Anandpur Sahib: भाखड़ा और नांगल बांध की सुरक्षा को लेकर विवाद, पंजाब CM ने CISF तैनाती पर उठाए सवाल
पिछले कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद चल रहा है। अब इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी शामिल हो गया है। मंत्रालय ने आदेश जारी कर भाखड़ा और नांगल बांध की सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF को सौंप दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि पंजाब पुलिस अभी तक इन बांधों की सुरक्षा मुफ्त में कर रही है, तो फिर अब CISF के लिए पैसे क्यों दिए जाएं? जानकारी के अनुसार, बांधों की सुरक्षा के लिए 296 CISF जवान तैनात किए जा रहे हैं और हर जवान पर करीब 2.90 लाख रुपये खर्च होगा, जो पंजाब सरकार को चुकाने होंगे।
मुख्यमंत्री ने पंजाब भाजपा नेताओं से भी सवाल किया है कि क्या यह फैसला केंद्र सरकार ने उनसे पूछकर लिया है या नहीं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|