Back
धौलपुर में पानी की किल्लत: ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा!
Dholpur, Rajasthan
धौलपुर। सैंपऊ उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं जिससे लोगो आक्रोश दिखा
जलदाय विभाग की लापरवाही और बोरिंग सिस्टम में आई खराबी के चलते लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा
पानी की भारी किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि पीने तक को पानी नहीं मिल रहा है। पानी की कमी से नहाना-धोना तो दूर, खाना बनाने तक के लाले पड़ गए हैं। लोग दूरदराज के हैंडपंपों या निजी बोरिंग से पानी ढोने को मजबूर हैं, लेकिन कई जगह वहां भी पानी का स्तर गिर चुका है।ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि समस्या को लेकर उन्होंने कई बार जलदाय विभाग के स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन कर शिकायत दी, लेकिन न तो कोई तकनीकी टीम भेजी गई और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द खराब बोरिंग की मरम्मत कराकर नियमित जल आपूर्ति बहाल की जाए,
Byte:-1 स्थानीय
Byte:-2 स्थानीय
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement