Rajasthan News: ब्यावर में रोड लाइट सुधार की मांग पर भड़के आयुक्त, पूर्व पार्षदों से की अभद्रता
ब्यावर शहर में रोड लाइटें ठीक करवाने की मांग को लेकर परिषद आयुक्त से मिलने पहुंचे दो पूर्व पार्षदों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पूर्व पार्षद भूपेन्द्रजीत भोजक और हरीश सांखला मंगलवार शाम को वार्डों की खराब लाइटों को ठीक करवाने और नई लाइटें लगवाने की मांग लेकर आयुक्त दिव्यांश सिंह से मिलने पहुंचे थे। लेकिन आयुक्त ने उनसे अभद्र व्यवहार किया, जिससे दोनों पार्षदों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस व्यवहार को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया और कहा कि जनता के मुद्दों को उठाने पर ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|