Back
रायपुर में बदमाश रोहित तोमर पर फिर FIR, जानें क्या है मामला!
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर
हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और उसके साथियों के खिलाफ एक और FIR दर्ज.. कारोबारी गजानंद सिंह ने पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई FIR.. कारोबारी से 15 लाख के एवज में जबरन 50 लाख 51 हजार रुपए वसूले गए.. ज्यादा रकम, जमीन के दस्तावेज समेत गहने तक वसूले... आरोपी रोहित तोमर, दिव्यांश तोमर उसके दो कलेक्शन एजेंट आकाश मिश्रा और योगेश सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज.. अवैध वसूली,एक्सटर्शन समेत कर्जा एक्ट के तहत FIR दर्ज.. 2 थानो में कुल 6 FIR हो चुकी है दर्ज.. वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित तोमर हैं फरार. पुरानी बस्ती थाना इलाके का मामला..
बाइट- राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानी बस्ती थाना
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Khutar, Shahjahanpur, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज से चोरी हुई बाइक का अभी तक कोई पता नहीं चला है। आपको बता दें कि 9 जून को ट्रॉमा केयर टेक्नीशियन द्वितीय वर्ष के छात्र मिलन कुमार की स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित छात्रा ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन अभी तक पुलिस बाइक चोर का पता नहीं लगा सकी है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि रोजाना की तरह मेडिकल कॉलेज परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। लेकिन लौटने पर देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब थी।
0
Share
Report
Khutar, Shahjahanpur, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर पुलिस के साइबर सेल ने साइबर ठगी की वारदात का एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर के ही एक प्रतिष्ठित परिवार से जून महीने में एक करोड रुपए से ज्यादा की ठगी गई थी। यहां सुप्रीम कोर्ट का जज और सीबीआई का डायरेक्टर बनकर पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया। और अलग-अलग खातों में पैसा ट्रांसफर करवाया गया। जिसके बाद अब शाहजहांपुर पुलिस की साइबर सेल की टीम ने साथ-साथ साइबर ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
Share
Report
Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर जिले में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे जानकारी दी। कहा वर्तमान में गंगा का जलस्तर 53.094 मीटर पर पहुंच चुका है और यह 15 सेंटीमीटर प्रति घंटे की गति से बढ़ रहा है। हालांकि यह खतरे के निशान 63.105 मीटर से अब भी लगभग 10 मीटर नीचे है, लेकिन संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।प्रशासन द्वारा बाढ़ की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में 35 बाढ़ राहत केंद्र और 44 आश्रय केंद्र
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना ई एल आई को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत अतिरिक्त रोजगार सृजन के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा प्रोत्साहन दिया जाएगा। इस योजना के तहत पहली बार नौकरी में आने वालों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। भारत सरकार की इस योजना को ऐतिहासिक योजना बताते हुए अपर केंद्रीय आयुक्त उदय बक्शी ने कहा कि यह कदम स्वागत योग्य है। इस योजना से तीन करोड़ से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। उनका कहना था कि यह योजना न केवल रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेगी बल्कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वृद्धि में भी मददगार होगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम में भी रोजगार बढ़ेगा, जिससे देशभर में समावेशी आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी : जयपुर से शिवपुरी शादी समारोह में आये दंपत्ति संजीव राठौर व पत्नी कृष्णा राठौर का 10 लाख रूपये कीमत के 100 ग्राम सोने के आभूषण चोरी होने का खुलासा कोतवाली पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर किया गया।
सुनिए क्या कहना है दंपति का
0
Share
Report
Dholpur, Rajasthan:
21 वी सदी की ये तस्वीरें.....
ट्यूब खटाैले से जाेखिम भरा सफर....
6 ढाणियाें की 2 हजार आबादी 15 फीट गहरी नदी काे जोखिम उठाकर पार करने को मजबूर
धाैलपुर जिले में सैंपऊ उपखंड की ग्राम पंचायत नुनहेरा की 6 ढाणियाें की करीब 2 हजार आबादी के लिए बारिश का माैसम जाेखिम भरा।
यह ढाणियां पार्वती नदी के किनारे बसी हैं। नदी पर गढ़ी चटोला के पास बने एनीकट के कारण आरी, मढ़ैया, भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा, महंत का अड्डा, पंछी का पुरा के आसपास जलभराव हाे जाता है।
यहां 15 से 20 फीट पानी रहता है, जिसमें हाेकर ग्रामीण निकटतम कस्बे तसीमाे पहुंचते हैं।
दूरी बचाने को लेकर जोखिम
इन ढाणियाें से नदी पार तसीमाें की दूरी करीब 800 मीटर है। अन्यथा ग्रामीणाें काे 6 किलाेमीटर घूमकर जाना पड़ता है
अपनी अपनी चारपाइयों के नीचे ट्यूब बांध कर बनाई जुगाड:
दूरी से बचाने के लिए ग्रामीण रिस्क लेकर नदी काे ट्यूब खटाैले से पार करते हैं। इसके लिए हर परिवार ने घरों में खाट/खटाैलाें के नीचे ट्यूब बांध रखे हैं इसके द्वारा नदी को पार करते है ये ग्रामीण
बाइट 1 छात्रा
बाइट 2 छात्रा
बांधा गया लोहे का तार
ग्रामीणों द्वारा खतरे से बचने के लिए नदी के दाेनाें पार के बीच दोनों साइडों पर लाेहे का मजबूत तार डाल/बांध के रखा है। जिससे इन ढाणियाें के पढ़ने वाले बच्चे, मरीज अाैर जरुरत का सामान खरीदने के लिए इन ट्यूब खटाैलाें पर सफर किया जाता है
सरपंच रेशम देवी ने बताया कि यह समस्या काफी वर्ष पुरानी है। यहां रपट बनवाए जाने की मांग काफी पुरानी है। पिछले दिनाें मुख्यमंत्री काे भी लिखित में अवगत कराया गया था।
पेड़ो से ताला लगाकर रखते ट्यूब खटाैले
इन छह ढाणियाें में लगभग 400 परिवार रहते हैं। जरुरत काे देखते हुए लगभग सभी परिवाराें ने ट्यूब खटाैला बना रखा है। जिसे वाहनाें की तरह सांकल/ताला लगाकर रखा जाता है। जिससे कोई दूसरा उसका उपयोग नहीं कर सके।
ढाणी निवासी मंगल सिंह हरिओम, मोहन सिंह, चरण सिंह शशि कपूर मुन्नीलाल राम खिलाड़ी भूरी सिंह कमल सिंह राकेश आदि ने बताया कि नदी पर रपट बन जाए ताे समस्या का समाधान हाे सकता है। इस संबंध में प्रशासन काे कई बार अवगत कराया गया है
बाइट 3 ग्रामीण
बाइट 4 ग्रामीण
0
Share
Report
Ganderbal, :
Amarnath Yatra 2025: BJP leader Ravinder Raina begins his journey from Baltal Base Camp to the Holy cave in the Himalayas.
0
Share
Report
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - शक्तीपीठ महामार्गा विरोधात आंदोलन केल्या प्रकरणी खासदारांसह 40 ते 50 जणांवर गुन्हे दाखल..
अँकर - शक्तीपीठ महामार्गाच्या विरोधात रस्ता रोको आंदोलन केल्याप्रकरणी सांगलीचे खासदार विशाल पाटलांसह 40 ते 50 जणांच्या वर गुन्हे दाखल करण्यात आले आहेत.जिल्ह्यामध्ये प्रतिबंधात्मक आदेश असताना रास्तारोको आंदोलन करून वाहतूक ठप्प करत जिल्हाधिकाऱ्यांच्या आदेशाचा भंग केल्याप्रकरणी सांगली ग्रामीण पोलीस ठाण्या मध्ये गुन्हे दाखल करण्यात आले आहेत.शक्तीपीठ महामार्गाच्या विरोधात एक जुलै रोजी सांगलीच्या अंकली येथे कोल्हापूर- सांगली महामार्गावर सामाजिक संघटना व शेतकऱ्यांनी एकत्रित येत रास्ता रोको आंदोलन केले होते,यामध्ये खासदार विशाल पाटलांनी देखील सहभाग घेतला होता.
0
Share
Report
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में फिर चला बुल्डोजर, सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाये गए, एसपी ने कहा ट्रेफिक सुधारने शुरू हुई मुहिम...
एंकर/ अमूमन बारिश के दिनों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियां बन्द रहती हैं लेकिन दमोह में बेतरतीब तरीके से किये गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का बुल्डोजर गरज रहा है। जिला और पुलिस प्रशासन की मन्त्रणा के बाद शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्णय लिया गया और इस निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए जमीन पर कार्यवाही भी दिखने लगी। नगर पालिका और पुलिस टीम ने सडक किनारे किये गए अतिक्रमण पर बुल्डोजर कार्यवाही की। नगर पालिका सीएमओ के मुताबिक ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी चूंकि शहरी इलाके के साथ मैन सडको का अतिक्रमण हटाया जा रहा है लिहाजा इसमे मौसम से कोई लेना देना नही है। वहीं एसपी की माने तो बिगड़ैल ट्रेफिक को दुरुस्त करने अलग अलग स्तर पर प्रयास चल रहे है लिहाजा अतिक्रमण एक बड़ा मुद्दा है और इस से शुरुवात की जा रही है।
बाईट- नीलेश लोधी ( सीएमओ नगर पालिका दमोह)
बाईट- श्रुत कीर्ती सोमवंशी ( एसपी दमोह)
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
ब्रेकिंग:--शाहजहांपुर(कोटपूतली-बहरोड़)....
शाहजहांपुर नेशनल हाइवे पर स्थित कबाड़े के गोदाम में लगी भीषण आग,
आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जलकर हुई दर्द नाक मौत,
आग से एक पीकअप गाड़ी सहित एक कार जलकर हुई राख,
राख में तब्दील हुआ कबाड़ का गोदाम,
सूचना पर मौके पर पहुंची शाहजहांपुर थाना पुलिस व दमकल की गाड़िया,
दमकल की गाड़ियों से आग बुझाने के किये जा रहे है प्रयास,
शाहजहांपुर दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित कबाड़ गोदाम की है घटना।
0
Share
Report