Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा ने घंग्गा पुलिस की ढ़ीली कार्रवाई को लेकर थाना घंग्गा केबाहर धरना

Nov 18, 2025 10:41:38
Patran, Punjab
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के ब्लाक प्रधान अमरीक सिंह घंग्गा ने बताया कि घंग्गा पुलिस प्रभारी पवित्र सिंह की ओर से धार्मिक आस्थान को गिराने, उनके घर में दाखिल हो कर कुछ व्यक्तियों की और से हमला करने और ननहेडा के किसान की जमीनी मामला की शिकायत की गई शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई जब कि वह लंबे समय से थाना घंग्गा प्रमुख पवित्र सिंह से कुछ किसानों की शिकायत पर ढ़ीली कार्रवाई कों लेकर की रोष में यह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
112
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 18, 2025 12:01:43
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव एकनाथ खड़से ने मुक्ताईनगर नगरपंचायतीच्या माघार घेतल्याने गिरीश महाजन खडसेंना डिवचले एकनाथ खड़से बलाढ्य नेते त्यांनी एक तरी नगरपालिका निवडून आणली असती आमच्या पक्षाला शिव्या घालायच्या व तिकडे घरातल्या घरात सुविचार राजकारण करायचं ही खडसेंची नेहमीची भूमिका गिरीश महाजन यांचा हल्लाबोल राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे नेते माजी मंत्री एकनाथ खडसे यांनी मुक्ताईनगर नगरपंचायत निवडणुकीत निवडणूक न लढण्याचा निर्णय घेतला असून पक्षाची ताकद कमी असल्याचे म्हणत एकनाथ खडसेंनी हा निर्णय घेतला आहे मात्र या निर्णयावरून गिरीश महाजन यांनी एकनाथ खडसेंना डिवचले आहे. खडसे हे बलाढ्य नेते त्यांनी एक तरी नगरपालिका निवडून आणली असती असं म्हणत आमच्याच पक्षाला शिव्या घालायच्या आणि तिकडे घरात सोयीचे राजकारण करायचं असा हल्लाबोल देखील गिरीश महाजन यांनी एकनाथ खडसेंवर केला आहे.. बाईट _एकनाथ खडसें.. बाईट _गिरीश महाजन.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 18, 2025 12:00:58
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को आज एक बहुत बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। मिर्जापुर में जल संरक्षण और जल प्रबंधन को लेकर शुरू की गई अभिनव मुहिम के लिए वर्तमान में गोंडा की जिलाधिकारी और मिर्जापुर की पूर्व डीएम प्रियंका निरंजन और मिर्जापुर के मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज मंगलवार को जलशक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें जलभागीदारी 1.0 अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण, नदी पुनर्जीवन और भूजल स्तर सुधार के उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। मिर्जापुर जिले को उनकी अगुवाई में दो श्रेणियों में प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। प्रियंका निरंजन ने मिर्जापुर में जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। जिले के 12 विकासखंडों में से छह ब्लॉक गंभीर जल संकट से प्रभावित थे, जबकि एक ब्लॉक डार्क जोन घोषित था। प्रियंका निरंजन ने पदस्थापन के दौरान जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की दिशा में काम किया। सबसे बड़ा प्रयास रहा लोहांदी नदी का पुनर्जीवन, जिसकी 15 किमी लंबाई में से 11 किमी हिस्सा मनरेगा के तहत पुनर्जीवित किया गया। शेष भाग को ग्रामीणों की भागीदारी से पुनर्स्थापित किया गया नदी को छह मीटर से बढ़ाकर आठ मीटर चौड़ा किया गया। नदी तटों को सुरक्षित करने के लिए 94 हजार पौधे लगाए गए। 88 परकोलेशन टैंक बनाए गए, जिनसे भूजल स्तर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई। इस प्रयास से 11 ग्राम पंचायतों के करीब 31 हजार लोगों को लाभ मिला। सिंचाई विभाग की अगुवाई में 22.2 किमी लंबी गरई नदी का संपूर्ण पुनर्जीवन कराया गया है। इससे 15 ग्राम पंचायतों को लाभ मिला और सिंचाई व पेयजल उपलब्धता में सुधार हुआ। 2,146 तालाबों और जल स्रोतों का पुनर्जीवन, 1,018 वर्षा जल संचयन संरचनाएं, 2,615 सोखता गड्ढे सहित अन्य काम कराए गए। खजुरी नदी के पुनर्जीवन को लेकर भी प्रयास किए गए。
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 12:00:47
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 18, 2025 11:54:49
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 18, 2025 11:54:37
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल । विवादित जामा मस्जिद / श्री हरिहर मंदिर की कल परिक्रमा पदयात्रा के लिए कैला देवी धाम पर तैयारी में जुटे साधु संत और हिंदू संगठन। महंत ऋषिराज गिरी ने श्री हरिहर परिक्रमा पदयात्रा में अधिक अधिक संख्या में पहुंचने के लिए साधु संतों और हिंदू संगठनों से अपील की । विवादित जामा मस्जिद स्थल की परिक्रमा के एलान के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट ..विवादित जामा मस्जिद की सुरक्षा कड़ी की गई . डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बयान देकर कहा ..जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए BNS की धारा 163 लागू है , जुलूस आदि पर पाबंदी है ....पदयात्रा के आयोजकों से वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा । बता दे ...विवादित जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे के कोर्ट में दाखिल करने के कल 19 नवंबर को एक वर्ष पूरे होने पर कैला देवी के महंत ऋषिराज गिरी ने साधु संत और हिंदू संगठनों के साथ कल 10 बजे पदयात्रा शुरू कर संभल पहुंचकर विवादित जामा मस्जिद स्थल की परिक्रमा का ऐलान किया है। बाइट , राजेंद्र पेंसिया डीएम संभल बाइट ..महंत ऋषिराज गिरी ,कैला देवी धाम
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 11:54:16
Balrampur, Uttar Pradesh:रोजगार की तलाश में बच्चों के साथ दिल्ली गई अनुसूचित जाति की एक महिला की अनुपस्थिति का फ़ायदा उठाकर बलरामपुर के दलालों और भूमाफियाओं ने उसकी कीमती ज़मीन हड़पने की साज़िश रच डाली। आरोप है कि दलालों ने कागज़ों में महिला को मृत घोषित कर पहले वसीयत के लिए नायब तहसीलदार के यहां मुकदमा दाखिल किया। वर्ष 2023 में मामला अदालत ने खारिज कर दिया, लेकिन इसके बावजूद आरोपी नहीं रुके। साजिशकर्ताओं ने फिर कागज़ों में मृत घोषित महिला को जीवित दर्शाया और उक्त ज़मीन के हिस्सों का बैनामा दूसरों के नाम करा दिया। पीड़िता के दिल्ली में होने के कारण पूरा खेल उसकी अनुपस्थिति में रचा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 18, 2025 11:53:57
Bhiwani, Haryana:बाईट : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला。 भिवानी इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला बोले : बिहार चुनाव में कांग्रेस का वोट चोरी का मुद्दा उन्हें ले बैठा यदि वोट चोरी की बात कांग्रेस नेता करते थे तो उन्हें चुनाव का भी बहिष्कार करना चाहिए था कांग्रेस का वोट चोरी का ब्यान देना इसके विपरीत चुनाव भी लडऩा दोनों बाते एक साथ नहीं चल सकती : अभय सिंह चौटाला आने वाले समय में कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी क्या क्षेत्रीय पार्टी का असतित्व भी नहीं रखेगी : अभय चौटाला तीसरे मोर्चे के गठन पर बोले अभय चौटाला : चुनाव अभी दूर समय आने पर किए जा सकते है तीसरे मोर्चे के गठन के प्रयास पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा को अभय चौटाला ने कांग्रेस छोड़ इनेलो में किया शामिल एसवाईएल के मुद्दे पर बोले अभय चौटाला : भाजपा व कांग्रेस राष्ट्रीय दल, पंजाब के लोगों को नहीं कर सकते नाराज, इनेलो ही ला सकती है एसयूएल का पानी कानून व्यवस्था को लेकर बोले -अभय चौटाला : डीजीपी ओपी सिंह के आने के बाद हो रही धड़ाधड़ गिरफ्तारियां, ये बदमाश अब से पहले क्यो नहीं किए गए गिरफ्तार, 11 साल से बीजेपी की थी सरकार जेजेपी को लेकर दिया ब्यान, कहा : यदि जेजेपी नेता सही होते तो 10 सीटों से आगे बढक़र 20 से 30 सीटों पर पहुंचते, माईनस में नहीं जाते -जेजेपी नेताओं को सदबुद्धि आए, बोले अभय चौटाला भिवानी, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बिहार चुनाव में लोकल मुद्दों को भूलकर सिर्फ वोट चोरी का आरोप लगाते रहे। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेता बिहार चुनाव में वोट चोरी पर अडिग थे तो उन्हे चुनाव लडऩे की भला जरूरत थी। वे आरोप लगाने के साथ संघर्ष का रास्ता अपनाते तथा चुनाव का बहिष्कार करते। उन्होंने साफ किया कि एक तरफ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी की बात करते है, दूसरी तरफ वोट चोरी के विश्वास के विपरीत चुनाव भी लड़ते है। दोनों बातें चलने वाली नहीं। पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा को कांग्रेस पार्टी छोडक़र इनेलो में शामिल करने के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते करते हुए कहा कि कांग्रेस आने वाले समय में राष्ट्रीय पार्टी तो क्या क्षेत्रीय दल नहीं रह पाएगी। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने एसवाईएल के मुद्दे पर कहा कि एसवाईएल का पानी ना तो बीजेपी पार्टी तथा ना ही कांग्रेस पार्टी हरियाणा में ला सकती है, क्योंकि दोनों ही राष्ट्रीय दल है तथा पंजाब के लोगों को नाराज नहीं कर सकते। यह कार्य इनेलो की सरकार बनने पर किया जाएगा। उन्होंने तीसरे मोर्चे के गठन के प्रश्र के जवाब में कहा कि अभी चुनाव दूर है। समय आने पर तीसरे मोर्चे के गठन के लिए भी प्रयास किया जा सकता है। अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रकार से अब डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशों पर धड़ाधड़ गिरफ्तारियां की जा रही है, यह कार्य पहले वाले डीजीपी ने क्यों नहीं किया। इससे पहले भी 11 साल प्रदेश में भाजपा की सरकार रही है। ऐसे बदमाशों को पहले क्यो नहीं पकड़ा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इन बदमाशों को ना पकड़े जाने के पीछे पुलिस पर आखिर क्या प्रेशर था। अभय सिंह चौटाला ने पत्रकार वार्ता के दौरान जननायक जनता पार्टी नेताओं तथा प्रदेश कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग बेवजह उन्हे बदनाम करने का कार्य करते है तथा जनता के बीच उनकी छवि को खराब करने के लिए ब्यानबाजियां देते है। उन्होंने जननायक जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि यदि जननायक जनता पार्टी में ताकत होती तो वे 10 सीटों से आगे बढक़र अगले चुनाव में 20 या 30 सीटों पर पहुंचते, परन्तु वे माईनस में चले गए है। उन्होंने जेजेपी नेताओं को सदबुद्धि आने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि चौ. संपत सिंह ने इनेलो पार्टी ज्वाईन करने के बाद इनेलो को ज्वाईन करवाने वालों की शुरूआत की है। जो इनेलो के लिए प्रभावी कदम है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बहुत से नेता विभिन्न पार्टियों से इनेलो में शामिल होंगे, जिसका समय आने पर पता चल जाएगा。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 18, 2025 11:53:34
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 18, 2025 11:53:22
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के रक्का इलाके से एसबीआई ग्राम सेवा गतिविधियों का उद्घाटन किया गया और झारखंड के गढ़वा पलामू पाकुड़ लातेहार और जामताड़ा जिलों में सेवाएं प्रदान करने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां की कई जिले एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं और संबंधित जिलों के स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास और बुनियादी ढांचा जैसे प्रमुख विकास आयामों में सुधार करना केंद्र और राज्य की जिम्मेवारी भी है, जिसे लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फाउंडेशन और विभिन्न एनजीओ के द्वारा अलग-अलग जिलों में गतिविधियां चलाई जा रही हैं. इसी के तहत झारखंड के 5 जिलों गढ़वा पलामू पाकुड़ लातेहार और जामताड़ा जिलों में सेवाएं प्रदान करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन के एमडी के द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई. मामले की जानकारी देते हुए एमडी एसबीआई फाउंडेशन ने बताया कि संबंधित जिलों में सेवाएं देने के लिए शालिहोत्र एक्सप्रेस यानी पशु चिकित्सा वाहन, संजीवनी यानी स्वास्थ्य एवं एंबुलेंस सेवा और स्वच्छता साथी यानी आज कचरा प्रबंधन वाहन की पांच-पांच गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. केजीवीके संस्थान के हेड डॉक अरविंद ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर यह संस्थान गांव के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. आज जो तीन वाहनों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया उसके हर वाहन की अपनी एक अलग खासियत है: संजीवनी वहां स्वास्थ्य एवं एंबुलेंस सेवा है जो ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार देने का काम करती है, वहीं शालिहोत्र एक्सप्रेस एक ऐसा वाहन है जिसमें पशुओं की चिकित्सा से संबंधित डॉक्टर और उपकरण मौजूद रहते हैं, वही कचरा प्रबंधन वाहन ग्रामीण इलाकों के गांव टोलों से कचरा इकट्ठा कर डंपिंग यार्ड में फेंकने का काम करता है. संजीवनी और शालिहोत्र एक्सप्रेस में हर बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं जो इंसान और पशुओं को प्राथमिक उपचार दे सकता है; डॉक्टर आदित्य ने बताया कि वे संस्था से जुड़े हैं और ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनका प्राथमिक उपचार करना उनके लिए एक सेवा है. वहीं पशु चिकित्सा वाहन में एआई टेक्नीशियन दिव्यांशु ने बताया कि जिन किसानों के पास पशु हैं उन्हें कृत्रिम गर्भाधान सहित कई सुविधाएं दी जाती हैं. कार्यक्रम के दौरान सीएसआर फंड से एसबीआई फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कई छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया और पौधारोपण भी किए गए.
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 18, 2025 11:52:56
Hanumangarh, Rajasthan:स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटने का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गली में खड़े एक कुत्ते पर लाठी से वार करता है और डॉग गिर जाता है। इसके बाद वह व्यक्ति उसे एक बोरी में डालकर चला जाता है। डॉग की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद डॉग लवर्स में आक्रोश फैल गया है और भटनेर निस्वार्थ जीव सेवा संस्था के सदस्य तथा भट्टा कॉलोनी के वाशिंदे जंक्शन थाना पहुंचते हैं और कुत्ते को पीटने और मारने वाले के खिलाफ FIR दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अगर कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन की चेतावनी दी जाती है और नगरपरिषद की लापरवाही का भी उल्लेख किया गया है। मामला जंक्शन थाना क्षेत्र की भट्टा कॉलोनी का बताया जा रहा है। वही अब सब इंस्पेक्टर चुंका ने मामले की जाँच की बात कही है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 18, 2025 11:52:40
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर कैंन्टोमेंट सीईओ डॉक्टर गुप्ता ने उड़ान स्कूल सहित शहर का किया सघन निरीक्षण नसीराबाद कैंटोनमेंट बोर्ड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाक्टर नीतिश गुप्ता ने विशेष योग्यजन बच्चों के लिए कैंटोनमेंट द्वारा संचालित उड़ान स्कूल का सघन निरीक्षण किया। इस मौके पर उड़ान स्कूल में कराए जा रहे विकास कार्य का अवलोकन करके मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद डॉक्टर गुप्ता ने शहर के मुख्य बाजार सहित सायरओली बाजार, पांचबत्ती चौराहा, गांधी चौक आदि क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि दुकान का सामान फुटपाथ अथवा सड़क तक फैलाकर अतिक्रमण नहीं किया जाए। फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण के कारण यातायात विरुद्ध होने के साथ-साथ विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने चेतावनी दी की अतिक्रमण किया गया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top