Back
हथियार लेकर टोल नाके पर हंगामा, CCTV फुटेज में आया आरोपी!
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर
हाथ में हथियार लेकर किया हंगामा
टोल कर्मियों को धमकाने का भी आरोप
बिनावास टोल नाके की है घटना
कापरड़ा थाने में दर्ज करवाई गई नामजद रिपॉर्ट
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jalore, Rajasthan:
जालोर जिले के भीनमाल रिको उद्योग समिति भीनमाल ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास को दृष्टिगत रखते हुए रिको क्षेत्र में स्वीकृत अंडरब्रिज के प्रस्तावित स्थान को बदलने की मांग की है।समिति ने उपखंड अधिकारी भीनमाल को ज्ञापन सौंपकर मौजूदा स्थल की समस्याओं से अवगत करवाया ।
ज्ञापन में वर्तमान में जिस स्थान पर अंडरब्रिज स्वीकृत किया गया है, वह क्षेत्र जलभराव से ग्रसित रहता है और प्रस्तावित ब्रिज का ढांचा वी आकार का होने से भारी वाहन जैसे ट्रेलर व ट्रक उसमें प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इससे क्षेत्र की तेल मिल, फ्लोर मिल, पीवीसी पाइप व ग्वार गम जैसी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ेगा।
समिति ने यह भी बताया कि वर्तमान रिको प्रवेश मार्ग पर पहले से ही तीन अस्पताल संचालित हैं और एक बहुमंजिला अस्पताल निर्माणाधीन है, ऐसे में यातायात दबाव और भी बढ़ जाएगा। अतः समिति ने अंडरब्रिज का स्थान बदलकर संजय मार्बल से रिको रेलवे फाटक (C-94) के बीच सीधा मार्ग बनाकर रानीवाड़ा रोड से जोड़ने की मांग की है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र सीधे स्टेट हाईवे-31 से जुड़ सके और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिले। इस दौरान समिति अध्यक्ष सोमाराम माली, सचिव पुराराम चौधरी और कोषाध्यक्ष सोहनलाल विश्नोई सहित कई लोग रहे उपस्थित।
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष लोकेश मिश्रा ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि जिले में कई ऐसे निजी स्कूल हैं. जो केवल 8वीं तक की मान्यता लेकर 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई करवा रहे हैं. ये स्कूल छात्रों की पढ़ाई तो खुद कराते हैं. लेकिन परीक्षा दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों से दिलवा रहे है. .जो शिक्षा विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन है.
लोकेश मिश्रा ने यह भी सवाल उठाया कि ऐसे नियम विरोधी स्कूलों को संरक्षण कौन दे रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों की मिलीभगत से ये स्कूल वर्षों से बेरोक-टोक चल रहे हैं. और शिक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि जिले में कई “एकेडमी” नामक स्कूल हैं. जिनके पास कोई वैध मान्यता नहीं है. फिर भी वे 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई संचालित कर रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए मुख्य 4 बिंदु:
1. बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की मांग
2. फर्जी तरीके से बोर्ड परीक्षाएं दिलवाने वाले स्कूलों की जांच
3. नियमों का पालन कर रहे स्कूलों को संरक्षण
4.इन अवैध स्कूलों को संरक्षण देने वालों की जांच की मांग.
एसोसिएशन ने घोषणा की कि इन सभी मुद्दों को लेकर वे मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और तत्काल जांच एवं कार्रवाई की मांग करेंगे.
बाईट___लोकेश मिश्रा, अध्यक्ष निजी स्कूल संचालक संघ अलवर
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर--TV व हाईपर
जिला--कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर--राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
स्कूल मे पानी....
इंट्रो :-बहरोड़( कोटपूतली-बहरोड़) बहरोड़ क्षेत्र के गाँव जखराना की बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिन से पानी भरा हुआ है। पिछले दो दिन से मौसम बदला हुआ है। यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के इलाकों में पानी भर गया। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के गांव जखराना की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी भर गया है।
मुख्य गेट से लेकर स्कूल परिसर तक जोहड़ के रूप में बदल गया। ऐसे में स्कूल के स्टाफ को मजबूरन बच्चों की छुट्टी करनी पड़ी। स्कूल में पानी भरने से 82 छात्रोंओ की छुट्टी होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। स्कूल के अध्यापक हवासिंह यादव ने बताया कि शिक्षा विभाग व संरपच सहित प्रशासन को पिछले वर्ष भी लिखित शिकायत देने के बावजूद भी स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा। ऐसे हालात प्रतिवर्ष बारिश के दिनों में देखने को मिलते हैं। बहरोड़ क्षेत्र में जब लगातार बारिश होती है तो सप्ताह भर की छुट्टी करनी पड़ती है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा मौखिक और लिखित रूप से अधिकारियों को सूचना दी जाती है। लेकिन उसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकलता। कमरों में भी पानी भर जाता है। कमरों में रखे हुए सामान भी खराब हो जाता है। बारिश के समय बच्चों को स्कूल में आने के लिए 2 से 3 तीन फीट पानी में से गुजरना पड़ता है, लेकिन परिसर में पानी भरने से मैंन गेट से लेकर स्कूल के कमरों तक बच्चों का पहुंच पाना मुश्किल है। पानी के भराव से शौचालय डूब गए हैं। कोई अभिभावक अपने बच्चों को ऐसी स्कूलों में नहीं भेजना चाहेगा। अभिभावकों को हमेशा बच्चों के प्रति चिंता रहती है पानी के बीच कोई अनहोनी न हो जाये.....
बाइट:--01....हवा सिंह यादव अध्यापक....
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
भीनमाल जालोर
भीनमाल, रिको क्षेत्र के पास स्थित साईं नगर कॉलोनी की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कॉलोनीवासियों ने सड़क की क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से हो रही समस्या से अवगत करवाया साथ ही जल्द मरम्मत मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि साईं नगर कॉलोनी JDA द्वारा स्वीकृत है और यहां 60 फीट चौड़ी मुख्य सड़क पूर्व में डामरीकृत थी, लेकिन वर्तमान में सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इससे स्कूल बसों व अन्य वाहनों की आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है। विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है और दुपहिया वाहन चालक आए दिन चोटिल हो रहे हैं।
सड़क रिको औद्योगिक क्षेत्र को जसवंतपुरा रोड से जोड़ती है, पूर्व में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कॉलोनीवासियों ने उप जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस मुख्य सड़क के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को शीघ्र आदेश जारी किए जाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
बाइट___01 दलपत भाटी स्थानीय निवासी
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय मे ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से एक महिला की मौत उस बक्त हो गई जब ट्रेक्टर चालक ने बिना देखे ही ट्रेक्टर को पीछे किया। जिसकी चपेट मे आने से महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला डॉक्टर को दिखा कर वापस आ रही थी तभी घर से कुछ दुरी पर यह हादसा हुआ।घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मोसरार वार्ड नंबर दो की है। महिला की पहचान खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मोसरार वार्ड नंबर दो के रहने वाले गुजो साह की पत्नी भगवनिया देवी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे महिला का देवर ने बताया की उनकी भाभी डॉक्टर से इलाज कराकर अपने घर लौट रही थी इसी दौरान वो घर से कुछ दूर पहले एक ट्रेक्टर के पीछे बैठी हुई थी। इसी क्रम मे ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को बैक किया जिसकी चपेट मे महिला आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना मे ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर समेत मौके से फरार हो गया। सुचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है।
बाइट - हीरा साब - देवर
0
Share
Report
Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - स्मार्ट मीटर के खिलाफ अभियान चला रही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज हनुमानगढ़ के विद्युत विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी की स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ माकपा का अभियान जारी रहेगा और किसी भी विद्युत कर्मचारी को स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर के खिलाफ माकपा ने आज से जिले के शहरों और गांवों में नुक्कड़ सभाएं शुरू की और माकपा का कहना है कि जब तक स्मार्ट मीटर लगाने बंद नहीं किए जाएंगे तब तक माकपा का अभियान जारी रहेगा।
0
Share
Report
Sikanderpur, Uttar Pradesh:
सिकन्दरपुर। क्षेत्र के डूहा स्थित अद्वैत शिवशक्ति परमधाम में रविवार को पांच दिवसीय अद्वैत शिवशक्ति यज्ञ एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पारंपरिक वस्त्रों में सिर पर पवित्र जल से भरे कलश धारण किए। यात्रा के दौरान पूरे मार्ग में 'हर हर महादेव', 'जय श्रीराम' जैसे जयघोषों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। यात्रा की शांति और सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने भीषण गर्मी से राहत हेतु ठंडे पानी व शरबत की व्यवस्था की।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में शराब के नशे में धुत्त युवक ने चंदोसी चौराहे की सड़क पर लेट कर ट्रैफिक जाम कर दिया , नशे में धुत्त सड़क पर लेटे युवक की वजह से काफी देर तक चौराहे पर ट्रैफिक जाम रहा , चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कार के आगे सड़क पर लेटे शराबी युवक को बमुश्किल उठाया । सड़क पर कार के आगे लेटे शराबी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के चंदोसी चौराहे का बताया जा रहा है।
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*हिन्दू-मुस्लिम , फेक नैरेटिव जैसे मुद्दों से निपटने कांग्रेस की बड़ी तैयारी*
मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में तैयार होगी लैब
कांग्रेस की लैब में होगा भाजपा के झूठ का पर्दाफाश
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में खुलेगी पब्लिक लाइब्रेरी
*फैक्ट चेक लैब, कम्युनिकेशन स्टूडियो का होगा निर्माण*
कांग्रेस का आरोप भाजपा नफरत और घृणा फैलाकर लोगों को भ्रमित करती है
हमारी लैब में फैक्ट होगा और इसका करारा जवाब देंगे
पार्टी ने विचार विभाग को दिया जिम्मा
अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का बयान
वही पब्लिक लाइब्रेरी का एक्सेस कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ आम पब्लिक के लिए भी रहेगा
लाइब्रेरी के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की तैयारी
नेहरू गांधी अंबेडकर संविधान से जुड़ी हुई किताबें लाइब्रेरी में रहेंगी
बाईट- भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष कांग्रेस विचार विभाग
0
Share
Report
New Delhi, Delhi:
इगमा प्रीमियर लीग सीजन 3 का हुआ समापन
फाइनल मैच IGMA RCB औऱ IGMA Pnjab के बिच हुआ
फाइनल के रोमांचक मुकाबले मे IGMA RCB की टीम ने 51 रन से जीत दर्ज की
साकेत स्पोर्ट्स क्लब मे खेला गया मैच
IPL के तर्ज पर साकेत स्पोर्ट्स क्लब मे IGMA Premier league season 3 का हुआ आयोजन. साउथ दिल्ली के कूल पांच टीमों ने लिया हिस्सा. IPL के तर्ज पर खेले गए इस प्रीमियर लीग के फाइनल मे IGMA RCB औऱ IGMA Punjab की टीम पहुंची. साकेत स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के ग्राउंड मे इस मैच क़ो खेला गया. जिसमे IGMA RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर मे 114 रन बनाये. बाद मे IGMA Punjab की टीम 63 रन पर ऑल आउट हो गयी औऱ 51 रन से IGMA RCB की टीम ने चमचमाती कप पर कब्जा
1
Share
Report