Patiala - भारत-पाक तनाव के बीच पातड़ां के अस्पतालों में इमरजेंसी इंतज़ाम पुख़्ता
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने देशभर में सुरक्षा के पुख़्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सेहत विभाग भी अलर्ट मोड पर है। पटियाला के सिविल सर्जन के आदेश पर पातड़ां स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में एस.एम.ओ. डॉ. सतीश कुमार की अगुवाई में कमियूनिटी हेल्थ सेंटर के समूह स्टाफ व निजी अस्पताल के प्रबंधकों से एक अहम बैठक की गई। जिसमें इमरजेंसी हालात से निपटने की तैयारी का जायज़ा लिया गया। इस दौरान सभी निजी अस्पतालों को निर्देश दिए गए कि वे प्राथमिक उपचार हेतु अपने-अपने स्टॉक से 50 "फर्स्ट एड किट" तुरंत तैयार करें। एस.एम.ओ. डॉ. सतीश कुमार ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा अस्पताल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अस्पतालों में 24 घंटे के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|