Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amritsar143001

अमृतसर रूरल पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ 2 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया

BSBHARAT SHARMA
Oct 15, 2025 12:13:35
Amritsar, Punjab
अमृतसर रूरल पुलिस ने नशा तस्कर से ढाई लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में 2 पुलिस मुलाजिमो पर मामला दर्ज किया गया। ASI नरिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रगट सिंह पर रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया। दोनों को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ जारी है। Amritsar Rural Police arrested two police officials for accepting bribe from a drug peddler. Action taken under the Yudh Nashean Virudh campaign launched by the Hon’ble CM Punjab. SSP Amritsar Rural orders strict action against corrupt police officials to ensure transparency and accountability in policing. In a major action aimed at strengthening transparency and integrity within the police force, the Amritsar Rural Police have arrested two police officials for allegedly taking a bribe from a drug peddler in exchange for his release. Acting under the direct supervision of Shri Maninder Singh, IPS, Senior Superintendent of Police, Amritsar Rural, and the guidance of Shri Aditya Warrier, SP (D) and Shri Yadvinder Singh, DSP Attari, the action was taken as part of the ongoing statewide campaign “Yudh Nashean Virudh” launched by the Hon’ble Chief Minister of Punjab and led by Hon’ble DGP Punjab Shri Gaurav Yadav. A credible input was received that ASI Narinder Singh and Head Constable Pargat Singh, posted in Amritsar Rural, had apprehended one Kulbir Singh s/o Ajit Singh, resident of House No. 511-D Block, Darshan Avenue, near Golden Gate, Amritsar, with some banned pharmaceutical drugs and capsules in the jurisdiction of Police Station Chatiwind. The accused was taken to Police Post Duburji. Subsequently, both police officials allegedly demanded and accepted a bribe amount of ₹2,50,000/- from Shamsher Singh s/o Kulbir Singh in order to release his father without initiating any legal action, while also retaining the seized contraband in their possession. Taking swift and stern action, Amritsar Rural Police arrested both ASI Narinder Singh and Head Constable Pargat Singh, along with Kulbir Singh. A case FIR No. 165 dated 14.10.2025 has been registered under Sections 7 and 8 of the Prevention of Corruption Act, 1988, and Sections 21, 22, and 59 of the NDPS Act at Police Station Chatiwind, District Amritsar Rural. SSP Shri Maninder Singh reiterated the commitment of Punjab Police to maintaining zero tolerance towards corruption and ensuring fair and professional policing. He emphasized that strict departmental action will be taken against any police personnel found indulging in unlawful or unethical practices. He further stated that the Punjab Police under the leadership of DGP Gaurav Yadav remains steadfast in its resolve to completely eradicate the menace of drugs from society and to ensure that every police officer upholds the highest standards of integrity and public trust.
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Oct 15, 2025 14:27:17
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स की गाइडलाइंस को लेकर आज स्टेकहोल्डर्स और एजेंसियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में दिल्ली पुलिस, DPCC, NDMC, MCD सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में सभी स्टेकहोल्डर्स को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। दिल्ली में केवल ग्रीन पटाखों की अनुमति होगी। ऑनलाइन बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ट्रेडर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिना QR कोड वाले पटाखों न खरीदें और न ही बेंचे। इसके लिए सभी ट्रेडर्स से अंडरटेकिंग ली जाएगी। पटाखों की बिक्री केवल 18 से 20 अक्टूबर तक ही की जा सकेगी। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि पटाखे केवल 19 और 20 तारीख को ही जलाए जा सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी के प्रयासों से हमें यह अवसर मिला है कि दिल्लीवासी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहते हुए खुशियों भरी और सुरक्षित दिवाली मना सकें। मेरा सभी से अनुरोध है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें और प्रदूषण-मुक्त दिवाली मनाएँ।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 15, 2025 14:27:03
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन के विरोध को लेकर दलित युवक राजकुमार चौधरी के साथ मारपीट की गई. गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनका पुत्र पवन पांडेय, भतीजा सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा. जब उसकी मां बीच-बचाव के लिए आगे आई, तो उसके साथ भी मारपीट की गई और उसके ऊपर मूत्र त्याग जैसी घृणित हरकत भी करा दी गई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और शिकायत पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. घायल युवक तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहा और अब गांव लौटने से डर रहा है. एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि शिकायत मिली है और मामले की जांच चल रही है और दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 15, 2025 14:26:41
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम नगर निगम के कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल को लीज पर देने के मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी ईओडब्ल्यू ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम रतलाम पहुंची और सिविक सेंटर स्थित तरणताल का निरीक्षण किया। टीम जब मौके पर पहुँची तो तरणताल बंद मिला। करीब आधे घंटे बाद एजेंसी के कर्मचारी पहुंचे और गेट खोला गया। अंदर का नज़ारा देखकर टीम भी हैरान रह गई — स्विमिंग पूल में टूटा-फूटा सामान पड़ा था, वहीं फ़िल्टर और पंप जंग खाकर बंद पड़े मिले। दरअसल, नगर निगम ने करोड़ों की लागत से बने इस तरणताल को दिल्ली की रामकृष्णा इंटरप्राइजेस को मात्र 1 लाख 52 हजार रुपए सालाना यानी करीब साढ़े 12 हजार रुपए मासिक किराए पर दे दिया है। इतनी कम राशि में लीज दिए जाने को लेकर मिली शिकायत पर ईओडब्ल्यू जांच कर रही है, क्योंकि इससे नगर निगम को सीधी आर्थिक हानि होने की आशंका जताई जा रही है। अब इस मामले मे सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है क्यों की जांच अब निगम की एमआईसी तक पहुँच सकती है और ईओडब्ल्यू जल्द ही रतलाम nigam एमआयींसी मेंबर्स से पूछताछ कर सकती है। ऐसे मे यह मामला अब राजनीतिक रंग भी लेता नज़र आ रहा है। कांग्रेस, भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमलावर हो सकती है। तरणताल लीज प्रकरण अब रतलाम की राजनीति का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है。
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 15, 2025 14:26:04
Ambala, Haryana:अंबाला छावनी में दो दिन पूर्व प्रिया नाम की युवती के मर्डर की गुत्थी महेशनगर पुलिस ने सुलझा ली है। युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहा युवक ही युवती का हथियारा निकला। पुलिस ने पूछताछ के दौरान युवक से सारे राज उगलवाए और उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। दो दिन पूर्व अंबाला छावनी के बोह के शिव शक्ति नगर में 34 वर्षीय प्रिया नाम की युवती के मर्डर का मामला सामने आया था। प्रिया के साथ रह रहे युवक ने खुद पुलिस को सूचना दी थी कि देर रात वह प्रिया के साथ थे लेकिन इतने में लूट के इरादे से कुछ लोग घर में घुसे और उसी दौरान उनसे हुई झड़प में प्रिया को लुटेरों ने मौत के घाट उतार दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और युवती के साथ रहने वाले युवक अरु के बयान दर्ज करने के बाद पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में हर पहलू पर जांच की, आस-पास के सीसीटीवी खंगाले तो पाया कि मृतका प्रिया के साथ रिलेशनशिप में रहने वाला अरु नाम का व्यक्ति सब झूठ बोल रहा है, क्योंकि उस रात कोई उनके घर में नहीं घुसा। पुलिस ने मामले में जब अरु से सख्ती से पूछताछ की तो अरु टूट गया और उसने बताया कि वह प्रिया के साथ रिलेशनशिप में रहा था, प्रिया 13 तारीख को वापस अपने घर जाने की जिद कर रही थी, लेकिन युवक नहीं चाहता था कि वह वापस अपने घर जाए। इसी को लेकर पहले भी उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका था लेकिन इस बार कहा सुनी के बाद अरु ने प्रिया को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने अरु को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है ताकि उससे अन्य राज उगलवाए जा सकें।
0
comment0
Report
AAafssar alaam
Oct 15, 2025 14:25:31
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 15, 2025 14:25:25
Guwahati, Assam:असम गौरव जुबीन गर्ग सिंगापुर में 19 Sep को दिल की धड़कन की दुखद और असमय मौत के बाद पहले से ही दुखी निकासी और आसपास के इलाकों के लोग जेल के गेट के बाहर जमा हो गए, जब पांच गिरफ्तार लोगों - श्यामकानु महंता, सिद्धार्थ शर्मा, ज़ुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग जो एक APS ऑफिसर भी हैं, और उनके दो गिरफ्तार PSO परेश बैश्य और नंदेश्वर बोरा को बक्सा जिला जेल ले जाया गया। दिल की धड़कन के लिए न्याय की मांग करते हुए, लोगों के एक हिस्से ने उस गाड़ी पर भी पत्थर फेंके जिसमें पांच गिरफ्तार लोगों को लाया गया था, साथ ही साथ आई दूसरी गाड़ियों पर भी。 प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिससे पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और प्रदर्शन कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े。 एक महिला प्रदर्शनकारी ने न्यूज़ लाइव को बताया, "हम चाहते हैं कि उन सभी को मौत की सज़ा दी जाए। उन्हें हमें सौंप दिया जाना चाहिए। हम अपने ज़ुबीन दा को न्याय दिलाएंगे." तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) सहित और भी फोर्स मौके पर भेजी गई है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 15, 2025 14:24:51
Panchkula, Haryana:डीजीपी ने व्यस्त दिनचर्या में भी पुलिस स्टेशन के सुधार को दी प्राथमिकता\n\nव्यस्त दिन के बावजूद डीजीपी ओ पी सिंह ने सेक्टर-7 पुलिस स्टेशन के एसएचओ और इंजीनियरिंग टीम के साथ बैठकर भवन की स्थिति की समीक्षा की। रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए कम-खर्च उपायों के निर्देश दिए —\n\u2022 लीकेज और सीपेज रोककर भवन की मजबूती बढ़ाना।\n\u2022 सीसीटीवी सर्वर रूम में शोर कम करना ताकि कामकाज का माहौल बेहतर हो।\n\u2022 ऊर्जा-सक्षम एलईडी लाइट लगाना ताकि रोशनी और सुरक्षा बढ़े।\n\u2022 साफ और दिखने वाले साइन बोर्ड लगाना ताकि आगंतुकों को दिशा समझने में आसानी हो。
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 15, 2025 14:23:37
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 15, 2025 14:21:00
Darbhanga, Bihar:दरभंगा नगर से भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने दाखिल किया नामांकन, कहा “जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत, नामांकन समारोह में कई सांसद और मंत्री रहे मौजूद, विकास कार्यों की गिनाई उपलब्धियां एंकर-बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दरभंगा नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के निवर्तमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में किया गया। इस दौरान दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर, मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, चित्तौड़गढ़ के सांसद सी.पी. जोशी, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता सहित कई भाजपा नेता और सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे। नामांकन के बाद दरभंगा के मारवाड़ी हाई स्कूल प्रांगण में एक विशाल नामांकन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह पूरी तरह चुनावी जोश और उत्साह से भरा हुआ था। समर्थकों ने "संजय सरावगी जिंदाबाद" के नारों से पूरा माहौल गुंजा दिया। महिलाओं की भी भारी उपस्थिति इस कार्यक्रम में देखने को मिली। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में संजय सरावगी ने कहा कि वे लगातार पांच बार दरभंगा नगर के विधायक रह चुके हैं और इस बार छठी बार जनता का आशीर्वाद मांगने मैदान में उतरे हैं।उन्होंने कहा कि “जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। दरभंगा के विकास की जो नींव हमने बीते दो दशकों में रखी है, उसे अब और मजबूत करने का समय है।” उन्होंने आगे कहा कि दरभंगा अब पहले वाला दरभंगा नहीं रहा,यह अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सड़कों, जलनिकासी, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कार्यों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि “दरभंगा अब बिहार का दूसरा सबसे विकसित शहर बन चुका है।” पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए सरावगी ने कहा कि “2005 से पहले दरभंगा की स्थिति बदहाल थी। सड़कें टूटी थीं, अस्पतालों में दवा नहीं मिलती थी, डीएमसीएच के बेड पर मरीजों की जगह कुत्ते रहते थे। लेकिन आज वही दरभंगा, बिहार का गौरव बन चुका है।” उन्होंने बताया कि डीएमसीएच में 1462 करोड़ की लागत से 1800 बेड का नया अस्पताल निर्माणाधीन है। शहर में एलिवेटेड रोड, हराही, दिग्घी, मिर्जा खान और गंगासागर तालाबों के सौंदर्यीकरण पर 120 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही, हर घर को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना का भी जिक्र किया। समारोह में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर सराहना की। सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि “एनडीए सरकार ने दरभंगा को विकास की नई पहचान दी है। एम्स, एयरपोर्ट, तारामंडल, आईटी पार्क, और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन इसका प्रमाण हैं। आने वाले समय में मिथिला को विकसित क्षेत्र बनाना हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने दावा किया कि दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। संपूर्ण कार्यक्रम में एनडीए नेताओं ने एक सुर में कहा कि दरभंगा में “विकास, सुशासन और जनसेवा” की पहचान संजय सरावगी बन चुके हैं। जनता के भरोसे वे एक बार फिर दरभंगा नगर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। बाइट-संजय सरावगी
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 15, 2025 14:20:34
Jaipur, Rajasthan:नेटवर्क मार्केटिंग का गुणगान करते हुए करोड़ों रुपए कमाने और बड़ी-बड़ी बातें करने वाले लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने वाले बहुत कम लोग खुद को इस फील्ड में एस्टेब्लिश कर पाते हैं लेकिन अधिकतर लोग बड़ी-बड़ी बातों में फंसकर अपना कैरियर और पैसा दोनों बर्बाद कर लेते हैं। एक नेटवर्कर ने बताया कि नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए मोटिवेशनल स्पीकर्स के चंगुल में आकर कई लोग बड़े-बड़े ख्वाब देख लेते हैं। अपनी अच्छी खासी नौकरियां यह तक की सरकारी नौकरी तक छोड़कर के अपना कैरियर इस फील्ड में बनाने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देते हैं। कंपनी ज्वाइन करने के बाद उन्हें महंगे–महंगे प्रोडक्ट खरीदने और फिर उसे आगे बचने के लिए कहा जाता है। ऐसे में कई लोग लाखों रुपए प्रोडक्ट पर लगा देते हैं और फिर उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसी प्रकार से कंपनी कई बार नेटवर्कर की आईडी को ब्लॉक कर देती है जिससे उसके द्वारा कमाए गए लाखों रुपए कंपनी के ही खाते में जमा हो जाते हैं और नेटवर्कर को काफी भारी नुकसान होता है। जिन्हें इस फील्ड की नॉलेज नहीं है उन्हें बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर कंपनी ज्वाइन करवाई जाती है और फिर उनके साथ किया जाता है धोखा।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 15, 2025 14:20:23
Karauli, Rajasthan:एंकर इंट्रो - मासलपुर थाना पुलिस ने ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह मोबाइल ऐप, फोन कॉल और पर्चियों के जरिए अवैध सट्टे का कारोबार चला रहा था। पुलिस को पिछले कुछ समय से इस नेटवर्क की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। तकनीकी व मुखबिर इनपुट के आधार पर एक विशेष टीम बनाई गई और ट्रैप तैयार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल रिकॉर्ड, पर्चियों और डिजिटल भुगतान से यह साफ हुआ कि वे देर रात तक बड़े स्तर पर सट्टा संचालन में सक्रिय थे। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। थानाधिकारी बासुदेव बसवाल के अनुसार रीको एरिया मासलपुर में दबिश दी गई, जहां हरिपाल उर्फ धोनी निवासी मासलपुर को सट्टे की खाईवाली करते रंगे हाथ पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से सट्टे के पर्चे, एक एंड्रॉइड मोबाइल और 1160 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में सामने आया कि वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से दांव लगवाता था। गिरोह ऑनलाइन नंबरों पर दांव लगाकर लेन-देन डिजिटल माध्यमों से करता था। इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी नमोनारायण उर्फ नमो उर्फ फौजी मीना निवासी रोहर को करौली न्यायालय परिसर के पास से हिरासत में लिया। उसकी लोकेशन और गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई की। जांच में उसके कब्जे से भी एंड्रॉइड मोबाइल और सट्टे से जुड़े नोट्स व डिजिटल ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड मिले हैं। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के मोबाइल, कॉल डिटेल और फोन-पे जैसे प्लेटफॉर्मों पर किए गए लेनदेन की जांच की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह नेटवर्क रात 12 बजे तक ऑनलाइन पर्ची उतारता था और रकम तत्काल भेजी-पढ़ी जाती थी। दोनों आरोपियों ने कई और लोगों के नाम बताए हैं जिनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top