Back
योगी: कलम और तलवार से ही समाज-राज्य की व्यवस्था चलती है
AAAkshay Anand
Sept 10, 2025 00:45:16
Noida, Uttar Pradesh
कलम और तलवार के समन्वय से ही चलती है समाज व राष्ट्र की व्यवस्था : सीएम योगी
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 05:32:53Noida, Uttar Pradesh:
\BRep- Neetu Jha\B\BZDN_DEL_CM_REKHA_PROG_TU Feed Id\B
CM रेखा गुप्ता: हम सब जानते हैं इहबास हमारे पूरे भारत और एशिया का बहुत बड़ा सेंटर है
जहां नूर प्रॉब्लम्स को देख जाता है
नॉर्थ ऐसा का एक बड़ा सेंटर
जहां दर्जन की ढाई तीन हजार ओपीडी होती
अफसोस है कि पिछली सरकारों ने इतनी बड़ी एसेट का कभी देखरेख नहीं किया
आज मेरा यहां आना है
यहां 2012 के बाद से यहां MRI की मशीनों नहीं है
एक भी सीटी स्कैन नहीं है
XRAY और अल्ट्रासाउंड लिमिट मात्र में है
यह दिल्ली सरकार की इतनी बड़ी एसेट है
जो दिल्ली NCR और देश के लोगों को इलाज देती है
हमे उसको रिसीव करने की जरूरत है
हम इहबास को नया बनाएंगे
यहां जितनी मशीनों की जरूरत है यह सारी सुविधाएं हम इसी फाइनेंशियल साल देंगे
हजारों मरीज यहां लाइन में हैं
कई लोगों की जरूरतें यहां से पूरी होती है
पिछली सरकार नए बनाने में दौड़ रही थी
जिसमें कई करप्शन के चार्ज लगे
उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में एक मशीन इसके लिए खरीदे नहीं
मैं यहां से सभी को कहना चाहती हूं
जल्द से जल्द यहां की मशीनरी को पूरा किया जाएगा
नया OPD बनाया जाएगा
लापरवाही की जो बात है, जिन परिस्थितियों में यहां डॉक्टर काम कर रहे वह देवतुल्य है
बिना MRI के डॉक्टर बेचारा क्या करेगा
मैं यहां की टीम को बिल्कुल कसूरवार नहीं ठहरा सकती
मैने यहां की टीम को विश्वास दिलाया कि हम सरकार की तरफ से पहली प्रिय
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 10, 2025 05:32:43Churu, Rajasthan:
चूरू CHURUविधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
सादुलपुर। NH 52 पर एक बिल्डिंग में लगी आग,
एक व्यक्ति जिंदा जलने से हुई मौत, एक हुआ घायल,
दुकानों में बताया जा रहा है केमिकल और बायोडीजल,
अज्ञात कारणों के चलते लगी आग,
आग ने विकराल रूप किया धारण,
गांव श्योपुरा ढाणी के पास की है घटना,
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर घटना का किया निरीक्षण,
आग लगाने से आस पास के लोगों में मची अफर तफरी,
जेसीबी मशीन से बिल्डिंग में बनी दो दुकानों को बीच में से तोड़कर और फायर ब्रिगेड से आग पर पाया काबू,
fsl टीम भी पहुंची मौके पर।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 05:32:35Noida, Uttar Pradesh:
कानपुर (उत्तर प्रदेश): गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
0
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 10, 2025 05:32:15Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place --पखांजूर
एंकर,
परलकोट परिवहन संघ पखांजूर ने बांस ढुलाई के काम में 60 फीसदी की हिस्सेदारी की मांग को लेकर एसडीएम को आवेदन सौंपा।संघ का आरोप है कि राजनांदगांव के व्यापारी राजेश खंडेलवाल जो बांदे रेंज के बांस डिपो से बांस खरीद रहे हैं। पहले हुए समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं और परिवहन का काम खुद ही कर रहे हैं।
आवेदन में कहा गया है कि कुछ साल पहले एक बैठक में यह तय हुआ था कि बांस परिवहन के काम में मालिक को 40 प्रतिशत और परलकोट परिवहन संघ पखांजूर को 60 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलेगी, लेकिन पिछले 2-3 सालों से बांस की कटाई कम होने के कारण ठेकेदार ही सारा ढुलाई का काम कर रहे थे।अब जब कटाई का काम फिर से शुरू हुआ है, तो ठेकेदार राजेश खंडेलवाल परलकोट परिवहन संघ पखांजूर को उनका हक नहीं दे रहे हैं।जिससे संघ को नुकसान उठाना पड़ रहा हैँ।संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे परलकोट क्षेत्र से बांस की ढुलाई नहीं होने देंगे।
बाईट 01 गोपाल कुंडू, उपाध्यक्ष परलकोट परिवहन संघ पखांजूर
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 10, 2025 05:31:27Morena, Madhya Pradesh:
एंकर,,, ग्वालियर में शातिर चोरों ने मॉल के बाहर खड़ी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.वीडियो में दो चोरों में से एक चोर बाइक का लॉक तोड़ते, वहीं दूसरा चोर आसपास निकलने वाले लोगों पर निगाह रखे नजर आ रहा है। इस दौरान काफी वाहन चालक भी गुजर रहे थे, लेकिन बेखौफ दोनों चोर बिना किसी के डर के बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा कर ले जाते हैँ।
घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र की है 2 दिन पहले 7 सितंबर की रात करीब 10 बजे शब्द प्रताप आश्रम स्थित रवि दास नगर में रहने वाले लक्ष्मण झा गुरुद्वारे के पास स्थित दीनदयाल मॉल में कुछ सामान खरीदने आया था और अपनी टीवीएस विक्टर बाइक (MP07 ZK 0955) को मॉल के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया था।रात लगभग 10:45 बजे दो चोर पैदल वहां पहुंचे और बाइक का लॉक तोड़कर उसे चुरा ले गए। खरीदारी करने के बाद जब बाइक का मालिक डीडी मॉल से बाहर आया तो बाइक गायब मिली।जिसकी शिकायत बाइक मलिक ने थाने पहुंचकर की थी, पुलिस ने जांच के बाद और डीडी मॉल में लगे CCTV फुटेज के आधार पर बाइक चुराने वाले दोनों के खिलाफ मंगलवार रात को मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। सीएसपी रॉबिन जैन का कहना है कि बाइक चुराते चोरों के CCTV फुटेज और बाइक मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाईट - रॉबिन जैन, सीएसपी इंदरगंज सर्किल
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 10, 2025 05:31:15Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र व अरावली विहार थाना क्षेत्र से दो स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई. दोनों परिवादियों ने मंगलवार को थानों में रिपोर्ट दी है. एक परिवादी रोड नंबर 2 स्थित AXIS बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. वही दूसरा ICICI बैंक में पर्सनल लोन और होम लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत है.
AXIS बैंक के मैनेजर सद्दाम हुसैन ने बताया कि वह बसंत विहार में सोमवार दोपहर एक्टिविटी के लिए गया था. बसंत विहार के गार्डन में कुछ लोग घूम रहे थे. बातचीत करने लग गया. 15 मिनट बाद आकर देखा तो 2022 मॉडल स्प्लेंडर प्लस बाइक गायब थी. जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया. आसपास के घरों में सीसीटीवी भी देखा लेकिन नहीं मिला. मंगलवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ICICI बैंक के लोन डिपार्टमेंट में काम करने वाले धर्मपाल यादव ने बताया कि सोमवार शाम को स्कीम 8 स्थित ब्रांच में आया था. 10 मिनट के काम को फ्री करके जैसे ही बाहर आया. तो 2025 मॉडल स्प्लेंडर प्लस बाइक गायब थी. सीसीटीवी देखा तो दो युवक एक बाइक पर आते दिखे. एक युवक बाइक को दूर लेकर खड़ा हो गया .और दूसरा आया और महज 10 सेकंड में बाइक का लॉक तोड़कर ले गया. तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को अरावली विहार थाने में दर्ज कराई है.
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 10, 2025 05:31:050
Report
DSDevendra Singh
FollowSept 10, 2025 05:30:55Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
भरतपुर रेंज में हैड कांस्टेबिल से एएसआई आउटडोर परीक्षा आयोजित,परीक्षा के बाद रेंज आईजी कैलाश विश्नोई ने किया परिणाम घोषित,भरतपुर जिले में 160 में से 152 बने एएसआई 4 जनों के लिफाफे रखे गए बंद,वहीं सवाई माधोपुर में 77 रिक्त पदों पर 77 बने एएसआई,
धौलपुर में 67 पद वहीं करौली की 82 पद रिक्त,धौलपुर व करौली का आज 12 बजे इंटरव्यू के बाद परिणाम किया जावेगा जारी,पद्दोन्नति बोर्ड के चेयरमैन रेंज आईजी कैलाश विश्नोई,जबकि भरतपुर, धौलपुर,करौली ,सवाई माधोपुर जिले के एसपी सदस्य,वहीं आईपीएस मनीष कुमार भी बोर्ड के सदस्य,भरतपुर रेंज में कुल 386 हैड कांस्टेबिल बनेंगे एएसआई, इससे भरतपुर रेंज में आईओ की समस्या होगी दूर,
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 10, 2025 05:30:46Bihar:
समस्तीपुर में साउंड गोदाम में 20 लाख की चोरी ।35 महंगे एम्प्लीफायर ले गए चोर ।चोरों ने सीसीटीवी की पहले तार काटी फिर दिया घटना को अंजाम ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत वार्ड संख्या-6 स्थित मलहटोली में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जहां चोरों ने साउंड सिस्टम संचालक डीके डालवी साउंड के गोदाम की पिछली दीवार में सेंध काटकर करीब 20 लाख रुपये मूल्य की 35 साउंड मशीन (अंम्प्लीफायर) चोरी कर ली ।
चोरों ने चोरी करने से पहले गोदाम का सीसीटीवी वायर काट दिया और डीवीआर भी साथ ले गए।
घटना जानकारी सुबह गोदाम मालूम चला ।गोदाम संचालक राजेश पंडित
ने बताया कि बगल में जन्मदिन की पार्टी में देर रात तक गाना-बजाना और शोरगुल चलता रहा, जिसकी वजह से चोरी की भनक नहीं लग सकी।संचालक ने शक जताया है कि इसमें अपने ही कर्मी है क्योंकि गोदाम और मशीनों से जुड़ी जानकारी सिर्फ स्टाफ को ही थी। उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने खराब मशीनें वहीं छोड़ दीं, जबकि कीमती उपकरण उठा ले गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में तलाशी शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है।
बाइट : राजेश पंडित ,साउंड गोदाम संचालक
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 05:30:34Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: KIRAN KUMAR CHAMALA (CONGRESS) ON NDA VICE PRESIDENTIAL CANDIDATE & MAHARASHTRA GOVERNOR CP RADHAKRISHNAN ELECTED /PM NARENDRA MODI/ NEPAL SITUATION
0
Report
FWFAROOQ WANI
FollowSept 10, 2025 05:30:27Srinagar, :
*हिजबुल आतंकवादी भागने का मामला: दक्षिण कश्मीर में एसआईए की छापेमारी जारी*
जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जाँच एजेंसी बुधवार को एक आतंकवादी के भागने के मामले में दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा और बिजबेहरा में छापेमारी कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि एसआईए की टीम पुलिस के साथ अवंतीपोरा और बिजबेहरा में दो जगहों पर छापेमारी कर रही है।
हिजबुल आतंकवादी अमीन बाबा के भागने से जुड़े एक मामले में ये छापेमारी की जा रही है।
इस खबर के लिखे जाने तक किसी भी गिरफ्तारी या बरामदगी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 10, 2025 05:30:19Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MANISH TEWARI (CONGRESS) ON US TARIFFS/ PM NARENDRA MODI’S STATEMENT/ HIS STATEMENT/ NEPAL PROTEST/ PM NARENDRA MODI ANNOUNCES RS 1,600 CRORE AID FOR FLOOD IN PUNJAB
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 10, 2025 05:30:120
Report
TSTripurari Sharan
FollowSept 10, 2025 05:19:30Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - बिहार में महिलाओं को रोजगार के लिए दी जाने वाली सहायता राशि से महिलाओं में खासा उत्साह है सीतामढ़ी में जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं 10 हजार रुपए की सहायता राशि लेने के लिए अपना अपना फॉर्म अपलाई कर रही इसको लेकर प्रत्येक पंचायत में शिविर लगा कर प्रक्रिया पूरी की जा रही है
नीतीश सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए की गई घोषणा से महिलाएं काफी उत्साहित है। इस बाबत जी मीडिया की टीम से महिलाओं ने नीतीश कुमार के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि नीतीश सरकार आर्थिक मदद तो दे रही है लेकिन गरीब परिवार के बच्चों के भविष्य के लिए निजी स्कूल की तरह सरकारी स्कूल की भी व्यवस्था कराई जाए ताकि बच्चों का भविष्य उज्वल हो सके ।
बाइट महिलाएं 3
7
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 10, 2025 05:19:18Noida, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश | मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के स्वागत के लिए वाराणसी पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री 11 सितंबर को वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
2
Report