Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

Patiala - पंजाब सरकार ने ओपीडी समय में बदलाव से गर्मी में राहत देने का किया वादा

Apr 16, 2025 16:19:08
Patran, Punjab

पंजाब सरकार द्वारा गर्मी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पतालों के ओपीडी समय में बदलाव किया गया है। अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। यह नई व्यवस्था आज से लागू हो गई है और इससे मरीजों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।आज कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पातड़ां का दौरा कर वहां की स्थिति का जायज़ा लिया गया। इस दौरान सभी डॉक्टर और स्टाफ अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे।इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सतीश कुमार ने बताया, “गर्मी के मौसम में मरीजों को सुबह जल्दी उपचार मिलने से काफी सुविधा होगी। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Dec 27, 2025 13:22:46
Durg, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान वे दुर्ग के गोकुल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज के 35वें मिलन समारोह एवं शक्ति दिवस पर्व 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम स्थल पर समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सहित समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हल्बा आदिवासी समाज द्वारा शक्ति दिवस के आयोजन का आह्वान किया गया था, उसी के तहत आज सभी लोग यहां उपस्थित हुए हैं। उन्होंने समाज के बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए कोचिंग एवं रहने की सुविधा के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा की। इसके साथ ही कवर समाज के लिए 25 लाख रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं भी इसी समाज से आते हैं, इसलिए समाज के विकास से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का भी अध्ययन करें, ताकि समाज के लोग उद्योग-धंधे और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे आ सकें। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं और हल्बा आदिवासी समाज के लोग इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इससे समाज का समग्र विकास होगा और युवा पीढ़ी को नई दिशा मिलेगी।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Dec 27, 2025 13:22:32
Saiki, Bihar:स्लग/नष्ट。 एसपी की अध्यक्षता में जब्त गांजे का किए गया नष्टीकरण। एंकर/सारंगढ़ छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिलों में जप्त किये गये मादक पदार्थ के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि निपटान समिति गठित की गई है जिसके द्वारा एनडीपीएस एक्ट में जिले के थानों में जप्त मादक पदार्थ गांजा एवं 03 नग गांजा पौधा के कुल 35 प्रकरण में 757.353 किलोग्राम गांजा को गठित समिति के समक्ष विधि अनुसार नष्टीकरण किया गया।नष्टीकरण की कार्यवाही, जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष अंजनेय वाष्र्णेय पुलिस अधीक्षक , सदस्य आनन्द मसी, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी , सदस्य निमिषा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) तथा पांचों की उपस्थिति में आज एमएसपी स्टील एण्ड पॉवर प्लांट जामगांव जिला रायगढ़ (छ.ग.) के भट्ठी में विधिवत जलाकर नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गई।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 27, 2025 13:22:23
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: वह दौर जब उज्जैन की सुबह मिलों के सायरन से हुआ करती थी और आसमान में धुँआ उगलती ऊँची चिमनियाँ शहर की समृद्धि का प्रतीक थीं, उस गौरवशाली इतिहास का एक और पन्ना आज हमेशा के लिए पलट गया। विवेकानंद कॉलोनी स्थित लौटी स्कूल परिसर में खड़ी करीब 150 फीट ऊँची मिल की चिमनी को नगर निगम ने विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया। कभी यह चिमनी शहर की औद्योगिक धड़कन का हिस्सा थी, जिसके साये में हजारों मजदूरों का घर चलता था। आज इसे जर्जर होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गिराना पड़ा। इंदौर के विस्फोटक विशेषज्ञ शरद सरवटे के निर्देशन में 16 किलो विस्फोटक की मदद से इसे महज कुछ ही पलों में मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया गया। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बटन दबते ही यह विशालकाय ढांचा धराशायी हो गया। इसी के साथ 'मिलों के शहर' की यादों को संजोए एक और पहचान हमेशा के लिए मिट गई। अब सिर्फ किस्से बाकी रह गए हैं कि कैसे कभी इन चिमनियों के धुएं से उज्जैन की अर्थव्यवस्था महकती थी।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 27, 2025 13:22:07
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से इस वक्त की एक हैरान करने वाली और चौंकाने वाली खबर… जहाँ देश का भविष्य बनने वाला एक मेडिकल छात्र… 11 साल बीत जाने के बाद भी MBBS के पहले साल से आगे नहीं बढ़ सका! और सबसे बड़ी बात — ना कॉलेज छोड़ रहा है, ना हॉस्टल खाली कर रहा है ना परीक्षा देने को तैयार है! ये मामला सामने आने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नियमों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर 11 साल तक फर्स्ट ईयर में कोई छात्र कैसे अटका रह सकता है? और कॉलेज प्रशासन अब तक क्या करता रहा? देखिए जी मीडिया संवाददाता नागेंद्र मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट। यह तस्वीरें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज की हैं…जहां एक छात्र पिछले 11 वर्षों से MBBS के पहले साल में ही अटका हुआ है। साल 2014 में सीपीएमटी के जरिए अनुसूचित जाति कोटे से एडमिशन लेने वाला यह छात्र आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। उसके पिता पुलिस विभाग में दरोगा हैं। छात्र ने सिर्फ एक बार फर्स्ट ईयर की परीक्षा दी और सभी विषयों में फेल हो गया। इसके बाद से उसने न परीक्षा दी न पढ़ाई की न ही कॉलेज या हॉस्टल छोड़ने को तैयार है। कॉलेज प्रशासन ने कई बार समझाया स्पेशल क्लास देने की पेशकश की अलग से गाइडेंस देने की कोशिश की लेकिन छात्र टस से मस नहीं हुआ। सबसे बड़ी परेशानी यह है कि छात्र आज भी कॉलेज हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहा है। जिससे दूसरे छात्रों को भारी परेशानी हो रही है। हॉस्टल वार्डन इस मामले में छह बार लिखित शिकायत कर चुके हैं लेकिन प्रशासन अब तक असमंजस में फंसा हुआ है। डॉ. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य, बीआरडी मेडिकल कॉलेज। "छात्र अपने बैच से बहुत पीछे छूट चुका है। हमने कई बार समझाने की कोशिश की है। NMC के नियमों के अनुसार फेल छात्र को अनिश्चितकाल तक हॉस्टल में रखना गलत है। हमने उसके अभिभावकों से भी संपर्क किया, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर NMC के नियमों का उल्लंघन है। अब सवाल यह है कि 11 साल तक सिस्टम कैसे आंख मूंदे बैठा रहा? क्या इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन की लापरवाही है? या नियमों का खुला मजाक? तो सवाल साफ है 11 साल तक फर्स्ट ईयर में अटका छात्र…हॉस्टल पर कब्ज़ा… न परीक्षा, न पढ़ाई… और सिस्टम पूरी तरह बेबस! अब देखना यह होगा कि NMC इस गंभीर मामले में कब और क्या कार्रवाई करता है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 27, 2025 13:21:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर。 राज्य में कैब कंपनियों के जरिए की जाने वाली यात्रा अब अधिक सुरक्षित होगी। इसके साथ ही डिलीवरी सर्विस वाहनों की भी जिम्मेदारी बढ़ेगी। राज्य सरकार एग्रीगेटर कम्पनियों के लिए नए कानून लागू करने जा रही है। परिवहन विभाग ने कैब एग्रीगेटर रूल्स का ड्राफ्ट जारी कर आमजन से सुझाव मांगे हुए हैं। इसके तहत कैब कंपनियां, कैब चालक और डिलीवरी सर्विस वाहन नियंत्रित होंगे। विभाग ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पर 7 दिन में आमजन से सुझाव मांगे हैं। इसके बाद अंतिम नोटिफिकेशन जारी होने पर नियम लागू होंगे। कैब कंपनियों की किराया नीति को आम यात्रियों के लिए नियंत्रित करने, कैब एवं डिलीवरी सर्विस कंपनियों की जिम्मेदारी तय करने के सम्बंध में ये नियम बनाए गए हैं। इसमें उन एग्रीगेटर कम्पनियों को नियंत्रित किया जाएगा, जिनके पास 25 से अधिक वाहन होंगे। कम्पनियों को परिवहन विभाग या केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा। पोर्टल पर मौजूदा और नए एग्रीगेटर को लाइसेंस लेना होगा। यह लाइसेंस 5 साल के लिए वैध रहेगा। नियम जारी होने के 15 दिन में एग्रीगेटर सेवा का लाइसेंस लेना होगा जरूरी। परिवहन विभाग ने एग्रीगेटर कम्पनियों के लिए लाइसेंस फीस भी तय कर दी है। 1000 तक वाहनों वाले एग्रीगेटर को 1 लाख रुपए लाइसेंस फीस चुकानी होगी। वहीं एक हजार से ढाई हजार वाहनों के लिए ढाई लाख रुपए और ढाई हजार से अधिक वाहनों वाले एग्रीगेटर के लिए 5 लाख रुपए लाइसेंस फीस लगेगी। वहीं 1 हजार तक वाहनों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 लाख रुपए रहेगी। 1 से 10 हजार वाहनों के लिए 25 लाख रुपए और 10 हजार से अधिक वाहनों के लिए 50 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा。 नई पॉलिसी में यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रावधान क्या ? - वाहनों में वीएलटीडी डिवाइस लगे होने से सरकार को सही लोकेशन मिलेगी - वाहन के अंदर पैनिक बटन जरूरी होंगे, इससे महिला सुरक्षा बढ़ेगी - ड्राइवर यदि निर्धारित रूट से अलग जाएगा तो कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी - एप पर ड्राइवर की सही पहचान, पुलिस वेरिफिकेशन देखने की प्रक्रिया होगी - कम्पनी को पैनिक अलर्ट्स के बारे में पुलिस को रियल टाइम जानकारी देनी होगी - ड्राइवर द्वारा यात्री के साथ आपराधिक गतिविधि करते ही ड्राइवर को ऑफ रूट किया जाएगा - कम्पनी को एप का डेटा 3 महीने से लेकर 24 महीने तक सुरक्षित रखना होगा - प्रत्येक चालक की साफ-सुथरी फोटो एप पर प्रदर्शित होनी चाहिए - एप में महिला यात्री अपने लिए महिला चालक का चयन कर सकेंगी - ड्राइवर राइड स्वीकार करने के बाद कैंसिल करेगा तो 10 प्रतिशत जुर्माना लगेगा - यह जुर्माना राशि अधिकतम 100 रुपए होगी - इसी तरह यात्री के बिना वैलिड रीजन कैंसिलेशन पर भी 10 प्रतिशत जुर्माना लगेगा। - यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस ऑफिसर लगाना अनिवार्य होगा - कैब कम्पनी बेस फेयर का न्यूनतम आधा किराया या अधिकतम दुगुना तक ले सकेंगी कैब में प्रत्येक यात्री का 5 लाख का बीमा होगा कैब में यात्रा करते समय अब प्रत्येक यात्री का 5 लाख रुपए का बीमा करना जरूरी होगा। नए नियमों में चालकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं। वाहन चालक का 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा एग्रीगेटर कम्पनी को कराना होगा। वहीं 10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी कराना होगा। कम्पिनयों को ड्राइवर को 80 फीसदी किराया राशि देना अनिवार्य होगा। वाहन चालक कई एग्रीगेटर्स के साथ वाहन चला सकेंगे। यात्री और चालक दोनों के लिए एप में यात्रा अनुभव का फीडबैक देने का विकल्प होगा。 एग्रीगेटर रूल्स में ये भी हैं नए प्रावधान - वाहन चालकों को कम्पनियों द्वारा 40 घंटे का प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा - एप के सम्बंध में, यात्रियों से व्यवहार, फर्स्ट एड और ट्रैफिक नियमों की होगी ट्रेनिंग - ड्राइवर को पिछले 3 साल में किसी अपराध में दंडित नहीं हुआ होना चाहिए। - शराब पीने, सेक्शनुअल ऑफेन्स, फ्रोड आदि के मामले में दंडित न हुआ हो - ड्राइवर की आंखों की जांच, मेडिकल चैकअप, दिमागी स्थिति का परीक्षण कराना होगा - वाहन में जीपीएस डिवाइस युक्त वाहन लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस होना जरूरी होगा - राज्य सरकार के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में भी लोकेशन जाएगी - फर्स्ट एड किट, अग्निशामक यंत्र वाहन में लगाने होंगे - वाहन 8 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए - एग्रीगेटर कम्पनी का एप भी हिन्दी, अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होना चाहिए - राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराया दरों की पालना करनी होगी
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 27, 2025 13:20:58
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर अभिजीत दवे एंकर - अजमेर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 60 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में पहुंचे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पीड़ा खुलकर सामने आई... स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के अभाव को लेकर उन्होंने समझ में जुटे सैकड़ो चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर को नियंत्रित करने के लिए गांव की ओर रुख करना बेहद जरूरी है इसके लिए सरकार की ओर से भी सभी तरह की मुमकिन सुविधा और संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार में पिछले 2 साल में अभूतपूर्व कमी हुआ है लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर निरंतर स्वास्थ्य संबंधी उपकरण और उनके उपचार के लिए चिकित्सकों की आवश्यकता पड़ती रहती है... वहीं समझ को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि डॉक्टर के हाथ में स्टैटिसटिक्स को महज एक उपकरण नहीं बल्कि समाज का भरोसा है जिसे लेकर समाज की इसे काफी अपेक्षाएं हैं.. देवनानी ने कहा कि कर में बन रहा नवीन मेडिकल कॉलेज अगले साल के अंत तक पूरी तरह से बनकर तैयार होगा और वहीं से नियमित कार्य प्रारंभ किया जाएगा.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 27, 2025 13:20:31
Sikar, Rajasthan:जिले सीकर लोकेशन नीमकाथाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नीमकाठाना में स्वागत। अलवर जाते समय नीमका थाना में गुहला, सिरोही और भूदोली बाईपास पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत। इस दौरान पूर्व जिला परिषद प्रवीण जाखड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सीकर जिले के नीमकाथाना में आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नीमकाठाना में पूर्व जिला पार्षद प्रवीण जाखड़ ने नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। डोटासरा का अलवर जाते समय नीमकाठाना बॉर्डर सती मोड़, गुहाला, चला, सिरोही और नीमकाठाना बाईपास सहित कई स्थानों पर साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिला पार्षद प्रवीण जाखड़ के साथ राजपाल डोई, रणधाव सिंह, पूर्व सरपंच बसन्त यादव, महेंद्र बिजारणियां, उमेश दिवाच, शशिपाल भाकर, सुभाष चंदेलिया, गोकुल, विजय बिजारणियां सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 27, 2025 13:20:01
Chandigarh, Chandigarh:*HPSC हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं, ‘हायर आउटसाइडर्स सर्विस कमीशन’ बन गया: अनुराग ढांडा* *पेपर लीक और भर्ती घोटालों की मंडी बना हरियाणा, युवाओं का भविष्य बिक रहा है: अनुराग ढांडा* *सीएम नायब सिंह की चुप्पी बता रही है, हरियाणा के युवाओं की नौकरियां जानबूझकर छीनी जा रही हैं: अनुराग ढांडा* *चंडीगढ़, 26 दिसंबर 2025* आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को “आउटसाइडर्स का स्वर्ग” बना दिया है, जहां स्थानीय युवाओं को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन जब नौकरी देने की बारी आती है तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है। अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा के लड़के-लड़कियां सालों मेहनत करते हैं, पढ़ाई करते हैं, परीक्षा देते हैं, लेकिन बीजेपी की नीतियां उन्हें बेरोजगार बनाकर घर बैठा देती हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई गलती नहीं, बल्कि हरियाणवी युवाओं को हक से वंचित करने की सोची-समझी साजिश है, और सबसे हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती 2025 का हवाला देते हुए कहा कि सच्चाई खुद आंकड़े बता रहे हैं। जनरल कैटेगरी की 153 पोस्टों में से 106 पोस्ट बाहर के लोगों को दे दी गईं, यानी 70 प्रतिशत से ज्यादा नौकरियां आउटसाइडर्स को सौंप दी गईं। AE इलेक्ट्रिकल्स की लिस्ट में 214 जनरल कैंडिडेट्स में सिर्फ 29 हरियाणा के होना यह दिखाता है कि बीजेपी सरकार ने हरियाणवी युवाओं को पूरी तरह किनारे कर दिया है। अनुराग ढांडा ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर डोमिसाइल की शर्त 15 साल से घटाकर सिर्फ 5 साल कर दी, ताकि बाहर के लोग आसानी से हरियाणा की सरकारी नौकरियों पर कब्जा कर सकें, वह भी रिजर्व कैटेगरी तक में। बीजेपी कहती है ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन सच्चाई यह है कि यह सरकार आउटसाइडर्स का साथ और हरियाणा के युवाओं का सत्यानाश’ कर रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियों के साथ-साथ बीजेपी शासन में हरियाणा पेपर लीक माफिया का गढ़ बन चुका है। आज हरियाणा में युवाओं का भविष्य 3-4 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। CSIR-UGC-NET 2025 पेपर लीक मामले में सोनीपत से हुई गिरफ्तारियां साफ बताती हैं कि परीक्षा से पहले सवालपत्र बेचे जा रहे हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की कार्रवाई खुद बीजेपी के झूठ को उजागर कर रही है। अनुराग ढांडा ने सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किसे बचा रहे हैं? क्या पेपर लीक माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है? जब युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, तब सरकार सिर्फ कुर्सी बचाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा के युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है और इस अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मांग की कि AE भर्ती की तुरंत निष्पक्ष जांच हो, हरियाणवी युवाओं को सरकारी नौकरियों में पूरी प्राथमिकता दी जाए और सभी पेपर लीक मामलों की CBI जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दी जाए। अनुराग ढांडा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीजेपी सरकार नहीं जागी, तो आम आदमी पार्टी हरियाणा के युवाओं को साथ लेकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी। युवाओं का हक छीनने वाली यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। हरियाणा का युवा अब चुप नहीं रहेगा और इस अन्याय का जवाब जरूर देगा।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 27, 2025 13:19:49
Chittorgarh, Rajasthan:बेगू, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू पंचायत समिति सभागार में अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच के तत्वावधान में वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय संत कमल मुनि कमलेश मारासा की प्रेरणा से संपन्न हुआ, जिसमें समाज में नारी शक्ति के योगदान को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि यशोदा पुरोहित रहीं, जबकि कांस्टेबल शर्मिला, कांस्टेबल किरण, प्रेम जाट, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण लुहाड़िया, सचिव कैलाश धाकड़ एवं लोकेश भटेवरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिवाकर मंच की अध्यक्षा सरोज कावड़िया, सचिव प्रमिला सुराणा एवं सुशीला आंचलिया ने वीरांगनाओं को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नारी सम्मान और सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला गया।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 27, 2025 13:19:35
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- removed नवसृजित पंचायत समिति चांदगोठी में भव्य धन्यवाद सभा, जनसैलाब उमड़ा, अरुण चतुर्वेदी, राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं देवेंद्र झाझड़िया का हुआ भव्य स्वागत राजेंद्र राठौड़ ने सांसद राहुल कस्बा पर कसा तंज, सादुलपुर नवसृजित पंचायत समिति चांदगोठी के गठन पर शुक्रवार को भव्य सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा थीरपाली टोल प्लाजा से डीजे की गूंज और सैकड़ों वाहनों के विशाल काफिले के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का चांदगोठी में फूल बरसाकर अभिनंदन किया गया। इस मोके पर फीता काटकर चांदगोठी को नई ग्राम पंचायत बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की गई, तो ग्रामीण और महिलाओं ने तालियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझड़िया का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। चांदगोठी मंडल अध्यक्ष धर्मवीर पूनिया व सरपंच भरत सिंह के नेतृत्व में 21 किलो की विशाल माला पहनाकर और पारंपरिक रूप से तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। सादुलपुर विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुमित्रा पूनियां ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि राजगढ़-सादुलपुर क्षेत्र में भाजपा के शासन में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। चूरू विधायक हरलाल सहारण ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में जिले में सात नई पंचायत समितियों का गठन हुआ है। देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि पंचायत समिति बनने से 36 कौम के लोगों को विकास के समान अवसर मिलेंगे। अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। उन्होंने यमुना जल परियोजना व रोजगार कैलेंडर की भी जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने चूरू सांसद राहुल कस्वा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झूठी ट्रैक्टर यात्रा से किसी को कोई लाभ नहीं होने वाला। यह डबल इंजन की सरकार है, जिसमें केवल जनता के हित और विकास के कार्य किए जा रहे हैं। राठौड़ ने यह भी कहा कि पीठ में खंजर घोंपने वालों को जनता पहचानती है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिर्फ राजगढ़ की ही नहीं, बल्कि पूरे चूरू जिले की जनता यह बताएगी कि आखिर किसने विश्वासघात किया है। जनता सब कुछ देख और समझ रही है, और सही समय पर उचित निर्णय करेगी। कार्यक्रम में वासुदेव चावला, मंजू बाला स्वामी, प्रो. दलीप पूनिया, सुरेंद्र सिंह स्वामी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता विमल पूनिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 27, 2025 13:19:18
Jaipur, Rajasthan:पानी में 900 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच केरल पहुंची एसीबी, सब कुछ फर्जी मिला जल जीवन मिशन घोटाले की जांच के लिए एसीबी केरल पहुंची है. आरोपियों ने केरल के एड्रेस पर ही 5 फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए थे, जिसमें किस किस की मिलीभगत रही. इस पर अब एसीबी दस्तावेजों की जांच के साथ साथ मौके पर पहुंची है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि जेजेएम एसआईटी बहुत जल्दी बड़ा खुलासे और बड़ी कार्रवाई कर सकती है. जेजेएम की जांच... जयपुर टू केरल- 900 करोड़ के जल जीवन मिशन की जांच के लिए एसीबी जयपुर टू केरल पहुंची, जहां एसआईटी फर्जी सर्टिफिकेट के साथ साथ आरोपियों की मिलीभगत की जांच में जुट गई. अब एसीबी पूरे मामले की तस्दीक कर रही है कि कहां कहां जाकर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए. दरअसल इरकॉन कंपनी के नाम से 5 फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए, जो केरल के कटप्पना में मुलएपियर ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के थे. जिसके जरिए श्री श्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म ने करोड़ों के टैंडर हासिल किए. जल जीवन मिशन में दोनों फर्मों ने जयपुर 1, जयपुर 2, अलवर, अजमेर रीजन में टैंडर मिले. इरकॉन ने पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत जलदाय विभाग को, लेकिन जांच के लिए गए एक्सईएन विशाल सक्सेना ने झूठी रिपोर्ट बना दी. ऐसे खेला फर्जीवाड़े का खेल- इरकॉन की शिकायत के बाद एक्सईएन विशाल सक्सेना को केरल भेजा. जहां दोनों ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर केरल के एक निजी होटल में इरकॉन का फर्जी दफ्तर क्रिएट किया. इसके बाद जियो टैगिंग के जरिए फोटो अटैच की. जिसमें इरकॉन के नाम से दो अधिकारी विजय शंकर और एमवीजी मुरलीधर शामिल हुए. इतना ही नहीं विशाल सक्सेना ने इस इस्पेक्शन में सालों पुरानी पाइप लाइन की फोटो जांच रिपोर्ट में अटैच की. ये रिपोर्ट विभाग में भेजी तो दिल्ली से जयपुर तक हलचल और बढ़ गई है, क्योंकि ना तो इरकॉन का केरल में कोई दफ्तर था, ना ये अधिकारी थे, ना ये पाइप लाइन. बल्कि इरकॉन से पिछले 30 साल में कोई काम केरल में किया ही नहीं. यानी सब कुछ फर्जी था. प्रमाण पत्र में जो नंबर दिए गए थे वो दरअसल पोस्ट ऑफिस के नंबर थे. विभाग की भी फर्जी ईमेल आईडी बनाई- आरोपियों ने ना केवल इरकॉन की फर्जी ईमेल आईडी बनाई, बल्कि जलदाय विभाग की भी फर्जी मेल आईडी बनाई. आरोपियों ने पीएचईडी जयपुर और एडिशनल चीफ इंजीनियर सेकंड जोधपुर के नाम पर फर्जी ईमेल आईडी भी क्रिएट की गई. पीएचईडी तत्कालीन जांच में इस बात का खुलासा हुआ. इरकॉन ने भी 3 बार जलदाय विभाग को मेल करके सूचित किया था. ईडी ने भी केरल पहुंचेकर जांच की तो पता चला कि ठेकेदार और एक्सईएन की लोकेशन एक जगह की ही आ रही थी. ऐसे में फर्जी प्रमाण पत्र के खेल को कूतरचित तरीके से बनाया गया.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 27, 2025 13:18:59
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आज समापन हुआ। “वंदे मातरम की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार” विषय पर आधारित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी एवं श्रमिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाना रहा। समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि देश में स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाने में महिला वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत, श्रमिक कल्याण और विकास योजनाओं की जानकारी प्रभावी रूप से प्रस्तुत की गई।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 27, 2025 13:18:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-प्रदेश में वायु प्रदूषण में बड़ा सुधार हुआ है. एक महीने में एक्यूआई में काफी गिरावट हुई है. भिवाड़ी से लेकर गंगानगर तक एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार दर्ज किया गया है. हालाँकि कुछ शहरों में जरूर एक्यूआई की स्थिति अभी भी खराब है. आबोहवा में सुधार- राजस्थान में एक महीने में आबोहवा में हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिकतर खराब स्थिति में मापी गई है. कुछ शहरों में जरूर अभी भी ऑरेंज अलर्ट है, लेकिन बहुत से शहर ऐसे हैं जो येलो जोन में आ गए हैं. भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ और टोंक में प्रदूषण का स्तर अभी भी खराब बना हुआ है. आज प्रदेश के तीन शहरों में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. भिवाड़ी में 244, चित्तौड़गढ़ 224 और टोंक में 219 दर्ज किया गया है. सबसे अच्छी बात ये है कि राजस्थान रेड जोन से बाहर हो गया है. दिसंबर में शहरों में कितनी बार रेड जोन में- शहर ........... रेड जोन में .......ऑरेंज जोन भिवाड़ी ........... 7 दिन ............ 20 दिन श्रीगंगानगर ........... 1 दिन ........... 13 दिन हनुमानगढ़ ........... 0 दिन ........... 1 दिन टोंक ........... 0 दिन ........... 17 दिन जयपुर ........... 0 दिन ........... 3 दिन इन शहरों में हवा में मौजूद सूक्ष्म कण PM 2.5 फेफड़ों के लिए जोखिम पैदा कर रहे हैं. राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में स्थिति इनसे थोड़ा बेहतर है. लेकिन सुबह का घना कोहरा स्मॉग में बदलकर विजिबिलिटी को कम कर रहा है. ठंडी गलन भरी हवाओं और कोहरे के कारण सुबह घर से निकलने वाले लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुबह जल्दी स्कूल जाने वाले बच्चे, ऑफिस जाने वाले लोग और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्गों को सांस लेने में भारीपन महसूस हो रहा है. सूक्ष्म कणों और सीधी ठंडी हवा से बचने के लिए लोगों ने एक बार फिर N-95 मास्क का उपयोग शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य पर असर और चिकित्सा सलाह- प्रदूषण और गिरते तापमान के दोहरे हमले ने अस्पतालों में मरीजों की कतारें लंबी कर दी हैं. डॉक्टरों के अनुसार लोगों को प्रदूशण की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जैसे- सांस की बीमारियाँ, कोहरे के साथ मिले प्रदूषक कण अस्थमा और ब्रोंक्टाइटिस के मरीजों के लिए घातक साबित हो रहे हैं. आँखों में संक्रमण, स्मॉग की वजह से लोगों की आँखों में जलन, पानी आने की समस्या हो रही है. शुष्क हवा और धूल मिट्टी से त्वचा में एलर्जी और सूखापन बढ़ रहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top