Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

महिला जिला अस्पताल बना जंग का मैदान, डॉक्टर-आशा भिड़ंत वायरल

RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 27, 2025 06:16:26
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --महिला जिला अस्पताल बना जंग का मैदान रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर ---मेडिकल कलेज से संबद्ध जिला महिला अस्पताल में अभी तक तो मरीजों के साथ बदसलुकी के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन यहां डॉक्टर और आशा कार्यकत्री के बीच हाई भोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।आशा कार्यकत्री और महिला डॉक्टर दोनों में देखते ही देखते बोलचाल मारपीट में बदल गई। आशा ने रेडियोलाजिस्ट डॉक्टर पर 200 रुपये मांगने का आरोप लगाया। उधर महिला डॉक्टर की करतूत वीडियो मे कैद करने वाली आशा कार्यकत्री का महिला डॉक्टर ने फोन तोड़ डाला। वीओ --संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं ने आशा के स्वथ मारपीट के विरोध में शुक्रवार को अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आशा सरिता, गांव सुल्तानपुर टप्पा के अपने मरीज -काजल, बुशरा का अल्ट्रासाउंड कराने जिला महिला अस्पताल आई थी। आशा सरिता ने आरोप लगाया कि वह पिछले चार -पांच दिन से मरीज को लेकर आ रही है। डॉक्टर रोजाना यह कह देती हैं कि कल आना। कल भी लाइन में लगी तो फिर आने के लिए कहा। बाद में उन्होंने पर्ची लेने शुरू कर दी। आशा से नई पर्ची लाने के लिए कहा। आशा ने कहा कि नई पर्ची लेकर आने के बाद डॉक्टर 200 रुपये मांगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आशा ज्योति ने वीडियो, बनाई तो अल्ट्रासाउंड स्टॉफ ने उनके साथ मारपीट की। और महिला डॉक्टर ज्योति बालियांन ने आशा का मोबाइल फोन तोड़ डाला। बाइट --बेबी देवी जिला अध्यक्ष आशा कार्यकत्री संघ महिला जिला अस्पताल की CMS प्रभा रानी के राज मे महिला जिला अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए कम विवादों मे ज्यादा रहता है महिला जिला अस्पताल मे आये दिन मरीजों के साथ बदसलुकी की खबरें आती रहती है। महिला जिला अस्पताल मे मारपीट का वीडियो वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो मे फोन तोड़ने पर आशा ने जड़ा थप्पड़ वीडियों में डॉक्टर मोबाइल तोड़ते हुए दिखाई रही है। इसके बाद आशा ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा। देखते ही देखते डॉक्टर और आशा के बीच जमकर मारपीट हुई इस एक वीडियो वायरल हो रही है। इस संबंध में हॉ ज्योति बालिपान का कहना है कि अल्ट्रासाउंड कक्ष मे आशा बिना नंबर के ही अपने मरीज का आट्रासाउंड करने का दबाव बना रही थी। मना किया तो आशा ने अभद्रता की।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 27, 2025 07:46:43
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत सेंती हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक श्रमदान आयोजित हुआ। इस दौरान नालों-नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई और कचरा हटाने का कार्य किया गया। जनसमूह को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, सोर्स सेग्रीगेशन और होम कम्पोस्टिंग के लिए जागरूक किया गया। नगर परिषद, MSRGY कार्मिक, स्वयं सहायता समूह और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सद्भावना केंद्रों पर अनुपयोगी वस्तुएं वितरित की गईं। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और नवरात्र महोत्सव को क्लीन-ग्रीन उत्सव बनाने का संदेश दिया गया।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 27, 2025 07:46:23
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर 71 वे वन प्राणी सप्ताह के तहत वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षक और हाथी समय तमाम जानवर संरक्षक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया जाएगा, 16 किलोमीटर दौड़ में हजारों लोग शामिल होकर पर्यावरण संरक्षक और वन में रहने वाले जानवरों को संरक्षण करने के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे, जमशेदपुर वन प्रमंडल एवं टाटा स्टील जुलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान मे आगामी 5 अक्टूबर को रन फ़ॉर गजराज नमाक दलमा मेराथन का आयोजन किया जा रहा हैँ, 16 किलोमीटर लम्बा इस मेराथन दौड़ का आयोजन शहरबेड़ा स्थित फुटबाल मैदान से शुरू होगा जो दलमा पहाड़ के तराई इलाकों से होते हुए वापस फुटबाल मैदान मे आकर समाप्त होगा, जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी, इसमें प्रथम पांच विजेताओं को नगद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जायेगा, हथियों के संरक्षण के सन्देश को लेकर यह दौड़ निकाली जाएगी, 71 वें वन्य प्राणी सप्ताह मानाने के क्रम मे इसका आयोजन किया जा रहा हैँ, जिले के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने कहा की वनों एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु ज्यादा से ज्यादा लोग इस मेराथन दौड़ मे जुड़े और इस प्रयास को सफलता प्रदान करें l 1--- सबा आलम, डीएफओ, वन विभाग जमशेदपुर l 2-- दिलीप सिंह, रेंजर दलमा, वन विभाग l
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 07:46:06
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_CAMP_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर, योजनाओं का लाभ मिला ग्रामीणों को एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मोहेड़ा और कोदीनेरा में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही लाभ वितरित किए। विकास अधिकारी राकेश कुमार निनामा और नायब तहसीलदार कचरूलाल मालवीय ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। शिविर में ग्रामीणों को पट्टा वितरण, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी, नरेगा जॉब कार्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कई विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 07:45:58
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - राजस्थान सहित गुजरात व एमपी में कई शहरों में जलेंगे डूंगरपुर में बने रावण, बांसड समाज जुटा पुतले बनाने में एंकर इंट्रो - प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के बांसड समाज के लोगो द्वारा बनाए गए रावण का राजस्थान सहित गुजरात और एमपी में दहन होगा | इस वर्ष बांसड समाज को रावण बनाने के कई ऑर्डर मिले है | जिसके तहत बांसड समाज के लोगो द्वारा रावण के पुतले को अंतिम रूप देने में लगे है | वही डूंगरपुर में विजयादशमी पर लक्ष्मण मैदान में 41 फीट के रावण व उसके परिवार का दहन होगा | बॉडी- बांस को अपने औजारों से आकार देते हुए हर प्रकार के दैनिक उपयोगी सामान बनाने में माहिर बांसड़ समाज पिछले 200 सालों से रावण और उसके परिवार के पुतले बना रहे हैं। पुतले कम खर्चीले, पर्यावरण के लिए लाभकारी और सुंदर आकर्षक बनाए जाते है। इस बार करीब 20 से ज्यादा शहरों में डूंगरपुर के कारीगर रावण के पुतले बना रहे हैं। यहां के कारीगरों द्वारा बनाए गए रावण परिवार के पुतले राजस्थान सहित समीपवर्ती गुजरात व एमपी राज्य के कई शहरों, कस्बों में दशहरे के दिन आतिशी दहन के साथ जलेंगे। पुतलों का निर्माण करना यहां के बांसड़ समाज का पुश्तैनी पेशा है। यू जुटता है समाज बांसड़ समाज के कुछ लोगों ने दशकों पूर्व बांस की छाबड़ियां, टोकरे बनाने व बांस बेचने के पारंपरिक काम के साथ ही रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले बनाने का काम भी शुरु किया था। यह काम ऐसा फला फूला कि अब परिवारों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। यह परिवार पुतलों का कुछ भाग यहां तैयार कर निर्धारित स्थान पर ले जाकर पुतलों का पूरा ढांचा तैयार किया जाता है। बांसड समाज के करीब 100 परिवारों मुखिया से लेकर बच्चे तक इसमें जुटते है। बांसड़ समाज के युवा बांस की लकड़ी, कागज और आटे की लेई का इस्तेमाल करके पुतले बनाते हैं। इस प्रक्रिया में, सबसे पहले बांस से पुतले का ढांचा तैयार किया जाता है। इसके बाद, आटे की लेई से कागज को चिपकाकर पुतले को आकार दिया जाता है। एक पुतले को बनाने में लगभग पांच दिन का समय लगता है, और हर युवा एक महीने में 6-7 पुतले तैयार कर लेता है। एक पुतले से लगभग 5,000 से 6,000 की कमाई होती है। इस तरह, दशहरा के सीजन में एक युवा 20,000 से 25,000 रुपए तक कमा लेता है। डूंगरपुर में इस वर्ष 41 फीट ऊंचे रावण का दहन डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से इस बार शहर के लक्ष्मण मैदान में 41 फीट ऊँचे रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया जाएगा | इन पुतलो का निर्माण भी बांसड समाज के युवा कर रहे है | पिछली बार रावण व उसके परिवार के पुतलो की ऊंचाई 30 फीट थी इस बार करीब 11 फीट पुतलो का कद बढाया गया है | बाईट-1 बाबूसिंह बांसड बाईट-2 बाबूसिंह बांसड बांसड़ समाज के हर युवा रावण बनाने के काम के लिए देशभर के अलग-अलग शहर और कस्बों में भी जाता है। ऐसे में अपने रावण से मिलने वाली आय का 10 प्रतिशत हिस्सा बाबा रामदेव मंदिर के लिए देने का प्रावधान है। इसके साथ ही डूंगरपुर नगर परिषद का ठेका भी हर बार रोटेशन पद्वति से अलग-अलग परिवार को मिलता है। रावण निर्माण से होने वाली आय के 10 प्रतिशत हिस्से से बाबा रामदेव मंदिर के माध्यम से उत्सव बनाया जाता है। इसके साथ ही समाज के विकास में काम आता है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 27, 2025 07:45:09
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2709ZTJALG FORMER PRESIDENT PRATIBHA PATIL Assigned by - Date- 27-09-25 File _VDO6 Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांचे दोघं सखे भाचे राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांच्यासह त्यांच्या भावांच्या नावे असलेली जमीन धुळ्याचे मंत्री जयकुमार रावल यांनी बळकावल्याचा गंभीर आरोप प्रतिभा पाटील यांचे कुटुंबीयांनी पत्रकार परिषद घेऊन केला आहे.. धुळे जिल्ह्यातील शिरपूर तालुक्यात माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील तसेच त्यांच्या भावांच्या नावावर असलेली तब्बल 33 एकर जमीन आहे... या जमिनीवर ताबा मिळवण्या संदर्भात मंत्री जयकुमार रावल यांनी न्यायालयात दावा दाखल केला होता मात्र न्यायालयाने त्यांच्याविरोधात निकाल देत जमिनीचे मालक असलेल्या माजी राष्ट्रपती प्रतिभाताई पाटील तसेच त्यांच्या भावांना ताबा देण्याचा निकाल दिला आहे या जमिनीवर मंत्री जयकुमार रावल यांच्यासह त्यांच्या कुटुंबीयांनी ताबा मिळवला असून जमीन बळकावली असा आरोप माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांचे भाचे यांनी केला आहे. या जमिनीचा ताबा देणे संदर्भात दोंडाईचा तसेच धुळे न्यायालयाने निकाल दिला असताना देखील मंत्री जयकुमार रावल सत्तेचा दुरुपयोग करून ताबा देत नसल्याचा आरोप माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांच्या कुटुंबियांकडून करण्यात आला आहे. न्यायालयाचे आदेश असल्याने कोर्टाचे बिलीप यांच्या माध्यमातून जमिनीचा ताबा घेण्यासाठी गेले असता, यावेळी मंत्री जयकुमार रावल यांच्या लोकांनी कोर्टाचे बिलीप तसेच आम्हाला हुसकावून लावले असा आरोप देखील करण्यात आला आहे.. माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांच्या कुटुंबासोबतच असा प्रकार घडत असेल तर इतरांचे काय अशा सवाल देखील कुटुंबियांनी उपस्थित केला आहे न्यायालयाच्या आदेशानुसार कायदेशीर पद्धतीने या जमिनीचा ताबा मिळावा अशी मागणी माजी राष्ट्रपती प्रतिपदा पाटील यांच्या कुटुंबीयांकडून करण्यात आली आहे.. माजी राष्ट्रपती प्रतिभा पाटील यांचे भाऊ तसेच त्यांचे भाचे यांनी आज पत्रकार परिषद घेऊन या प्रकरणाबद्दल मंत्री जयकुमार रावल यांच्यासह त्यांच्या कुटुंबावर गंभीर आरोप केले आहेत.. हिंदी मराठी बाईट.. बाईट _उदय पाटील.. (सफेद शर्ट) बाईट _किशोर पाटील (साधू ड्रेस मध्ये)
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 27, 2025 07:36:14
Noida, Uttar Pradesh:रिपोर्ट आनंद विहार आज दिनांक 26/09/25 को आनंद विहार टर्मिनल पर गाड़ी संख्या 15558 (आनंद विहार - दरभंगा) अमृत भारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म 02 से 15.10 बजे प्रस्थान की। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा गाड़ी को पास कराया जा रहा था तभी एक महिला ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया और इसी दौरान प्लेटफॉर्म व गाड़ी के बीच में आकर नीचे लाइनों में गिर गई। RPF staff महिला को प्लेटफार्म की दीवार के साथ चिपके रहने के लिए सजग किया।इसी दौरान किसी यात्री द्वारा एसीपी की गई। RPF स्टाफ व अन्य यात्री द्वारा महिला को बाहर निकाल कर पूछताछ की तो अंदरूनी चोट लगना बताया व अपनी सीट कोच संख्या S-8 मे 12 नम्बर Pnr no 2139269668 ex ANVT to RXL तक होना बताया तथा साथी महिला का नाम सुनीता बताया जिसे एम्बुलेंस no RJ 11 PA 4056 द्वारा G. T.B हॉस्पिटल उपचार हेतु GRP को सूचना देने के बाद भिजवाया गया। महिला यात्री का नाम राधा कुमारी प्रसाई पुत्री तेज बहादुर उम्र 37 निवासी सलोही कर्माया जिला सलोही (नेपाल)
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 27, 2025 07:35:45
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 27, 2025 07:35:31
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep - NEETU JHA\B \B \B \Bबांसुरी स्वराज सांसद , बीजेपी \B इस फुटओवर ब्रिज की मांग पिछले 30 साल से हो रही है लेकिन पिछली सरकार ने इसकी कभी सुध नहीं ली बार बार इसकी मांग को सरकार के सामने रखा था लेकिन दिल्ली में सरकार बदलने के बाद आखिर ये मांग अब पूरी हुई है इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान भी लिया था चार करोड़ की लागत से ये 6 महीने से पूरा हो जाएगा \Bपरवेश वर्मा , मंत्री दिल्ली सरकार \B 30 साल से सेना मांग करती रही दिल्ली में पिछले 27 साल से दूसरी सरकार थी लेकिन अब इसके लिए मौजूदा सीएम से मिले तो उन्होंने बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और इस प्रोजेक्ट के लिए सहमति दे दी पिछली सरकार ने सेना के एक पुल के लिए पैसे नहीं दिए ,अपने शीश महल के लिए करोड़ों रुपए लगा दिए \Bरेखा गुप्ता सीएम दिल्ली\B सीएम रेखा गुप्ता का पिछले सरकार पर हमला सत्ता में वो लोग पहले बैठे थे जो सेना से ही सवाल करते थे पिछले सरकार विदेशी आक्रांताओं के तौर पर काम करते थे सेना के लिए एक फुटओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होने दिया जब मेरे सामने ये मामला आया मुझे एक पल नहीं लगा ये फैसला लेने में की फुटओवर ब्रिज बनना है मैने इसके लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए थे पिछले सरकार विदेशी आक्रांताओं के रूप में काम कर रहे थे इस देश की नागरिक होने के नाते कहती हूं मेरे जीवन सेना के लिए काम आए दिल्ली कैंट में सेना की कोई भी समस्या हो उसे दूर करने के लिए हम तैयार है सेवा पखवाड़े के तहत रोजाना कई योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं जल्दी फुटओवर ब्रिज का निर्माण कर दिया जाएगा
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Sept 27, 2025 07:35:04
Masaurhi, Bihar:Slug deadbody  Name...Prabhanjan kumar singh Location...Masaurhi घर से मिली विवाहिता महिला की डेडबॉडी।  मसौढ़ी । मसौढ़ी थाना क्षेत्र में श्यामनगर मुहल्ले के एक घर से पुलिस ने एक विवाहिता महिला की डेडबॉडी बरामद की है। मृतक पूजा कुमारी के गले में खरोंच के साथ काला निशान था। मामला हत्या या आत्महत्या का है पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है। फिलहाल मृतक के मायके वालों ने मसौढी थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चार साल पूर्व महिला की शादी हुई थी। शादी के बाद अक्सर दहेज की मांग की जाती थी। मामले में महिला के पति को आरोपित किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मामले का सच स्पष्ट हो पाएगा।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top