Back

खास मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खैर लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा गया
Nighasan, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के निघासन में वन विभाग की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई की।दक्षिण निघासन रेंज की टीम ने अवैध खैर लकड़ी से भरे एक 14 टायरा ट्रक को जब्त किया। ट्रक संख्या UP31T9174 को खास मुखबिर की सूचना पर निघासन-पलिया मार्ग पर बोधिया क्रेशर के पास रोका गया।कार्रवाई के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में अवैध खैर लकड़ी पाई गई,जिसका कोई वैध दस्तावेज़ी प्रमाण नहीं था।वन विभाग की टीम ने तत्काल नाकेबंदी कर ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं।
1
Report