Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupnagar140125

जत्थेदार तख्त श्री केसगढ़ ने कंगना की फिल्म को लेकर जताई आपत्ति

Oct 19, 2024 03:35:20
Nangal, Punjab

श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी सुल्तान सिंह ने कंगना रनौत की फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा दी गई मंजूरी पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत, जो सिखों के प्रति बुरी भावना रखती हैं, ने इस फिल्म में सिखों का अक्स खराब करने की कोशिश की है। ज्ञानी सुल्तान सिंह ने कहा कि ऐसी फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और सेंसर बोर्ड से रिलीज की इजाजत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 30, 2025 03:05:41
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 30, 2025 03:04:47
Noida, Uttar Pradesh:पुलिस एक्शन अपडेट 29.12.2025 कुख्यात अपराधी, ड्रग तस्कर की धरपकड़ एवं अपराधियों के अड्डे पर रेड लगातार जारी। उद्देश्य अपराधियों को भेजना जेल और पब्लिक प्लेस को रखना सुरक्षित जिससे कि लोग रहें बेख़ौफ, जन-जीवन रहे अपराध-मुक्त। 29 दिसम्बर को कुल 282 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 24 कुख्यात जघन्य अपराधी शामिल। गैंग्स के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1 लुक आउट सर्कुलर जारी, 9 अपराधियों की इंटेलिजेंस सूचना अन्य राज्यों के साथ साझा की गई। आर्म्स एक्ट के 5 मुकदमें में 9 गिरफ्तार। उनसे 5 कट्टा/पिस्तौल तथा 6 जिंदा कारतूस, 1 मैगजीन बरामद। NDPS act के तहत 12 मुकदमें दर्ज, 17 गिरफ्तार, 2 kg 920 gm गांजा, 35 kg 300 gm poppy husk तथा भारी मात्रा में अन्य ड्रग बरामद। डायल 112 से प्राप्त 3705 इवेंट में से 3258 का निपटारा किया गया। 23 हुड़दंगियों के खिलाफ कार्यवाही की गई सड़क सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 11,073 चालान किए गए। 70 एक्सीडेंट पीड़ित व्यक्तियों को पुलिस सहायता पहुंचाई गई। साइबर, नशामुक्ति तथा महिला सुरक्षा पर 84 जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें 9,117 लोगों ने भाग लिया। नाईट पेट्रोलिंग पर 5,148 जवान एवं अधिकारी, 1575 पेट्रोलिंग वाहन तथा 379 नाके लगाए गए। #पुलिस ने 550 ठंड में ठिठुर रहे और भूखे सोने के बेबस को पहुंचाई सहायता। आप भी ऐसा ही करो। साइबर क्राइम: 29.12.2025 राज्य में साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कुल 173 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 81 लाख 7 हजार 751 रुपये की ऑनलाइन ठगी रिपोर्ट की गई। साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 81 लाख 99 हजार 969 रुपये (101.1%) की राशि होल्ड कर ली। ठग एक भी रुपया नहीं निकाल पाये। साइबर थानों द्वारा 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनसे 2 लाख 46 हजार 709 रुपये की रिकवरी की गई,। 87 लाख 66 हजार 129 रुपये शिकायतकर्ताओं को रिफंड किए गए। इसके अलावा साइबर टीम ने ठगों के 530 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए, जिससे अब वे दोबारा ठगी में इस्तेमाल नहीं हो पाएंगे। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले 47 प्रोफाइल/लिंक टेक-डाउन (रिमूव) किए गए। इसके अतिरिक्त, 9 साइबर अपराधियों की क्राइम लिंकेज रिपोर्ट संबंधित राज्यों को भेजी गई है, ताकि वहाँ की पुलिस इन मामलों में भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर सके। अगला लक्ष्य: अमनचैन अगले चौबीस घंटे
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Dec 30, 2025 03:01:58
Bihar:बिहार डेस्क: chapemari चोरी मामले में दो चोर गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि शरीफ आलम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उसके घर से बिजली के तार, मूर्ति, कट्टा समेत कई चोरी के सामान बरामद हुए हैं. एफएसएल टीम ने घर की जांच की और जमीन में दबी हुई दो मूर्तियाँ भी निकाली गईं, जिनकी अष्टधातु होने की संभावना है और कीमत करोड़ों हो सकती है. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास शरीफ आलम के घर 2 दिन से छापेमारी चल रही थी. आज मेटल डिटेक्टर से जाँच कर घर की जमीन की खुदाई की गई तो 2 मूर्तियाँ बरामद हुईं. पुलिस ने शरीफ आलम की माँ और पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 30, 2025 03:00:14
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ का सिलसिला लगातार बरकार है। थाना अंकुर विहार पुलिस ने हत्या के दो आरोपी मन्नू और शान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभड़ में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों के ऊपर 25-25 हजार का ईनाम भी घोषित था। पुलिस लाइन के पास से असलाह भी बरामद किया है। ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि इन दोनों ने बीती 11 दिसंबर 2025 को डाबर तलब क्षेत्र में लाल की गोली मारकर हत्या की थी। यह दोनों बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे और पुलिस ने चेकिंग के दौरान जब ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें इन दोनों के पैर में गोली लग गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0
comment0
Report
Dec 30, 2025 02:57:08
Deoria, Uttar Pradesh:खबर देवरिया जिले से है जहा PINEWS के हाथ एक एक्सक्लूसिव वीडियो हाथ लगा है जहां श्रीरामपुर पुलिस और आबकारी विभाग की नाकामी उजागर हुयी है इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिहार बॉर्डर पर शराब तस्करी धड़ल्लेहै से हो रहा है और जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं यह तस्वीर श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बनकटा जगदीश इलाके की बताई जा रही हैं जहा वीडियो में साफ दिख रहा है कि शटर खोलकर दुकान से देशी शराब की खेप निकाली जा रही है 04 बाइक सवार तस्कर मुंह बांधकर बोरों में शराब भरकर तेजी से ले जाते दिख रहे हैं हैरानी की बात ये है की बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी देवरिया जिले से विहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी दिन दहाड़े जोरो पर हो रही है पुलिस और आबकारी विभाग की पेट्रोलिंग सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित है तस्करी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा है SP संजीव सुमन ने मामले की जांच CO भाटपाररानी को सौंपा है सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब तस्कर खुलेआम शटर खोलकर शराब दिन दहाड़े बाइक से ढो रहे थे तब श्रीरामपुर थाने की पुलिस और आबकारी विभाग कहां सोया था क्या प्रशासन के मिलीभगत से इतनी बड़ी शराब तस्करी विहार में हो रही है फिलहाल जांच के आदेश तो जरूर दे दिए गए हैं लेकिन सवाल अभी भी कायम है क्या सिर्फ जांच से शराब तस्करी रुकेगी या जिम्मेदारों पर भी कोई बड़ी कार्रवाई होगी
1
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 30, 2025 02:50:26
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संगठन की सदस्य अमरप्रीत कौर चावला के खिलाफ तीसरी अभियोग शिकायत दर्ज की है। ईडी ने 1 करोड़ रुपये की संपत्ति के लिए एक अस्थायी कुर्की आदेश भी जारी किया है। 9.68 करोड़ रुपये जब्त किए गए और इससे पहले संगठन के नेताओं, बंधुओं बनमीत सिंह और परविंदर सिंह से 268.22 बिटकॉइन (लगभग 130 करोड़ रुपये) जब्त किए गए थे। अमेरिकाी अधिकारियों द्वारा सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में किए गए अनुरोध के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की। सिंह डीटीओ के नाम से जाना जाने वाला यह संगठन अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों में ड्रग्स बेचने के लिए डार्क वेब मार्केट और क्लियर वेब विज्ञापनों का इस्तेमाल करता था। मादक पदार्थों की तस्करी से प्राप्त धन को क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन के माध्यम से वैध बनाया गया। दोनों भाई, बनमीत सिंह और परविंदर सिंह, गिरफ्तार कर लिए गए हैं और वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 30, 2025 02:50:17
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब हालात तेजी से बदल रहे हैं। वर्षों तक नक्सल हिंसा और दहशत के साए में जीने वाले अंदरूनी गांवों के ग्रामीण अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं। नक्सलवाद की लगभग समाप्ति और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने के बाद लोगों में भरोसा लौटा है और इसका जीवंत उदाहरण रायनार ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला रेंगाबेड़ा गांव है。 रेंगाबेड़ा गांव के ग्रामीण अपने सरपंच के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे और गांव को मुख्यमार्ग से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण की मांग रखी। ग्रामीणों ने प्रशासन को बताया कि उनका गांव लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा, जिसके चलते विकास के नाम पर कुछ भी संभव नहीं हो सका। नक्सलियों के डर के कारण न तो अधिकारी गांव तक पहुंच पाते थे और न ही कोई ठेकेदार काम करने को तैयार होता था। ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले वन विभाग द्वारा गांव तक सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। इसके लिए राशि भी मंजूर हुई, लेकिन नक्सली दहशत के कारण काम शुरू नहीं हो Sका और अंततः स्वीकृत राशि वापस चली गई। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को आज भी कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ता है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बेहद कठिन हो जाती है। अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल रही हैं। क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं और रायनार इलाके में पुलिस का बेस कैंप भी स्थापित हो गया है। सुरक्षा बलों की मौजूदगी से ग्रामीणों में विश्वास पैदा हुआ है और भय का माहौल खत्म हुआ है। इसी बदले हुए माहौल के कारण ग्रामीण अब निडर होकर अपने अधिकारों और विकास की मांग को लेकर सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण से उनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। गांव के बच्चों को स्कूल जाने में आसानी होगी, बीमार लोगों को समय पर इलाज मिल सकेगा और राशन व अन्य जरूरी सामान लाने में होने वाली परेशानियां खत्म होंगी। इसके अलावा सड़क बनने से गांव का संपर्क बाजारों से भी जुड़ जाएगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखते हुए ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब जब क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो चुकी है, तो विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आएगी। यह पहल न केवल रेंगाबेड़ा गांव के लिए, बल्कि पूरे जिले के अंदरूनी इलाकों के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि भय के दौर के बाद अब विकास का रास्ता खुल चुका है। नारायणपुर में यह बदलाव इस बात का संकेत है कि जब सुरक्षा और विश्वास लौटता है, तो ग्रामीण खुद आगे बढ़कर अपने गांव और भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाते हैं। रेंगाबेड़ा के ग्रामीणों की यह पहल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई कहानी लिखने की शुरुआत मानी जा सकती है。
0
comment0
Report
PSPrasenjit Sardar
Dec 30, 2025 02:47:17
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 30, 2025 02:46:45
Noida, Uttar Pradesh:Bangladesh Prime Minister and Bangladesh Nationalist Party (BNP) chairperson Khaleda Zia has died at the age of 80. The party confirmed in a short statement that the veteran leader passed away after battling multiple health issues. Khaleda Zia was born in 15 August, 1945 and is a prominent Bangladeshi politician, widow of former President Ziaur Rahman, who served as Bangladesh's first female Prime Minister in two terms (1991–1996, 2001–2006) and led the Bangladesh Nationalist Party (BNP) from 1984 until her death on December 30, 2025, becoming a key figure in restoring democracy against military rule. She became active after her husband's assassination, leading the BNP to victory in 1991, ending military rule, and serving as PM, focusing on economic reforms and education access. She was the First woman Prime Minister of Bangladesh, second in the Muslim world. She was Known as the "Uncompromising leader" for her fight against dictatorship and commitment to democracy. She married Ziaur Rahman in 1960, and was widowed in 1981 She was the first female prime minister of Bangladesh and the second female prime minister in the Muslim world after Benazir Bhutto. She is the widow of former president of Bangladesh and army commander, Ziaur Rahman. She had been the chairperson and leader of the Bangladesh Nationalist Party (BNP) since 1984, which was founded by her husband in 1978 Khaleda Zia has two sons with her late husband, Ziaur Rahman: the elder son, Tarique Rahman, who is the acting chairman of the Bangladesh Nationalist Party (BNP) He returned to Bangladesh after 17 years of exile, and the younger son, Arafat Rahman "Koko", who passed away from a cardiac arrest in 2015.
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 30, 2025 02:46:32
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top