Back
पांचना बांध से पानी की निकासी, सावधानी बरतें!
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 10, 2025 07:01:00
Karauli, Rajasthan
पानी की आवक के चलते पांचना बांध से पानी की निकासी जारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले में हो रही बारिश के चलते पांचना बांध मे पानी की आवक होने के बाद गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जल संसाधन विभाग ने वुधवार शाम से बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की और आसपास के क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की गई। जिले में बारिश के कारण पांचना बांध से पानी की निकासी जारी है। बांध के गेट नंबर 3 और 4 को खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल बांध का जल स्तर 258.05 मीटर पर है, जबकि इसका अधिकतम गेज 258.62 मीटर निर्धारित है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं।
पिछले 24 घंटों में पांचना बांध क्षेत्र में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पानी की तेज निकासी के कारण हिंडौन-गंगापुर मार्ग पर स्थित कटकड़ गांव की पुलिया पर तेज बहाव से वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जल संसाधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में विभिन्न स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। श्रीमहावीरजी में सर्वाधिक 88 एमएम, मंडरायल में 76 एमएम, करौली में 19 एमएम तथा पांचना बांध क्षेत्र में 41 एमएम वर्षा दर्ज हुई है। जिले में औसत वर्षा 29.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrashant Shukla
FollowJul 10, 2025 17:03:15Seoni, Madhya Pradesh:
*जबलपुर पुलिस एव सिवनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना कुरई के पेंच क्षेत्र के रिसोर्ट से 4 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार*
थाना ओमती जबलपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के सह आरोपी की सूचना थाना कुरई के पेंच क्षेत्र में आने की सूचना प्राप्त हुई थी इसी तारामतय में पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता ने त्वरित टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए..
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आनंद कलादगी एव sdop बरघाट श्री ललित गठरे के नेतृत्व में पेंच के रिसोर्ट में कार्यवाही की गई
थाना ओमती जिला जबलपुर के अपराध क्रमांक 113/23, 101/24, 374/24, में ओलिव रिसोर्ट से गिरफ्तार आरोपियों 01-अजहर पिता रियाज खान अपराध क्रमांक 374/24 धारा 420, 419,467,468,471,384,386,506,406,120b,34 IPC 02-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद दोनो निवासी जबलपुर अपराध क्रमांक 113/23 धारा 429, 467, 468, 471, 120b, 109, 34 IPC को गिरफ्तार किया गया।
थाना कुरई जिला सिवनी. के अपराध क्रमांक 334/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट में एक देशी कट्टा पिस्टोल मिलने पर गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद मकसूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 906 बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर
*गिरफ़्तार आरोपी*
01-अजहर पिता रियाज खान
02-मेहमूद पिता अब्दुल वहीद दोनो निवासी बड़ी ओमती जबलपुर
03) मोहम्मद मकसूद पिता अब्दुल खालिक उम्र 42 साल निवासी मकान नम्बर 906 बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर
04) मुहम्मद सज्जाक पिता मुहम्मद अकवास निवासी बडी ओमती घंटाघर जबलपुर थाना ओमती जबलपुर
पूरी कार्यवाही लगभग 6 घंटे चली जिसमें थाना प्रभारी कुरई कृपालशाह टेकाम,थाना प्रभारी अरी आशीष खोबरागाड़े के साथ लगभग 25 पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे |
बाइट ललित गठरे sdop बरघाट
0
Share
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 10, 2025 17:03:03Chandauli, Uttar Pradesh:
चंदौली। पवित्र सावन माह की शुरुआत होते ही डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। पूरा स्टेशन परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा है। कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद दिखी। यात्रियों और कावड़ियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक करने में जुटे हैं।
VO : 01:- कांवरिए डीडीयू स्टेशन से सुल्तानगंज जाएंगे। वहां से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैजनाथ धाम पहुंचेंगे। रेल प्रशासन ने कांवरियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। आरपीएफ के जवान लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पूर्वांचल से बड़ी संख्या में कांवरिए डीडीयू स्टेशन होकर बैजनाथ धाम जाते हैं। ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए आरपीएफ कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से भेजने में जुटी है।
Byte/टिकटैक : कवड़िया,
VO:02:- डीडीयू रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने यात्रियों और कांवरियों से एक-दूसरे का सहयोग कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। कांवरियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। डीडीयू रेल मंडल के हर स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किया गया है। आरपीएफ कमांडेंट ने यात्रियों और कांवरियों से अपील की है कि आपसी समझ और जागरूकता के साथ ट्रेन में यात्रा करें और एक-दूसरे की परेशानियों का ख्याल रखें।
Byte / टिकटैक : जेथिन बी राज, RPF कमांडेंट, पीडीडीयू रेल डिवीजन.
3
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 10, 2025 17:02:37Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
LDA की अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई
राजधानी में 7 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
काकोरी और गोसाईगंज में हुई कार्रवाई
मानको के विपरीत चल रहा था अवैध निर्माण
एलडीए वीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
0
Share
Report
जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ियों के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
GKGaurav Kumar Dixit
FollowJul 10, 2025 17:02:20Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे के गांव समामई व रुहेरी तिराहा व अन्य स्थानों का श्रावण मास/कावड़ यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कावड़ियों के मुख्य रूट मार्ग का भ्रमण व निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा के कांवड़ियों के आने जाने वाले रूट का भ्रमण किया गया तथा रूट में पर्याप्त पुलिस प्रबंध करने तथा आने-जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया।
0
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 10, 2025 17:01:43Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - छाता नदी के पास कार और स्कूटी के बीच टक्कर मां बेटी की मौत।
एंकर - खूंटी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहाँ एक सड़क दुर्घटना में माँ बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा कर्रा पथ पर छाता नदी के पास एक आल्टो कार और स्कूटी के बीच आज शाम हुए आमने-सामने टक्कर में स्कूटी सवार मां बेटी कर्रा थाना क्षेत्र के कुदलुम निवासी 50 वर्षीय सुकरो मिंज और 27 वर्ष से हन्ना मिंज की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद तोरपा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूँटी भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया गया की स्कूटी सवार दोनों मां बेटी कमडारा थाना क्षेत्र के टुरण्डु से लौट रहे थे। इसी बीच रांची से रनिया जा रहा ऑल्टो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गया।
तोरपा थाना पुलिस दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है।
हन्ना का छोटा भाई रमेश मिंज ने बताया कि हन्ना मालगो में सिलाई दुकान चलाती थी। उसका इसी वर्ष शादी होने वाली थी। तोरपा पुलिस कार चालक रांची के धुर्वा निवासी कमलेश कुमार को पकड़कर थाना ले आया है।
विजुअल।
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 10, 2025 17:01:36Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान,थाना यातायात की टीम ने दिखाई साहसिकता, पुल से लटकती महिला को बचाया
गुड्डी बाई पति कैलाश नाथ, उम्र 50 वर्ष, निवासी खेड़ा ने पारिवारिक विवाद एवं पति द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर अजनाल नदी, खेड़ीपुरा नाका के पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला उस समय पुल की रेलिंग से लटकी हुई थी तथा कुछ ही क्षणों में नदी में गिरने वाली थी। उसी समय घटना की सूचना थाना यातायात को प्राप्त हुई। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम ने दौड़कर महिला को समय रहते बचा लिया।
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 10, 2025 17:01:22Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के फैमिली कोर्ट परिसर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला वकील ने अपनी ही क्लाइंट सुमन ठाकुर के साथ मारपीट कर दी। विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब सुमन ने कोर्ट में मौजूद वकील से यह पूछा कि फीस लेने के बावजूद उसका केस क्यों नहीं लड़ा जा रहा है। इस पर बिफरी वकील ने न सिर्फ सुमन ठाकुर के साथ हाथापाई की, बल्कि मौके पर मौजूद उसकी मां और भाई को भी घेरकर पीटा। पूरी घटना का वीडियो अब सामने आ गया है, जिसमें महिला वकील की दबंगई साफ देखी जा सकती है। यह मामला कुटुंब न्यायालय में चल रहे सुमन ठाकुर के पारिवारिक विवाद के दौरान सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया....
0
Share
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 10, 2025 17:01:10Tonk, Rajasthan:
एंकर- टोंक में गुरु पूर्णिमा पर्व का बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया आज सुबह से संत आश्रमों में संतों का आशीर्वाद लेने के लिए से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा,
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह, टोंक-सवाईमाधोपुर पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आज गुरू पूर्णिमा के मौके पर रामस्नेही संप्रदाय के श्रीरामद्वारा कान्हड धाम पहुंचकर संत रामनिवास जी महाराज और संत कोमलराम जी महाराज का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर संतो द्वारा राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर का अलका सिंह गुर्जर का दुपट्टा एवं शाॅल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया मीडिया गर्मियों से बातचीत करते हुए अलका सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की भजनलाल सरकार ने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संत आश्रमों में जाकर आशीर्वाद लेने का एक नई शुरुआत की है जो हमारी संस्कृति और सनातन धर्म से लोगों को जोड़ रहा है।
कांग्रेस नेताओं के बयान बाजी पर भी अलका सिंह ने निशाना असाधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है और काम में सवाल उठाती है कांग्रेस ने अपने राज में कुछ काम किया नहीं लेकिन जनता को कम चाहिए और जनता के लिए काम भजनलाल सरकार कर रही हैं। इससे पहले जिला प्रमुख सरोज बंसल और बीजेपी जयपुर जिला सहप्रभारी नरेश बंसल ने भी श्रीरामद्वारा कान्हड धाम में पहुंच कर सरकार की ओर से संत रामनिवास जी महाराज और संत कोमलराम जी महाराज को श्रीफल शाल देकर माला पहनाई और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रामस्नेही सम्प्रदाय के रामद्वारा में सुबह से भक्तों की भीड़ गुरु पूजा कर आशीर्वाद लिया
बाईट01:- अलका सिंह गुर्जर राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी
बाईट02:- सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व सांसद
बाईट03:- चन्द्रवीर सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी टोंक
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 10, 2025 17:00:55Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
exclusive,,,,
Note,,,, महोदय बाइट की फाइल बड़ी है 2सी पर अटैच नहीं हो रही इस वजह से वी ट्रांसफर के इस लिंक से कलेक्टर से बाइट भेजी है
राजसमंद,,,
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और अन्त्योदय संबल पखवाड़ा,,,
राजसमंद ज़िला प्रशासन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य,,,,
राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने विस्तार से दी जानकारी,,,
कलेक्टर हसीजा की अगुवाई में वंदे गंगा अभियान और अन्त्योदय पखवाड़ा रहा सफल,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले में प्रदेश सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान और पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा को लेकर राजसमंद ज़िला प्रशासन द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। इन दोनों अभियानों की क्रियान्विति और सफलता को लेकर राजसमंद जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर हसीजा ने बताया कि उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अभियान चलाए गए थे।
वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान:—
उन्होंने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान राजसमंद जिले में 15 दिनों तक चलाया गया था। राजसमंद जिले में 12,419 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सफाई कार्य, उद्घाटन समोराह, लोकापर्ण समारोह, श्रमदान, जल श्रोत कार्य, पार्कों में पौधारोपण, जल श्रोतों को संरक्षित और सुरक्षित रखने सहित कई कार्य सफलतापूर्ण तरिके से संपन्न हुए। कलेक्टर हसीजा ने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिले में जल स्रोतों के संरक्षण, साफ-सफाई, रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण और जनजागरूकता के लिए व्यापक कार्य किए गए। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में समुदाय की भागीदारी से अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया गया। हमने इस अभियान को सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जन सहभागिता से जुड़ा एक मिशन बनाया। स्कूली बच्चों से लेकर स्वयंसेवी संगठनों तक सभी का सक्रिय योगदान रहा।
बाईट—1,,,अरूण कुमार हसीजा,कलेक्टर,राजसमंद
https://we.tl/t-LsaWJGey0j
अन्त्योदय संबल पखवाड़ा:—
तो वहीं अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत जिले के निर्धन और ज़रूरतमंद परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए गए, जिनमें आवास, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और पेंशन जैसी योजनाओं का ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया। हमारा प्रयास रहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी सुविधा से वंचित न रहे। हर पंचायत स्तर तक शिविरों के माध्यम से सेवा पहुंचाई गई। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पशुपालन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नर्सरियों से पौधा वितरण करना, हरियालों राजस्थान के तहत पौधारोपण कार्य, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और कृषि एवं उद्यान विभाग के भी शिविर लगाए गए। और राज्य सरकार के निर्देश पर लोगों को मौके पर लाभ मिले इसी के तहत कार्य किया गया है। राजसमंद कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा ने सभी विभाग के आंकड़ों के साथ जानकारी दी।
....चिकित्सा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 8852 व्यक्तियों की ई केवाईसी की गई और 5931 व्यक्तियों को कार्ड वितरित किए गए। टीबी रोग की पहचान के लिए लगभग 8207 व्यक्तियों की स्कीनिंग की गई। और 324 टीबी रोगियों को निक्ष्चय पोषण कीट। उन्होंने बताया कि लगभग 28,916 लोगों की आउटडोर ओपीडी जांच मौके पर की जहां पर सभी चिकित्सक मौके पर ही मौजूद रहे। इसमें 2671 बीपी व शुगर के मरीज मिले हैं। अब इनका फलोप किया जाएगा।
....खाद्य विभाग की बात करें तो एनएफएसए परिवार के सदस्य है इनकी आधार सीडिंग करनी जरूरी होता है ताकि समय पर खाद्यन्न् मिलता रहे। शिविरों में लगभग 80 हजार लोगों की सीडिंग की और 9143 लोगों की ई केवाईसी की गई। 2937 आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।
....पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में 32857 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण के माध्यम से लाभान्वित पशुपालकों की संख्या लगभग 9676 निकलकर सामने आई।
....सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों को लेकर बात की जाए तो पेंशनर्स का सत्यापन प्रतिवर्ष किया जाना होता है। कैंपों के द्वारा 99 प्रतिशत सत्यापनों को पूरा किया गया। इसी के तहत 15 हजार पेंशनर्सों को सत्यापन किया है।
....महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए कैंपों की जानकारी देते हुए कलेक्टर हसीजा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अंतर्गत लगभग 568 का पंजीकृत किया गया है।
.....हरियालों राजस्थान अभियान के तहत राजसमंद जिले में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। जिसमें वन विभाग द्वारा नर्सरियों से लगभग 50 हजार पौधों का वितरण किया गया है और 23 हजार पौधै संबंधित अधिकारियों के सामने मौके पर लगाए गए हैं।
....कलेक्टर हसीजा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन हरियालों राजस्थान के तहत महानरेगा योजना के चलते 1 लाख 16 हजार 820 गड्ढे खोदे गए हैं।
....उर्जा विभाग की बात की जाए तो इस विभाग ने लगभग 610 स्थानों पर बिजली के झूलते हुए तारों को सही किया है। तो वहीं तोरों के बीच में आ रहे लगभग 3792 पेड़ों की टहनियों की छनाई का कार्य किया है।
....कृषि एवं उद्यान विभाग के बारें में कलेक्टर हसीजा ने बताया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा लगभग 7927 मिट्टी के सैंपल लिए हैं। जिसमें से लगभग 4066 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं और इन्हें बताया गया है कि आपकी मिट्टी के लिए कौनसी फसल अच्छी रहेगी।
आपको बता दें कि राजसमंद जिले में इन दोनों अभियानों की सफलता यह दर्शाती है कि प्रशासनिक संकल्प और जनसहभागिता मिलकर कैसे समाज में सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं।कलेक्टर अरूण कुमार हसीजा के नेतृत्व में राजसमंद जिले ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
बाईट—2,,,अरूण कुमार हसीजा,कलेक्टर,राजसमंद
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
https://we.tl/t-LsaWJGey0j
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 17:00:40Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
रेलवे रोड पर अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी,
पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुँचाया,
म्रतक की शिनाख्त व अन्य कार्रवाई में जुटी पुलिस,
गांधी पार्क थाना इलाके के रेलवे रोड की घटना।
0
Share
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowJul 10, 2025 17:00:30Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
डॉक्टर साहब इसी सांप ने काटा है, इलाज कर दीजिए, जहरीले सांप पकड़कर मेडिकल कॉलेज पहुंची महिला,परिजनों ने कहा सुबूत साथ लाये हैं ताकि बता सकें कि कौन से सांप ने है डसा!
बहराइच। खेत में धान रोपाई करते समय एक महिला को सांप ने काट लिया। जिससे वह चिल्लाने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने सांप में पकड़कर मेडिकल कॉलेज ले आए और बोले साहब इसी ने काटा है, इलाज कर दीजिए। मौके पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा महिला का इलाज शुरू कर दिया गया है।
जनपद के हरदी थाना क्षेत्र के शिवराम टेपरा रमपुरवा चौकी की रहने वाली 21 वर्षीय ऋचा पत्नी राहुल अपने खेत में धान की रोपाई करवा रही थी। इसी दौरान उसके हाथों में सांप ने डंस लिया। जिससे वह चीखने लगी। मौके पर मौजूद परिजनों ने तुरंत ऋचा को स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से हालत गंभीर देख शहर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर महिला के परिजन सांप को पकड़ कर अपने साथ ले गए। डॉक्टर से बोले साहब इसी ने काटा है, इलाज कर दीजिए। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शहीर खान ने बताया कि महिला का को देखकर इलाज शुरू कर दिया गया है। परिजन सांप को लेकर आए थे। उससे इलाज करने में आसानी हुई है। महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। अगर बात की जाए तो इन दिनों जनपद में लगातार हो रही बारिश के चलते सांप के बिलों में पानी भरा होने के चलते सांप बाहर आ गए है। जिससे आए दिन लोग इसके शिकार हो रहे है।
बाईट.... परिजन,
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 17:00:16Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
नोएडा पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़
सेक्टर 24 पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुआ एक बदमाश
दो अन्य बदमाशो को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया
चेकिंग के दौरान सेक्टर 35 में हुआ मुठभेड़
तीनो बदमाशों पर 30 के आसपास दर्ज है मुकदमे
अन्तराजिय चोरी गैंग के सदस्य है तीन बदमाश
पुलिस पर भी हुई फायरिंग बाल बाल पुलिस की टीम बची
पुलिस की गाड़ी में लगी गोली
कब्जे से भारी मात्रा में कैश और ज्वेलरी बरामद
सरगना संजीव गोली लगने से घायल
बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद
0
Share
Report
Rajnagar, Madhya Pradesh:
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बागेश्वर धाम में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। आज सुबह से ही बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन का सिलसिला जारी है, जिसमें अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं और यह क्रम अभी भी जारी है।
बागेश्वर महाराज ने आज प्रातःकाल उठकर दर्शन और हवन किया, तत्पश्चात भगवान बागेश्वर बालाजी और सन्यासी बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद, गुरु दीक्षा प्राप्त शिष्यों ने बागेश्वर महाराज की आरती की और आशीर्वाद लिया। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को बागेश्वर महाराज ने दर्शन दिए और कहा कि गुरु ही पूर्ण मां हैं, इसलिए यह गुरु पूर्णिमा सभी श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण
1
Share
Report
Madhubani, Bihar:
MEETING DM, MADHUBANI,BINDU BHUSHAN
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष मे निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों का अंतिम प्रकाशन को लेकर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों से कहा जिले में गणना प्रपत्र वितरण,संग्रहण एवं अपलोडिंग का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।बैठक में MLA समीर महासेठ, अरुण शंकर प्रसाद,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
9
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 10, 2025 16:33:35Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मिली कमरे में लाश,मायको वालो ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस मामले की जांच में जुटी
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक स्तिथ एक मोहल्ले के एक कमरे से पुलिस ने नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों शव बरामद किया है.इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर महिला के मायके वाले पहुंचे और ससुराल पक्ष वालो के साथ जमकर हंगामा किया.मृतका की पहचान 23 वर्षीय रुखसार खातून के रूप में किया गया है.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
घटना को लेकर मृतका के माँ ने बताया की पिछले कुछ दिनों से दामाद द्वारा यह कहा जा रहा था की आप अपनी बेटी को ले जाईये इसलिए मुझे आशंका है की ससुराल वालो ने हीं हत्या की है.
पूरे मामले को लेकर डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की डेड बॉडी घर परा हुआ है.उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुऐ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवेदन मिलने पर आगे की करवाई की जाएगी.
बाइट-मृतिका का माँ
बाइट-सीमा देवी,SDPO टाउन 1
*इनपुट - मणितोष कुमार*
12
Share
Report