Back
क्या बिहार में चिरंजीवी योजना से बदलेगा स्वास्थ्य का हाल? जानिए गहलोत का दावा!
Patna, Bihar
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर यहां चिरंजीवी योजना लागू होगी इसके तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 लाख का मुफ्त इलाज होगा इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के लोगों को मिलेगा सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे गहलोत ने आरोप लगाया कि बिहार में लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून बनाया गया था, इसमें हर आपातकालीन परिस्थितियों में पूरा इलाज निःशुल्क करने का प्रावधान किया गया चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा था। इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने के पहले के 5 दिन और छुट्टी होने से 15 दिन तक की दवा फ्री दी जाती थी यह देश की पहली योजना थी जिसमें हर आय वर्ग के लोग इसका 5 लाख तक की बीमा की राशि का लाभ ले सकते थे
बाइट--अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान
वहीं आरजेडी सीधे-सीधे उनके इस बयान का जवाब नहीं दे रही है
आरजेडी का मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि युवाओं के आइकॉन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन तमाम घोषणाओं को उन तमाम एकारनामे को लागू करेंगे जो वचन जनता के बीच में लिया वह सब हमारे घोषणा पत्र के एक अंग है और राष्ट्रीय जनता दल एक ही लाइन है बिहार का बदलाव तेजस्वी यादव के 17 महीने का कार्यकाल स्वर्णिम काल है कांग्रेस पार्टी के नेता और राजस्थान का पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने जो बातें कही है इंडिया गठबंधन के सभी दो लोगों को यह बात पता है नेता प्रतिपक्ष सभी कामों को अमली जामा पहनाने को प्रतिवद्धता दुहरायी है
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी
बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कांग्रेस के नेता दिन में सपने देखते हैं अशोक गहलोत दिन में मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं बिहार की जनता ने पहले से ही मन बना लिया है 2025 फिर से नीतीश मुख्यमंत्री के कुर्सी के लिए दूर-दूर तक कोई वैकेंसी नहीं है और भी पक्षी दलों के नेता अपने आप को बेरोजगार महसूस कर झूठे वादे दिलाकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जब लालू यादव और राबड़ी जी का शासन था तो अस्पताल के बेड पर कुत्ते सोते थे और अस्पताल में जानवर बांधे जाते थे डॉक्टर नर्स और दवाई नदारत रहती थी
बाइट--- प्रभाकर मिश्रा भाजपा प्रवक्ता
JDU के प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा राजनीतिक वादे प्रत्येक राजनीतिक पार्टियां करती हैं लेकिन हकीकत थोड़ी कड़वी होती है गल्होत जी ने जो बातें कही हैं वह महागठबंधन के घोषणा पत्र में चिरंजीव बनकर रह जाएगा अब यह बिहार के स्वास्थ्य की चिंता करने लग रहे हैं और झूठे सपने दिखाकर और इन्हें झूठे सपने के कारण राजस्थान की जनता ने इनको सत्ता से हटाने का काम किया है वहां से अब हटे तो बिहार के अवाम को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं बिहार में मुख्यमंत्री की सरकार मैं आयुष्मान भारत योजना लागू है मोटे इलाज की सुविधा लागू है और यहां के अवाम को मुफ्त इलाज सुविधा में है
बाइट--- अंजुम आरा जदयू प्रवक्ता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement