Back
पंजाब में डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में मरीजों को बढ़ी मुश्किलें
Patran, Punjab
पंजाब के पातडां स्थित कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। डॉक्टरों की मांगों को लेकर चल रही इस हड़ताल के चलते मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गई हैं। आज की मीटिंग में हड़ताल के समाधान को लेकर निर्णय की उम्मीद की जा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gaya, Bihar:
चुनाव आयोग ने मतदाताओं को दी राहत, मुश्किलों से गुजर रहे बिहार के लोगो को मिली राहत, अब नही देना होगा कोई भी डॉक्यूमेंट
बिहार के गया जिले में मतदाता सत्यापन हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है और सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्रों में घर घर पहुँच कर लोगों का सत्यापन कर रहे है और फार्म जमा कर रहे है। वंही चुनाव आयोग के द्वारा मांगे गए 11डॉक्यूमेंट को लेकर जी मीडिया की टीम इसकी सत्यता और लोगों की परेशानियों को जाने के लिए पहुँची और धरातल की हकीकत को अपने कैमरे में कैद करते हुए परेशानियों को भी समझने का प्रयास किया और जानकारी प्राप्त किया तो जी मीडिया ने लोगो को हो रही परेशानियों को लेकर जब जिलाधिकारी से बात की तो जिलाधिकारी ने साफ साफ कहा कि कोई भी मतदाता नही छूटेगा।
वंही इस समस्या को लेकर जी मीडिया ने इलाके के सुपरवाइजर से बात किया तो उन्होंने बताया कि अब लोगो को चुनाव आयोग के द्वारा राहत दी गई है और अब किसी भी प्रकार का कोई भी डॉक्यूमेंट किसी भी मतदाता को नही देना है।
वंही मतदाता सत्यापन कार्य मे लगे बीएलओ ने बताया कि हमलोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और घर घर जाकर आवाज देना पड़ रहा है और कई घरों पर कई बार जाना पड़ रहा है और लोगो को इसके बारे में समझना पड़ रहा है लेकिन अब लोगो को सिर्फ अपना फार्म भरने के लिए समझना पड़ता है क्योंकि अब किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज पेश नही करना है जिससे लोगो मे काफी खुशी का माहौल है।
वंही जी मीडिया ने जब मतदाताओं से बात किया तो उन्होंने बताया कि पहले थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन अब नही हो रही है क्योंकि अब कोई भी दस्तावेज नही देना है जिससे हमलोगों को बहुत राहत हुई है।
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
Avb: हनुमानगढ़ जिले मे हुईं बरसात जहाँ गर्मी से थोड़ी राहत लेकर आई,वही जंडावाली गांव के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है,गाँव कि गलियां पानी से लबालब हो गई,कई घरों मे पानी घुस गया,वही जिला मुख्यालय के वार्ड 51,52 चूना फाटक के आसपास से भी सड़कों का लेवल सही नही होने से पानी निकासी कि समस्या कि तस्वीरें भी सामने आई है,ग्रामीणों कि माने तो ये समस्या गांव के जोहड़ पायतन पर हुए अतिक्रमण कि वजह से आ रही है, जिससे गांव मे पानी कि निकासी नही हो रही है,हलाँकि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 30 जून को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जोहड़ पायतन से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी थी,जिस पर जिला कलेक्टर ने व्यवस्था दुरुस्त करवाने के आदेश भी दिये थे लेकिन कोई उचित कार्रवाई नही हुईं और अब ये समस्या आन ख़डी हुईं।हलाँकि पूरे मामले मे अहम जाँच का विषय ये है कि अगर जोहड़ पायतन पर अतिक्रमण हुआ है और अतिक्रमण कि वजह से हीं ग्रामीण परेशानी झेल रहे है,तो अतिक्रमण हटाया क्यों नही जा रहा है..?
बाइट - कुलदीप सिंह,ग्रामीण
0
Share
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़: तेज बारिश के चलते लोहा फैक्ट्री में भरभरा कर गिरा टीन शेड... 4 मजदूर दबकर हुए घायल
हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्रांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में सालासर लोहा फैक्ट्री में एक टीन शेड अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसकी वजह से टीन शेड के नीचे फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 4 मजदूर दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मजदूरों को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़ पड़े. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. तेज बारिश के बीच कड़ी मशक्कत के बाद टीन शेड के नीचे दबे सभी पांचो मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाल लिया गया और उन्हें उपचार के लिए आनन - फानन में गाजियाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का टीन शेड जर्जर अवस्था में था जो तेज बारिश के कारण भर भरा कर गिर गया.
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में मोहर्रम का निकाला गया जुलूस, कर्बला की शहादत को किया गया याद,
शिया समुदाय ने उरई में मोहर्रम की दसवीं तारीख (यौम-ए-आशुरा) पर कदीमी अलम का निकाला जुलूस,
जुलूस मोहल्ला अथाई स्थित कर्रार हुसैन इमामबाड़े से शुरू हुआ और बल्लभ नगर, मोहनपुरा होते हुए बारगाहे बाबुल मुराद तक पहुंचा,
मजलिस में मौलाना ने कहा, कर्बला की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ पहली जंग थी, इमाम हुसैन ने यजीद के सामने झुकने से इनकार कर दिया और सच्चाई के लिए शहादत दी,
जुलूस के दौरान छुरी, जंजीर और ब्लेड से मातम किया गया, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया,
या हुसैन, या अब्बास के नारों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस गुजरा,
मौलाना अकबर अली नजफी और मौलाना गुलफाम हुसैन समेत कई धार्मिक नेताओं ने आयोजन का नेतृत्व किया,
कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जख्मी अजादारों की मरहमपट्टी की गई।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर शहर के रूपवास स्थित भगवान जगन्नाथ मेले में सर्पदंश से एक सर्कस कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक निवासी बशीर सरदार सैयद के रूप में हुई है. जो सर्कस में काम करने के लिए मेले में आया हुआ था. परिजनों के अनुसार शनिवार देर रात बशीर तंबू में सो रहा था. तभी उसके ऊपर से एक सांप गुजर गया. रात में उसने कोई लक्षण नहीं बताए और सोता रहा. लेकिन सुबह करीब 7 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं.
परिजन उसे तुरंत सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने भरसक प्रयास किया.लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया.जहां गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया. बशीर सरदार अपने पीछे आठ बच्चों का परिवार छोड़ गया है. सभी बच्चे नासिक में ही रहते हैं. इस घटना के बाद मेले और सर्कस परिसर में शोक का माहौल है.
बाईट __सैयद सलीम ,मृतक का भतीजा
0
Share
Report
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी सिद्धपीठ मंदिर के मूल स्वरूप और परंपरागत दर्शन मार्ग में बदलाव को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसको लेकर भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट ने विरोध दर्ज कराया है। ट्रस्ट के सचिव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है।
वीओ- भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि मां बगलामुखी मंदिर के साथ प्रांगण में बने श्री राधाकृष्ण, श्री हनुमान और श्री भैरव मंदिरों तक श्रद्धालु परंपरागत मार्ग से दर्शन करने जाते रहे हैं। लेकिन अब मंदिर प्रबंधन समिति और स्थानीय प्रशासन की मनमानी से इस परंपरागत मार्ग को बदला जा रहा है। मंदिर समिति द्वारा नए मार्ग के लिए रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट का कहना है कि नए मार्ग से आने वाले श्रद्धालु ना तो अन्य मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे और ना ही मां बगलामुखी की परिक्रमा कर पाएंगे।
बाइट - उमाशंकर नागर, पुजारी राधाकृष्ण मन्दिर नलखेड़ा
वीओ - श्रद्धालुओ के अनुसार परिक्रमा का महत्व हिन्दू धर्म में धर्मशास्त्रों में वर्णित है। दर्शन के बाद परिक्रमा करने से भक्तों को सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। ऐसे में मंदिर समिति का नया मार्ग श्रद्धालुओं के लिए उचित नहीं है। श्रद्धालुओ ने निर्माण कार्य पर रोक लगाकर और मंदिर की परंपरागत व्यवस्थाओं को बनाए रखने की मांग की है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद पर क्या रुख अपनाता है।
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। गुप्त नवरात्रि के समापन के साथ ही भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम में अब श्रद्धालुओं को सिद्ध कुमकुम का वितरण शुरू हो गया है। मंदिर में बीते नौ दिनों से जारी विशेष अनुष्ठान का समापन महायज्ञ के साथ कल संपन्न हुआ, जिसके बाद देवी को अर्पित 251 किलो लाल कुमकुम को प्रसाद स्वरूप बांटा जा रहा है।
हर दिन 51 बटुक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक विधि से मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना की गई थी। इन अनुष्ठानों में देवी को चढ़ाए गए कुमकुम को साधना के नियमों से सिद्ध किया गया। अब यही कुमकुम श्रद्धालुओं को सौभाग्य और रक्षा का प्रतीक मानकर निःशुल्क दिया जा रहा है।
मंदिर में महिलाओं की विशेष भीड़ देखी जा रही है, जो देवी के चरणों से जुड़े इस कुमकुम को प्राप्त करने पहुंच रही हैं।
आयोजन का नेतृत्व भर्तृहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ महाराज कर रहे हैं। उनके अनुसार, यह कोई सामान्य कुमकुम नहीं है, बल्कि साधना से उत्पन्न ऊर्जा का प्रतीक है, जो लोगों को सकारात्मक प्रभाव देगा।
बाइट - पीर योगी रामनाथ जी महाराज बगलामुखी धाम
0
Share
Report
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में डॉक्टर और वकील से मांगी साढे़ पांच करोड़ की फिरौती
:पैसे न दिए जाने पर दी गई जान से मारने की धमकी
:फिरौती मांगने वाले ने खुद को बताया कुख्यात गैंगस्टर भाऊ
:घटना के बाद झज्जर पुलिस का एक्शन,पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार
:पुलिस की गिरफ्त में आए सभी पांचों बदमाश पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर
एंकर
हरियाणा में गैंगस्टरों की धमकी और फिरौती मांगने की घटनाएं शासन और प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अपराधियों में पुलिस के प्रति कितना खौफ है इस बात का ताजा उदाहरण हाल हीं में झज्जर जिले के दो लोगों से बदमाशों द्वारा साढे़ पांच करोड़ रूपए दिए जाने की फोन की धमकी से मिलता है। पुलिस के डर से बेखौफ इन बदमाशों ने जिले के एक डॉक्टर और वकील से पांच करोड़ रूपए की फिरौती मांगने की धमकी देकर और न फिरौती की रकम न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी देकर पुलिस की चुस्ती और दक्षता को एक बार फिर से खुली चुनौती दे डाली है। हांलाकि पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशोंं को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर भी ले लिया है,लेकिन उसके बावजूद भी आमजन में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। झज्जर में बदमाशों ने फोन पर एक होम्योपैथी डॉक्टर और एक वकील से करोड़ों रुपए की फिरौती की मांग की है। झज्जर जिले के गांव छपार निवासी एक हाॅम्योपैथी डॉक्टर से 50 लाख रुपए और जिले के गांव कोका निवासी एक वकील से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई। आरोपियों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी और खुद को कुख्यात गैंगस्टर भाऊ बताया। बीती 27 जून को झज्जर जिले के दो लोगों के पास फोन करके करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस मीडिया के सामने कुछ भी कहने से साफ बचती नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने जिन पांच बदमाशों को काबू किया है उनमें अक्षय,विशाल, झज्जर जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर निवासी राकेश, रोहतक जिले के गांव रिटोली निवासी साहिल और रिटोली निवासी मोहित के रूप में हुई है। फिरौती के मामले में छपार गांव निवासी डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पास 27 जून को एक कॉल आया था। जिस पर सामने से उसे जान से मारने की धमकी दी गई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। वहीं उसने बताया कि फोन करने वाले ने अपने आप को भाऊ बताया और कहा कि मरने से डर नहीं लगता क्या तुझे। छपार निवासी यह व्यक्ति्र एक होम्योपैथी डॉक्टर है और जिले के ही गांव अकेहड़ी मदनपुर में एक क्लीनिक चलाता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया और कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया है। वहीं कोका गांव निवासी वकील से भी फोन पर गिरोह के इन्हीं सदस्यों द्वारा पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई। उस दौरान भी वकील को फोन करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर भाऊ बताया। इन दोनों ही मामलो में डीसीपी लोगेश कुमार ने कहा है कि अभी मामले में इंवेस्टीगेशन जारी है इस बारे में पूरी तरह जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा।
झज्जर पुलिस इस मामले को लेकर मीडिया के सामने बोलने से इनकार कर रही है और मामले को कुछ हद तक छुपाया जा रहा है मीडिया से फिलहाल पुलिस द्वारा दूरियां बनाई जा रही है।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर -- अंबाला के मंगलई गांव के लोग खेतों में भरे पानी से परेशान नजर आ रहे है ! मॉनसून समय से पहले आई इससे किसान काफी खुश हुए लेकिन मंगलई गांव के लोगों के लिए बारिश समस्या बन गई ! जिन खेतों में किसानों ने धान लगाया था वो धान की फसल अब पानी में डूब गई और खेती में पानी ही पानी नजर आ रहा है ! इस समस्या को लेकर किसानों ने अंबाला उपायुक्त को भी शिकायत दी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई वहीं अंबाला कैंट SDM ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही पानी निकालने का काम किया जाएगा और पटवारी से इस बारे में जानकारी ली जाएगी !
विओ -- जैसे ही मॉनसून आती है तो किसानों के चेहरे खिल उठते है ! हरियाणा में अबकी बार मॉनसून समय से पहले आई जिससे किसानों को धान की रोपाई करने में काफी फायदा हुआ ! वहीं अंबाला के मंगलई गांव के लोग इस बात से परेशान नजर आ रहे है कि उनकी धान की फसल में पानी एक से डेढ़ फीट तक भर गया है ! तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जिन खेतों में किसानों ने धान लगाया था वो खेत नहीं बल्कि दरिया नजर आ रहे है ! मंगलई गांव के लोग इस समस्या से पिछले तीन साल से झुझ रहे है ! किसानों ने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत भी की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ ! किसानों ने मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया ! किसानों का कहां है कि कईं गांवों का पानी उनके खेतों में आता है और आगे फैक्ट्री बन जाने के बाद पानी निकासी नहीं हो रही न ही नाला बन रहा ! किसानों का कहना है कि खेतों में जो फसल लगाई थी वो पानी उतरने के बाद पता चल पाएगा कि मर गई या फिर कोई गुंजाइश है वैसे किसानों ने पानी उतरने के बाद भी 70% फसल के खबर होने की उम्मीद जताई है ! किसानों का कहना है कि पिछले तीन साल से इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ रोज पहले अंबाला उपायुक्त को भी शिकायत दी थी जिसपर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई ! किसान अपने खेतों से पानी निकासी का प्रबंध करने की अपील कर रहे है !
बाइट -- 01 से 04 किसान !
विओ -- वहीं जब इस बारे में अंबाला कैंट SDM से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे में हम पटवारी को भेजकर फसल के नुकसान की रिपोर्ट लेंगे वहीं उन्होंने किस वजह से खेतों में पानी भर रहा है इसकी जांच करने की बात कही ! उन्होंने कहा कि हमे इस बारे में अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई हमारे पटवारी ने भी अभी कोई जानकारी नहीं दी फिर भी हम इसकी जांच करवाएंगे कि किस वजह से वहां पानी इकट्ठा हुआ है !
बाइट -- 05 विनेश , SDM अंबाला कैंट !
0
Share
Report
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर में लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश आम लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है,, सूरजपुर के बाढ़ कैसे हैं जहां पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है,, आज सुबह से ही भटगांव खडगावां मुख्य मार्ग पर पुल के ऊपर से तेज पानी के बहाव की वजह से आवागमन बाधित है,, सैकड़ो की संख्या में कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के साथ ही अन्य गाड़ियां भी खड़ी हैं,, दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है और लगभग हजारों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं,,मौके का ज्यादा लिया हमारे संवाददाता ओपी तिवारी ने,,,
WT OP TIWARI
0
Share
Report