Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

खाळ में बहा युवक: SDRF ने 3 घंटे में किया शव बरामद

Rajendra sharma
Jul 04, 2025 08:01:29
Kota, Rajasthan
खाळ में बहा युवक का मिला युवक का शव : खेत पर जाते समय खाळ पार कर रहा था, कोटा SDRF टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र के खणी गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई। महादेवजी मंदिर के पास खाळ पार करते समय एक युवक किसान पीरूलाल भील तेज बहाव में बह गया। पीरूलाल खेती के काम से नाले के पार गया था। वापस लौटते समय खाळ को पार करने की कोशिश में तेज बहाव की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह कोटा से बुलाई गई SDRF की टीम ने तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पीरूलाल का शव बरामद किया। शव को चेचट अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटनास्थल पर एसडीएम नेहा राठी, तहसीलदार नेहा वर्मा, उपजिला प्रमुख कृष्णगोपाल अहीर, उपप्रधान भगवत सिंह फाणदा, अलोड सरपंच दुर्गेश चोपदार और थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। चेचट थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरूवार सुबह सूचना मिली क़ि खेत से घर पर लौटते समय किसान युवक पिरुलाल खणी के खाळ क़ो पार करते समय तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन पिरुलाल का सुराग नहीं लगा। जिसके बाद शाम क़ो कोटा एसडीआरएफ टीम क़ो सूचना दी गई। शुक्रवार क़ो सुबह 6 बजे से एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 3 घंटे में युवक क़ो पत्थर के निचे से शव निकाला। जिसके बाद शव क़ो बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में तेज बहाव वाले खाळों और नालों को पार करने से बचें।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement