अनाज मंडी पातडां में धान 1509 की अगेती फसल की आमद
पंजाब की मंडियों में धान की आवक शुरू हो गई है, लेकिन पटियाला जिले की पातडां मंडी में 1509 किस्म के धान का रेट पिछले साल के मुकाबले कम है, जिससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। किसानों ने बताया कि वे अगेती फसल और पानी की बचत के लिए 1509 धान की बुआई करते हैं, लेकिन इस साल कम रेंट मिल रहा है। धान केवल सैला प्लांट वाले ही खरीद रहे हैं। किसानों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें इस फसल पर सही एमएसपी मिलनी चाहिए, क्योंकि पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है और वे पानी बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
