Back
दुमका में मुहर्रम की शांति समिति बैठक: सुरक्षा के लिए उठाए गए कड़े कदम
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका मुहर्रम को देखते हुए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा और पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार की जॉइन्ट अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के सभी सदस्यों से आगामी मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील किया।जिसमे सभी लाइसेंस धारी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस आयोजित करने और किसी भी परिस्थिति में रूट ना बदलने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि पर्व के दौरान अगर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह सामने आती है, तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से नजदीकी थाना अथवा जिला प्रशासन को दी जाए। उपायुक्त के द्वारा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्ती करने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। किसी भी तरह की विधि व्यवस्था के समस्या की सूचना मिलने पर उसके निवारण के लिए त्वरित कारवाई करने का निर्देश दिया गया। जुलूस के दौरान लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन के द्वारा मुहर्रम के दौरान ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी इसके साथ ही शोशल मिडिया पर जिला प्रशासन की विशेष नजर होंगी। तय गाइडलाइन के अनुसार मुहर्रम मे ताजिया की लंबाई 4 मीटर से अधिक नहीं होंगी साथ ही बिजली विभाग के द्वारा यथा संभव बिजली नहीं काटी जाएगी।
BYTE:-अभिजीत सिन्हा उपायुक्त दुमका
BYTE:-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement