Back
खंडवा विधायक ने जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया!
Khandwa, Madhya Pradesh
खंडवा विधायक ने अपने निवास पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवा कर जल संरक्षण का बड़ा संदेश दिया।
एंकर...
खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने निजी निवास पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवा कर जल संरक्षण का संदेश दिया है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से छत पर आने वाला बारिश का पानी बहने के बजाय सीधा जमीन में उतरेगा। खंडवा जिले में हर घर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की शुरुआत उन्होंने अपने घर से की है।
वी ओ, खंडवा जिले ने जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करते हुए जल संचय अभियान और जल गंगा संवर्धन अभियान में देश और प्रदेश में नंबर वन स्थान हासिल किया है। इसी के चलते बारिश के पानी को हर घर की पक्की छत से जमीन में उतारने का जिला प्रशासन ने लक्ष्य रखा है। खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी अपने निवास पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवा कर जल संरक्षण का बड़ा संदेश दिया है। खंडवा विधायक ने कहा कि जल है तो कल है, पानी बचाना जल संरक्षण करना हमारे लिए हमारी पीढ़ी के लिए जरूरी है।
। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घर पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवा कर जल संरक्षण करें ।
Byte_ कंचन मुकेश तनवे विधायक खंडवा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement