Back
ठेले की टक्कर से युवक की संदिग्ध मौत, दो आरोपी गिरफ्तार!
Bhilwara, Rajasthan
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
ठेले के टक्कर लगने के बाद कार सवार की संदिग्ध मौत के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार।
जहाजपुर प्याज के ठेले की टक्कर लगने के बाद कार सवार युवाक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आज कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी राजकुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कस्बा जहाजपुर मे तकिया मस्जिद के सामने एक स्वीफ्ट कार हाथ ठेले से टकरा जाने के कारण ठेले पर लगाए हुए प्याज सडक पर बिखर गए है और मौके पर काफी भीड इक्कठी हो गई है और आपसी धक्का मुक्की से एक युवक के गिर जाने के कारण सिर में चोट लगी है जिसे राजकीय अस्पताल जहाजपुर ले गए है। सूचना पर थानाधिकारी व पुलिस टीम के मौके पर पहुंची जहां एकत्रित भीड को मौके से हटाया गया व घटना के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि सिकन्दर पिता गोपाल कीर, उसके साथ उसके दोस्त दिलखुश पिता नाथूलाल कीर, दीपक पिता रतनलाल वर्मा, सीताराम पिता मोहन कीर निवासी छावनी टोक कार लेकर जहाजपुर आए थे जिनकी कार तकिया मस्जिद के सामने रईस मोहम्मद के प्याज के ठेले से टकरा जाने के कारण मौके पर उपस्थित भीड ने सीताराम पिता मोहन कीर के साथ मे धक्का मुक्की कर बल पूर्वक
खीचकर गिरा देने के कारण सीताराम कीर का सिर सडक से टकरा गया और सीताराम कीर के सिर में चोट आ गई।
घायल सीताराम को राजकीय अस्पताल जहाजपुर के डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी खाना पिता बंशी कीर जाति कीर उम्र व्यस्क निवासी जहाजपुर तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा पेशशुदा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 180/2025 धारा 189 (2),103 (1) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर मृतक की लाश का मेडीकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर अन्तिम संस्कार हेतु पारिवारिक लोगों को सुपुर्द किया गया। वारदात को अंजाम देने वालो की पहचान व गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात करने वालो की पहचान कर बाबू खां पिता अजीम खां उम्र 51 साल निवासी खोहल्ला मोहल्ला जहाजपुर व रईस मोहम्मद पिता शरीफ मोहम्मद उम्र 37 साल निवासी खोहल्ला मोहल्ला जहाजपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारदात में शामिल बाकी अभियुक्तो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के प्रयास व अग्रिम अनुसंधान जारी है।
नोट -खबर में फोटो और विडियो भेजे गए हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement