Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

क्या सरकारी कर्मचारी बनेंगे 'कर्मयोगी'? जानें नई ट्रेनिंग का सच!

PPPraveen Pandey
Jul 18, 2025 12:30:14
Kanpur, Uttar Pradesh
- रैलवे कर्मचारियों को दिया जा रहा कर्मयोगी" बनने का प्रशिक्षण - दक्षता विकास के लिए विभागवार तैयार किए गए मास्टर ट्रेनर - प्रेरणा के लिए दिखाया जा रहा जामवंत-हनुमान संवाद - आंतरिक शक्तियों को पहचानकर कर्मयोगी बनने का संदेश ANCHOR अक्सर कहा जाता है कि सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उतने सजग नहीं होते जितना होना चाहिए... लेकिन अब केंद्र सरकार उन्हें 'कर्मयोगी' बनाने की कवायद में जुट गई है। इसी कड़ी में देशभर के सरकारी कर्मचारियों को अब एक विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो न सिर्फ काम के प्रति समझ बढ़ाएगा, बल्कि उनके भीतर छिपी कर्तव्य भावना और आत्मशक्ति को भी जागृत करेगा।सरकारी कर्मचारियों के लिए देशभर में 8 घंटे की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं, जहां मास्टर ट्रेनर उन्हें उनके दायित्वों का बोध कराने में जुटे हैं। इस ट्रेनिंग में धार्मिक संदर्भों का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि कर्म और कर्तव्य का गहरा संदेश सीधा दिल तक पहुंचे। कानपुर के रेलवे विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में भी लोको पायलट्स को लेकर ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां रामायण से प्रेरित जामवंत-हनुमान संवाद के ज़रिए उन्हें बताया गया कि “जैसे हनुमान जी को लंका पार करने से पहले अपनी शक्ति का भान नहीं था, लेकिन जामवंत ने उन्हें उनकी क्षमता का एहसास कराया और फिर हनुमान न सिर्फ लंका पहुंचे, बल्कि उसे जला भी आए।” ठीक उसी तरह, हर व्यक्ति के भीतर भी एक अदृश्य शक्ति होती है, ज़रूरत है उसे पहचानकर कर्तव्य के मार्ग पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने की। ‘कर्मयोगी’ योजना इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है। बाइट-अरुण तिवारी -ट्रेनर बाइट-ट्रेनिंग करने वाले
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top