Back
क्या पौधारोपण अभियान केवल कागजी हरियाली बनकर रह जाएगा?
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)......राजस्थान में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किए जा रहे हैं। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही एवं उदासीनता के चलते यह अभियान सवालों के घेरे में आ गया है। अलवर तिराहे से विराटनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 248 ए पर करीब 25 किलोमीटर की सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण किया जा रहा है। लेकिन इन नन्हे पौधों की सुरक्षा के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं किया गया है। ऐसे में यह सवाल यह है कि आखिर ये पौधे कैसे जीवित रह पाएंगे।
सड़क मार्ग पर 25 किमी की दूरी में एनएचएआई की पीडब्ल्यूडी विंग द्वारा 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है। कंपनी की ओर से पौधे तो लगाए जा रहे हैं लेकिन उनके चारों ओर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में यह पूरा अभियान केवल ‘कागजी हरियाली’ बनकर रह जाने की आशंका है।
पौधों की सुरक्षा के बिना ‘हरियाली’ सपना मात्र-- -- -
पौधारोपण के बाद शुरुआती एक से दो साल तक विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। अगर समय पर पानी, खाद और सुरक्षा नहीं मिलती, तो पौधे सूख जाते हैं या जानवरों द्वारा नष्ट कर दिए जाते हैं। इस परियोजना में लगाए गए पौधे खुले में हैं और मवेशियों से उनकी रक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में पौधे नष्ट हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों में रोष-- -- -
जवानपुरा निवासी पवन शर्मा, बीलवाड़ी निवासी महेश सिंधु, विराटनगर निवासी प्रेम कुमार सैनी सहित
स्थानीय निवासियों ने इस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पौधे तो हर साल लगाए जाते हैं, लेकिन जब उनकी देखभाल नहीं होती। सुरक्षा के अभाव में कुछ पौधों को तो मवेशी नष्ट कर देते है ।कुछ बच भी जाते है तो कुछ ही महीनों में वे सूखकर खत्म हो जाते हैं।
बाईट:-- पवन शर्मा स्थानीय निवासी.....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement