Back
प्रतापगढ़ में कार खाई में गिरी, दंपति और बच्चे को गंभीर चोटें!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0707ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार खाई में गिरी, दंपति और दो साल का मासूम घायल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो दिया। यह घटना गौतमेश्वर-सालमगढ़ मार्ग पर कनाड़ गांव के पास घाटी क्षेत्र में हुई। अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार दंपति और उनका दो वर्षीय मासूम बच्चा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे शिक्षिका अनीता रैदास अपने पति और बच्चे के साथ खरखड़ा स्कूल के लिए निकली थीं। रास्ते में कनाड़ गांव के आगे अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने वाहन मोड़ा, जिससे कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और पलट गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी स्थिति सामान्य है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अत्यंत संकरी और मोड़दार है, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement