Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
गन्ने के खेतों के बीच भेड़िये की लोकेशन: 7 कैमरे, 7 पिंजरे!
VSVISHAL SINGH
Sept 27, 2025 07:36:20
Noida, Uttar Pradesh
वाक थ्रू गन्ने के खेतों के बीच से जहां भेड़िया की location मिली है इस एंगल से 7 किलोमीटर 70 कैमरे 7 पिंजरे भेड़िये की तलाश
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Sept 27, 2025 09:07:16
Danapur, Bihar:HEADLINE जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने राहुल गांधी को महल का शहजादा बताते हुए कहा उपाधि चोर । तेजस्वी यादव पर कहा कि राहुल गांधी ने तेजस्वी को बनाया ड्राइवर फिर भी नेता नहीं किया घोषित। लालू परिवार पर कहा कि लालू परिवार के अंदर जबरदस्त पारिवारिक कलह पर लालू चुप । महागठबंधन के टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि दोनों में चल रहा कंपटीशन मलिक मजबूत है की ड्राइवर मजबूत। दानापुर राजद विधायक रीत लाल यादव को गिट्टी बालू टैक्स लेने वाला बताया ANCHOR ANCHOR बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं राजनीति पार्टियों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है एक दल दूसरे दल की खामियां गिना रहे है इसी कड़ी में एनडीए की बैठक में पहुंचे जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित लालू परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को अपना भाई प्रिय दिखता है जो महल का शहजादा है ये लोग महल के शहजादे हैं हम लोग जनता के शहजादे हैं नीरज कुमार यही नहीं रुके उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी को उपाधि चोर तक कह डाला BYTE FILE 1 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू आगे नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव को ड्राइवर बना दिया ड्राइवर बनने के बाद भी नेता नहीं घोषित किया वही लालू परिवार पर कहा रोहिणी लालू की बेटी है पिता को प्राण रक्षा की है अपने भाई के सम्मान के लिए गुहार लगा रही है लालू जी इस घर के मुख्य न्यायाधीश हैं पर वह चुप्पी साधे हुए हैं घर के अंदर जबरदस्त कल है तो गठबंधन को तार तार हो ही जाना है BYTE FILE 2 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू महागठबंधन के टिकट बंटवारे को लेकर कहा कि दोनों में कंपटीशन चल रहा है ड्राइवर मजबूत है कि मलिक मजबूत है आगे नीरज कुमार ने कहा कि वहां आदत है लेनदेन का लेकिन जमाना बदल गया है जो लोग लेनदेन करेगा वह पकड़े जाएंगे BYTE FILE 3 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू नीरज कुमार यही नहीं रुके उन्होंने दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के तरफ इशारा करते हुए कहा कि कि आप लोग गिट्टी बालू टैक्स लेने वालों से मुक्ति लीजिए राजनीति में अपराधी का कोई जगह नहीं होता वहीं नीरज कुमार ने महागठबंधन के समर्थकों से आग्रह किया कि अभी समय है आप लोग महागठबंधन के समर्थक हैं तो अपने घर से बिजली का तार न्यूज़ लालटेन टांग लीजिए तो हम लोग जानेंगे कि आप लोग महागठबंधन के समर्थक हैं BYTE FILE 4 नीरज कुमार एमएलसी जेडीयू
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 27, 2025 09:06:58
Kurukshetra, Haryana:कांग्रेस महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने थानेसर अनाज मंडी का लिया जायजा,भाजपा सरकार पर साधा निशाना,कहा- सरकार किसानों के साथ कर रही है भद्दा मजाक,बाढ़ से खराब हुई फसल का जल्द दे मुआवजा कुरुक्षेत्र: कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कुरुक्षेत्र अनाज मंडी का जायजा लिया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सरकार किसानों से भद्दा मजाक ना करें, वर्ष 2023 और अगस्त 2025 में आई बाढ़ का मुआवजा तत्काल दिया जाए। रणदीप सुरजेवाला के साथ थानेसर विधायक व पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा कांग्रेस के अनेक नेतागण भी उपस्थित रहे पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा कि इस बार बरसात बहुत ज्यादा हुई है वह बाढ़ भी आई है जिस कारण फसल बहुत कम हुई है सरकार को इसका भी मुआवजा देना चाहिए। वह नमी की मात्रा 17 प्रतिशत की बजाय अधिक करनी चाहिए। सुरजेवाला ने कुरूक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल पर कसा तंज बोले की वह आढ़तियों व मजदूरों का धंधा बंद करना चाहता है सारी फसल अडानी की तरह उठाकर अपना धंधा चलाना चाहता है बाईट:- कांग्रेस के महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला बाईट,,,,अशोक अरोड़ा कोंग्रेस विधायक थानेसर
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 27, 2025 09:06:50
Panipat, Haryana:3 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA प्रदूषण , स्वास्थ्य विभाग व निगम की संयुक्त टीम अभियान चलाकर बेचने वालों पर जुर्माना लगाएगी हरियाणा प्रदेश में पान मसाला गुटखा व तंबाकू पर पांबन्दी होने के बाद कई पान की दुकानों पर बेचा जा रहा है पान गुटखा खाने वालों व दुकानदार का कहना है कि सरकार ने यह बहुत अच्छा काम किया है लेकिन गरीबों को परेशान नहीं किया जाए । गुटखा खाने वालों ने कहा कि टाइम पास करने के लिए खाते है। उन्होंने कहा कि इसको खाने से कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां होती है। लोगों का कहना है कि कई साल पहले हम खाते थे लेकिन अब बंद कर दिया है । वही एक मजदूर का कहना है कि सरकार ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन अगर यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा तो हमारा भी खाना बंद हो जाएगा उन्होंने बताया कि मेरे जो दांत के मसूड़े खराब हैं वह तंबाकू के खाने की वजह से हो रहे हैं । सभी ने खास तौर पर मजदूर वर्ग से अपील की है कि तंबाकू पान मसाला छोड़े क्योंकि इससे कैंसर जैसी भयंकर बीमारी होती है । वही पानीपत नगर निगम कमिश्नर डॉक्टर पंकज यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा तंबाकू ,खैनी व पान मसाला पर बैन लग गया है प्रदूषण विभाग स्वास्थ्य विभाग व निगम की संयुक्त टीम अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी। WT राकेश भयाना बाइट डॉ पकंज यादव कमिश्नर
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 09:06:31
Prajapatipur, Uttar Pradesh:मिर्जापुर। कोन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्ह में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दीपक सिंह (मण्डल अध्यक्ष) ने किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज कुमार एवं नोडल अधिकारी डॉ. सुशील त्रिपाठी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के प्रति जागरूक करना, परिवार के पोषण एवं देखभाल के महत्व को समझाना तथा बच्चों के संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना रहा। मेले में आए हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं और बच्चों की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं। इनमें रक्तचाप, शुगर, हेमोग्लोबिन, वजन, आँख–कान–नाक–गला, प्रजन
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 27, 2025 09:05:26
Bhiwani, Haryana:बाइट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार हरियाणा में HTET रिजल्ट में देरी, चेयरमैन ने बताए 2 कारण, बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व सचिव ट्रांसफर, अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में काफी देरी हो रही है। बोर्ड प्रशाससन ने एक माह में रिजल्ट जारी करने के दावे किए थे, लेकिन करीब 2 माह का समय बीत जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। वहीं अभी भी एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय और लग सकता है। बता दें कि हरियाणा में एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत की तो उन्होंने इसके 2 मुख्य कारण बताए, जिसके कारण एचटेट रिजल्ट में देरी हुई है। पहला कारण बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व दूसरा सचिव का ट्रांसफर होना। हालांकि अब जल्दी ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होने के दावे किए जा रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि काफी बहु प्रतिक्षित एचटेट का रिजल्ट हो चुका है। इसके मुख्य 2 कारण रहे हैं। सबसे पहला कारण यह था कि जो बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन चल रही थी। एचटेट में संभावित सफल अभ्यार्थी थे, उनकी की जा रही थी। काफी परीक्षार्थी ऐसे रहे हैं, जिनका बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन अभी तक भी नहीं हो सका है। उनकी रिपर्जंटेशन आई हुई है। जैसे ही संबंधित फर्म से इसके बारे में एक डेट फिक्स की जाएगी, उसकी सहमति मिल जाएगी तो उसके बाद हम एचटेट का रिजल्ट जारी करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूसरा कारण यह रहा कि बोर्ड के सचिव का स्थानांतरण भी इसका एक कारण रहा है। एचटेट होने के बाद सचिव का तबादला हो गया। जैसे नए सचिव ने ज्वाइन कर लिया है, अब इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में कोशिश करेंगे कि एचटेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया लगभग 38 हजार परीक्षार्थी अपनी बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन करवा चुके हैं और 7 हजार अभ्यार्थी के करीब अभी पेंडिंग हैं। इन्हें जल्दी ही मौका (समय) देने जा रहे हैं। एक सप्ताह में या फिर दशहरा के एक-दो दिन बाद जैसे भी निर्धारित होगा, समय दिया जाएगा। उससे अगले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट अपने फाइनल स्टेज पर है। अगले एचटेट को लेकर उन्होंने कहा कि सचिव इसको लेकर ध्यानरत हैं। इसको लेकर हमने बातचीत भी की है। वहीं जल्दी ही हम विभाग को लिखने जा रहे हैं। 2025 में ही 2025 का एचटेट होने की संभावना पूरी है। बता दें कि 2024 का एचटेट देरी से हुआ। जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में अब 2025 में होने वाले एचटेट का लोगों को इंतजार ही है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 27, 2025 09:01:40
Delhi, Delhi:दिल्ली के राजौरी गार्डन में अवैध पटाखों का विशाल जखीरा ज़ब्त पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने घर में रेड मारकर किया 3,580.4 किलोग्राम अवैध पटाखों की भारी बरामदगी सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में उड़ाई जा रही थी कानून की धज्जियां राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के स्पेशल स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने राजौरी गार्डन के एक घर में रेड मारकर भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद किया गया है और इसमें3,580.4 किलोग्राम अवैध पटाखों की भारी बरामदगी भी की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचानसुशील कक्कड़ (53 वर्ष)  उपासना कक्कड़ (50 वर्ष)  शिवम कक्कड़ (28 वर्ष) विशाल एन्क्लेव, राजौरी गार्डन दिल्ली के रूप में हुई है। पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी परिवार मोती नगर में नमकीन और अन्य खाने-पीने की चीज़ों की दुकान चलाता है, लेकिन मुनाफ़ा कमाने के लिए मेरठ, गुरुग्राम और ग़ाज़ियाबाद से अवैध रूप से पटाखे खरीदता था।पुलिस नेएफआईआर संख्या 516/25, विस्फोटक अधिनियम की धारा 9-बी और 125/288 बीएनएस, थाना राजौरी गार्डन में मामला दर्ज किया गया।परिवार अपने घर को गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, रसोई सहित हर कोने में पटाखे जमा कर रहा था।पिता, माता और पुत्र को आपूर्ति के लिए पटाखों की पैकिंग करते रंगे हाथों पकड़ा गया। सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में ज़्यादा मुनाफ़े के लिए मेरठ, गुरुग्राम और गाजियाबाद से पटाखे मँगवाए गए। घनी आबादी वाले राजौरी गार्डन इलाके में एक बड़ा हादसा सफलतापूर्वक टल गया। आगामी त्यौहारी सीज़न को देखते हुए, क्षेत्रीय इकाइयों को पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की जाँच करने और थोक आपूर्तिकर्ताओं/भंडारण केंद्रों का पता लगाने के निर्देश दिए गए थे। 25 सितंबर को पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम को तड़के विशिष्ट और विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की टीम द्वारा छापा मारा गया टीम ने विशाल एन्क्लेव, राजौरी गार्डन में एक आवासीय परिसर की पहचान की और छापा मारा, जहाँ घर के चारों ओर भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए पाए गए। परिवार के सदस्य बिक्री के लिए पटाखों को छोटी खेपों में पैक करते हुए पकड़े गए। इस ज़ब्ती के साथ, पश्चिम ज़िला पुलिस ने न केवल माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया है, बल्कि एक भीड़भाड़ वाले इलाके में संभावित बड़े पैमाने पर आग लगने की दुर्घटना को भी रोका है। बाइट शरद भास्कर डीसीपी पश्चिमी जिला
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 27, 2025 08:49:36
Hisar, Haryana:एंकर - हिसार की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी कटला द्वारा आयोजित होने वाले 128 वें दशहरा उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। दशहरा उत्सव के लिए 55 फुट के रावण और 50 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए जा रहे हैं। कोलकाता से आई 10 कारीगरों की टीम ने कड़ी मेहनत से इन्हें तैयार किया है। लेकिन बड़ी बात यह होगी कि इस बार विशालकाय रावण की आँखों में लाइटों की चमक देखने को मिलेगी और उनका मुकुट भी लाइटों से जगमग करेगा। श्री रामलीला कमेटी कटला का कहना है कि दशहरा उत्सव में शानदार आतिशबाजी देखने को मिलेगी। साथ ही उसमें 3D इफेक्ट की आतिशबाजी भी रहेगी। रामलीला कमेटी के प्रशासक एनके गोयल ने बताया कि हरियाणा के जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा दशहरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बाइट - एन के गोयल प्रशासक श्री रामलीला कमेटी कटला हिसार बाइट - अनुज कलाकार
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 27, 2025 08:49:27
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग जल्दी शुरू होगा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स सीएमजीजीए 2.0 कार्यक्रम की होगी शुरुआत मुख्यमंत्री के DPS यशपाल यादव IAS को बनाया गया है CMGGA का प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री नायब सैनी के गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स के तौर पर सभी जिलों में काम करेंगे ये सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान साल 2016 से हुई थी CMGGA की शुरूआत मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) कार्यक्रम का काम हरियाणा में अच्छी सुशासन व्यवस्था को बढ़ावा देना है, जिसमें सरकारी योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना शामिल है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 27, 2025 08:49:21
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 2709ZTJALG_CM VIZIT FARMER AIRPORT Assigned by - Date- 27-09-25 File _VDO1 Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्ह्यातील नुकसानग्रस्त शेतकरी जळगाव विमानतळावर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेणार ढगफुटी सदृश्य पावसामुळे पुरामुळे जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा तालुक्या सह वेगवेगळ्या तालुक्यात मोठ्या प्रमाणावर पिकांसह घरांचे झाले आहे नुकसान पाचोरा जळगाव यासह वेगवेगळ्या तालुक्यातील शेतकऱ्यांचे शिष्ट मंडळ हे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची भेट घेणार. नुकसानग्रस्त गावांचे सरपंच या सह शेतकऱ्यांचे शिष्टमंडळ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे भेट घेत व्यथा मांडणार आहेत.. मराठवाड्याप्रमाणे जळगाव जिल्ह्यात सुद्धा अतिवृष्टीमुळे मोठ्या प्रमाणावर सण झाल्याने ओला दुष्काळ जाहीर करण्याची मागणी मुख्यमंत्र्यांकडे करणार असल्याचे शेतकऱ्यांनी सांगितलं.. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस धुळे जिल्ह्याच्या दबलावर असून जळगाव विमानतळावरून हेलिकॉप्टर नेते धुळ्याला रवाना होणार आहेत.. बाईट _नुकसानग्रस्त शेतकरी..
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Sept 27, 2025 08:49:13
Delhi, Delhi:पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश में महिला पटरी पर गिरी जीटीबी अस्पताल में भर्ती शुक्रवार दोपहर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते बच गया आनंद विहार टर्मिनल पर गाड़ी संख्या 15558 (आनंद विहार - दरभंगा) अमृत भारत एक्सप्रेस प्लेटफार्म 02 से 15.10 बजे प्रस्थान की। प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा गाड़ी को पास कराया जा रहा था तभी एक महिला ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया और इसी दौरान प्लेटफॉर्म व गाड़ी के बीच में आकर नीचे लाइनों में गिर गई। RPF staff महिला को प्लेटफार्म की दीवार के साथ चिपके रहने के लिए सजग किया।इसी दौरान किसी यात्री द्वारा एसीपी की गई। RPF स्टाफ व अन्य यात्री द्वारा महिला को बाहर निकाल कर पूछताछ की तो अंदरूनी चोट लगना बताया व अपनी सीट कोच संख्या S-8 मे 12 नम्बर Pnr no 2139269668 ex ANVT to RXL तक होना बताया तथा साथी महिला का नाम सुनीता बताया जिसे एम्बुलेंस no RJ 11 PA 4056 द्वारा G. T.B हॉस्पिटल उपचार हेतु GRP को सूचना देने के बाद भिजवाया गया। महिला यात्री का नाम राधा कुमारी प्रसाई पुत्री तेज बहादुर उम्र 37 निवासी सलोही कर्माया जिला सलोही (नेपाल) के रूप में हुई है जो आनंद विहार से बिहार के रक्सौल जाने वाली थी
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top