Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

क्लब मिडटाउन पातडां द्वारा 12वां रक्तदान शिविर, 200 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Jul 17, 2024 12:47:14
Patran, Punjab

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए 12वां विशाल रक्तदान शिविर आज अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब मिडटाउन पातडां ने पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से श्री खाटूश्याम मंदिर पातडां में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन पंकज बांसल ने किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश अरोड़ा DGM व रोहित शर्मा AGM PNB सर्कल पटियाला ने समुलियत की। केवल बांसल एमडी गणपति फूड्स और करम चंद गोयल एमडी पातडां फूड्स विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में राजिंदरा टीम ने लगभग 200 यूनिट रक्त एकत्र किया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Sept 19, 2025 07:06:57
Madhubani, Bihar:1909 ZBJ MDB PISTAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी पुलिस ने दो पिस्तौल के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार,गुप्त सूचना पर कलुआही थाना पुलिस ने गेना टोला स्थित एक घर मे की छापेमारी। पुलिस को सूचना मिली की कलुआही थाना के गेना टोल में रामकुमार सिंह के घर मे अवैध हथियार का जखीरा है।एसपी मधुबनी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और रामकुमार सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान गेहूं से भरे ड्रम से दो पिस्तौल बरामद हुआ,मौके से गृहस्वामिनी सागर देवी को गिरफ्तार किया गया। कलुआही थाना ने कांड संख्या-169/25, धारा-25(1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया चुनाव को देखते हुए संदिग्धों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी और दो पिस्तौल के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया।आर्म्स कहां से आया किस उद्देश्य से रखा गया था इसको लेकर हथियार तस्कर के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है जो भी दोषी होगा स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 19, 2025 07:06:46
Hanumangarh, Rajasthan:स्पेशल टोटको के सहारे स्ट्रीट डॉग्स से निजात हनुमानगढ़ मे लोगबाग आजकल एक अजीबोगरीब टोटका अपना रहे है,उन्होंने अपने घरों के बाहर नीला और लाल रंग मिलाकर पानी कि बोतले दीवार और दरवाजों पर टांगनी शुरू कर दी,पहले एक घर ने ऐसा किया,फिर दूसरे घर ने और देखते-देखते कई घरों के बाहर ये नजारा देखने को मिला।आइये आपको बताते है आखिर ऐसा क्यों कर रहे लोग और अखित क्या है ये सारा माजरा वजह जान सब हुए हैरान जक्शन कि श्याम सिंह कॉलोनी मे एक दिन सुबह लोग उठते है और देखते है कि एक मकान के बाहर दो नीले रंग कि रस्सी से बंधी बड़ी-बड़ी बोतले और लाल रंग के कपड़े के टुकड़े पड़े है,पहली नजर मे ये कोई जादू-टोना लग रहा था,कॉलोनी मे ये बात आग कि तरह फैल गईं।धीरे-धीरे जब इन हरी-नीली बोतलों का राज सामने आया,उसने सबको हैरान कर दिया,आप भी सुनेगे तो चौक जायेंगे।लोगों का मानना है इस नीले-लाल रंग को देखकर स्ट्रीट डॉग घर के आसपास नही आते और गंदगी नही फैलाते है। Zee राजस्थान की टीम ने लगातार 3 दिन तक रखी नजर और कि पड़ताल जक्शन कि पॉश कॉलोनी मानी जाने वाली श्याम सिंह कॉलोनी के लोग स्ट्रीट डॉग से इस कद्र परेशान है कि, उनसे निजात पाने के लिए टोटको का सहारा लेने को मजबूर है, lZee राजस्थान ने इस सारे मामले पर कई दिन तक नजर रखी और तह तक इसकी पड़ताल कि तो पूरे मामले कि सच्चाई सामने आई,हमारे संवादता विश्वास कुमार ने लगातार तीन दिन तक इस बोतल टंगे मकानों और स्ट्रीट डॉग्स की एक्टिविटी पर नजर रखी,तो देखने को मिला कि जिन मकानों के बाहर बॉटलस लगी हुईं,स्ट्रीट डॉग्स वही मस्ती कर रहे और आराम से बैठे नजर आये,यानिकि ये टोटका कुत्तों पर नही चलता दिखा,लेकिन इस बात को और पुख्ता करने के लिए हमनें पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञयो से बात की तो सच्चाई सामने आई,सीनियर वेटनरी ऑफिसर के.के महेश ने कहा कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नही है, वही उन्होंने Zee राजस्थान के जरिये लोगों से अपील की और कहा कि,इन सब टोटको और अंधविश्वास मे नही पड़े,ये 100 प्रतिशत गलत है कि नीले या लाल रंग से कुत्ते डर कर उसके आसपास नहीं आएंगे। बाईट: के.के निमेष,सीनियर वेटनरी ऑफिसर,राजकीय पशु चिकित्सालय,हनुमानगढ़ जक्शन ''बच्चों को गली मे खेलने और बुजर्गो को बाहर तक नही भेजते कुत्तों के डर से'' ''हनुमानगढ़ मे भी हो सुप्रीम आदेशों कि पालना'' स्ट्रीट डॉग कि समस्या एक या दो वार्ड कि नही है,जिला मुख्यालय पर ये स्ट्रीट डॉग परेशानी का सबब बने हुए है।परेशान और भयभीत लोग कई बार स्ट्रीट डॉग और अन्य बेज़ुबान घूमते पशुओं कि समस्या के बारे मे नगरपरिषद,प्रशासन और 181 पर शिकायतें कर चुके है,लेकिन आज तक समस्या का हल नही हुआ।पूर्व सभापति कालूराम शर्मा और वार्ड 19 के सचिन सिंगला ने नगरपरिषद,शासन और प्रशासन कि कार्यशेली पर सवाल उठाए है,उनका कहना है कि हलात ये है कि कुत्तों के डर से बच्चों और बुजर्गो को घर से बाहर भेजनें तक से डर लगता है,परेशान लोगों ने Zee राजस्थान के जरिये न्यालय से हस्तक्षेप मांग कि मांग कि है, उनका कहना है कि हाल ही मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर जों संशोधित आदेश दिये थे,उनकी पालना हनुमानगढ़ मे भी सख्ती से हो बाईट:महिला,कॉलोनीवासी बाईट: कालूराम शर्मा,पूर्व उप सभापति नगरपरिषद,हनुमानगढ़ जागरूकता ही हमारा उदेश्य हम पहले भी हमारे चैनल पर इसी श्याम सिंह कॉलोनी मे किये जा रहे जादू-टोने कि खबर को प्रमुखता से दिखा चुके है,जिसका असर भी देखने को मिला था।इस खबर को तथ्यों के साथ दिखाने का उदेश्य भी लोगों को जागरूक करना है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 19, 2025 07:06:15
Kota, Rajasthan:एंकर - शहर में शुक्रवार सुबह 10:00 बजे 63 परीक्षा केदो पर चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा दो पारियों में होगी। परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर डमी अभ्यर्थी पर बायोमेट्रिक आई से नजर रखी जा रही है। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस परीक्षा को लेकर 11 फ्लाइंग दस्ते भी बनाए गए शहर में तीन दिन तक होने वाली परीक्षा में हर दिन 36000 अभियार्थी नामांकित है इसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ सहित सवाई माधोपुर के अभ्यर्थी शामिल है। चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे वह दूसरी पारी में 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी जिसको लेकर प्रशासन ने व्यवस्थाएं भी की है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 19, 2025 07:05:01
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 ANCHOR...योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर बनी फिल्म अजय जल्दी सिनेमा हॉल में नजर आएगी इस फिल्म को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस्लाम में फिल्म देखना पूरी तरह से हराम है न सिर्फ योगी आदित्यनाथ के ऊपर बनी फिल्म बल्कि कोई भी बनी हुई फिल्म को देखना शरीयत के मुताबिक पूरी तरह से हराम करार दी गई है मौलाना शहाबुद्दीन ने सभी मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों से अपील की साथ ही नसीहत भी दी की वह सिनेमा हॉल में कोई भी अजेय फिल्म देखना ना जाए न ही कोई और फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखे क्योंकि शरण हमें फिल्म देखने की इजाजत कतई नहीं देती है बाइट ....मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 19, 2025 07:04:47
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR..... बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मंदिर मस्जिद और चर्च में राष्ट्रगान गाने के मामले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौलाना धीरेंद्र शास्त्री हमेशा देश को जोड़ने के नहीं बल्कि तोड़ने की कोशिश करते हैं और जिसको लेकर आए दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों पर अनर्गल बयान बाजी करते हैं उन्होंने कहा कि देशभक्ति हर मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों के दिल में बसी है मुस्लिम राष्ट्रगान अपने दिल में हमेशा रखता है और मुसलमानों के दिल में देश के प्रति इज्जत तब से है जब वीरेंद्र शास्त्री पैदा भी नहीं हुए थे। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अभी एक यात्रा निकालने वाले हैं उसमें भी प्रतिबंध लगाने की बात मौलाना ने कही है मौलाना ने कहा कि जिस तरह की बयान बाजी पंडित दिनेश शास्त्री देते हैं इससे देश कमजोर हो रहा है और दो समुदाय के बीच में खाई खोदने का काम पंडित दिनेश शास्त्री कर रहे हैं बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 19, 2025 07:02:38
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking - कुशीनगर / बिहार, बगहा - बिहार में पशु तस्कर के घर छापामारी करने गई यूपी की पुलिस टीम पर हमला - पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला - पशु तस्करी की सूचना पर छापेमारी कर रही थी यूपी - बिहार की संयुक्त पुलिस टीम - कप्तानगंज थाने की टीम धनहा थाने की पुलिस के गई थी छापामारी करने - धनहा थाना के एएसआई प्रमोद कुमार घायल - सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल भी छीनने की खबर - धनहा थाने के दहवा गांव में छापामारी करने गई थी टीम - कुख्यात पशु तस्कर रुस्तम अंसारी के घर छापेमारी करने गई थी टीम - पशु तस्करों ने पुलिस के जवानों को लाठी डंडे से जमकर पिटाई की - पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया - यूपी से सटे बिहार के बगहा जिले के धनहा थाना के दहवा गांव की बीते देर रात की घटना। बाइट - SP बगहा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top