहले एक 2 मिनट 19 सेकंड के वायरल वीडियो में विक्रम चौधरी पर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।मृतक के परिजनों के मुताबिक, दोनों के बीच डेढ़ महीने से विवाद चल रहा था। 26 और 27 जुलाई को दोनों पक्षों के परिजनों ने सुलह की कोशिश की थी, जिसके बाद राजकुमार ड्यूटी पर लौट गया था। लेकिन अब ऐसा घटनाक्रम होना कहीं ना कहीं आरोपी द्वारा प्रताड़ित होने के बाद ही मृतक राजकुमार ने यह कदम उठाया है
वहीं देर रात प्रशासन ने बगड़ अस्पताल में डी-फ्रीज की सुविधा न होने के कारण शव को BDK अस्पताल शिफ्ट किया था । परिजन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं और मृतक के वीडियो में लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइट-1 बिटू निर्मल, मृतक राजकुमार का भांजा
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 19, 2025 04:03:15Jhunjhunu, Rajasthan:
नवलगढ़ मुख्य बाजार में छह ठेला-थड़ी के ताले टूटे, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
एंकर
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के मुख्य बाजार में बीती रात चोरों ने एक बार फिर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए छह ठेला-थड़ी के ताले तोड़ दिए। इनमें 4 चाय की थड़ियां और 2 गन्ने की थड़ियां शामिल हैं। घटना की जानकारी सुबह मिलने पर व्यापारी और राहगीर बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।
सूचना के बाद भी देर तक पुलिस प्रशासन का मौके पर नहीं पहुंचना लोगों में आक्रोश का कारण बना। व्यापारियों ने कहा कि नवलगढ़ में पिछले दिनों मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ और अब लगातार ठेला-थड़ी पर चोरियां होना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि चोरी की इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जाए।
बाइट 1 सुरेश सैनी दुकानदार
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 19, 2025 04:03:07Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर के समीप बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में बहाला टोल प्लाजा के समीप सांखला गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां आवारा कुत्तों ने एक 7 साल के मासूम पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसके शरीर पर 50 से अधिक जख्म के निशान हो गए.
सांखला निवासी रणवीर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा योगेश पुत्र देवेंद्र कक्षा दूसरी में पढ़ता था. वह अपने साथियों के साथ घर से खेलने के लिए निकला था .और रास्ते में लौटते वक्त अचानक कुत्तों का झुंड आ गया. बच्चों ने बचने की कोशिश की. लेकिन 8 से 10 आवारा कुत्तों ने बालक पर हमला कर दिया. करीब 15-20 मिनट कुत्ते इसको नोचते रहे .वहां पर मौजूद लोगों ने हमें बताया कि तुम्हारे बच्चे को कुत्ते खा गए हैं.
बच्चे के चाचा रणवीर सिंह ने बताया कि करीब 3 से 5 मिनट तक कुत्ते मासूम को नोंचते रहे. बच्चा पूरी ताकत से बचने की कोशिश करता रहा. लेकिन झुंड के आगे वह असहाय हो गया. बच्चे की मां और दादी के मुताबिक. जब तक लोग मौके पर पहुंचे. तब तक बच्चे के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं बचा था. जहां घाव न हो. उसकी गर्दन, गला, गाल, पीठ, कूल्हे, जांघ, हाथ-पैर और पेट पर गहरे जख्म हो गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके शरीर पर 50 से 70 तक छोटे-बड़े घाव हैं. कई जगहों पर तो कुत्तों ने मांस तक नोच डाला. उसके शरीर के 80 फ़ीसदी हिस्से पर पट्टियां बंधी गई है.
घटना के बाद परिजनों ने घायल बच्चे को गंभीर हालत में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या बनी हुई है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है. लोग मांग कर रहे है. कि प्रशासन जल्द ही इस समस्या पर कड़ा कदम उठाए. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो.
बाइट__रणवीर सिंह ,पीड़ित का चाचा
बाइट__ज्योति , मासूम की मां
बाइट__गंगा देई, पीड़िती की दादी
(लाल साड़ी में)
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 19, 2025 04:02:02Kota, Rajasthan:
KOTA
चार बाईकों को एक साथ चुराने की कोशिश में असफल हुए चोर, शोर मचाने पर 5 चोर मौके से हुए फरार,
रेल्वे कॉलोनी क्षेत्र के भदाना हाउसिंग सोसायटी का मामला,
भागते समय चोरों ने स्थानीय निवासी के सिर पर किया हमला,
CCTV में कैद हुई चोरी के प्रयास की घटना,
रेल्वे कॉलोनी थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में,
CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 19, 2025 04:01:56Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
दो टैक्सी आपस में टकराई
नई सड़क के पास हुआ हादसा
हादसे में स्कूली बच्ची की टैक्सी पलटी
चार बच्चों के घायल होने की सूचना
सभी घायल बच्चों को ले जाया गया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से ले जाया गया अस्पताल
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 19, 2025 04:01:49Giridih, Jharkhand:
एभीबी : झारखंड में अवैध खनन का काला खेल लगातार मजदूरों की जान ले रहा है। कोयला हो या पत्थर—खनन माफियाओं और प्रशासन की मिलीभगत से यह धंधा बेरोकटोक चल रहा है। ताजा मामला गिरिडीह जिले के परसन ओपी क्षेत्र के पंदनाटांड़ का है, जहां अवैध पत्थर खदान में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय बालकिशुन मेहता (निवासी – बेराडीह, डोमचांच, कोडरमा) के रूप में हुई है। बालकिशुन की मौत खदान में ड्रिलिंग मशीन से गिरने के बाद मौके पर ही हो गई। बताया गया कि जिस खदान में यह हादसा हुआ उसकी लीज तीन साल पहले ही खत्म हो चुकी है, बावजूद इसके खनन माफिया महेन्द्र मोदी खुलेआम पत्थर का उत्खनन करा रहा था। हादसे के बाद खदान संचालक महेन्द्र मोदी और उसके गुर्गों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। लेकिन घटना की सूचना किसी मजदूर ने मृतक के परिजनों को दे दी। परिजन व गांव के लोग जब खदान पर पहुंचे तब जाकर मामला बाहर आया।
मामले की जानकारी परसन थाना पुलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस कई घंटों तक खामोश तमाशबीन बनी रही। जब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा तब पुलिस ने शव कब्जे में लिया, मगर यहां भी माइंस संचालक को बचाने की कोशिशें होती रहीं। परिजनों के रोने-चिल्लाने के बीच खदान संचालक और उसके आदमी थाना परिसर में ही शव पर मोलभाव करते रहे। आखिरकार देर रात तक पुलिस की मौजूदगी में ही 5 लाख रुपये मुआवजा तय कर परिजन आवेदन वापस लेने पर मजबूर हो गए। यह कोई पहला मामला नहीं है। गिरिडीह, कोडरमा और हजारीबाग की सीमाओं पर अवैध कोयला और पत्थर खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। लीज खत्म होने के बाद भी माफिया प्रशासन की मिलीभगत से मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। सवाल यह है कि मजदूर की लाश पर सौदेबाजी करने वाली यह व्यवस्था कब तक गरीबों का खून चूसती रहेगी?
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowAug 19, 2025 04:01:39Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका झारखंड की उपराजधानी है। लेकिन उपराजधानी दुमका मे स्वास्थ्य व्यक़ास्था को लेकर हमेशा प्रश्नचिन्ह उठता रहता है। यहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी तरह चल रहा है। संथाल परगना का एक मात्र फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे एक से दो महीने के अंदर ऑपरेशन सेवा बंद हो सकता है यह खुलासा खुद फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरीटेंडेंट कर रहे हैं।इसके साथ ही डॉक्टर की कमी से मेडिकल कॉलेज का प्रतेक बिभाग झूझ रहा है। संथाल परगना के सभी 6 जिला पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर और दुमका के मरीज को फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाता है जो इमरजेंसी में लाया जाता है।
सुपरिटेंडेंट का कहना है कि फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ही एनेस्थीसिया के डॉक्टर हैं जिसके कारण कभी भी आने वाले इमरजेंसी मरीज का ऑपरेशन बंद हो सकता है।जबकि यहाँ कम से कम 6 एनेस्थीसिया के डॉक्टर होना चाहिए।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और सेक्रेटरी को कई चिट्ठियां दिए गई लेकिन आज तक इस मामले पर विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई। एक डॉक्टर एनेस्थीसिया के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एनेस्थीसिया विभाग में लगभग 6 डॉक्टर होने चाहिए जिससे ऑपरेशन के कार्य में सहयोग लिया जा सकता है। फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 इमरजेंसी ऑपरेशन कार्य किए जाते हैं जिसमें गायनी बिभाग, ऑर्थो बिभाग, सर्जरी बिभाग और ई एन टी डिपार्टमेंट में एनेस्थीसिया डॉक्टर की सख्त जरूरत पड़ती है।स्वास्थ्य विभाग और सेक्रेटरी यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोई पहल नहीं कर रहे हैं इसका वजह स्वास्थ्य विभाग ही जानता है। फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट ने इसकी जानकरी बिभाग को दे दी है अगर बिभाग इस मामले मे सचेत नहीं हुआ तो आने वाले 2. महीना के अंदर फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे ऑपरेशन व्यवस्था बंद हो जायेगा।
BYTE :-अजय कुमार चौधरी सुप्रीटेंडेंट फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
FollowAug 19, 2025 04:00:33Beed, Maharashtra:
बीड: शेतकऱ्यांना मातीत घालण्याचे सरकारचे धोरण; अतिवृष्टीने पीडित शेतकऱ्याची संतप्त प्रतिक्रिया
Ac - गेल्या दोन दिवसापासून बीड जिल्ह्यात पडत असलेल्या पावसामुळे शेतकरी हवालदिल झाल्याचे दिसून आले आहे. माजलगाव तालुक्यातील गंगामसला, आडोळा शिवारात झालेल्या अतिवृष्टीमुळे अक्षरशः शेतीला तळ्याचे स्वरूप आलेले दिसून आले.या पावसाने सोयाबीन पिकाचे नुकसान झाले आहे.
संकटात असलेल्या शेतकऱ्याला आधी वेगवेगळे निकष लावत डावलण्यात आले होते.त्याचप्रमाणे आता शेतकऱ्याला पीक विमा न भेटण्यासाठी लावण्यात येत असल्याचे शेतकऱ्याने सांगितले आहे.एकंदरीतच शेतकऱ्याला मातीत घालण्याचे सरकारचे धोरण असल्याचे संतप्त प्रतिक्रिया शेतकऱ्यांनी दिली आहे.
बाईट - शेतकरी
0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
FollowAug 19, 2025 04:00:19Virar, Maharashtra:
Date-19aug2025
Rep-prathamesh tawade
Loc-virar
Slug-VIRAR WKT
Feed send by 2c
Type-AVB
Slug- वसई विरार मध्ये पावसाचा कहर
सखल भागातील रस्त्यांवर गुडघाभर पाणी
रस्त्यांवर साचलेल्या पाण्यातून वाट काढताना नागरिकांचे हाल
कामावर पोचण्यात साठी लेट मार्ग
रिक्षा बसेस बंद असल्याने नागरिकांचे हाल
अँकर - वसई विरार सह संपूर्ण पालघर जिल्ह्यात रात्रीपासून पावसाचा धुमाकूळ सुरू आहे.. वसई विरार शहरातील सखल विभाग या पावसाच्या पाण्याने जलमय झाले आहेत.. वसईत शासनाने सर्व शाळांना सुट्टी जरी जाहीर केली असली तरी नोकरदार वर्गाचे साचलेल्या पाण्यातून वाट काढताना हाल होत आहेत.. विरार पूर्वीच्या मनवेलपाडा परिसरातून तिथल्या परिस्थितीचा आढावा घेतला आहे आमचे प्रतिनिधी प्रथमेश तावडे यांनी...
0
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ में अधिवक्ता एवं हिस्ट्रीशीटर को बाइक सवार 3 व्यक्तियों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता अतुल त्यागी पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी जिसमें अधिवक्ता के एक गोली लग गई। वहीं पुलिस के अनुसार अतुल त्यागी पर थाना देहात में करीब 17 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है और थाना देहात से हिस्ट्रीशीटर भी है। बताया जा रहा है कि जब अधिवक्ता अतुल त्यागी स्कूटी पर सवार होकर थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड से जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन लोगों ने अधिवक्ता फायरिंग कर दी।
2
Report