Back
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की आत्महत्या, परिवार में मातम
ADArvind Dubey
FollowJul 06, 2025 14:03:29
Lucknow, Uttar Pradesh
Arvind dubey
Sonbhdra
9415328369
Anchor: सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित हाइडिल कालोनी में एक 34 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है, जिससे परिवार और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।
Vo: चोपन थाना क्षेत्र के हाइडिल कालोनी निवासी वीरेंद्र उपाध्याय 34 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"
मृतक वीरेंद्र अपने पीछे दो मासूम बच्चों और पत्नी को छोड़ गया है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया।
परिजनों का कहना है कि युवक पिछले कुछ समय से गहरे मानसिक तनाव से जूझ रहा था। आर्थिक परेशानियों और सामाजिक उपेक्षा ने उसे इस कदर तोड़ दिया कि उसने आत्मघात जैसा भयावह कदम उठा लिया।
घर में अब सिर्फ मातम है — पत्नी की सिसकियाँ और बच्चों की मासूम निगाहें हर किसी की आंखें नम कर रही हैं। वो मासूम अभी ये भी नहीं समझ पा रहे कि उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है।
Vo: कभी अपने परिवार का सहारा रहा एक पिता, अब एक तस्वीर में कैद होकर रह गया। 34 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पीछे छूट गईं टूटी हुई यादें… बेसहारा पत्नी और दो मासूम बच्चे, जो अब हर आने-जाने वाले से सिर्फ एक सवाल करते हैं पापा कब लौटेंगे?”
पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। आँखों में आंसू, होंठों पर एक ही शब्द — “अब हमारे जीवन का क्या होगा?”
वो स्तब्ध है… क्योंकि जिस शख्स ने हर मुश्किल में उसके साथ खड़े रहने का वादा किया था, वो आज अचानक खुद ही हार गया।
और इन मासूम आंखों को देखिए… जिनमें अब भविष्य नहीं, सिर्फ खालीपन और डर है। वे अब भी दरवाज़े की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, जैसे उन्हें यकीन न हो कि उनके पापा अब कभी वापस नहीं आएंगे।
घर में खिलौने हैं, किताबें हैं… लेकिन अब हँसी नहीं है। हर कोना जैसे पूछ रहा है — क्या ज़िंदगी इतनी बेबस हो सकती है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKuldeep Singh
FollowJul 10, 2025 05:05:59Gobindpura, Punjab:
ਹਿਮਾਚਲ ਦੇ ਵਿੱਚ ਪੈ ਰਹੇ ਲਗਾਤਾਰ ਮੀਹ ਅਤੇ ਹੜਾਂ ਦੇ ਕਾਰਨ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਹਾਲਾਤ ਨਾਜੁਕ ਬਣਦੇ ਜਾ ਰਹੇ ਨੇ। ਬੀਤੀ ਰਾਤ ਤੋਂ ਲਗਾਤਾਰ ਹੋ ਰਹੀ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਨਾਲ ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਡੇਰਾਬਸੀ ਬਨੂੜ ਦੇ ਵਿੱਚ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਦਿੱਕਤਾਂ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨ ਨੂੰ ਮਜਬੂਰ ਹੋਣਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਜ਼ੀਰਕਪੁਰ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਦੇ ਦਰਮਿਆਨ ਗੁਜ਼ਰਦੇ ਘੱਗਰ ਦਰਿਆ ਤੇ ਬਣੇ ਮੁਬਾਰਕਪੁਰ ਕਾਜਵੇ ਤੋਂ ਘੱਗਰ ਦਾ ਓਵਰਫਲੋ ਪਾਣੀ ਗੁਜਰ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਕਾਜਵੇ ਦਾ ਇਸਤੇਮਾਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸੁਚੇਤ ਰਹਿਣ ਦੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ।
2
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 10, 2025 05:05:56Mumbai, Maharashtra:
MOBILE BYTR
Commodore Johnson Odakkal, Indian Navy (Retd)
भारतीय नौसेना ने हाल ही में प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट्स (जैसे INS उदयगिरि, तारागिरि, महेंद्रगिरि आदि) को शामिल करके हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और सामरिक क्षमता को मजबूत किया है। इन युद्धपोतों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये 75% स्वदेशी तकनीक से बने हैं, अत्याधुनिक हथियारों और सेंसरों से लैस हैं, और पारंपरिक एवं गैर-पारंपरिक दोनों तरह के समुद्री खतरों से निपटने में सक्षम हैं।
प्रमुख बिंदु:
INS उदयगिरि, प्रोजेक्ट 17A के तहत बना दूसरा स्टील्थ युद्धपोत, जुलाई 2025 में नौसेना को सौंपा गया। इसे बनाने में केवल 37 महीने लगे, जो एक रिकॉर्ड है।
प्रोजेक्ट 17A के तहत कुल 7 युद्धपोत बन रहे हैं, जिनमें से दो (INS नीलगिरि और INS उदयगिरि) नौसेना को मिल चुके हैं, बाकी 2026 तक शामिल हो जाएंगे।
इन युद्धपोतों में सुपरसोनिक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, 76 मिमी गन और तेज़ फायरिंग क्लोज-इन वेपन सिस्टम लगे हैं।
हर फ्रिगेट का विस्थापन लगभग 6,670 टन है, लंबाई 149 मीटर, अधिकतम गति 28 समुद्री मील और 225 कर्मियों की क्षमता है।
रणनीतिक महत्व:
हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य और नौसैनिक मौजूदगी भारत के लिए चुनौती है। चीन के पास लगभग 600 युद्धपोत हैं, जिसमें तीन एयरक्राफ्ट कैरियर और 50 सबमरीन (15 न्यूक्लियर) शामिल हैं, जबकि भारत के पास लगभग 145 युद्धपोत हैं।
चीन "स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स" रणनीति के तहत हिंद महासागर के आसपास के देशों में बंदरगाह और सैन्य आधार बना रहा है, जिससे उसकी क्षेत्रीय पकड़ मजबूत हो रही है।
भारत का 95% समुद्री व्यापार इसी क्षेत्र से होकर गुजरता है, इसलिए नौसेना की ताकत बढ़ाना देश की सुरक्षा और व्यापार के लिए जरूरी है।
आत्मनिर्भरता और रक्षा उत्पादन:
इन युद्धपोतों के निर्माण में देश की 200 से अधिक MSME कंपनियों ने भागीदारी की, जिससे रक्षा उत्पादन में भारत की स्थिति और मजबूत हुई है।
यह तेज़ स्वदेशीकरण और 2047 तक पूरी तरह आत्मनिर्भर नौसेना की दिशा में बड़ा कदम है। फिलहाल भारतीय शिपयार्डों में लगभग 60 युद्धपोत निर्माणाधीन हैं।
निष्कर्ष:
प्रोजेक्ट 17A के ये युद्धपोत न केवल भारतीय नौसेना की तकनीकी और सामरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि हिंद महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी का प्रभावी जवाब भी हैं। इससे भारत की समुद्री सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और क्षेत्रीय संतुलन को मजबूती मिलती है।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली जहांगीरपुरी थाना इलाके से 307 के मुकदमे में वांटेड नितिन उर्फ चोर के पैर में लगी गोली, आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, दो empty cartridge, एक बाइक बरामद ।
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 05:05:31Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग..
रामघाट कल्याण मार्ग पर स्टेरिंग फेल होने से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी
देर रात स्टेरिंग फेल होने के कारण श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे गड्ढे में पलटी
12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
ट्रैक्टर ट्राली में 35 श्रद्धालु सवार थे
स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद को आगे आए पुलिस को दी सूचना
घायलों को उपचार के लिए पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वृंदावन जा रहे थे श्रद्धालु
थाना अतरौली क्षेत्र के गांव अहमदपुरा की घटना
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 05:05:20Sikar, Rajasthan:
श्रीमाधोपुर सीकर
विरोध प्रदर्शन किया
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा के कार्यकर्ताओं और किसानों ने सात सूत्रीय मांगों स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक, बिजली का निजीकरण बंद करने, किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ करने, व बारिश के पानी की निकासी जैसे मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौपा।
1
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 10, 2025 05:05:02Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बेखौफ अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर बाइक सवार किराना दुकानदार को गोली मार दी है। गोली दुकानदार चुटकुला प्रसाद के पैर में लगी है।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।अपराधी घटना की अंजाम देकर मौके से फरार हो गए है।घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक के पास की है। बताया जा रहा है कि बीती रात किराना दुकानदार चुटकुला प्रसाद अपना दुकान बंद करके घर जा रहा था और थैला में पैसा रखा था तभी दो बाइक पर चार अपराधियों ने रुपए से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। जिसका आस पास के लोग और दुकानदार द्वारा विरोध किया गया। लूट मे असफल होने पर अपराधियों ने किराना दुकानदार चुटकुला प्रसाद को पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। मौजूद लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा,जहा घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है।
0
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 10, 2025 05:04:56Danapur, Bihar:
बिहार के छात्रों और छात्राओं को अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ हाईयर एजूकेशन में बी०बी०ए०, बी०सी०ए०, बी०जे०एम०सी०, एवं एम०बी.ए०, पी०जी०डी०एम०, एम०सी०ए० पाठ्यक्रम में होगा निःशुल्क नामांकन साथ मे स्टाइपेन्ड भी ।
पटना के अम्बेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन,पटना स्थित छितनावा मे मैनेजमेंट के अन्तर्गत एम०बी.ए०, पी०जी०डी०एम०, पी०जी०सी०एम०, बी०बी०ए०, तथा एम०सी०ए०, बी०सी०ए० एवं बी० जे०एम०सी० पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसके चलते अम्बेदकर इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन बिहार के मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस संस्थान के द्वारा प्रबंधन पाठ्यक्रम के छात्रों को शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्थता की गई है। साथ ही संस्थान में अत्याधुनिक डिजीटल लैब और नेटवर्किंग इवेंटस भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त कॉलेज के अनुभवी शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप से सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की जा रही है जो छात्रों को बौद्धिक विकास, कैरियर गाईसेंस और वर्कशॉप के माध्यम से अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। संस्थान में नामांकित सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत निःशुल्क नामांकन, प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधा दी जा रही है। नामांकन हेतु आवेदन पत्र के साथ पंजीयन शुल्क 1075/- जमा कर नामांकन करा सकते है। नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओ को द्वितीय वर्ष से 36000/- स्टाइपेन्ड प्रदान किया जायेगा। संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए निजी बस द्वारा यातायात की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए वाई फाई कैम्परा के साथ ही एक लाख क्षमता वाली पुस्तकों की विशाल लाइब्रेरी एवं प्ले ग्राउण्ड, एडवांस कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, सेन्ट्रलाइजड ए०सी० ऑडिटोरियम तथा स्टूडियों संचालित है। साथ ही छात्राओं हेतु परिसर में छात्रावास एवं कैन्टीन उपलब्ध है।
यह बिहार का एक मात्र संस्थान है जहाँ विद्यार्थियों के कैरियर निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए सारी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई है। संस्थान का संचालन अम्बेदकर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के द्वारा किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न कॉर्पोरेट, सस्थानों एवं निगमों में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट की व्यवस्थता सुनिश्चित की जाती है। उक्त जानकारी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. कौशल कुमार गिरि ने दिया
।BYTE कौशल गिरी निदेशक अंबेडकर इंस्टीट्यूट
वही इस संस्थान में नामांकन के लिए पहुंची छात्रों ने संस्थान की जमकर सलाह न की छात्राओं ने कहा कि बिहार के पक्षियों के लिए एक छत के नीचे यह साड़ी सुविधा मिलन आश्चर्यजनक है संस्थान के द्वारा साथ में प्लेसमेंट भी करना हम लोगों के लिए बड़ी बात है और जो लड़का लड़कियां के बीच टैलेंट है और पैसा के अभाव में नहीं पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए निशुल्क नामांकन की व्यवस्थाइस संस्थान के लिए बड़ी बात है
BYTE कौशल कुमार अध्यक्ष अंबेडकर ग्रुप
BYTE इशिका सिंह छात्र
BYTE कशिश वर्मा छात्र
BYTE सोनम जायसवाल छात्र
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 10, 2025 05:03:56Kota, Rajasthan:
KOTA
शराब के नशे में खाया युवक मोहनलाल ने कीटनाशक,
कापरेन थाना क्षेत्र के खेडया गांव में का मामला,
रात करीब 2 बजे MBS लेकर पहुंचे परिजन,
डॉक्टरों ने बताई हालत गंभीर,
इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी ,
वेंटिलेटर पर रख रखा युवक को
कापरेन थाना क्षेत्र के खेड़या दुर्जन गांव में देर रात एक युवक ने शराब के नशे में एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिसको परिजन बुधवार व गुरुवार की मध्यरात 2 बजे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित मोहनलाल पुत्र सोहनलाल मीणा ने शराब के नशे में कीटनाशक खा लिया जिसको परिजन एमबीएस अस्पताल लाये। पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके भाई ने शराब के नशे में कीटनाशक खा लिया। उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 05:03:49Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
बरसाती पानी में फंसी कार
रोडवेज बस स्टैंड, डेम के पास फंसी गाड़ी
पुलिस जवान सतपाल ने नगर परिषद के कर्मचारियो के सहयोग से
महिला को निकला बाहर
नगर परिषद के टैक्टर से महिला को लाया गया सुरक्षित स्थान पर
एंकर
सीकर जिले के फतेहपुर में तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज बस स्टैंड के डेम के पास मंडावा की तरफ जाने वाली अंडर पास सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। बस स्टेंड के पास एक कार बरसाती पानी में फंस गई। कार में सवार महिला बाहर नहीं निकल पा रही थी। मौके पर मौजूद पुलिस जवान सतपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद ली।नगर परिषद का ट्रैक्टर मौके पर बुलवाया गया और सतपाल ने महिला को कार से बाहर निकाला। पानी के तेज बहाव के बीच सतपाल और कर्मचारियों ने महिला को सुरक्षित ट्रैक्टर तक पहुंचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। लोगो ने फतेहपुर नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल निकासी की सही व्यवस्था होती, तो यह स्थिति ही नहीं बनती। बारिश के साथ ही फतेहपुर की व्यवस्थाएं चौपट हो जाती है।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 10, 2025 05:03:28Kota, Rajasthan:
एंकर -बूंदी में युवक के सिर में चोटी व माथे पर तिलक लगाने पर बदमाशों ने युवक के चाकू मार दिए गम्भीर हालत में उसे एमबीएस अस्पताल कोटा में भर्ती करवाया गया है। घायल मोहित सैनी पुत्र खेमराज सैनी ने गुरुवार सुबह 8 बजे बताया कि वह बूंदी में प्याऊ पर पानी पिलाता है समुदाय विशेष के युवक ने उसे बुधवार देर रात को बिना किसी कारण के चाकू मार दिए। घायल ने बताया कि युवक उज़के सिर की चोटी व तिलक लगाने से नाराज था।उसने यह नही रखने को कहा था। घायल अवस्था मे उसे एमबीएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।
3
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 05:03:18Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम में देर शाम शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने साइबर सिटी गुरुग्राम को पानी-पानी कर दिया है। दो घंटे तक लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में भीषण जलभराव देखने को मिल रहा है, जिसने प्रशासन और सरकार के मानसून से निपटने के दावों की पोल खोल दी है।शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे एमजी रोड, साइबर हब, नरसिंहपुर, सेक्टर 29, 31, 38,40, 44, 50, 51,55, 56 और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड सहित ओल्ड गुड़गांव के कई इलाकों में तो घुटनों तक पानी भर गया है। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। कई गाड़ियां पानी में फंस गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
2
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 10, 2025 05:02:58Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-10-7-25
Slug-Accident
Anchor-ट्रक एवं पिकअप की टक्कर में पिकअप ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से जख्मी।
Vo-बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग में बाजा मोड़ के कुमरगढ़िया पुल के समीप गुरुवार सुबज्ञ8.30बजे ट्रक एवं पिकअप की टक्कर हो गई । इस टक्कर में पिकअप सवार ड्राइवर और खलासी घायल हो गया। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर फूलीडूमर प्रखंड अंतर्गत सादपुर निवासी मोहम्मद मुजफ्फर एवं खलासी मोहम्मद जफर को उपचार हेतु रेफरल अस्पताल लाया। जहां उपस्थित चिकित्सक के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के दूसरी ओर कच्ची जमीन पर चला गया। खलासी मोहम्मद जफर ने बताया कि वे लोग अपने घर से अमरपुर बाजार आ रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया। इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों ड्राइवर खलासी को खतरे से बाहर बताया।
Byite-
Report-Birendra banka
2
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 10, 2025 05:02:49Ranchi, Jharkhand:
झारखंड प्रदेश कांग्रेस खुद को राज्य में मजबूत करने की कवायत में जुटा है जिसे लेकर कांग्रेस के प्रभारी का लगातार झारखंड दौरा चल रहा है। पार्टी को बूथ से लेकर राज्य स्तर पर मजबूत करने की जिम्मेवारी तमाम मंत्री और विधायकों को दी गई है। संगठन सृजन के तहत मिली जिम्मेदारियां का कांग्रेस रिव्यू भी करेगी। संगठन को सशक्त करने की कांग्रेस की इन कोशिशें पर विपक्ष के तेवर हमलावर हैं
संगठन की मजबूती प्रदेश कांग्रेस की प्राथमिकताएं हैं जिसे लेकर पार्टी लगातार कार्य कर रहीहै। आज कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने विधायकों और पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक बुलाई है। झारखंड के विभिन्न इश्यूज पर इस बैठक में चर्चा होगी।
बाइट....किशोर शाहदेव,कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता
कांग्रेस के संगठन सृजन और लगातार चौराहे विभिन्न कार्यक्रमों पर चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को निशाने पर लिया है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस का मजबूत होना झारखंड मुक्ति मोर्चा को खल रहा है। जिस वजह से कांग्रेस भी प्रेशर में है इसीलिए प्रभारी के कार्यक्रम को भी जाकर मुक्ति मोर्चा के दबाव में आने की वजह से रद्द किया गया
बाइट....प्रदीप सिन्हा,बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि कांग्रेस झारखंड में उनके सहयोगी है और उनकी मजबूत होने से क्या एतराज होगा कांग्रेस की मजबूती से भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रहा है।
बाइट....मनोज पांडे,jmm
धीरज ठाकुर जी मीडिया रांची
0
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 10, 2025 05:02:37Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले के बावा मोहतरा मे स्कूली बच्चों के साथ चक्काजाम करना भारी पड़ गया है जहबेमेतरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे के द्वारा 22 ग्राणीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है...गौरलतब है की ग्रामीण बाबामोहतरा के शासकीय विद्यालय में अस्थाई केंद्रीय विद्यालय के संचालन का विरोध कर रहे थे और पहले स्कूल के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया फिर बाद मे नेशनल हाईवे मे बच्चो के द्वारा चक्काजाम कर दिया गया था ..मामले में बावा मोहतरा के 22 ग्रामीण सहित अन्य के खिलाफ हुआ FIR दर्ज बीएनएस 191(1) 132, 126(1)धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
0
Share
Report
NSNeeraj Sharma
FollowJul 10, 2025 05:02:27Delhi, Delhi:
दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एटीएस की टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
जहांगीरपुरी थाना इलाके की शाह आलम रोड पर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
जहांगीरपुरी थाना इलाके से 307 के मुकदमे में वांटेड नितिन उर्फ चोर के पैर में लगी गोली
एटीएस के ईस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब इंस्पेक्टर रवि की टीम और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल डोली के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में एटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर किए दो राउंड फायर
जवाबी कार्यवाही मे नितिन उर्फ चोर के पैर में लगी गोली
आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल एक देसी कट्टा किया बरामद
0
Share
Report